Monday 22 June 2020

JSSC CGL 50 GK PRACTICE SET 42

झारखंड सचिवालय मॉडल प्रैक्टिस सेट
Jharkhand sachivalaya GK practice set

1. “कोका कोला” का आविष्कार किसने किया था ?
a) स्लाइड मैक्सटर्न
b) लेस पौल
c) जॉन पेम्बेरटन
d) फॉरेस्ट पारी
c

#. “कोका कोला” अमेरिका की कंपनी है |

2. वर्ल्ड वाइड फंड (WWF) इंडिया ने पर्यावरण शिक्षा कार्यक्रम का ब्रांड एंबेसडर किसे बनाया ?
a) सुनील शेट्टी 
b) करीना कपूर
c) अमिताभ बच्चन
d) विश्वनाथन आनंद
d

#. WWF ( world wide fund ) इसकी स्थापना 29 अप्रैल 1961 में हुई थी |
#. मुख्यालय ग्लेंड स्विट्ज़रलैंड |
#. सुनील शेट्टी को "NADA" का ब्रांड अंबेसडर बनाया गया है |
#. करीना कपूर को "PUMA" का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया |
#. अमिताभ बच्चन को "IDFC first bank" के पहले ब्रांड एंबेसडर बनाए गए |

3. परमाणु बम ........... के दौरान हिरोशिमा और नागासाकी पर गिराया गया था |
a) प्रथम विश्वयुद्ध
b) एशिया का प्रथम युद्ध
c) द्वितीय विश्व युद्ध
d) तृतीय विश्व युद्ध
c

#. हिरोशिमा और नागासाकी पर क्रमशः 6 और 9 अगस्त, 1945 को परमाणु बम गिराया गया था
#. अमेरिका ने परमाणु बम गिराया था |
#. जापान ने डियागो गार्सिया द्वीप पर पर्ल हर्बल सैनिक अड्डे को 7 दिसंबर, 1941 को ध्वस्त कर  दिया था |
#. सबसे अधिक परमाणु बम और उसके पास है

4. राज्य के बेरोजगार मजदूरों को राज्य सरकार कितनी सहायता राशि देगी ?
a) ₹5,000   
b) ₹1,000
c) ₹2,000
d) ₹500
b

#. राज्य के बेरोजगार हुए मजदूरों को ₹1000 प्रति परिवार दी जाएगी एवं राज्य के दूसरे राज्यों में फंसे मजदूरों के परिवारों को ₹2000 दिए जाएंगे |

5. अनुधैर्य कैसी तरंगों का एक उदाहरण है ?
a) उस्मा 
b) रेडियो
c) विद्युत चुंबकीय
d) ध्वनि
d

#. जब किसी माध्यम में तरंग गति की दिशा माध्यम के कणों की कंपन करने की दिशा के अनुदेश या समानांतर होती है, तो ऐसी तरंगे अनुदैर्ध्य तरंग कहलाते हैं |

6. हाल ही में कौन-सा ऐप्प 5 करोड़ डाउनलोड तक पहुंचने वाला दुनिया का सबसे तेज ऐप बन गया है ?
a) फेसबुक 
b) टिकटोक
c) आरोग्य सेतु
d) गूगल
c

#. इस ऐप को अभी तक 13 दिनों में 5 करोड़ लोगों ने डाउनलोड किया है |

7. ........ मौलिक अधिकार भारतीय संविधान में उल्लेखित है |
a) 5
b) 6
c) 7
d) 8
b

#. मूल संविधान में 6 प्रकार के मौलिक अधिकार का उल्लेखित किया गया है |
(i) समता का अधिकार अनुच्छेद : 14-18
(ii) स्वतंत्रता का अधिकार अनुच्छेद : 19-22
(iii) शोषण के विरुद्ध अधिकार : 23-24
(iv) धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार अनुच्छेद :25-28
(v) सांस्कृतिक एवं शिक्षा संबंधी अधिकार अनुच्छेद : 29-30
(vi) संविधानिक उपचारों का अधिकार अनुच्छेद : 32

8. स्वर्णरेखा महोत्सव 2020 रानीचूआं में कब आयोजित किया जाएगा ?
a) 2 जनवरी 2020   
b) 12 जनवरी 2020
c) 10 जनवरी 2020
d) 6 जनवरी  2020
b

#. स्वर्णरेखा के उद्गम स्थल को रानीचूआं कहते हैं यह नगरी से निकलती है |
#. स्वर्णरेखा नदी की कुल लंबाई 474 किलोमीटर है इसमें हुंडरू जलप्रपात स्थित है और यह नदी बंगाल की खाड़ी में जाकर मिलती है |

