Monday 15 June 2020

Jharkhand Current Affairs June 2020 Vol.1

 1 जून से 15 जून 2020 तक झारखंड राज्य के महत्वपूर्ण करंट अफेयर्स


IMPORTANT CURRENT AFFAIRS OF JHARKHAND JUNE MONTH



1. पानी रोको - पौधा रोपो अभियान की शुरुआत राज्य के किस गांव से की गई है ?
a) चासनाला
b) गुनी
c) धूलिया
d) उलीहातू
b

#. यह गांव खूंटी जिले में स्थित है और इस योजना की शुरुआत 1 जून से की गई है |
#. की शुरुआत ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने की है |

2. विश्व तंबाकू निषेध दिवस कब मनाया जाता है ?
a) 29 मई  
b) 31 मई
c) 1 जून
d) 2 जून
b

#. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इसकी शुरुआत 1987 ई. में की थी |

3. झारखंड के किस “लोकल कंपनी को वोकल” बनाने के लिए चयन किया गया है
a) प्युरेश मिल्क
b) सिडको एग्रीकार्ट
c) ओएससीबी
d) इनमें से सभी
d

4. सीनियर पुरूष एवं महिला वर्ल्ड कप प्रतियोगिता का आयोजन राज्य के किस शहर में किया जाएगा ?
a) रांची   
b) सिमडेगा
c) गुमला
d) जमशेदपुर
a

#. कबड्डी एसोसिएशन ऑफ झारखंड द्वारा सीनियर पुरूष एवं महिला वर्ल्ड कप प्रतियोगिता का आयोजन रांची शहर में किया जाएगा |
#. अगले साल 2021 में इसका आयोजन फरवरी माह में किया जाएगा |

5. खेलो इंडिया ई पाठशाला की शुरुआत किसने की है ?
a) किरण रिजिजू
b) अर्जुन मुंडा
c) एम एस धोनी 
d) A एवं B दोनों
d

#. केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू और आदिवासी कल्याण मंत्री तथा भारतीय तीरंदाजी एसोसिएशन के अध्यक्ष अर्जुन मुंडा ने खेलो इंडिया ईपाठशाला की शुरुआत की है |
#. ई. पाठशाला के माध्यम से उन खिलाड़ियों को कोचिंग एवं शिक्षा मिल सकेगी जो दूरस्थ क्षेत्र में रहते हैं |

6. झारखंड प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय ने किस विश्वविद्यालय के साथ कुछ तकनीकी शिक्षा में शोध फैकेल्टी डेवलपमेंट ट्रेनिंग के लिए करार किया है ?
a) रांची विश्वविद्यालय  
b) केंद्रीय विश्वविद्यालय
c) बीआईटी मेसरा
d) आईआईएम रांची
c

7. मनरेगा के तहत राज्य के कितने जिलों में मजदूरों को रोजगार देने के लिए अभियान चलाया जाएगा ?
a) 4 जिला  
b) 8 जिला
c) 12 जिला
d) 24 जिला
b

#. शामिल जिले हैं : गिरिडीह, हजारीबाग, पलामू, गढ़वा, कोडरमा, पाकुर, चतरा और साहिबगंज |

8. झारखंड में किस शहर में एकमात्र “विद्युत शवदाह गृह” का सफल ट्रायल किया गया है ?
a) हजारीबाग   
b) रांची
c) जमशेदपुर
d) धनबाद
b

#. यह शवदाह गृह 10 वर्ष से बंद थी | अब इसमें नई मशीन लगाई गई है | इस शवदाह गृह नाम मोक्ष धाम रखा गया है |

9. “साइकलिंग फेडरेशन इंडिया” द्वारा झारखंड के किस शहर में साइकलिंग एकेडमी खोला जाएगा ?
a) दुमका   
b) हजारीबाग
c) धनबाद
d) इनमें से कोई नहीं
d

#. झारखंड के रांची में खोला जाएगा |
#. देशभर में दो साइकिलिंग एकेडमी खोलने की घोषणा की है, पहला हैदराबाद में एवं दूसरा झारखंड के रांची शहर में खोली जाएगी |

10. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य में रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से तीन योजनाओं की शुरुआत की है इनमें से कौन एक शामिल नहीं है ?
a) वीरता हरित ग्रामीण योजना
b) वीर शहीद पोटटो हो खेल विकास योजना
c) विरसा ग्राम विकास योजना
d) नीलांबर-पितांबर जल समृद्धि योजना
c

#. इस योजना के माध्यम से गांव के बेरोजगार मजदूर गांव में ही रोजगार पा सकेंगे |

11. झारखंड के किस शार्ट फिल्म को “दादा साहब फाल्के” अवार्ड के तहत “बेस्ट चाइल्ड एक्टर” का पुरस्कार मिला है |
a) द लास्ट सीन
b) देयर इज नो ह्यूमन 
c) गांव की मिट्टी
d) द लेडी वर्कर्स
b

#. रांची बोकारो और खूंटी जिले के तीन युवा: प्रेम, पिंटू और शशि ने इस फिल्म में कलाकार के रूप में एक्टिंग किया है |

12. हाल ही में किसे वर्धराजन अवार्ड से सम्मानित किया गया ?
a) सुमन राव
b) आनंदिता चक्रवर्ती
c) दीपिका तिर्की
d) प्रियंका देवी
b

#. हाल ही में झारखंड के रांची की आनंदिता चक्रवर्ती को अमेरिकी मार्केटिंग एसोसिएशन ने एएमए मार्केटिंग स्ट्रेटजी रिसर्च 2020 के लिए वर्धराजन अवार्ड से सम्मानित किया है |

13. “पार्लर अ फिल्म फेबल” अंग्रेजी फिल्म हाल ही में राज्य में रिलीज की गई है, इस फिल्म में निर्देशक कौन हैं ?
a) हरदीप सिंह
b) जगन्नाथ शेट्टी
c) अंकुर चक्रवर्ती
d) प्रफुल्ल नाथ शहदेव
c

#. इस फिल्म की रचना स्पाइडर एंड द फ्लाइंग से प्रेरित होकर इसे नई तरीके से दिखाने की कोशिश की गई है |

14. सेंटर फॉर मॉनिटरिंग ऑफ इंडिया इकोनामी (CMIE) रिपोर्ट के अनुसार झारखंड राज्य के गांव में कितनी प्रतिशत बेरोजगारी दर है ?
a) 35.8%
b) 50.0%
c) 33.2%
d) 41.7%
d

#. राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में बेरोजगारी दर राष्ट्रीय औसत 22.6 फ़ीसदी के दुगुने से थोड़ा कम है |

15. “अर्बन वाटर सप्लाई योजना” की शुरुआत किस शहर में की गई है |
a) रांची   
b) धनबाद
c) जमशेदपुर
d) देवघर
a

#. इस योजना से करीब क्षेत्रों के 1 लाख लोगों को निर्बंध जल आपूर्ति हो सकेगी |

16. “डार्क हॉर्स” जिस पर बॉलीवुड फिल्म बनेगी पुस्तक के लेखक कौन हैं ?
a) जीशान कादरी
b) अनुराग कश्यप
c) निलोत्पल मृणाल
d) राघव मुंडा
c

#. झारखंड के युवा लेखक निलोत्पल मृणाल की डार्क हाउस पर बॉलीवुड फिल्म बनाई जाएगी यह पुस्तक वर्ष 2016 में प्रकाशित हुई थी एवं इसके लिए साहित्य अकादमी पुरस्कार भी दिया गया था |

17. विश्व साइकिल दिवस कब मनाया जाता है ?
a) 1 जून   
b) 2 जून
c) 3 जून
d) 4 जून
c

#. इसकी शुरुआत 3 जून 2018 से गई की जा रही है |

18. हाल ही में “विश्वविद्यालय अनुदान आयोग” द्वारा जारी नियम के अनुसार देश के सारे “डीम्ड विश्वविद्यालय” को अपने नाम के आगे क्या जोड़ना होगा ?
a) to India 
b) To the 
c) to for
d) to be
d

#. to be deemed university होगा |
#. झारखंड राज्य में 1 डीम्ड विद्यालय बीआईटी मेसरा है |

