Monday, 13 January 2020

Jharkhand current affairs 2020/ झारखंड करंट अफेयर्स 2020 pt. 2

झारखंड करंट अफेयर्स 2019-2020
Jharkhand current affairs 2019-2020


1. झारखंड के नए विधानसभा अध्यक्ष कौन बने हैं ?
a) स्टीफन मरांडी
b) अनिरुद्ध बोस
c) रविंद्र महतो
d) अजय ठाकुर
c

2. स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में रांची को कौनसा स्थान प्राप्त हुआ है ?
a) 10वां 
b) 25वां
c) 35वां
d) 45वां
c

#. पिछले वर्ष यह 46 में स्थान पर रही थी |

3. राज्य के स्कूलों में किस एप के माध्यम से बायोमेट्रिक हाजिरी बनाना अनिवार्य कर दिया गया है ?
a) इ अटेंडेंस ऐप 
b) इ शिक्षा ऐप
c) इ फिंगर ऐप
d) इ विद्यावाहिनी ऐप
d

4. साइंस कार्यक्रम के तहत झारखंड राज्य के बच्चे किस देश में भाग लेंगे ?
a) जापान
b) भूटान
c) अमेरिका
d) नेपाल
a

#. झारखंड के बच्चे एशिया यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम इन साइंस कार्यक्रम में भाग लेने जाएंगे, इस कार्यक्रम का आयोजन जून और नवंबर में होगा |

5. झारखंड में हस्तशिल्प व्यापार मेले का शुभारंभ कहां किया गया है ?
a) दुमका
b) रांची 
c) हजारीबाग
d) बोकारो
b

#. इसकी शुभारंभ रांची के मोराबादी ग्राउंड में की गई है |
#. इस मेले में 22 राज्यों से आए 200 से अधिक व्यापारियों ने स्टॉल लगाया है |

6. झारखंड राज्य के कितने स्कूलों में डिजिटल लाइब्रेरी की शुरुआत की गई है ?
a) 25 स्कूल
b) 50 स्कूल
c) 75 स्कूल
d) 100 स्कूल
d

#. इसमें पहली कक्षा से लेकर आठवीं कक्षा तक किताबें मौजूद हैं |
#. इसमें 200 से ज्यादा भाषाओं में 15,000 किताबें हैं |

7. कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में झारखंड के कौन से नागपुरी फिल्म की प्रदर्शन की गई ?
a) तोर बिना 
b) कोयलांचल
c) धूमकुरिया
d) मोर गांव मोर देश
c

8. वर्ष 2017 19 के अनुसार झारखंड के किस जिले में सर्वाधिक वन क्षेत्र बड़ा है ?
a) लोहरदगा
b) धनबाद
c) सिमडेगा
d) चतरा
d

#. चतरा में कुल 1777.35 वर्ग कि.मी. वन है |
#. चतरा जिले का कुल क्षेत्रफल 3718 वर्ग कि.मी. है |

9. झारखंड स्वास्थ्य विभाग द्वारा जेनेरिक दवा की निजी दुकान 'दवाई दोस्त' कहां खोली जाएगी ?
a) रिम्स 
b) सदर अस्पताल
c) अटल क्लीनिक
d) जिला अस्पताल केंद्र
b

#. यह दवाखाना राज्य के जितने भी सदर अस्पताल है सभी जगह पर खोला जाएगा |

10. झारखंड को स्वास्थ्य विकास सूचकांक में कौन सा स्थान प्राप्त हुआ है ?
a) 28वां
b) 20वां
c) 26वां
d) 12वां
c

#. इसमें केरल पहले स्थान पर हिमाचल प्रदेश दूसरे स्थान पर आंध्र प्रदेश तीसरे स्थान पर एवं बिहार आखरी में था |

11. स्वच्छता सर्वेक्षण रैंकिंग में झारखंड के कितने शहर 1 से 10 लाख आबादी वर्ग में देश के शीर्ष 50 शहरों में शामिल है ?
a) 2
b) 4
c) 6
d) 8
b

#. जमशेदपुर, धनबाद, रांची और गिरिडीह शामिल है |

12. झारखंड के किस छात्रा को जर्मन एंबेसी द्वारा सम्मानित किया गया है ?
a) श्रेष्ठा सृजनी
b) आशा कुमारी
c) बसंती कुमारी
d) राखी लकड़ी
d

13. 126वें संविधान संशोधन विधेयक से झारखंड के किन समुदाय को विधानसभा सदस्य से हटा दिया गया है ?
a) एंग्लो इंडिया 
b) संथाली
c) मुंडा
d) पहाड़ियां
a