9. “ड्यूस” इस शब्द का प्रयोग निम्नलिखित में से किस खेल में किया जाता है ?
a) कबड्डी 
b) फुटबॉल
c) क्रिकेट
d) बैडमिंटन
d

#. कोर्ट, लव ऑल, लेट, स्मैश, लॉक, ड्राइव, सर्विस, चेंस, हार्ड सर्विस, लोग सर्विस, नेट, फॉल्ट, लव, आदि बैडमिंटन का शब्दावली है |

10. 'अखिल भारतीय किसान सभा' का कौन-सा स्थापना दिवस मनाया गया है ?
a) 65वां 
b) 85वां
c) 95वां
d) 66वां
b

#. अखिल भारतीय किसान सभा का गठन 11 अप्रैल 1936 में किया गया था |

11. “एस यू लाइक इट” नामक किताब किसने लिखी थी ?
a) स्टीफन हॉकिंस
b) विलियम शेक्सपियर
c) विक्रम सेठ
d) विमल कुमार
b

#. विलियम शेक्सपियर की रचनाएं हैं : कामेडी ऑफ एरर्स, ए मीड समर नाइट्स ड्रीम, हैमलेट, किंग लियर, ओथेलो आदि लिखी गई है |

12. महात्मा गांधी की विश्व में सबसे लंबी मूर्ति कहां है ?
a) चंपारण 
b) पटना
c) लखनऊ
d) राजकोट
b

#. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने फरवरी 2013 में राज्य की राजधानी पटना में महात्मा गांधी की सबसे लंबी मूर्ति का अनावरण किया यह मूर्ति 72 फीट की है |

13. मलयालम ............. की शासकीय भाषा है |
a) पुदुचेरी 
b) लक्ष्यदीप
c) दमन और दीव
d) दिल्ली
b

#. मलयालम केरल की भी शासकीय भाषा है |

14. हॉकी इंडिया ने झारखंड के किस अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी के नाम पर "सालाना पुरस्कार" की शुरुआत की है ?
a) इंद्राणी राय
b) जयपाल सिंह मुंडा
c) अंशुता लकड़ा
d) रघु मुंडा
c

#. रांची की पूर्व अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी व भारतीय सीनियर महिला हॉकी टीम के कप्तान अनशुता लकड़ा के नाम पर हॉकी इंडिया ने सालाना पुरस्कार की शुरुआत की है |

15. किसी शब्द की लंबाई की माप की इकाई क्या है ?
a) मीटर 
b) बाइट
c) मिलीमीटर
d) बीट
d

#. 1KB = 1024 बाइट के तुल्य होता है |
#. 1MB = 1024 KB के बराबर होता है |
#. कंप्यूटर डाटा की सबसे छोटी इकाई बिट है |
#. बायनरी इकाई के आरंभिक और अंतिम अक्षरों से बने संक्षिप्त शब्द : 0 - 1 को बिट कहा है |

16. 1857 के विद्रोह में पलामू में विद्रोहियों का नेतृत्व किसने किया ?
a) दौलत राय व गणपत राय  साही
b) निलंबर एवं पितांबर
c) जगन्नाथ सिंह
d) भोला नाथ सिंह
b

17. ई-मेल का आविष्कार किसने किया ?
a) टीम बर्नर्स ली
b) जेम्स गोस्लिंग
c) विंटन सर्फ
d) वी ए शिवा अय्यादुरई
d

#. ट्विटर का जनक इवान विलियम्स को कहा जाता है |
#. टीम बर्नर्स ली ने WWW का आविष्कार किया
#. इंटीग्रेटेड सर्किट चिप का आविष्कार जे. एस. किल्बी ने किया |

18. "मीट अल्टरनेटिव मार्केट" पुस्तक के लिए किसे प्रसिद्ध विश्वस्तरीय गोरमंड अवार्ड के लिए नामित किया गया |
a) अमीषा कुमारी
b) अनुषा ठाकुर
c) अनुष्का यादव
d) आदिति गोस्वामी
c

#. यह धनबाद की रहने वाली है |

19. निम्नलिखित में से किसका जैव उर्वरक के रूप में प्रयोग किया जाता है
a) यूरिया 
b) अमोनिया
c) यूरिक एसिड
d) नाइट्रेट्स
b

#. अमोनियम सल्फेट नाइट्रोजन अमोनिया के रूप में उपस्थित रहता है |
#. अमोनियम सल्फेट का प्रयोग चूना रहित मिट्टी में नहीं किया जाता है |
#. सुपर फास्फेट हड्डियों को पीसकर बनाया जाता है |
#. कैल्शियम नाइट्रेट नाइट्रोजन का अच्छा उर्वरक है |

