Sunday 14 April 2019

भारत का सामान्य परिचय 1

भारत से संबन्धित सामान्य ज्ञान
PDF सबसे नीचे मिलेगा

1. भारत नाम की उत्पति का सम्बंध प्राचीन काल के किस प्रतापी राजा से है ?
(A) महाराणा प्रताप
(B) चन्द्रगुप्त मौर्या
(C) भरत चक्रवर्ती ✓
(D) अशोका मौर्या

> भरत हस्तिनापुर के राजा दुष्यंत और शकुंतला के पुत्र थे. यह एक चक्रवर्ती राजा हुए और इन्हीं के नाम पर भारत वर्ष का नाम भारत पड़ा था.

> बौद्ध बौद्ध धर्म के प्रथम तीर्थंकर ऋषभदेव के पुत्र का नाम भरत था और स्थानों पर ऐसा भी माना जाता है कि ऋषभदेव के प्रथम पुत्र भरत के नाम पर भारत का नाम रखा गया है.
_____________________________________

2. भारत का सबसे बड़ा शहर कौन है ?
(A) मुंबई ✓
(B) कोलकाता
(C) दिल्ली
(D) मद्रास

> वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार मुंबई भारत का सबसे बड़ा शहर है.
> क्षेत्रफल की दृष्टि से देखा जाए तो भारत का सबसे बड़ा शहर दिल्ली है जिसका क्षेत्रफल 1484 वर्ग किलोमीटर है।

_____________________________________


3. भारत का सबसे बड़ा राज्य कौन है ?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) महाराष्ट्र
(C) राजस्थान ✓
(D) मध्यप्रदेश

> क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का सबसे बड़ा राज्य राजस्थान है.
> जनसंख्या की दृष्टि से भारत का सबसे बड़ा राज्य उत्तर प्रदेश है।

_____________________________________


4. भारत में कुल कितने राज्य है ?
(A) 28
(B) 29 ✓
(C) 36
(D) 15

> वर्तमान में भारत में 29 राज्य और सात केंद्र शासित प्रदेश हैं•
> तेलंगाना सबसे बना हुआ राज्य है जिसे 2 जून 2014 को आंध्र प्रदेश से अलग करके बनाया गया था• तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद है यहां के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव और राज्यपाल ईएसएल नरसिम्हन है।

_____________________________________


5. भारत का सबसे लम्बी नदी कौन है ?
(A) गण्डकी
(B) कोसी
(C) ब्रह्मपुत्र
(D) गंगा ✓

> गंगा की लंबाई 2525 किलोमीटर है.
> सिंधु नदी और ब्रह्मपुत्र नदी दोनों की लंबाई गंगा से अधिक है नदियों का अधिकतम प्रवाह बाहर होता है इसीलिए इन्हें भारत की सबसे लंबी नदी नहीं माना जाता है।

_____________________________________

6. भारत का सबसे चौड़ी नदी कौन है ?
(A) ब्रह्मपुत्र ✓
(B) गोमती
(C) गंगा
(D) चम्बल

> ब्रह्मपुत्र नदी तिब्बत भारत तथा बांग्लादेश से होकर बहती है. इसका उद्गम तिब्बत के दक्षिण में मानसरोवर के निकट चेमायुंगडुंग नामक हिमवाह से हुआ है.

_____________________________________


7. भारत का सबसे ऊँची मीनार कौन है ?
(A) चारमीनार
(B) कुतुब मीनार ✓
(C) झूलता मीनारा
(D) शहीद मीनार

> कुतुब मीनार दिल्ली में स्थित है. इसकी लंबाई 72.2 मीटर है इसमें 371 सीढ़ियां हैं यह एक पांच मंजिला मीनार है.
इसका निर्माण "कुतुबुद्दीन ऐबक" ने शुरू किया था लेकिन वह सिर्फ इसका आधार ही बनवा पाया था. बाद में इसको तीन मंजिल तक "इल्तुतमिश" ने बनवाया. और इसका पूरा काम यानी कि पांचवा मंजिल तुगलक वंश के शासक "फिरोजशाह तुगलक" ने बनाया था.