#. झारखंड सहित देश के 13 राज्यों के विधानसभा में अब एंग्लो इंडियन समुदाय को 126 वें संविधान संशोधन विधेयक के पास होने से हटा दिया गया है |

14. दो दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम तरंग 2020 का आयोजन कहां किया गया है ?
a) कला केंद्र भवन बोकारो 
b) कला केंद्र भवन जमशेदपुर
c) कला केंद्र भवन धनबाद
d) कला केंद्र भवन रांची
d

#. इस कार्यक्रम में चित्रकारी प्रदर्शन एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा |

15. हाल ही में 'शिवराज जैन' का निधन हो गया उनका संबंध किस क्षेत्र से था ?
a) लेखक 
b) राजनीतिक
c) निदेशक
d) अभिनेता
c

#. यह सेल के पूर्व अध्यक्ष थे, इनका निधन 85 वर्ष की उम्र में हो गई ।
#. यह कॉल इंडिया और HEC के भी CMD रह चुके हैं |
#. सेल की स्थापना 19 जनवरी 1954 को हुई थी |
#. इसका मुख्यालय नई दिल्ली में है |

16. 3 जनवरी को जयपाल सिंह मुंडा की कौन सी जयंती मनाई गई है
a) 98वीं 
b) 116वीं
c) 112वीं
d) 107वीं
b

#. इनका जन्म खूंटी जिले के टकरा गांव में हुआ था |
#. इनके कप्तानी में ओलंपिक में भारत ने पहली बार 1928 में स्वर्ण पदक जीता था |
#. इन्हें मरांग गोमके के नाम से भी जाना जाता है |

17. किस भारतीय महिला हॉकी खिलाड़ी ने हाल ही में संन्यास ली है ?
a) सुनीता लकरा
b) निक्की प्रधान
c) अंशुता अकड़ा
d) रोशनी मुंडा
a

#. यह उड़ीसा की रहने वाली है |
#. यह कुल 139 मैच खेल चुकी है |

18. दुनिया में सबसे अधिक समलैंगिक कर्मचारी किस कंपनी में काम करते हैं ?
a) CCL
b) टाटा स्टील
c) आदित्य बिरला ग्रुप
d) कोल इंडिया लिमिटेड
b

#. टाटा स्टील की स्थापना 1907 में जमशेदपुर में हुई थी |
#. इसके संस्थापक जेआरडी टाटा थे |

19. हाल ही में रिम्स में शव वाहन की शुरुआत की गई है, इस वाहन का नाम क्या है ?
a) शव वाहन 
b) मंगल वाहन
c) पिंड वाहन
d) मोक्ष वाहन
d

#. इसके लिए हेल्पलाइन नंबर 7870422257 जारी की गई है |
#. वर्तमान में रिम्स के अध्यक्ष विवेक कश्यप हैं |
#. रिम्स की स्थापना 1960 में हुई थी |
#. रिम्स ( राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस ) |

20. केंद्र सरकार ने झारखंड के किस गांव को 2020 में आदर्श गांव बनाने की घोषणा की है ?
a) टकरा गांव
b) चंदनक्यारी गांव
c) उलीहातू गांव
d) बाघमारा
a

#. जयपाल सिंह मुंडा के जन्मदिन के अवसर पर आदिवासी मामलों के केंद्र मंत्री अर्जुन मुंडा ने यह घोषणा की है |

21. राज्य भर में टीवी के मरीजों की पहचान के लिए कौनसी अभियान चलाई जा रही है ?
a) टीवी मुक्त भारत
b) एक्टिव केस फाइंडिंग
c) टीवी पहचान अभियान
d) टीवी का अंत अभियान
b

22. झारखंड राज्य के किस अस्पताल में कंबल बैंक की शुरुआत की गई है ?
a) सदर अस्पताल रांची
b) टाटा हॉस्पिटल
c) रिम्स
d) PMCH
C

#. राज्य की सबसे बड़ी अस्पताल रिम्स में इसकी शुरुआत की गई है | इसके लिए ₹200 का सिक्योरिटी शुल्क जमा करना होगा |

23. झारखंड में रेलवे के विकास के लिए एक संगठन बनाया गया है जिसका नाम क्या गया है ?
a) झारखंड रेल विकास 
b) झारखंड रेल संगठन
c) रांची मंडल विकास संगठन
d) झारखंड रेल डेवलपमेंट कंसोर्सियम
d

24. झारखंड राज्य को किस फसल की बेहतर उत्पादन के लिए कृषि कर्मण पुरस्कार दिया गया है ?
a) चना 
b) धान
c) तिलहन
d) दलहन
b