19. "इंटरनेशनल गोल अवार्ड 2020" के लिए झारखंड से किस का चयन किया गया है ?
a) डॉ. राकेश कुमार
b) डॉ. सुधीर गुप्ता
c) डॉ. समिति मुंडा
d) डॉ. पुष्पा बनर्जी
a

#. द ग्लोरियस ऑर्गेनाइजेशन फॉर एक्सीलेंस लिटरेसी नई दिल्ली की ओर से झारखंड के बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के मृदा विज्ञान एवं कृषि रसायन विभाग के प्राध्यापक मुख्य वैज्ञानिक डॉ. राकेश कुमार का चयन इंटरनेशनल अवार्ड 2020 के लिए हुआ है |

20. हाल ही में किस कंपनी ने “भारतीय इस्पात संघ” की सदस्यता छोड़ दी है ?
a) एचईसी   
b) सेल
c) टाटा स्टील
d) बोकारो स्टील प्लांट
c

21. झारखंड राज्य में किस स्थान पर 250 किलो “सोने की खान का भंडार” मिला है ?
a) स्वर्णरेखा घाटी
b) तमाड़
c) भीतरडारी
d) पतरातू
c

#. पूर्वी सिंहभूम जिले के भीतरडारी में 250 किलो सोने के भंडार वाले एक खान मिली है | इसे भूगर्भ सर्वेक्षण के उप महानिदेशक जनार्दन प्रसाद और निर्देशक पंकज कुमार सिंह ने रिपोर्ट सौंपी है |
#. इस खान के माध्यम से राज्य को करीब 120 करोड़ राशि प्राप्त होने की संभावना है |

22. राज्य के कितने जिलों में न्यूनतम 5 वर्ष के लिए स्थाई “वायरस लैब” खोलने की घोषणा राज्य सरकार ने की है ?
a) 15
b) 12
c) 24
d) 18
c

23. राज्य के किस मेडिकल कॉलेज को राज्य का पहला मेडिकल यूनिवर्सिटी बनाने की तैयारी की जा रही है  
a) रिम्स रांची
b) एमजीएम जमशेदपुर
c) पीएमसीएच धनबाद
d) इनमें से कोई नहीं
a

#. रिम्स रांची को मेडिकल यूनिवर्सिटी बनाने के लिए प्रस्ताव रिपोर्ट सौंप दी गई है |
#. देश के अन्य राज्यों में मेडिकल यूनिवर्सिटी उपलब्ध है, जबकि झारखंड में अभी तक एक भी मेडिकल यूनिवर्सिटी नहीं है |

24. प्रकृति की सुरक्षा एवं संरक्षण हेतु “विश्व पर्यावरण दिवस” कब मनाया जाता है ?
a) 3 जून   
b) 4 जून
c) 5 जून
d) 6 जून
c

#. यूनाइटेड नेशन ऑर्गेनाइजेशन द्वारा इस वर्ष का थीम है : celebrate biodiversity |

25. राज्य में पर्यटन, कला, संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग की सचिव किसे नियुक्त किया गया है ?
a) आदर्श चक्रवर्ती
b) पूजा सिंघल
c) गणेश राजू
d) अभिनव मुकुंद
b

26. विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर राज्य सरकार ने बागवानी के किसानों को कितनी राशि का वाउचर देने की घोषणा की है
a) 1000   
b) 2000
c) 3000
d) 5000
a

#. पैसे का गलत इस्तेमाल ना हो इसके इसके लिए बाउचर सिस्टम को लागू करने की योजना बना रही है | इससे किसान सही दुकान से बीज की खरीदारी कर सकेंगे |

27. झारखंड राज्य में एंटी नक्सल ऑपरेशन में शामिल जवानों का कितनी राशि का बीमा कराया जाएगा ?
a) 10 लाख   
b) 20 लाख
c) 30 लाख
d) 40 लाख
d

#. एंटी नक्सल ऑपरेशन के दौरान जवानों के साथ अनहोनी होने पर 40,000,00 रुपए की बीमा कराई जाएगी  |
#. इससे पहले यह 20 लाख का बीमा हुआ करता था |