20. निम्नलिखित में से कौन सा अप्रत्यक्ष कर है ?
a) पूंजी अभिलाव कर 
b) उत्पाद शुल्क
c) धन  कर
d) संपदा कर
b

21. निम्नलिखित में से कौन-सा एक किटहारि वनस्पति है ?
a) यूट्रीकूलेरिया
b) सेक्यूओइया जाजजेंसिया
c) नॉस्टॉप
d) ब्रायोफाइटा
a

#. कीटहारी पौधों में पत्तियां घड़े के आकार में परिवर्तित होकर पादप के पोषण में सहायता करती है |
#. घटपर्णी एवं विनस फ्लाई अन्य कीटहरि वनस्पति के उदाहरण हैं |

22. राज्य के कितने किसानों को "प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना" के तहत इस माह ₹2000 दिए जाएंगे ?
a) 11.50 लाख
b) 16.50 लाख
c) 18.25 लाख
d) 15.50 लाख
d

23. सिरका बनाने के लिए किसका उपयोग किया जाता है ?
a) टार्टरिक अम्ल
b) मैलिक अम्ल
c) एसिटिक अम्ल
d) ऑक्जेलिक अम्ल
c

#. इमली में टार्टरिक अम्ल मिलता है |
#. सेब में मैलिक अम्ल मिलता है |
#. कपड़े से जंग के धब्बे हटाने के लिए ऑक्जेलिक अम्ल प्रयुक्त किया जाता है |
#. अचार में एसिटिक अम्ल पाया जाता है |
#. टमाटर में ऑक्जेलिक अम्ल पाया जाता है |
#. नींबू में सिट्रिक अम्ल पाया जाता है |

25. अशोक किस राज्य वंश के राजा थे ?
a) हर्यक 
b) मौर्य
c) नंद
d) गुप्त
b

#. अशोक 273 - 32 B.C तक शासन किया |
#. अशोक ने राज्य अभिषेक 269 B.C में किया
#. अशोक ने भारत में शिलालेख लिखने की शुरुआत किया |

26. राज्य के जरूरतमंद वकीलों को लॉक डाउन की अवधि तक कितनी राशि देने की घोषणा की गई है ?
a) 1,000
b) 2,500
c) 5,000
d) 1,500
b

#. यह सहायता झारखंड राज्य बार काउंसिल के द्वारा किया गया है |

27. आपेक्षिक घनत्व की इकाई क्या है ?
a) कीग्रा/मी
b) किग्रा/वर्ग मी
c) किग्रा/घन मी
d) इसकी कोई इकाई नहीं होती
d

#. आपेक्षिक घनत्व एक अनुपात है, इसका कोई मात्रक नहीं होता है |
#. आपेक्षिक घनत्व को हाइड्रोमीटर से मापा जाता है |
#. घनत्व का S.I मात्रक किलोग्राम मीटर–³ होता है |

28. भारतीय संविधान ................. को अस्तित्व में आया |
a) 15 अगस्त 1947
b) 26 जनवरी 1950
c) 26 नवंबर 1949
d) 15 अगस्त 1948
b

#. भारतीय संविधान 26 नवंबर 1949 को बनकर तैयार हो गया |
#. 26 जनवरी को स्वतंत्रता दिवस भारत में मनाया जाता था उस दिन को याद रखने के लिए 26 जनवरी को संविधान पूरी तरह लागू किया गया |
#. संविधान दिवस 26 नवंबर को मनाया जाता है

29. निम्नलिखित व्यकितयों में से किस एक की जयंती सदभावना दिवस के रूप में तथा बरसी आतंकवाद-विरोधी दिवस के रूप में मनाई जाती है ?
 a)  इंदिरा गांधी
 b) राजीव गांधी
 c) महात्मा गांधी
 d) संजय गांधी
 B

#. 20 अगस्त, दिन गुरूवार को पूरे भारत में सद्भावना दिवस 2020 (राजीव गाँधी का 76वीँ वर्ष गाँठ) मनाया जायेगा  ।

30. “आई टू हैड ए लव स्टोरी” पुस्तक के लेखक कौन हैं ?
a) झूंपा लाहिरी
b) अमीश त्रिपाठी 
c) रविंद्र सिंह
d) सलमान रशदी
c

#. झूंपा लाहिरी “द नेम सेक” पुस्तक लिखी |
#. सलमान रशदी “फ्यूरी” पुस्तक लिखी |
#. अमीश त्रिपाठी ने “द सीक्रेट ऑफ द नागास” पुस्तक लिखें |