25. CCL ने वर्ष 2020-21 में कितने टन कोयला उत्पादन का लक्ष्य रखा है ?
a) 25 मिलीयन टन
b) 50 मिलियन टन
c) 75 मिलियन टन
d) 100 मिलियन टन
c

#. CCL ( central coalfield limited )
#. इसकी स्थापना 1 नवंबर 1975 को की गई थी |
#. इसका मुख्यालय रांची में है |
#. इसके CMD गोपाल सिंह है |
#. पिछले वित्तीय वर्ष में 68.5 मिलियन टन कोयले की उत्पादन की थी |

For PDF Click Below 👇 👇👇 👇

JHARKHAND CURRENT AFFAIRS 2020


Friday, 10 January 2020

Jharkhand current affairs 2020/ झारखंड करंट अफेयर्स 2020

झारखंड करंट अफेयर्स 2019-2020
Jharkhand current affairs 2019-2020



1. झारखंड के प्रोटेम स्पीकर किसे नियुक्त किया गया है ?
a)  सत्यानंद भोक्ता
b) रामेश्वरम
c) स्टीफन मरांडी
d) आलमगीर  आलम
c

#. यह पद मुख्यमंत्री एवं अन्य सदस्यों की शपथ ग्रहण करना कराने के लिए रखी जाती है |
#. प्रोटेम स्पीकर को सपथ राज्यपाल दिलाते हैं |

2. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 2019-20 के लिए "द्वितीय अनुपूरक बजट" कितना राशि पेश किया है ?
a) 3210 करोड़ 
b) 3200 करोड़
c) 4210 करोड़
d) 5210 करोड़
c

#. इसमें सबसे अधिक राशि ग्रामीण विकास विभाग के लिए रखी गई है |

3. झारखंड के कुल वन क्षेत्र 2019 में कितनी वृद्धि दर्ज की गई है ?
a) 38 वर्ग किमी 
b) 58 वर्ग किमी
c) 68 वर्ग किमी
d) 48 वर्ग किमी
b

#. यह रिपोर्ट प्रत्येक वर्ष वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय द्वारा जारी किया जाता है |
#. अब झारखंड का कुल क्षेत्रफल 29 पॉइंट 62% हो गया है इसमें 0.25 प्रतिशत की वृद्धि हुई है |


4. नीति आयोग की रिपोर्ट के अनुसार झारखंड स्वास्थ्य विकास सूचकांक में कौन से स्थान पर रहा है ?
a) 12 
b) 28
c) 26
d) 18
c

#. इसमें पहले स्थान पर केरल एवं दूसरे स्थान पर हिमाचल प्रदेश रहा और अंतिम स्थान पर बिहार रहा यानी कि 28 स्थान |

5. झारखंड का कौन सा शहर स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में पहले पायदान पर रहा ?
a) रांची 
b) लोहरदगा
c) धनबाद
d) जमशेदपुर
d

6. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का स्वागत सचिवालय में किस पुस्तक से किया गया है ?
a) द फर्स्ट सेशन ऑफ इंडिया
b) भगवान बिरसा मुंडा
c) गांधी जीवन और दर्शन
d) इनमें से कोई नहीं
c

#. यह पुस्तक आचार्य कृपलानी द्वारा लिखा गया है |

7.150 मेगा वाट का तैरता हुआ सोलर प्लांट कहां स्थापित किया जाएगा ?
a) धुर्वा डैम रांची
b) गेटलसूद डैम रांची
c) कांके डैम रांची
d) बड़ा तालाब रांची
b

8. मैट्रिक व इंटर की परीक्षा के प्रवेश पत्र में QR कोड होगा इसे कौन से बोर्ड ने मंजूरी दी है ?
a) CBSE
b) JAC
c) ICSE
d) दिल्ली बोर्ड
b

# झारखंड ने पहली बार QR -code (  quick response code ) का प्रयोग किया है |

9. ऑल इंडिया उर्दू कन्वेंशन का आयोजन 15 मार्च 2020 को कहां किया जाएगा ?
a) धनबाद 
b) जमशेदपुर
c) रांची
d) कोडरमा
c

10. BCCI अवार्ड के लिए झारखंड के किन दो खिलाड़ियों का चयन किया गया है ?
a) आर्यन हुड्डा
b) अभिषेक कुमार
c) राजीव कुमार
d) a और b दोनों
d

#. झारखंड अंडर-19 क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने के लिए आर्यन हुड्डा को एवं अभिषेक कुमार को सबसे अधिक विकेट लेने के लिए चुना गया है |

11. हाल ही में लॉन्चिंग पैड का फील्डिंग प्लेटफार्म परीक्षण सफलतापूर्वक परीक्षण कहां किया गया है ?
a) इसरो
b) सेल
c) HEC
d) मेकॉन
c