_____________________________________

8. भारत का सबसे लम्बा बाँध कौन सा है ?
(A) भाखड़ा बांध
(B) इंदिरा सागर बांध
(C) हीराकुण्ड बाँध ✓
(D) नागार्जुन सागर बाँध

> हीराकुंड बांध का निर्माण 1948 में शुरू हुआ था और 1953 में बनकर  पूर्ण हुआ. और वर्ष 1957 से यह बांध पूरी तरह से काम करने लगा.
इस बांध का निर्माण महानदी पर उड़ीसा राज्य में हुआ है
इस बांध की कुल लंबाई 4.8 किलोमीटर है तथा तटबंध सहित इसकी कुल लंबाई 25.8 किलोमीटर है
_____________________________________

9. भारत का सबसे लम्बी सुरंग है ?
(A) रोहतांग सुरंग
(B) चेनानी- नैशारी सुरंग ✓
(C) मलीगुड़ा सुरंग
(D) कामशेट सुरंग

> चेनानी-नाशरी सुरंग जिसे पत्नीटॉप सुरंग के नाम से भी जाना जाता है, भारतीय राज्य जम्मू और कश्मीर के राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 44 पर स्थित एक सड़क सुरंग है। इसका कार्य वर्ष 2011 में आरम्भ हुआ तथा उद्धघाटन 2 अप्रैल 2017 को किया गया।


_____________________________________


10. भारत का सबसे ऊँची मूर्ति है ?
(A) एकता की मूर्ति ✓
(B) हाम्पी मूर्ति
(C) नालंदा मूर्ति
(D) गोमतेश्वर मूर्ति

> स्टैच्यू ऑफ यूनिटी भारत के प्रथम उप प्रधानमन्त्री तथा प्रथम गृहमन्त्री वल्लभभाई पटेल को समर्पित एक स्मारक है,जो भारतीय राज्य गुजरात में स्थित है। गुजरात के तत्कालीन मुख्यमन्त्री नरेन्द्र मोदी ने 31 अक्टूबर 2013 को सरदार पटेल के जन्मदिवस के मौके पर इस विशालकाय मूर्ति के निर्माण का शिलान्यास किया था। यह स्मारक सरदार सरोवर बांध से 3.2 किमी की दूरी पर साधू बेट नामक स्थान पर है जो कि नर्मदा नदी पर एक टापू है। यह स्थान भारतीय राज्य गुजरात के भरुच के निकट नर्मदा जिले में स्थित है
_____________________________________


11. भारत में प्रथम महिला विश्वविद्यालय कब स्थापित हुआ?
(A) 1917
(B) 1915
(C) 1916 ✓
(D) 1925

_____________________________________

12. भारत का प्रथम महिला विश्वविद्यालय है ?
(A) श्री पदमावती महिला विशवविद्यालय
(B) एस.एन.डी.टी. महिला विश्वविद्यालय ✓
(C) वनस्थली विद्यापीठ
(D) LSR महिला विश्वविद्यालय

_____________________________________

13. भारत का प्रथम महिला विश्वविद्यालय कहाँ स्थापित हुआ था ?
(A) दिल्ली
(B) कोलकाता
(C) मुम्बई ✓
(D) बैंगलुरू

_____________________________________

14. एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाली पहली भारतीय महिला कौन थी ?
(A) कमलजीत संधू ✓
(B) सुचेता कृपलानी
(C) राजिया बेगम
(D) बछेंद्री पाल

> कमलजीत संधू ने 1970 के बैंकॉक एशियन गेम्स में 400 मीटर रेस में स्वर्ण पदक जीता था

_____________________________________

15. माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाली पहली भारतीय महिला कौन थी ?
(A) कल्पना चावला
(B) रजिया सुल्तान
(C) बछेन्द्री पाल ✓
(D) सुचेता कृपलानी


_____________________________________

16. भारत की प्रथम महिला आईपीएस कौन थी ?
(A) सरोजिनी नायडू
(B) किरन बेदी ✓
(C) विमला देवी
(D) मदर टेरेरसा

