₹20 के नए नोट की विशेषताएँ
नमस्कार दोस्तों भारतीय रिज़र्व बैंक ने महात्मा गांधी न्यू नोट सीरीज़ के तहत 20 रूपए का नया नोट जारी किया
और आने वाले परीक्षा में इससे बहुत सारे प्रश्न बन सकते हैं तो इस नए 20 रुपया के नोट को हम अच्छे से देखेंगे और इसके बारे में अच्छे से जानेंगे तो चलिए शुरू करते हैं।
Hello friends reserve bank of India has issued new Rs.20 note under Mahatma Gandhi new series
And in the upcoming exams there will be a lot of questions from this note so today we will discuss all the important features about the new Rs.20 note
Specimen Copy of New ₹20 Note
specimen Copy Of ₹20 New Note |
RBI ने जारी किया 20 रुपए के नए नोट
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने जल्द 20 रुपये का नया नोट जारी करने की घोषणा की है।महात्मा गांधी (न्यू) सीरीज के तहत जारी होने वाले इस नोट पर गवर्नर शक्तिकांत दास के हस्ताक्षर होंगे।
20 रुपये का नया नोट थोड़ा हरा-पीले रंग का होगा। नोट के पीछे देश की सांस्कृतिक विरासत को दर्शाना वाली एलोरा की गुफाओं का चित्र है।' रिजर्व बैंक ने साफ किया कि 20 रुपये के पहले से चलन में मौजूद सभी नोट लीगल टेंडर बने रहेंगे। नए नोट का आकार 63mmx129mm होगा।
परीक्षा में पूछे जाने योग्य जानकारी
1. नोट का रंग थो थोड़ा हरा पीले रंग का होगा।
2.नोट का आकार 63mmx129mm होगा
3.नोट के पीछे एलोरा की गुफाओं का चित्र होगा
Questions which can be asked in exam
1. The base colour of the note is Greenish Yellow
2. Dimension of the banknote will be 63 mm x 129 mm
3. The new denomination has motif of Ellora Caves on the reverse
सामने की तरफ
1. सी थ्रू रजिस्टर में 20 रुपये लिखा होगा।
2. देवानागिरी लिपी में २० लिखा है।
3. बीच में महात्मा गांधी की तस्वीर।
4. माइक्रो लेटर्स में 'RBI', 'भारत', 'INDIA' और '20'।
5. सुरक्षा धागे पर 'भारत' और 'RBI'।
6. गारंटी क्लाउज और गवर्नर शक्तिकांत दास के हस्ताक्षर।
7. दाहिने साइड में अशोक स्तंभ।
पिछले हिस्से में
1. लेफ्ट साइड में नोट प्रिंटिंग का साल
2. स्वच्छ भारत का लोगो और स्लोगन
3. भाषा पट्टी
4. एलोरा की गुफा का चित्र
5. देवनागरी में २० अंकित
Very good website, thank you. visit our site.
ReplyDeleteOdia Novel Book Shesha Ishwar
Order Odia Books
Odia Books Online
ReplyDeleteVery good website, thank you.
byakti chitra o bichara bichitra
Odia novels Books by biswa ranjan