Friday 26 June 2020

27th June 2020 current affairs/ CURRENT AFFAIRS IN HINDI

27th June 2020 Current Affairs

1.हाल ही में किस राज्य सरकार ने राज्य में गोधन न्याय योजना शुरू करने का फैसला किया है? गौ पालन को लाभप्रद बनाने, गोबर प्रबंधन और पर्यावरण सुरक्षा के लिए ---- छत्तीसगढ़

2.वर्ष 2023 में होने वाले महिला विश्व कप फुटबॉल के लिए ऑस्ट्रेलिया और किस देश को संयुक्त मेजबानी मिली है--- न्यूजीलैंड

3.माली गणराज्य ने एनटीपीसी (NTPC) को कितने मेगावाट क्षमता वाले सोलर पार्क के विकास के लिए परामर्श परियोजना का अनुबंध दिया है--- 500 मेगावाट

4.किस देश की इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉप्स ने घोषणा की है कि वह अगले साल मार्च तक हिंद महासागर में अपना स्थायी सैन्य अड्डा स्थापित करेगा----ईरान

5.किस राज्य सरकार ने कोरोना के दौरान मुख्यमंत्री दूरवर्ती शिक्षा कार्यक्रम के तहत स्कूली बच्चों को बेहतर शिक्षा की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया है--- हरियाणा

6.विजडन इंडिया के एक पोल के अनुसार पिछले 50 वर्ष में सर्वश्रेष्ठ टेस्ट क्रिकेट का पोल किस खिलाड़ी ने जीत लिया है----- राहुल द्रविड़

7.पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में हाल ही में किस नाम से पहला हिन्दू मंदिर बनाने की आधारशिला रखी गयी है--- श्री कृष्णा मंदिर

8.हाल ही में किस देश ने चीन, वियतनाम और कोरिया से कुछ प्रकार के विशिष्ट इस्पात उत्पादों के आयात पर एंटी-डंपिंग शुल्क (Anti Dumping Duty) लगाने की घोषणा की है--- भारत

9.किस राज्य के मुख्यमंत्री ने हरिता हरम कार्यक्रम के छठे चरण का शुभारंभ किया---- तेलंगाना

10. न्यूजीलैंड के रिचल प्रीस्ट ने किस खेल से सन्यास लेने की घोषणा की--- क्रिकेट



करेंट अफेयर्स एक पंक्ति में: 27 जून 2020

• माली गणराज्य ने एनटीपीसी (NTPC) को जितने मेगावाट क्षमता वाले सोलर पार्क के विकास के लिए परामर्श परियोजना का अनुबंध दिया है-500 मेगावाट

• जिस देश की इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स ने घोषणा की है कि वह अगले साल मार्च तक हिंद महासागर में अपना स्थायी सैन्य अड्डा स्थापित करेगा-ईरान

• केंद्रीय मंत्रिमंडल ने उत्तर प्रदेश के जिस शहर में हवाई अड्डे को अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के रूप में घोषित किये जाने को स्वीकृति दे दी है- कुशीनगर

• केंद्र सरकार ने हाल ही में जितने करोड़ रुपए के पशुपालन बुनियादी ढाँचा विकास फंड (AHIDF) की स्थापना को मंज़ूरी दे दी है-15,000 करोड़ रुपए

• जिस राज्य सरकार ने कोरोना के दौरान ‘मुख्यमंत्री दूरवर्ती शिक्षा कार्यक्रम’ के तहत स्कूली बच्चों को बेहतर शिक्षा की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया है-हरियाणा

• हाल ही में जिस राज्य सरकार ने राज्य में गौ पालन को लाभप्रद बनाने, गोबर प्रबंधन और पर्यावरण सुरक्षा के लिए 'गोधन न्याय योजना' शुरू करने का फैसला किया है- छत्तीसगढ़

• साल 2023 में होने वाले महिला विश्व कप फुटबॉल के लिए ऑस्ट्रेलिया और जिस देश को संयुक्त मेजबानी मिली है- न्यूजीलैंड

• भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने बड़ा फैसला लेते हुए सभी नियमित मेल, एक्सप्रेस और यात्री ट्रेन सेवाओं के साथ उपनगरीय ट्रेनें जितने तारीख तक रद्द कर दी हैं-12 अगस्त

• केन्द्र सरकार ने हाल ही में तमिलनाडु में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम क्षेत्र के लिए जितने करोड़ रुपये का आवंटन किया है- चार हजार 125 करोड़ रुपये

• वह राज्य सरकार जिसने हाल ही में गतिविधि आधारित एक विशेष शिक्षा पहल एकटू खेलों, एकटू पढ़ों (Ektu Khelo, Ektu Padho) शुरू करने की घोषणा की है- त्रिपुरा

For PDF Click Below 👇👇👇👇👇



No comments:

Post a Comment

SSC GD HINDI TEST SET2

    FOR PDF CLICK BELOW👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