_____________________________________

17. भारत की पहली महिला राज्य पाल कौन थी ?
(A) सरोजिनी नायडू ✓
(B) सुष्मिता सेन
(C) प्रतिभा पाटिल
(D) ममता बनर्जी

_____________________________________

18. सर्वोच्च न्यायालय में प्रथम महिला न्यायाधीश कौन थी ?
(A) उमा भारती
(B) सुष्मिता सेन
(C) एम. फातिमा बीवी✓
(D) कर्णम मल्लेश्वरी

_____________________________________

19. स्वतंत्र भारत के प्रथम गवर्नर जनरल कौन था ?
(A) लॉर्ड कैनिंग✓
(B) लार्ड माउंट बेटन
(C) लॉर्ड डफरिन
(D) लॉर्ड लिटन

_____________________________________

20. भारत का प्रथम प्रधानमंत्री कौन बना था ?
(A) जवाहरलाल नेहरू✓
(B) लाल बहादुर शास्त्री
(C) इन्दिरा गाँधी
(D) मोरारजी देसाई

_____________________________________

21. जवाहरलाल नेहरू भारत के प्रथम प्रधानमंत्री कब बने थे ?
(A) 26 जनवरी 1950
(B) 15 अगस्त 1947✓
(C) 15 अगस्त 1948
(D) अन्य

_____________________________________

22. भारत में प्रथम महिला प्रधानमंत्री कौन बनी था ?
(A) प्रतिभा पाटील
(B) एम. फातिमा बीवी
(C) इंदिरा गांधी✓
(D) अन्य

_____________________________________

23. भारत का प्रथम राष्ट्रपति है ?
(A) अब्दुल कलाम
(B) डॉ॰ राजेन्द्र प्रसाद✓
(C) डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन
(D) बसप्पा दनप्पा जट्टी

_____________________________________

24. नोबेल पुरस्कार प्राप्त करने वाले प्रथम भारतीय कौन था ?
(A) हरगोबिंद खुराना
(B) मदर टेरेसा
(C) अमर्त्य सेन
(D) रवीन्द्र नाथ टैगोर✓

> रविंद्र नाथ टैगोर को 1913 में साहित्य के क्षेत्र में गीतांजलि के लेखन के लिए नोबेल पुरस्कार दिया गया था।

> हरगोविंद खुराना को चिकित्सा के क्षेत्र में 1968 ईस्वी में नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।

> मदर टेरेसा को शांति के लिए 1979 ईस्वी में नोबेल दिया गया था। यह नोबेल पाने वाली प्रथम भारतीय महिला थी.

> अमरत्य सेन को 1998 वर्ष में अर्थशास्त्र के क्षेत्र में नोबेल दिया गया था। _____________________________________

25. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रथम अध्यक्ष कौन था ?
(A) व्योमेश चन्‍द्र बनर्जी✓
(B) फिरोजशाह मेहता
(C) बाल गंगाधर तिलक
(D) लाला लाजपत राय

> कांग्रेस की स्थापना 28 दिसंबर 1885 को हुई थी. इसके संस्थापक ए ओ ह्यूम थे.
> वर्तमान में कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी हैं
_____________________________________

26. प्रथम भारतीय अंतरिक्ष यात्री ?
(A) राकेश शर्मा✓
(B) कल्पना चावला
(C) सुनीता विलियम्स
(D) अन्य

_____________________________________

27. दक्षिणी ध्रुव पर पहुँचने वाले प्रथम भारतीय महिला ?
(A) तारा चेरियन
(B) विमला देवी
(C) रीना कौशल धर्मशक्तु✓
(D) डॉ. अमृता पटेल

_____________________________________

28. भारत में निर्मित प्रथम भारतीय फिल्म ( मौनी सिनेमा) ?
(A) राजा हरिश्चन्द्र✓
(B) किशन कन्हैया
(C) पुंडलिक
(D) भीष्म प्रतिज्ञा