31. राज्य में सामुदायिक किचन की शुरुआत किस विभाग में की जा रही है ?
a) रेलवे स्टेशन 
b) पुलिस स्टेशन
c) डाकघर
d) आंगनबाड़ी केंद्र
b

#. इस किचन की शुरुआत राज्य के सभी जिलों के सभी पुलिस स्टेशन पर की गई है |
#. इस योजना का मकसद भूखे लोगों को भोजन कराना है |

32. सबसे बड़ा महाद्वीप है?
a) एशिया
b) अफ्रीका
c) यूरोप
d) कोई नहीं
a

33. झारखंड में किस रसोई गैस कंपनी के व्हाट्सएप से बुकिंग सेवा शुरू किया जा रहा है ?
a) इंडेन 
b) HP
c) भारत गैस
d) इनमें से कोई नहीं
a

#. व्हाट्सएप नंबर 7588888824 पर Refill लिखकर बुकिंग की जा सकती है | यह तमिलनाडु और पंजाब में शुरू की जा चुकी है |

34. “शेख खलीफा बिन जायेद अल नह्यान” को किस देश का दोबारा राष्ट्रपति चुना गया है ?
a) मिस्र 
b) सूडान
c) कुवैत
d) यूएई
d

#. जन्म: 7 सितंबर 1948 (आयु 71 वर्ष), Qasr Al Muwaiji, अल आइन, संयुक्त अरब में हुआ |

#. पूर्ण नाम: Khalifa bin Zayed bin Sultan bin Zayed bin Khalifa bin Shakhbout bin Theyab bin Issa bin Nahyan bin Falah bin Yas


35. झारखंड के नए 'मुख्य सचिव' किसे नियुक्त किया गया है ?
a) राजीव तिवारी
b) अनिल सिंह
c) सुखदेव सिंह
d) अर्जुन पंडित
c

#. सुखदेव सिंह 1 अप्रैल को अपना पद ग्रहण किए हैं, यह हरियाणा राज्य के रहने वाले हैं |
#. इससे पूर्व मुख्य सचिव डीके तिवारी का कार्यकाल 31 मार्च को समाप्त हो चुका है |

36. प्रथम बिम्सटेक बंदरगाह सम्मेलन का आयोजन निम्नलिखित में से किस स्थान पर किया गया है ?
a) कोचीन 
b) विशाखापटनम
c) मुंबई
d) पणजी
b

#. विशाखापट्टनम (नवंबर 7-8, 2019)
#. भारत बहु-क्षेत्रीय तकनीकी और आर्थिक सहयोग उपक्रम (बिम्सटेक) के लिए बंगाल की खाड़ी पहल को बहुत महत्व देता है, जो पांच देशों को दक्षिण एशिया (बांग्लादेश, भूटान, नेपाल, भारत और श्रीलंका) से और दो दक्षिण-पूर्व एशिया (म्यांमार और थाईलैंड) जोड़ता है।

37. ढाका निवासी ......... टाटा कंपनी में नौकरी के साथ-साथ क्रांतिकारियों की मदद करता था ?
a) सुरेंद्र कुमार राय 
b) महेंद्र कुमार राय
c) अविनाश कुमार राय
d) रमेश कुमार राय
a

38. निम्नलिखित में से किस दिन “विश्व मानसूनी जागरूकता दिवस” मनाया जाता है ?
a) 5 नवंबर 
b) 4 नवंबर
c) 3 नवंबर
d) 2 फरवरी
d

#. वर्ल्ड वेटलैंड डे हर वर्ष 2 फरवरी को सेलिब्रेट किया जाता है। बहुत से क्षेत्रो में वेटलैंड्स के बारे में बताने या समझाने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है।

39. वित्तीय वर्ष 2020 - 21 के लिए कुल कितनी राशि का वार्षिक बजट प्रस्तुत किया गया है ?
a) 99,865 करोड़
b) 76,900 करोड़
c) 59,680 करोड़
d) 86,370 करोड़
d

#. झारखंड राज्य के वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव द्वारा वित्तीय वर्ष 2020 - 21 के लिए 86,370 करोड़ का बजट पेश किया गया है |

40. “तवांग महोत्सव” किस राज्य में मनाया जाता है ?
a) मध्य प्रदेश 
b) उत्तर प्रदेश
c) हिमाचल प्रदेश
d) अरुणाचल प्रदेश
d

