Saturday, 13 April 2019

14 April 2019 Current Affairs

14 अप्रैल 2019 करंट अफेयर्स PDF सबसे सबसे नीचे मिल जाएगी



 इसे यूट्यूब पर देखने के लिए नीचे
14 April Current Affairs Video By Vishal Sir



Q1. UNFP के रिपोर्ट के अनुसार भारत की जनसंख्या वर्ष 2010 से 2019 के बीच कितने प्रतिशत बढ़ी है ?
A.1.2% ✓
B.1.1%
C.2%
D. इनमें से कोई नहीं

#UNFP- united nations population fund
वर्ष 2019 में भारत की जनसंख्या 1.36 बिलियन थी
_____________________________________


Q2. पाकिस्तान ने कितने भारतीय सिखों को बैसाखी के अवसर पर वीजा प्रदान किया है
A.2100
B.2200 ✓
C.4000
D. इनमें से कोई नहीं

> बैसाखी का त्यौहार मनाने के लिए पाकिस्तान में 2200 तीर्थ यात्रियों का वीजा जारी किया है

> 12 से 21 अप्रैल के दौरान श्रद्धालु अपनी यात्रा के दौरान पंजा साहिब, ननकाना साहिब, करतारपुर साहिब जाएंगे

> सद्भावना के तौर पर 360 भारतीय कैदियों को रिहा करने का ऐलान भी किया है

> इनमें से ज्यादातर कैदी भारतीय मछुआरे हैं जिन्हें 4 खेप में रिहा किया जाएगा

> 360 कैदियों में से 100 कैदियों को पाकिस्तान ने सोमवार को छोड़ भी दिया है

_____________________________________


Q3. Cairn India के सीईओ पद से इस्तीफा दे दिया है उनका नाम क्या है ?
A. सुधीर माथुर
B. पंकज कालरा
C. नवीन सिंधु
D. इनमें से कोई नहीं

>Cairn India एक भारतीय तेल और गैस का उत्पादन करने वाली कंपनी है जिसका मुख्यालय गुरुग्राम में है । इसकी स्थापना वर्ष 2007 में हुई थी और इसके नवीन अग्रवाल है।

_____________________________________


Q4. इनमें से किन के उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक के अगले एमडी और सीईओ बनने की संभावना है ?
A. वी.आर सिंह
B. महेश भूपेल
C. नितिन चुघ✓
D. इनमें से कोई नहीं

> उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक की स्थापना 1 फरवरी 2017 को हुई थी।
> समित घोष इसके संस्थापक थे जो नवंबर 2019 को रिटायर हो रहे हैं और इन्हीं का स्थान नितिन ले रहे हैं।
> उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक का मुख्यालय बंगलुरु में है, और नोंन एग्जीक्यूटिव चेयरमैन सुनील पटेल है।

_____________________________________


Q5. AITA ने जूनियर टेनिस खिलाड़ियों को ट्रेनिंग देने के लिए समझौता किया है ?
A. ATF
B. STF ✓
C. FITF
D. इनमें से कोई नहीं

>AITA- all India tennis association
>STF- serbian tennis Federation
_____________________________________

Q6. किस राज्य ने लोकसभा चुनाव में चुनाव लड़ने के लिए साथ ऐसे उम्मीदवारों को उतारा है जो पेशे से डॉक्टर हैं ?
A. मध्य प्रदेश
B. उत्तर प्रदेश
C. झारखंड
D. महाराष्ट्र ✓

> महाराष्ट्र के इन  7 में से चार डॉक्टर भारतीय जनता पार्टी के हैं, और 1-1 शिवसेना, नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से संबंधित है
> महाराष्ट्र में लोकसभा की कुल 48 सीटें हैं
> महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई है, यहां के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस है, और यहां के राज्यपाल सी विद्यासागर राव हैं|

_____________________________________


Q7. भारत देश की कौन सी लोकसभा सीट गिनीज बुक में रिकॉर्ड बना सकती है सबसे ज्यादा ईवीएम रखे जाने के कारण ?
A. निजामबाद ✓
B. सुंदरगढ़
C. वाराणसी
D. लखनऊ

> तेलंगाना राज्य की निजामाबाद लोकसभा सीट से इस बार सबसे ज्यादा 185 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं और इसके लिए कुल 12 ईवीएम मशीन का प्रयोग किया जाएगा |

> तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद है, इसके मुख्य मंत्री चंद्रशेखर राव हैं, और राज्यपाल ईएसएल नरसिम्हन है|

_____________________________________

Q8. Rail Wire Wi-Fi अब देश के कितने रेलवे स्टेशनों पर उपलब्ध करा दिया गया है ?
A.1000
B.1200
C.1400
D.1600 ✓

> मुंबई का सांताक्रुज रेलवे स्टेशन 1600 वा  स्टेशन बना जिसे रेलवायर वाईफाई जॉन से जोड़ दिया गया है

_____________________________________


Q9. Bloomberg के अनुसार कौन सा स्टॉक मार्केट जापान को पीछे छोड़कर दुनिया का तीसरा सबसे मार्केट बन गया है ?
A. हॉन्ग कोंग ✓
B. जर्मनी
C. वियतनाम
D. इनमें से कोई नहीं