_____________________________________

29. भारत में प्रथम भारतीय फिल्म मौनी सिनेमा राजा हरिश्चन्द्र कब निर्मित हुआ था ?
(A) 1934
(B) 1918
(C) 1919
(D) 1913✓

 _____________________________________

30. भारत का अंग्रेजी नाम 'इण्डिया' (India) की उत्पत्ति किस शब्द से हुई है ?
(A) भरत चक्रवर्ती
(B) हिन्दुस्तान
(C) सिंधु शब्द से✓
(D) अन्य

_____________________________________

31. भारतखण्ड भारत का क्या है ?
(A) दूसरा नाम✓
(B) राष्ट्र
(C) सभ्यता
(D) अन्य

_____________________________________

32. कृषि भारतीय अर्थव्यवस्था की क्या है ?
(A) आर्थिक प्रगति
(B) रीढ़✓
(C) आर्थिक सुधार
(D) अन्य

_____________________________________

33. भारत में सबसे कम जनसंख्या वाला राज्य कौन–सा है ?
(A) चंडीगढ़
(B) मिज़ोरम
(C) सिक्किम✓
(D) गोआ

_____________________________________

34. प्रथम भारतीय रंगीन फिल्म है ?
(A) राजा हरिश्चन्द्र
(B) किशान कन्या✓
(C) सीता विवाह
(D) सती सुलोचना

> किसान कन्या भारत की पहली रंगीन फिल्म थी इसका निर्माण सन 1937 में हुआ था लेकिन यह पूरी तरह से रंगीन फिल्म नहीं थी.
पूरी तरह से रंगीन फिल्म झांसी की रानी थी.

_____________________________________

35. लाइफ टाइम अचिवमेंट के ऑस्कर पुरस्कार विजेता ?
(A) सत्यजीत रे✓
(B) भानु अथ्थैया
(C) रवीन्द्र नाथ टैगोर
(D) किरन बेदी

_____________________________________

36. भारत के प्रथम वायसराय ?
(A) सर जॉन शोर
(B) लॉर्ड केनिंग✓
(C) लार्ड विलियम बेन्टिक
(D) लार्ड कॉर्नवॉलिस


_____________________________________

37. भारत की केन्द्र सरकार की प्रथम महिला मंत्री है ?
(A) श्रीमती शन्नो देवी
(B) बी. एस. रमा देवी
(C) राजकुमारी अमृता कौर ✓
(D) प्रिया हिमोरानी

> राजकुमारी अमृता कौर केंद्र सरकार की प्रथम महिला मंत्री थी इन्हें स्वास्थ्य मंत्रालय का पदभार दिया गया था. इनका कार्यकाल 1947 से 1957 तक रहा था.
_____________________________________

38. भारत की प्रथम महिला मुख्यमंत्री ?
(A) इंदिरा गांधी
(B) अमृता प्रीतम
(C) सरोजिनी नायडू
(D) श्रीमती सुचेता कृपलानी✓

> सुचेता कृपलानी भारत और उत्तर प्रदेश की प्रथम महिला मुख्यमंत्री बनी थी इनका कार्यकाल 2 अक्टूबर 1963 से 1967 तक रहा था. यह उत्तर प्रदेश की चौथी मुख्यमंत्री थी.
_____________________________________

39. भारत की प्रथम महिला राष्ट्रपति ?
(A) श्रीमती प्रतिभा पाटिल✓
(B) श्रीमती सुचेता कृपलानी
(C) इंदिरा गांधी
(D) अन्य

> प्रतिभा देवी सिंह पाटिल भारत की 12वीं राष्ट्रपति बनी थी और प्रथम महिला थी जो भारत के राष्ट्रपति के पद पर बैठी थी. इनका कार्यकाल 2007 से 2012 तक रहा था.
_____________________________________

40. भारत के लोकसभा के प्रथम अध्यक्ष ?
(A) जी. वी. मावलंकर✓
(B) डॉ॰ राजेन्द्र प्रसाद
(C) व्योमेश चन्‍द्र बनर्जी
(D) अन्य


 

भारत से संबन्धित सामान्य ज्ञान

1. भारत नाम की उत्पति का सम्बंध प्राचीन काल के किस प्रतापी राजा से है ?
(A) महाराणा प्रताप
(B) चन्द्रगुप्त मौर्या
(C) भरत चक्रवर्ती ✓
(D) अशोका मौर्या

> भरत हस्तिनापुर के राजा दुष्यंत और शकुंतला के पुत्र थे. यह एक चक्रवर्ती राजा हुए और इन्हीं के नाम पर भारत वर्ष का नाम भारत पड़ा था.