#. यह इसरो के द्वारा HEC में लॉन्चिंग पैड का फोल्डिंग प्लेटफार्म परीक्षण सफलतापूर्वक कर दिया गया है |

12. वर्ष 2019 के लिए बेस्ट स्टोरी राइटर का पुरस्कार किसे दिया गया है ?
a) राशि मुर्मू 
b) होलीका मरांडी
c) एकता कुमारी
d) प्रीति मुखर्जी
b

#. यह जमशेदपुर की रहने वाली है |
#. यह पुरस्कार ऑल इंडिया संथाली राइटर एसोसिएशन ने दिया है |

13. लिटरेचर फेस्टिवल का आयोजन झारखंड में कहां किया गया है ?
a) बोकारो
b) रांची
c) दुमका
d) मेदिनीनगर
b

#. अशोका साहित्य अकादमी की ओर से यह लिटरेचर फेस्टिवल का आयोजन रांची के सच्चिदानंद ज्ञान भारती स्कूल में किया गया है |

14. नीति आयोग ने झारखंड के किस जिले के स्कूल को स्वच्छता में बेहतर कार्य करने के लिए सराहा है ?
a) खूंटी
b) पलामू
c) गुमला
d) रांची
b

15. 19वीं राज्य जूनियर ताइक्वांडो प्रतियोगिता में कौन सी टीम चैंपियन बनी है ?
a) पूर्वी सिंहभूम 
b) रांची
c) सिमडेगा
d) धनबाद
a

#. दूसरे स्थान पर रांची और तीसरे स्थान पर धनबाद रही है |

16. झारखंड में किस रसोई गैस कंपनी के व्हाट्सएप से बुकिंग सेवा शुरू किया जा रहा है ?
a) इंडेन
b) HP
c) भारत गैस
d) इनमें से कोई नहीं
a

#. व्हाट्सएप नंबर 7588888824 पर Refill लिखकर बुकिंग की जा सकती है | यह तमिलनाडु और पंजाब में शुरू की जा चुकी है |

17. डॉ. एस. विश्वेश्वरैया पुरस्कार 2019 से किसे पुरस्कृत किया गया है |
a) डॉ. ए. के. डेल्टा 
b) डॉक्टर जयप्रकाश खरे
c) स्मृति सिंह
d) सुभर् धारा
d

#. ICDSIS सेल रांची के सीनियर मैनेजर को विश्वेशरैया पुरस्कार 2019 से सम्मानित किया गया है | यह हैदराबाद में आयोजित किया गया था |

18. हाल ही में 'शहीद जीतराम बेदिया' की कौन सी जयंती मनाई गई है ?
a) 102वी
b) 235वी
c) 166वी
d) 217वी
d

#. श्री बेदिया देश की आजादी की लड़ाई के साथ झारखंड की आदिवासी मूलवासी दलित अल्पसंख्यक को झारखंड वासियों की बेहतरीन खुशहाली के लिए लड़े थे |

19. झारखंड राज्य goju-ryu कराटे चैंपियनशिप में कौन सी टीम चैंपियन बनी है
a) पूर्वी सिंहभूम 
b) खूंटी
c) रांची
d) सिमडेगा
c

#. इस प्रतियोगिता का आयोजन जेआरडी टाटा खेल परिसर में किया गया |

20. हाल ही में रिलीज हुई फिल्म कंपनसेशन के निर्देशक कौन हैं ?
a) लाल विजय सहदेव
b) कोमल सिंह
c) बुल्लू कुमार
d) राममेहर झांगड़ा
a

#. इस फिल्म में अभिनेत्री कोमल सिंह और अभिनेता बुल्लू कुमार है |

21. स्वर्णरेखा महोत्सव 2020 रानीचूआं में कब आयोजित किया जाएगा ?
a) 2 जनवरी 2020 
b) 12 जनवरी 2020
c) 10 जनवरी 2020
d) 6 जनवरी  2020
b

#. स्वर्णरेखा के उद्गम स्थल को रानीचूआं कहते हैं यह नगरी से निकलती है |
#. स्वर्णरेखा नदी की कुल लंबाई 474 किलोमीटर है इसमें हुंडरू जलप्रपात स्थित है और यह नदी बंगाल की खाड़ी में जाकर मिलती है |

22. टाटा स्टील टूर गोल्फ चैंपियनशिप खिताब मैं किसने जीता दर्ज की है ?
a) उदयन माने 
b) चिराग कुमार
c) सुमन मिश्रा
d) नवाज आलम
a

#. इंडियन माने पुणे महाराष्ट्र के रहने वाले हैं |

23. छत्तीसगढ़ में आयोजित अंतरराष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव में रांची की टीम ने कौन से स्थान प्राप्त किए हैं ?
a) पहला 
b) तीसरा
c) चौथा
d) दूसरा
d

