Saturday, 13 April 2019

5 April 2019 Current Affairs

5 अप्रैल 2019 करंट अफेयर्स



Q.  L.I.C.  के नए प्रबंधक निर्देशक कौन बने हैं ?
A. शेखर वर्मा
B. विपिन आनंद ✓
C. अरविंद दत्ता
D. शैलेंद्र राज
b
# LIC की स्थापना 1 सितंबर 1956 को हुई थी।
इसका मुख्यालय मुंबई में है।
इसके चेयरमैन एम.आर. कुमार हैं।
LIC ने कुछ समय पहले IDBI बैंक के 51% शेयर खरीद लिए थे
_____________________________________

Q. किस सोशल मीडिया एप्लीकेशन ने " टिप लाइन फीचर " लॉन्च किया है ?
A. इंस्टाग्राम
B. यू.ट्यूब
C. टिक टॉक
D. व्हाट्सएप ✓
d
# झूठी खबरों से जो अफवाह चलती है उसे रोकने के लिए व्हाट्सएप के द्वारा यह टीप लाइन फीचर जारी की गई है
व्हाट्सएप की स्थापना 24 फरवरी 2009 को जॉन काम और ब्रायन एक्टन के द्वारा की गई थी इसका मुख्यालय कैलिफोर्निया में है वर्तमान में इसके सीईओ कृष डैनियल है
व्हाट्सएप को फेसबुक ने 2014 में खरीद लिया था

_____________________________________

Q. किस देश के राष्ट्रपति ने  P.M मोदी को सर्वोच्च नागरिक सम्मान  " जायद पदक " से सम्मानित किया है ?
A. U.A.E ✓
B. U.S.A
C. ब्राज़ील
D. रूस
a

# यूएई मंत्री नरेंद्र मोदी को द्विपक्षीय रणनीति संबंधों में एक विशाल प्रोत्साहन देने के लिए प्रतिष्ठित जायद पदक से सम्मानित किया है|  यूएई के अध्यक्ष शेख खलीफा बिन जायद अल नह्यान ने पीएम मोदी को इस पुरस्कार से सम्मानित किया जो राष्ट्रपतियों और राज्यों के प्रमुख को दिया जाने वाला सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार है |
यूएई की राजधानी आबू धाबी है और यहां दिरहम मुद्रा चलती है
_____________________________________


Q. अंतरराष्ट्रीय खदान जागरूकता दिवस कब मनाया जाता है ?
A. 5 अप्रैल
B. 3 अप्रैल
C. 4 अप्रैल✓
D. 7 अप्रैल
c
अंतर्राष्ट्रीय खदान जागरूकता दिवस 2019 का विषय:- "यूनाइटेड नेशन प्रमोट्स सेफ ग्राउंड सेफ होम" है
_____________________________________

Q. 4 अप्रैल 2019 को किसे एशिया गोल्फ में योगदान के लिए एशियन टूर से सम्मानित किया गया है ?
A. पंकज प्रकाश
B. शिव कपूर
C. रोबिन दत्तात्रेय
D. पवन मुंजाल✓
d
_____________________________________

Q. किस भारतीय वैज्ञानिक को " कनाडा गेर्ड़नर ग्लोबल हेल्थ अवॉर्ड 2019 " से सम्मानित किया गया ?
A. विक्रम पटेल✓
B. जे.वी.रैना
C. के. सिवान
D. कुमार शक्तिराम
a

_____________________________________


Q. वित्त वर्ष 2019-20 की पहली द्विमासिक मौद्रिक नीति की बैठक में  R.B.I नें रेपो दर कितना रखा है ?
A. 6%✓
B. 6.25 %
C. 6.5%
D. 5.75%
a
# दूसरी द्विमासिक मौद्रिक नीति के तहत रिवर्स रेपो रेट- 5.75%, एम.एस.एफ- 6.25%, बैंक रेट- 6.25%, सी.आर.आर- 4%, और एस.एल.आर- 19% है |
भारतीय रिजर्व बैंक की स्थापना 1 अप्रैल 1935 को हुई थी। इसका राष्ट्रीयकरण 1 जनवरी 1949 को हुआ था। वर्तमान में इसके गवर्नर शक्तिकांत दास हैं ।और भारतीय रिजर्व बैंक के पहले गवर्नर ओसबोर्न स्मिथ थे ।
_____________________________________

Q. R.B.I. ने अप्रैल 2019 से सितंबर 2019 की छमाही के लिए " WMA " सीमा कितना रखा है ?
A. 1 लाख करोड़
B. 80 हजार करोड़
C. 75 हजार करोड़✓
D. 72 हजार करोड़
c
#WMA - Ways and Means Advances


No comments:

Post a Comment

SSC GD HINDI TEST SET2

    FOR PDF CLICK BELOW👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