> बौद्ध बौद्ध धर्म के प्रथम तीर्थंकर ऋषभदेव के पुत्र का नाम भरत था और स्थानों पर ऐसा भी माना जाता है कि ऋषभदेव के प्रथम पुत्र भरत के नाम पर भारत का नाम रखा गया है.
_____________________________________

2. भारत का सबसे बड़ा शहर कौन है ?
(A) मुंबई ✓
(B) कोलकाता
(C) दिल्ली
(D) मद्रास

> वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार मुंबई भारत का सबसे बड़ा शहर है.
> क्षेत्रफल की दृष्टि से देखा जाए तो भारत का सबसे बड़ा शहर दिल्ली है जिसका क्षेत्रफल 1484 वर्ग किलोमीटर है।

_____________________________________


3. भारत का सबसे बड़ा राज्य कौन है ?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) महाराष्ट्र
(C) राजस्थान ✓
(D) मध्यप्रदेश

> क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का सबसे बड़ा राज्य राजस्थान है.
> जनसंख्या की दृष्टि से भारत का सबसे बड़ा राज्य उत्तर प्रदेश है।

_____________________________________


4. भारत में कुल कितने राज्य है ?
(A) 28
(B) 29 ✓
(C) 36
(D) 15

> वर्तमान में भारत में 29 राज्य और सात केंद्र शासित प्रदेश हैं•
> तेलंगाना सबसे बना हुआ राज्य है जिसे 2 जून 2014 को आंध्र प्रदेश से अलग करके बनाया गया था• तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद है यहां के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव और राज्यपाल ईएसएल नरसिम्हन है।

_____________________________________


5. भारत का सबसे लम्बी नदी कौन है ?
(A) गण्डकी
(B) कोसी
(C) ब्रह्मपुत्र
(D) गंगा ✓

> गंगा की लंबाई 2525 किलोमीटर है.
> सिंधु नदी और ब्रह्मपुत्र नदी दोनों की लंबाई गंगा से अधिक है नदियों का अधिकतम प्रवाह बाहर होता है इसीलिए इन्हें भारत की सबसे लंबी नदी नहीं माना जाता है।

_____________________________________

6. भारत का सबसे चौड़ी नदी कौन है ?
(A) ब्रह्मपुत्र ✓
(B) गोमती
(C) गंगा
(D) चम्बल

> ब्रह्मपुत्र नदी तिब्बत भारत तथा बांग्लादेश से होकर बहती है. इसका उद्गम तिब्बत के दक्षिण में मानसरोवर के निकट चेमायुंगडुंग नामक हिमवाह से हुआ है.

_____________________________________


7. भारत का सबसे ऊँची मीनार कौन है ?
(A) चारमीनार
(B) कुतुब मीनार ✓
(C) झूलता मीनारा
(D) शहीद मीनार

> कुतुब मीनार दिल्ली में स्थित है. इसकी लंबाई 72.2 मीटर है इसमें 371 सीढ़ियां हैं यह एक पांच मंजिला मीनार है.
इसका निर्माण "कुतुबुद्दीन ऐबक" ने शुरू किया था लेकिन वह सिर्फ इसका आधार ही बनवा पाया था. बाद में इसको तीन मंजिल तक "इल्तुतमिश" ने बनवाया. और इसका पूरा काम यानी कि पांचवा मंजिल तुगलक वंश के शासक "फिरोजशाह तुगलक" ने बनाया था.