#. तवांग अरुणाचल प्रदेश प्रान्त का एक शहर है जो तवांग जिले का मुख्यालय भी है |
#. तवांग अरुणाचल प्रदेश की उत्तर-पश्चिम दिशा में स्थित है |
#. तवांग की उत्तर-पूर्व दिशा में तिब्बत, दक्षिण-पश्चिम में भूटान और दक्षिण-पूर्व में पश्चिम कमेंग स्थित है |
#. तवांग हिमालय की तराई में समुद्र तल से 3500 मी. की ऊंचाई पर स्थित है |

41. किस स्थान पर इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट फैक्ट्री की स्थापना की गई है ?
a) इरबा 
b) बहरागोड़ा
c) टाटीसिल्वे
d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
c

42. जब “रॉलेक्ट एक्ट” पारित हुआ था, उस समय भारत का वायसराय कौन था ?
a) लॉर्ड इरविन 
b) लॉर्ड रीडिंग
c) लॉर्ड चेम्सफोर्ड
d) लॉर्ड वेवेल
c

#. 17 मार्च 1919 को केंद्रीय विधान परिषद से पास हुआ यह विधेयक रौलट एक्ट या रौलट अधिनियम के नाम से जाना गया।
#. इस अधिनियम के माध्यम से अंग्रेजी सरकार जब चाहे, जिसको चाहे, जब तक चाहे बिना मुकदमा चलाए जेल में रख सकती थी।
#. इस कानून को बिना वकील, बिना अपील, बिना दलील का कानून कहा गया।

43. झारखंड के किस स्थान में "दुनिया का सबसे बड़ा बौद्ध स्तूप" का निर्माण किया जाएगा ?
a) मधुबन 
b) इटकी
c) इटखोरी
d) झरिया
c

#. इटखोरी चतरा जिला में स्थित है |

44. दिसंबर 1985 में इंडियन नेशनल कांग्रेस का सर्वप्रथम अधिवेशन कहां आयोजित किया गया  था ?
a) अहमदाबाद 
b) मुंबई
c) कोलकाता
d) दिल्ली
b

#. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस, अधिकतर कांग्रेस के नाम से प्रख्यात, भारत के दो प्रमुख राजनैतिक दलों में से एक हैं, जिन में अन्य भारतीय जनता पार्टी हैं |
#. कांग्रेस की स्थापना ब्रिटिश राज में 28 दिसंबर 1885 में हुई थी |
#. मुख्यालय: 24, अकबर रोड, नई दिल्ली -110001
#. संस्थापक: ए ओ ह्यूम, दादा भाई नौरोजी, दिनशा वाचा
#. अध्यक्ष डब्ल्यू सी बनर्जी

45. लिटरेचर फेस्टिवल का आयोजन झारखंड में कहां किया गया है ?
a) बोकारो 
b) रांची
c) दुमका
d) मेदिनीनगर
b

#. अशोका साहित्य अकादमी की ओर से यह लिटरेचर फेस्टिवल का आयोजन रांची के सच्चिदानंद ज्ञान भारती स्कूल में किया गया है |

46. ‘ऑक्टोपस’ किस प्रजाति के अंतर्गत आता है ?
a) मोलस्का 
b) इकाईनोडरमेटा
c) नीडेरिया
d) कोर्डेटा
a

#. ऑक्टोपस के 8 ओरल आर्म होता है |
#. ऑक्टोपस का प्रचलित नाम श्रृंग मीन है |
#. घोंघा, सीपी, सीपिया, कुण्डलिजी, डोरिस मोलस्का संघ से हैं |

47. 'बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जयंती' कब मनाया जाता है ?
a) 14 अप्रैल 
b) 15 अप्रैल
c) 26 अप्रैल
d) 22 अप्रैल
a

#. इस बार इनकी यह 129वी जयंती मनाई गई |
#. इनका जन्म 14 अप्रैल, 1891 में मऊ मध्य प्रदेश में हुआ था |

48. निम्नलिखित में से किस भाषा में संगम  साहित्य लिखी गई ?
a) तमिल 
b) संस्कृत
c) पाली
d) प्राकृत
a

49. सिद्धू कान्हू विश्वविद्यालय की स्थापना कब की गई है ?
a) 1960 
b) 1992
c) 2003
d) 2008
b

#. यह झारखंड राज्य के दुमका जिले में स्थित है |

50. 'राऊफ' किस राज्य की एक अति लोकप्रिय नृत्य है ?
a) अरुणाचल प्रदेश 
b) केरल
c) तमिलनाडु
d)  जम्मू और कश्मीर
d

#. राऊफ लोक नृत्य का अभ्यास मुख्य रूप से कश्मीर घाटी की महिलाओं द्वारा किया जाता है |

For PDF Click Below 👇👇👇👇👇

No comments:

Post a Comment

SSC GD HINDI TEST SET2

    FOR PDF CLICK BELOW👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