28. झारखंड पुलिस अकैडमी के संयुक्त निर्देशक किसे नियुक्त किया गया है ?
a) सुमन गुप्ता
b) अमूल वी होमकर
c) नजरुल होदा
d) सीरिल खलखो
b

#. वर्तमान समय में यह हजारीबाग के डीआईजी हैं |
#. झारखंड पुलिस अकैडमी हजारीबाग में स्थित है |
#. किस की स्थापना वर्ष 1917 में की गई थी |

29. झारखंड में “स्टार रेटिंग प्रोग्राम” का निम्नलिखित में से संबंध किससे है ?
a) औद्योगिक प्रदूषण
b) वाहन प्रदूषण
c) वायु प्रदूषण
d) अल्ट्रावायलेट रे उत्सर्जन
a

#. हाल ही में झारखंड राज्य में औद्योगिक प्रदूषण की निगरानी हेतु जून 2020 से कई उद्योगों के लिए स्टार रेटिंग कार्यक्रम को अनिवार्य किए जाने की घोषणा की गई है |
#. इस कार्यक्रम के तहत राज्य के अलग-अलग उद्योग व फैक्ट्रियों के उनके उत्सर्जन के आंकड़े एकत्रित किए जाएंगे और प्राप्त आंकड़ों तथा उत्सर्जन नियमों के अनुपालन के आधार पर इनकी रेटिंग दी जाएगी |

30. झारखंड सरकार के कृषि मंत्रालय की ओर से कितने कीटनाशक उत्पाद पर प्रतिबंध लगाई जाएगी ?
a) 5 
b) 15
c) 27
d) 12
c

#. केंद्र सरकार ने इन कीटनाशकों पर बैन लगाने को लेकर राज्य सरकार से मंतव्य मांगा है |
#. झारखंड कृषि मंत्री - श्री बादल पत्रलेख हैं |

31. फॉरेस्ट सर्वे ऑफ इंडिया की स्टेट फॉरेस्ट रिपोर्ट के अनुसार झारखंड में केंद्र सरकार के लक्ष्य के तहत किस वर्ष तक 33% हरियाली का लक्ष्य दिया गया है ?
a) 2022
b) 2023
c) 2024
d) 2025
a

#. झारखंड में वर्तमान समय में 29.67% वन क्षेत्र है |

32. राज्य में किसने “मोबाइल क्वॉरेंटाइन और आइसोलेशन केबिन” बनाने की घोषणा की है ?
a) टाटा स्टील   
b) जिंदल स्टील
c) बोकारो स्टील
d) भिलाई स्टील
a

#. टाटा स्टील कोरोनावायरस से लड़ने के लिए हर दिन नई पहल कर रही है |
#. यह केबिन सारी सुविधाओं से लैस होंगी | यह केबिन उन क्षेत्रों के लिए कारगर साबित होंगे जहां बुनियादी स्वास्थ्य सुविधाओं का अभाव है |

33. “सेंटर फॉर मॉनिटरिंग ऑफ इंडिया इकोनामी” CIIE की ओर से हाल ही में जारी की गई रिपोर्ट ताजा आंकड़ों के अनुसार सबसे अधिक बेरोजगारी दर किस राज्य में है ?
a) झारखंड
b) तमिलनाडु
c) बिहार
d) उत्तर प्रदेश
a

#. झारखंड की बेरोजगारी दर 59.2 प्रतिशत है, जो देश भर में सबसे अधिक है | यह रिपोर्ट मई माह के अंत तक का आंकड़ा है |

34. झारखंड के किस जिले में “खैरियत पोर्टल” की शुरूआत की गई है ?
a) रांची   
b) दुमका
c) गढ़वा
d) गोड्डा
c

#. दूसरे राज्य में फंसे प्रवासी मजदूरों के लिए गढ़वा प्रशासन ने खैरियत पोर्टल लॉन्च किया है,
इसके जरिए मजदूरों एवं श्रमिकों का आंकड़ा इकट्ठा करना एवं स्वास्थ्य से जुड़ी जानकारियां साझा करना है |

35. हाल ही में राज्य के किस कंपनी द्वारा “पब्लिक बाई साइकल शेयरिंग प्रोजेक्ट” की शुरुआत की गई है ?
a) ई बाइक
b) चार्टर्ड बाइक
c) नेक्स्ट बाइक
d) स्नैप बाइक
b