_____________________________________

8. भारत का सबसे लम्बा बाँध कौन सा है ?
(A) भाखड़ा बांध
(B) इंदिरा सागर बांध
(C) हीराकुण्ड बाँध ✓
(D) नागार्जुन सागर बाँध

> हीराकुंड बांध का निर्माण 1948 में शुरू हुआ था और 1953 में बनकर  पूर्ण हुआ. और वर्ष 1957 से यह बांध पूरी तरह से काम करने लगा.
इस बांध का निर्माण महानदी पर उड़ीसा राज्य में हुआ है
इस बांध की कुल लंबाई 4.8 किलोमीटर है तथा तटबंध सहित इसकी कुल लंबाई 25.8 किलोमीटर है
_____________________________________

9. भारत का सबसे लम्बी सुरंग है ?
(A) रोहतांग सुरंग
(B) चेनानी- नैशारी सुरंग ✓
(C) मलीगुड़ा सुरंग
(D) कामशेट सुरंग

> चेनानी-नाशरी सुरंग जिसे पत्नीटॉप सुरंग के नाम से भी जाना जाता है, भारतीय राज्य जम्मू और कश्मीर के राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 44 पर स्थित एक सड़क सुरंग है। इसका कार्य वर्ष 2011 में आरम्भ हुआ तथा उद्धघाटन 2 अप्रैल 2017 को किया गया।


_____________________________________


10. भारत का सबसे ऊँची मूर्ति है ?
(A) एकता की मूर्ति ✓
(B) हाम्पी मूर्ति
(C) नालंदा मूर्ति
(D) गोमतेश्वर मूर्ति

> स्टैच्यू ऑफ यूनिटी भारत के प्रथम उप प्रधानमन्त्री तथा प्रथम गृहमन्त्री वल्लभभाई पटेल को समर्पित एक स्मारक है,जो भारतीय राज्य गुजरात में स्थित है। गुजरात के तत्कालीन मुख्यमन्त्री नरेन्द्र मोदी ने 31 अक्टूबर 2013 को सरदार पटेल के जन्मदिवस के मौके पर इस विशालकाय मूर्ति के निर्माण का शिलान्यास किया था। यह स्मारक सरदार सरोवर बांध से 3.2 किमी की दूरी पर साधू बेट नामक स्थान पर है जो कि नर्मदा नदी पर एक टापू है। यह स्थान भारतीय राज्य गुजरात के भरुच के निकट नर्मदा जिले में स्थित है
_____________________________________


11. भारत में प्रथम महिला विश्वविद्यालय कब स्थापित हुआ?
(A) 1917
(B) 1915
(C) 1916 ✓
(D) 1925

_____________________________________

12. भारत का प्रथम महिला विश्वविद्यालय है ?
(A) श्री पदमावती महिला विशवविद्यालय
(B) एस.एन.डी.टी. महिला विश्वविद्यालय ✓
(C) वनस्थली विद्यापीठ
(D) LSR महिला विश्वविद्यालय

_____________________________________

13. भारत का प्रथम महिला विश्वविद्यालय कहाँ स्थापित हुआ था ?
(A) दिल्ली
(B) कोलकाता
(C) मुम्बई ✓
(D) बैंगलुरू

_____________________________________

14. एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाली पहली भारतीय महिला कौन थी ?
(A) कमलजीत संधू ✓
(B) सुचेता कृपलानी
(C) राजिया बेगम
(D) बछेंद्री पाल

> कमलजीत संधू ने 1970 के बैंकॉक एशियन गेम्स में 400 मीटर रेस में स्वर्ण पदक जीता था

_____________________________________

15. माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाली पहली भारतीय महिला कौन थी ?
(A) कल्पना चावला
(B) रजिया सुल्तान
(C) बछेन्द्री पाल ✓
(D) सुचेता कृपलानी


_____________________________________

16. भारत की प्रथम महिला आईपीएस कौन थी ?
(A) सरोजिनी नायडू
(B) किरन बेदी ✓
(C) विमला देवी
(D) मदर टेरेरसा