#. रांची की 13 सदस्यों की टीम कुंजवन की टीम को दूसरा स्थान मिला है | पुरस्कार के तौर पर टीम को 3  लाख रुपए का चेक दिया गया है |

24. भुवनेश्वर में आयोजित अंतर विवि तिरन प्रतियोगिता में कौन सी टीम कंपाउंड स्पर्धा में चैंपियन बनी है ?
a) कीट विश्वविद्यालय
b) रांची विश्वविद्यालय
c) विनोबा भावे विश्वविद्यालय
d) डीएसपीएमयू रांची
b

#. इसका आयोजन 26 से 30 दिसंबर तक भुवनेश्वर में आयोजित किया गया था |

25. "त्रिवेणी कांत ठाकुर" साहित्य 2019 का पुरस्कार किसे दिया गया है ?
a) सियाराम झा सरस 
b) अमल सेनगुप्ता
c) शंभू बादल
d) इनमें से सभी
d

#. सियाराम झा मैथिली के कवि हैं |
#. अमल सेनगुप्ता बांग्ला के कवि हैं |
#. शंभू बादल हिंदी के कवि हैं |


For PDF Click Below 👇 👇👇 👇


Tuesday, 7 January 2020

Tribes of Jharkhand/ झारखंड की जनजातियां 4

Tribes of Jharkhand
झारखंड की जनजातियां
Jharkhand ki janjatiyan


झारखंड की जनजातियां भाग 4


झारखंड की जनजातियां भाग 4




8. लोहरा जनजाति

० लोहरा जनजाति झारखंड की जनजातियों में एक पेशेवर जनजाति है।

० यह जनजाति रांची गुमला सिमडेगा पूर्वी एवं पश्चिमी सिंहभूम सरायकेला खरसावां तथा संथाल परगना प्रमंडल में पाई जाती है।

० 2011 की जनगणना के अनुसार झारखंड में इनकी इनकी कुल जनसंख्या 2,16,226 है जो कि राज्य की जनजातियां संख्या का 2.5% है।

० इनका मुख्य पेशा लोहे के औजार और हथियार बनाना है। यह मुख्यतः कृषि से संबंधित औजार बनाते हैं।

० प्रजातीय दृष्टि से लोहरा जनजाति को प्रोटो ऑस्ट्रोलॉयड ग्रुप में रखा जाता है।

० इस जनजाति के लोग सदानी भाषा का प्रयोग करते हैं।

० लोहरा परिवार पितृसत्तात्मक एवं पितृवंशीय होता है।

० इनमें टोटम के आधार पर गोत्र प्रणाली पाई जाती है।

० सोन, साठ, तुतली, तिर्की, धान, मगहिया, कछुआ आदि इनके मुख्य गोत्र है।

० सिंगबोंगा और धरती माई इनके श्रेष्ठ देवता है।

० इनमें वधू मूल्य (आयोजित विवाह) का प्रचलन पाया जाता है।

________________________________


9. गोंड:-

० इस जनजाति को द्रविड़ प्रजाति की एक शाखा माना जाता है।

० इनका मुख्य निवास स्थल गुमला सिमडेगा रांची पलामू और कोल्हान प्रमंडल है।

० गोंड समाज तीन वर्गों में विभाजित है-- राजगोंड (अभिजात वर्ग), धुर गोंड(सामान्य वर्ग) और कमियां(भूमिहीन श्रमिक - मजदूर)

० गोंड की भाषा *गोंडी* है, किंतु यह लोग बोलचाल में *सादरी नागपुरी* का प्रयोग करते हैं।

० इनमें संयुक्त परिवार का काफी महत्व है।

० यह लोग संयुक्त परिवार को *भाई बंद* कहते हैं।

० जब कोई संयुक्त परिवार विस्तृत परिवार में विकसित हो जाता है तो उसे *भाई बिरादरी* कहा जाता है।

० गोंड परिवार पितृसत्तात्मक एवं पितृ वंशीय होता है।

० इनके प्रमुख देवता *ठाकुर देव* और *ठाकुर देई* हैं, जो सूर्य और धरती के प्रतीक हैं।

० यह लोग ठाकुर देव को *बूढ़ादेव* भी कहते हैं।

० इनका पुजारी *बैगा* कहलाता है।

० कर्मा सरहुल सोहराय जितिया आदि इनके मुख्य पर्व हैं।

० इनका मुख्य पेशा *खेती-बाड़ी* है।

० किस जनजाति के लोग स्थानांतरित खेती को *दीपा* या *बेवार* कहते हैं

________________________________


10. माहली:-

० माहली झारखंड की शिल्पी जनजाति है जो बांस की कला में दक्ष और प्रवीण मानी जाती है।