#. लॉक डाउन के बाद साइकिल शेयरिंग की शुरुआत करने वाली कंपनी चार्टर्ड बाइक में फर्स्ट फेज में इस प्रोजेक्ट की शुरुआत की थी | जो फिर से शुरू की गई है |
#. पब्लिक बायसाइकिल्स शेयरिंग प्रोजेक्ट के तहत लाई गई इस जर्मन मेड साइकिल की कीमत करीब ₹50000 है |

36. राज्य में किसे “श्रम विभाग का प्रधान सचिव” नियुक्त किया गया है ?
a) पूजा सिंघल
b) राजीव लोचन
c) राजीव अरुण एक्का
d) खुशबू सिंह चौटाला
c

#. यह मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव भी हैं \
#. इसके साथ ही इन्हें सूचना प्रौद्योगिकी एवं e-governance विभाग के प्रधान सचिव का भी प्रभार दिया गया है |
37. नकल विभाग ऑनलाइन व्यवस्था करने वाला देश का पहला सिविल कोर्ट कौन बना गया है ?
a) रांची सिविल कोर्ट   
b) दिल्ली सिविल कोर्ट
c) भुवनेश्वर सिविल कोर्ट
d) पटना सिविल कोर्ट
a

#. चीफ जस्टिस रवि रंजन के दिशा निर्देश पर न्यायुक्त नवीन कुमार ने कोरोना केस इन वैश्विक महामारी के काल में अधिवक्ताओं को ध्यान में रखते हुए ऑनलाइन व्यवस्था की शुरुआत की गई है |

38. झारखंड वुसु एसोसिएशन संघ के नए अध्यक्ष कौन नियुक्त किए गए हैं ?
a) प्रदीप सिंह
b) राहुल रस्तोगी
c) दीपक कुमार
d) पंकज चड्ढा
c

#. झारखंड वुसु एसोसिएशन के नए अध्यक्ष दीपक कुमार भरथुआर नियुक्त किए गए हैं |

39. “मिसेज इंडिया वर्ल्ड वाइड 2020” प्रतियोगिता में झारखंड की ओर से कौन फाइनल में अपनी जगह बनाई है ?
a) अनीता टूडू
b) परिंदा टूडू
c) मंजरी प्रिया गुप्ता
d) ऐश्वर्या टुडू
c

#. मंजरी प्रिया गुप्ता रांची की रहने वाली है |
#. इस प्रतियोगिता का फाइनल यूरोप में आयोजित किया जाएगा |

40. 9 जून 2020 को बिरसा मुंडा की कौन सी शहादत दिवस मनाई गई ?
a) 119 वी   
b) 120 बी
c) 121 वी
d) 122 वी
b

#. भगवान बिरसा मुंडा का जन्म 15 नवंबर 1875 में उलीहातू गांव में हुआ था |
#. उनका शहादत 9 जून 1900 में रांची के कारावास में हैजा बीमारी के कारण हो गई थी |

41. “एग्री विजार्ड यूट्यूब चैनल” किस विश्वविद्यालय के छात्रों द्वारा लांच किया गया है ?
a) रांची विश्वविद्यालय
b) नीलांबर पितांबर विश्वविद्यालय
c) विनोबा भावे विश्वविद्यालय
d) बिरसा कृषि विश्वविद्यालय
d

#. यह चैनल कृषि के क्षेत्र में उपलब्ध रोजगार के अवसरों की जानकारी देने के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करेगा |

42. झारखंड के किस जिले के मजदूर चीन सीमा पर सड़क और सुरंग निर्माण में अपना योगदान देंगे ?
a) रांची   
b) हजारीबाग
c) दुमका
d) लोहरदगा
c

#. झारखंड के 11815 मजदूर नई शर्तों के साथ लद्दाख जाएंगे एवं चीन सीमा पर सड़क और सुरंग निर्माण में अपना योगदान देंगे |
#. इन मजदूरों को निर्धारित मजदूरी और यात्रा भत्ता समेत तमाम लाभ देने की बीआरओ की तरफ से लिखित सहमति दी गई है |
#. मजदूरों को तय दर से 20% अधिक मजदूरी सीधे बैंक खाते में मिलेगी |