_____________________________________

17. भारत की पहली महिला राज्य पाल कौन थी ?
(A) सरोजिनी नायडू ✓
(B) सुष्मिता सेन
(C) प्रतिभा पाटिल
(D) ममता बनर्जी

_____________________________________

18. सर्वोच्च न्यायालय में प्रथम महिला न्यायाधीश कौन थी ?
(A) उमा भारती
(B) सुष्मिता सेन
(C) एम. फातिमा बीवी✓
(D) कर्णम मल्लेश्वरी

_____________________________________

19. स्वतंत्र भारत के प्रथम गवर्नर जनरल कौन था ?
(A) लॉर्ड कैनिंग✓
(B) लार्ड माउंट बेटन
(C) लॉर्ड डफरिन
(D) लॉर्ड लिटन

_____________________________________

20. भारत का प्रथम प्रधानमंत्री कौन बना था ?
(A) जवाहरलाल नेहरू✓
(B) लाल बहादुर शास्त्री
(C) इन्दिरा गाँधी
(D) मोरारजी देसाई

_____________________________________

21. जवाहरलाल नेहरू भारत के प्रथम प्रधानमंत्री कब बने थे ?
(A) 26 जनवरी 1950
(B) 15 अगस्त 1947✓
(C) 15 अगस्त 1948
(D) अन्य

_____________________________________

22. भारत में प्रथम महिला प्रधानमंत्री कौन बनी था ?
(A) प्रतिभा पाटील
(B) एम. फातिमा बीवी
(C) इंदिरा गांधी✓
(D) अन्य

_____________________________________

23. भारत का प्रथम राष्ट्रपति है ?
(A) अब्दुल कलाम
(B) डॉ॰ राजेन्द्र प्रसाद✓
(C) डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन
(D) बसप्पा दनप्पा जट्टी

_____________________________________

24. नोबेल पुरस्कार प्राप्त करने वाले प्रथम भारतीय कौन था ?
(A) हरगोबिंद खुराना
(B) मदर टेरेसा
(C) अमर्त्य सेन
(D) रवीन्द्र नाथ टैगोर✓

> रविंद्र नाथ टैगोर को 1913 में साहित्य के क्षेत्र में गीतांजलि के लेखन के लिए नोबेल पुरस्कार दिया गया था।

> हरगोविंद खुराना को चिकित्सा के क्षेत्र में 1968 ईस्वी में नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।

> मदर टेरेसा को शांति के लिए 1979 ईस्वी में नोबेल दिया गया था। यह नोबेल पाने वाली प्रथम भारतीय महिला थी.

> अमरत्य सेन को 1998 वर्ष में अर्थशास्त्र के क्षेत्र में नोबेल दिया गया था। _____________________________________

25. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रथम अध्यक्ष कौन था ?
(A) व्योमेश चन्‍द्र बनर्जी✓
(B) फिरोजशाह मेहता
(C) बाल गंगाधर तिलक
(D) लाला लाजपत राय

> कांग्रेस की स्थापना 28 दिसंबर 1885 को हुई थी. इसके संस्थापक ए ओ ह्यूम थे.
> वर्तमान में कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी हैं
_____________________________________

26. प्रथम भारतीय अंतरिक्ष यात्री ?
(A) राकेश शर्मा✓
(B) कल्पना चावला
(C) सुनीता विलियम्स
(D) अन्य

_____________________________________

27. दक्षिणी ध्रुव पर पहुँचने वाले प्रथम भारतीय महिला ?
(A) तारा चेरियन
(B) विमला देवी
(C) रीना कौशल धर्मशक्तु✓
(D) डॉ. अमृता पटेल

_____________________________________

28. भारत में निर्मित प्रथम भारतीय फिल्म ( मौनी सिनेमा) ?
(A) राजा हरिश्चन्द्र✓
(B) किशन कन्हैया
(C) पुंडलिक
(D) भीष्म प्रतिज्ञा

_____________________________________

29. भारत में प्रथम भारतीय फिल्म मौनी सिनेमा राजा हरिश्चन्द्र कब निर्मित हुआ था ?
(A) 1934
(B) 1918
(C) 1919
(D) 1913✓