० जनजाति सिंहभूम, रांची, गुमला, सिमडेगा, लोहरदगा, हजारीबाग, बोकारो, धनबाद और संथाल परगना में निवास करती है।

० *रिजले* ने इन्हें पांच उप जातियों में विभक्त किया है। यह है-- बांस फोड़ माहली (टोकरी बनाने वाले), पातर माहली (खेतिहर), सुलंकी माहली (मजदूर), तांती माहली (पालकी ढोने वाले) और माहली मुंडा।

० इनका मुख्य व्यवसाय बांस की टोकरीयां बनाना और ढोल बजाना है।

० इनका विवाह टोटमवादी वंशो में होता है।

० इनका मुख्य देवता सुरजी देवी हैं।

० माली परिवार पितृसत्तात्मक एवं पितृ वंशीय होता है।

० इस जनजाति के लोग पुरखों की पूजा गोड़म साकी (बूढ़ा बूढ़ी पर्व) के रूप में करते हैं।

________________________________


11. माल पहाड़िया:-

० यह जनजाति झारखंड राज्य में आदिम जनजाति के रूप में चिन्हित है।

० इनका मुख्य निवास स्थान संथाल परगना के दुमका जामताड़ा देवघर गोड्डा पाकुर और साहिबगंज जिला है।

० प्रजातीय दृष्टि से माल पहाड़िया को प्रोटो ऑस्ट्रोलॉयड समूह में रखा जाता है। रिजले ने इन्हें द्रविड़ वंश का माना है।

० रसेल और हीरालाल के अनुसार यह पहाड़ों में रहने वाले *सकरा* जाति के वंशज हैं।

० बुकानन हैमिल्टन ने माल पहाड़िया का संबंध *मलेर* से बताया है।

० माल पहाड़िया की भाषा *मालतो* है जो द्रविड़ भाषा परिवार की मानी जाती है।

० इनकी जीविका का मुख्य साधन शिकार खाद्य संगठन था झूम खेती है जिसे *कुरवा* कहा जाता है।

० के लोग अपनी भूमि को चार भागों में बांटते हैं:- सेम, टिकुर, डेम और घर-बाड़ी।
० सेम- काफी उपजाऊ भूमि को कहते हैं।
० टिकुर- कम उपजाऊ भूमि को कहते हैं।
० डेम- सेम और टिकुर के बीच की भूमि को डेम कहते हैं।
० घर बाड़ी- घर से सटा हुआ भूमि जिसमें सब्जियां लगाते हैं।


० माल पहाड़िया का सर्व प्रमुख देवता धरती गोरासी गोसाई है। इसे वसुमति गोसाई या वीरू गोसाई भी कहा जाता है।

० माल पहाड़िया के गांव का मुखिया मांझी कहलाता है। वही ग्राम पंचायत का प्रधान होता है

० माल पहाड़िया में गोत्र नहीं पाया जाता है।

० कर्मा फागुन एवं नवाखानी इनके प्रमुख त्यौहार हैं।

० इन जनजाति में वधू मूल्य को पोन या बंदी कहा जाता है।

० माल पहाड़िया में वधू मूल्य में सूअर देने की प्रथा है, जो इनके आर्थिक स्तर और सामाजिक प्रतिष्ठा का प्रतीक है।

० इनका परिवार पितृसत्तात्मक एवं पितृवंशीय होता है।


    


For PDF Click Below 👇 👇👇 👇

Tribes of Jharkhand / झारखंड की जनजातियां 3

Tribes of Jharkhand
झारखंड की जनजातियां
Jharkhand ki janjatiyan


झारखंड की जनजातियां भाग 3




4. हो जनजाति


० जनसंख्या की दृष्टि से *हो* झारखंड की चौथी प्रमुख जनजाति है।

० यह जनजाति मुख्य रूप से कोल्हान प्रमंडल में पाई जाती है।

० इनके 80 से भी अधिक गोत्र हैं, जिनमें अंगरिया, बारला, बोदरा, बालमुचू, हेंब्रम, चम्पिया, हेमासुरीन, तामसोय आदि प्रमुख हैं।

० प्रजातीय दृष्टि से हो को *प्रोटो-एस्ट्रोलॉयड* की श्रेणी में रखा गया है।

० सिंगबोंगा इनके प्रमुख देवता है।

० अन्य प्रमुख देवी देवता पाहुई बोंगा(ग्राम देवता), ओटी बोड़ोम(पृथ्वी), मरांग बुरु, नागे, बोंगा आदि हैं।