43. मजदूरों के लिए केंद्र सरकार ने देश भर के 116 जिलों में पुनर्वास और रोजगार के लिए योजनाएं चलाएगी “झारखंड के कितने जिले” इनमें शामिल हैं ?
a) 1
b) 2
c) 3
d) 4
c

#. शामिल 3 जिले गिरिडीह, हजारीबाग और गुड्डा है |
#. इन जिलों में मनरेगा, स्किल इंडिया, जनधन, कल्याण, खाद्य सुरक्षा एवं पीएम आवास योजना चलाई जाएगी |

44. देश की पहली “बुलेट ट्रेन” निर्माण में झारखंड की किस उद्योग संस्था द्वारा “तकनीकी पार्टनर” के रूप में सहयोग करेगी ?
a) एचईसी
b) सिंफर
c) मेकन
d) टाटा स्टील
b

#. देश की पहली बुलेट ट्रेन मुंबई से अहमदाबाद के बीच चलाई जाएगी |
#. इस ट्रेन में इंजन में तकनीकी सहयोग के रूप में केंद्रीय खनन एवं ईंधन अनुसंधान संस्थान धनबाद स्थित सिंफर द्वारा तकनीकी सहयोग किया जाएगा |

45. हाल ही में झारखंड के राज्यपाल रह चुके किस पूर्व राज्यपाल का “निधन” हो गया है ? 
a) के शंकरनारायण
b) श्री एम रमा जोइस
c) सैयद सिब्ते रजी
d) वेद मारवाह
d

#. झारखंड राज्य के 2003 से 2004 तक राज्यपाल रहे थे |
#. इनका जन्म 15 सितंबर 1934 को पेशावर में हुआ था |

46. “धोनी द अनटोल्ड स्टोरी” फिल्म के अभिनेता कौन हैं ?
a) रितिक रोशन
b) सुशांत सिंह राजपूत
c) रणवीर सिंह
d) विकी कौशल
b

#. बॉलीवुड के बहुत अच्छे एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को फांसी लगाकर आत्महत्या किया |
#. इनका जन्म बिहार में हुआ था |

47. विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर राज्य में रिलीज की गई फिल्म “हमें विकास की धूल नहीं फूल चाहिए” के निर्देशक कौन हैं ?
a) विजू टोप्पो
b) मेघनाथ
c) रवि शंकर
d) A एवं B दोनों
d

#. इस फिल्म में देश में हो रहे खनिज दहन के बारे में दर्शाया गया है |

48. मेकन के नए तकनीक निदेशक किसे नियुक्त किया गया है ?
a) अरुण कुमार अग्रवाल
b) अरूप भट्टाचार्य
c) दिनेश जैन
d) रमेश यादव
a

49. झारखंड में नई खेल नीति के अनुसार “खेलो इंडिया” में गोल्ड मेडल जीतने वाले खिलाड़ी को कितनी राशि प्रदान की जाएगी ?
a) 10 हजार  
b) 20 हजार
c) 25 हजार
d) 50 हजार
d

#. इसमें सिल्वर मेडल जीतने वाले खिलाड़ी को 40,000 और ब्रोंज मेडल जीतने वाले खिलाड़ी को ₹25000 दिए जाएंगे |

50. झारखंड में नई खेल नीति के अनुसार “नेशनल स्तर” पर जीतने वाले खिलाड़ी को कितनी राशि का इनाम दिया जाएगा ?
a) 1 लाख
b) 3 लाख
c) 2 लाख
d) 4 लाख
a

#. नेशनल स्तर के विजेता को गोल्ड मेडल जीतने पर 1 लाख का इनाम दिया जाएगा, सिल्वर मेडल जीतने पर 75000 और ब्रोंज मेडल जीतने पर 50 हजार की राशि प्रदान की जाएगी |


FOR PDF CLICK BELOW 👇👇👇👇

1 comment:

  1. PDF download kaha hota hai. Murkh banate hai?Pls, first update your st

    ReplyDelete

SSC GD HINDI TEST SET2

    FOR PDF CLICK BELOW👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