 _____________________________________

30. भारत का अंग्रेजी नाम 'इण्डिया' (India) की उत्पत्ति किस शब्द से हुई है ?
(A) भरत चक्रवर्ती
(B) हिन्दुस्तान
(C) सिंधु शब्द से✓
(D) अन्य

_____________________________________

31. भारतखण्ड भारत का क्या है ?
(A) दूसरा नाम✓
(B) राष्ट्र
(C) सभ्यता
(D) अन्य

_____________________________________

32. कृषि भारतीय अर्थव्यवस्था की क्या है ?
(A) आर्थिक प्रगति
(B) रीढ़✓
(C) आर्थिक सुधार
(D) अन्य

_____________________________________

33. भारत में सबसे कम जनसंख्या वाला राज्य कौन–सा है ?
(A) चंडीगढ़
(B) मिज़ोरम
(C) सिक्किम✓
(D) गोआ

_____________________________________

34. प्रथम भारतीय रंगीन फिल्म है ?
(A) राजा हरिश्चन्द्र
(B) किशान कन्या✓
(C) सीता विवाह
(D) सती सुलोचना

> किसान कन्या भारत की पहली रंगीन फिल्म थी इसका निर्माण सन 1937 में हुआ था लेकिन यह पूरी तरह से रंगीन फिल्म नहीं थी.
पूरी तरह से रंगीन फिल्म झांसी की रानी थी.

_____________________________________

35. लाइफ टाइम अचिवमेंट के ऑस्कर पुरस्कार विजेता ?
(A) सत्यजीत रे✓
(B) भानु अथ्थैया
(C) रवीन्द्र नाथ टैगोर
(D) किरन बेदी

_____________________________________

36. भारत के प्रथम वायसराय ?
(A) सर जॉन शोर
(B) लॉर्ड केनिंग✓
(C) लार्ड विलियम बेन्टिक
(D) लार्ड कॉर्नवॉलिस


_____________________________________

37. भारत की केन्द्र सरकार की प्रथम महिला मंत्री है ?
(A) श्रीमती शन्नो देवी
(B) बी. एस. रमा देवी
(C) राजकुमारी अमृता कौर ✓
(D) प्रिया हिमोरानी

> राजकुमारी अमृता कौर केंद्र सरकार की प्रथम महिला मंत्री थी इन्हें स्वास्थ्य मंत्रालय का पदभार दिया गया था. इनका कार्यकाल 1947 से 1957 तक रहा था.
_____________________________________

38. भारत की प्रथम महिला मुख्यमंत्री ?
(A) इंदिरा गांधी
(B) अमृता प्रीतम
(C) सरोजिनी नायडू
(D) श्रीमती सुचेता कृपलानी✓

> सुचेता कृपलानी भारत और उत्तर प्रदेश की प्रथम महिला मुख्यमंत्री बनी थी इनका कार्यकाल 2 अक्टूबर 1963 से 1967 तक रहा था. यह उत्तर प्रदेश की चौथी मुख्यमंत्री थी.
_____________________________________

39. भारत की प्रथम महिला राष्ट्रपति ?
(A) श्रीमती प्रतिभा पाटिल✓
(B) श्रीमती सुचेता कृपलानी
(C) इंदिरा गांधी
(D) अन्य

> प्रतिभा देवी सिंह पाटिल भारत की 12वीं राष्ट्रपति बनी थी और प्रथम महिला थी जो भारत के राष्ट्रपति के पद पर बैठी थी. इनका कार्यकाल 2007 से 2012 तक रहा था.
_____________________________________

40. भारत के लोकसभा के प्रथम अध्यक्ष ?
(A) जी. वी. मावलंकर✓
(B) डॉ॰ राजेन्द्र प्रसाद
(C) व्योमेश चन्‍द्र बनर्जी
(D) अन्य



PDF PDF PDF PDF यहाँ मिलेगा

No comments:

Post a Comment

SSC GD HINDI TEST SET2

    FOR PDF CLICK BELOW👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