> हांगकांग स्टॉक एक्सचेंज जापान को पीछे छोड़ते हुए अमेरिका और मुख्य चाइना के बाद विश्व की तीसरी सबसे बड़ी स्टॉक एक्सचेंज बन गई है
> वर्तमान में होम को की बाजार पूंजी 5.78 ट्रिलियन डॉलर है जबकि जापान की 5.76 ट्रिलियन डॉलर है

_____________________________________


Q10. Handloom weaving community को बढ़ावा देने के लिए किस भारतीय कंपनी ने माइक्रोसॉफ्ट से समझौता किया है ?
A. Tata trust ✓
B. R I L
C. Bajaj
D. इनमें से कोई नहीं

> टाटा ट्रस्ट और माइक्रोसॉफ्ट इंडिया ने एक प्रोजेक्ट - Project ReWeave के लिए समझौता किया है |

_____________________________________


Q11. भारत ने किस देश में "चंद्र नारायण यादव मेमोरियल मेटरनिटी अस्पताल" खोला है ?
A. बांग्लादेश
B. मोरिशियस
C. नेपाल ✓
D. भूटान

> चंद्र नारायण यादव मेमोरियल मेटरनिटी अस्पताल नेपाल के सिराहा जिले में बनी है| इसे बनाने में कुल 26.9 मिलीयन नेपाली रुपए खर्च हुए हैं| इसका उद्घाटन नेपाल में भारत के एंबेसडर मनजीव सिंह पूरी करेंगे

> नेपाल की राजधानी काठमांडू है, नेपाल की मुद्रा नेपाली रुपया है, नेपाल के प्रधानमंत्री खड़क प्रसाद शर्मा ओली हैं, और नेपाल के राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी हैं।

_____________________________________


Q12. DoT ने भारती एयरटेल के साथ किस कंपनी के विलय को मंजूरी दी है ?
A. Tata teleservice✓
B. Reliance jio
C. BSNL
D. इनमें से कोई नहीं

> DoT - Department of Telecom

_____________________________________


Q13. केंद्र सरकार ने किन्हें " रक्षा वित्त सचिव " नियुक्त किया है ?
A. सीमा भार्गव
B. सुमन पाल
C. गार्गी कॉल ✓
D. इनमें से कोई नहीं

_____________________________________


Q14. अंतरराष्ट्रीय मानव अंतरिक्ष उड़ान दिवस कब मनाया जाता है ?
A.13 अप्रैल
B.12 अप्रैल ✓
C.14 अप्रैल
D.10 अप्रैल

> महासभा द्वारा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मानव जाति के लिए अंतरिक्ष युग की शुरुआत को चिन्हित करते हुए प्रत्येक वर्ष 12 अप्रैल को अंतर्राष्ट्रीय मानव अंतरिक्ष उड़ान दिवस के रूप में घोषित किया गया था|

> 12 अप्रैल 1961 को सोवियत नागरिक यूरी गागरिन ने पहली मानव अंतरिक्ष उड़ान भरी थी इस ऐतिहासिक घटना ने सभी मानवता के लाभ के लिए अंतरिक्ष की खोज का रास्ता खोल दिया|

_____________________________________


Q15. भारत के किस राज्य में को UN ने प्रतिष्ठा WSIS पुरस्कार दिया ?
A. पश्चिम बंगाल ✓
B. बिहार
C. झारखंड
D. मध्य प्रदेश

> कौशल विकास के लिए पश्चिम बंगाल सरकार की 2 योजनाओं - " उत्कर्ष बांग्ला" और छात्रों को साइकिल का वितरण योजना "साबूज सथी" ने संयुक्त राष्ट्र का प्रतिष्ठित वर्ल्ड सम्मिट ऑन द इनफार्मेशन सोसाइटी(WSIS) पुरस्कार जीता है

> पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता है, पश्चिम बंगाल मुख्यमंत्री ममता बनर्जी है, और यहां के राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी हैं।
_____________________________________



Q16. शिवा रेड्डी को सरस्वती सम्मान 2018 के लिए चुना गया है, वे किस भाषा के कवि हैं ?
A. बांग्ला
B. उड़िया
C. तमिल
D. तेलुगू ✓

> तेलुगू कवि के शिवा रेड्डी को उनके पक्कीकी ओटगिलिटाइट नामक कविता के संग्रह के लिए प्रतिष्ठित सरस्वती सम्मान 2018 चुना गया है। इस पुरस्कार में 1500000 रुपए नगद का पुरस्कार एक प्रशस्ति पत्र और एक पट्टीका दी जाती है।

> यह पुरस्कार केके बिरला फाउंडेशन द्वारा 1991 में स्थापित किया गया था| इस पुरस्कार को किसी भी भारतीय भाषा में लिखे गए और पिछले 10 वर्षों के दौरान प्रकाशित किए गए उत्कृष्ट साहित्यिक कार्य के लिए दिया जाता है|

To Download The PDF Click Here

No comments:

Post a Comment

SSC GD HINDI TEST SET2

    FOR PDF CLICK BELOW👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