० इनमें *देसाउली* को वर्षा का देवता माना जाता है।

० हो समाज में धार्मिक अनुष्ठान का काम देउरी (पुरोहित) द्वारा संपन्न कराया जाता है।

० हो गांव का प्रधान *मुंडा* होता है, और उसका सहायक *डाकुआ* कहलाता है।

० *मानकी मुंडा प्रशासन* हो जनजाति की पारंपरिक जातीय शासन प्रणाली है।

० मागे, बाहा, डमुरी, होरो, जोमनामा, कोलोभ, बतौली आदि इनके प्रमुख पर्व हैं। इनके प्रायः सभी पर्व कृषि व कृषि कार्य से जुड़े हैं।

० इनकी भाषा *हो* है, जो मुंडारी (ऑस्ट्रिक) परिवार की है।

० हो लोगों ने कुछ पहले अपनी एक लिपि *बारङ चित्ति* बनाई है।

० हो लोग अखड़ा को *स्टे तुरतुङ* कहते हैं।

० हो परिवार पितृसत्तात्मक एवं पितृवंशीय होता है।

० हो जनजाति में मुख्य रूप से पांच प्रकार के विवाह प्रचलित हैं-- आंदि बापला, दीकू आंदि, राजी खुशी, ओपोरतिपि एवं अनादर।

० सेवा विवाह एवं गोलट विवाह के भी इक्के दुक्के उदाहरण इन में मिलते हैं। सर्वाधिक प्रचलित विवाह *आंदि विवाह* है।

० हो जनजाति में समान गोत्र में विवाह पूर्णतया वर्जित है।

० इनमें घर जमाई का प्रचलन नहीं है।

० इस जनजाति में बहुविवाह का भी प्रचलन है।

० इनमें शव को जलाने और गाड़ने दोनों प्रकार की प्रथाएं हैं।

० मद्य पान इनका प्रिय शौक है।

० कृषि इनका मुख्य पेशा है।

_______________________________

5. खरवार


० यह वीर  एवं लड़ाकू जनजाति है। या अपने सम्मान के लिए सर्वस्व न्यौछावर कर देने वाला तथा सत्य बोलने के गुणों के कारण पहचानी जाती है।

० अधिकांश विद्वान इन्हें *द्रविड़* प्रजाति के मानते हैं।

० संडर ने खरवार की इच्छा उपजातियां बताई हैं-- सूर्यवंशी, दौलतबंदी, घटबंदी, खेरी, भगती या गंझू तथा मंझिया।

० इनका मुख्य देवता सिंगबोंगा है।

० इनके मुख्य पर्व सरहुल, सोहराय जितिया, दुर्गा पूजा, दीपावली, रामनवमी, फागू आदि हैं।

० इनकी भाषा खेरवाड़ी है, जो ऑस्ट्रिक भाषा परिवार की है।

० खरवार की प्राथमिक एवं सबसे छोटी सामाजिक इकाई परिवार है। इनका परिवार पितृसत्तात्मक एवं पितृ वंशीय होता है।

० खरवार जनजाति में परंपरागत जाति पंचायत पायी जाती है। गांव का सबसे वरिष्ठ एवं योग्य व्यक्ति इसका मुखिया होता है।

० इनके पंचायत को बैठकी एवं पुरोहित को बेगा कहा जाता है।

० खरवार समाज में 4 गांव की पंचायत को *चट्टी*, 5 गांव की पंचायत को *पचौरा* तथा 7 गांव की पंचायत को *सतौरा* कहा जाता है।


० खरवार लोग साधारणतया घुटने तक धोती बंडी और सिर पर पगड़ी पहनते हैं। स्त्रियां साड़ी पहनती हैं।

० ऐसा माना जाता है कि रामगढ़ राजपरिवार मूलतः खरवार ही थे।

० इनका मुख्य पेशा कृषि है।


________________________________

6. खड़िया


० प्रजातीय दृष्टि से खड़िया को *प्रोटो- ऑस्ट्रोलॉयड* ग्रुप में रखा गया है।

० इनका मुख्य निवास स्थान गुमला सिमडेगा रांची लातेहार सिंहभूम और हजारीबाग जिला है।

० यह जनजाति मुख्य रूप से तीन शाखाओं में विभाजित है--पहाड़ी खड़िया, दूध खड़िया, तथा ढेलकी खड़िया। औ इनमें पहाड़ी खड़िया सबसे अधिक पिछड़ा और दूध खड़िया सबसे संपन्न है।

० इनकी भाषा खड़िया मुंडारी भाषा की एक शाखा है जो ऑस्ट्रिक-एशियाई परिवार की भाषा है।

० इनका सबसे बड़ा देवता बेड़ो (सूर्य) है।

० इनके अन्य प्रमुख देवी देवता पाटदूबा(पहाड़ देवता) बोराम (वनदेवता) गुमी (सरना देवी) आदि है।

० इस जनजाति के लोग अपनी भाषा में भगवान को *गिरिंग बेरी* या *धर्म राजा* कहते हैं।

० इनका धार्मिक प्रधान कोला कहलाता है।

० इनके प्रमुख पर्व बा बीड, कादो लेटा, बंगारी, नयोदेम आदि है।

० खड़िया गांव का मुखिया *प्रधान* कहलाता है।

० अपने ग्रामीण पंचायत को यह लोग *धीरा* कहते हैं और इनके सभापति को *दंदिया* कहा जाता है।

० खरिया परिवार पितृसत्तात्मक, पितृवंशीय एवं पितृ आवासीय होता है।

० खड़िया समाज में धर्म तथा जादूगरी का काफी प्रभाव होता है।

० खड़िया में अनेक तरह के विवाह प्रचलित हैं। सर्वाधिक लोकप्रिय विवाह  *ओलोल-दाय* है, जिसे असल विवाह भी कहते हैं।

० उधरा उधरी(सह पलायन), ढुकु चोलकी(अनाहूत) तापा (अपहरण), राजी खुशी (प्रेम विवाह) आदि इनके अन्य प्रमुख विवाह है।

० खड़िया जनजाति का मुख्य भोजन चावल है.

० इस जनजाति के लोग अच्छे खेतिहर और अच्छे शिकारी होते हैं।


________________________________


7. भूमिज


० झारखंड की एक ऐसी जनजाति है जिसे जनजाति का हिंदू संस्करण कहा जाता है।

० प्रजातियां दृष्टि से भूमिज को प्रोटो ऑस्ट्रोलॉयर्ड वर्ग में रखा गया है।

० या जनजाति मुख्य रूप से पूर्वी सिंहभूम पश्चिमी सिंहभूम सरायकेला खरसावां रांची तथा धनबाद जिले में पाई जाती है।

० इन्हें धनबाद में सरदार के नाम से पुकारा जाता है।

० इनकी भाषा *मुंडारी* है जिस पर सदानी और बांग्ला भाषा का प्रभाव स्पष्ट झलकता है।

० इनके सर्वोच्च देवता ग्राम ठाकुर और गोराई ठाकुर हैं।

० भूमिजो में पुरोहित को लाया कहा जाता है।

० इनकी अपनी जातीय पंचायत होती है जिसका मुखिया *प्रधान* कहलाता है।

० भूमिज परिवार पितृसत्तात्मक एवं पितृ वंशीय होता है।

० इसमें समगोत्रीय विवाह पूर्णतया वर्जित है।

० भूमि जो में विवाह का सर्वाधिक प्रचलित रूप आयोजित विवाह (वधू मूल्य देकर) है। अपहरण विवाह गोलट विवाह, सेवा विवाह, राजी खुशी विवाह आदि इनमें विवाह के अन्य प्रचलित रूप हैं।


० इनमें तलाक की प्रथा भी पाई जाती है। जिसका ढंग बिल्कुल सरल है। सार्वजनिक रूप से पति पत्ते को पार कर टुकड़े कर देता है और तलाक हो जाता है।

० भूमिज लोग अच्छे गृहस्थ और काश्तकार होते हैं।

० घने जंगलों में रहने के कारण मुगल काल में इनको *चुहाड़* उपनाम से जाना जाता था।



________________________________



For PDF Click Below 👇 👇👇 👇

JHARKHAND SACHIVALAYA TOP 50 GK GS 17

झारखंड सचिवालय प्रैक्टिस सेट
JHARKHAND SACHIVALAYA PRACTICE SET


JSSC CGL GK PRACTICE SET 



1. छोटानागपुर को "मुरुडं देश" कहा गया है, इसका उल्लेख कहां मिलता है ?
a) अशोक के शिलालेख में   
b) अर्थशास्त्र में
c) प्रयाग प्रशस्ति में
d) मुद्राक्षस में
c

2.  किसी कंप्यूटर के प्रोग्राम में बच्चों द्वारा प्रयुक्त भाषा प्रायः कौन सी होती है ?
a) लोगो  
b) पायलट
c) बेसिक
d) जावा
a

3. प्रवासी भारतीय दिवस कब मनाया जाता है ?
a) 12 जनवरी  
b) 10 जनवरी
c) 9 जनवरी
d) 8 जनवरी
c

4. बैगा जनजाति किस को एक पवित्र पशु मानती है ?
a) बाघ   
b) शेर
c) हाथी
d) सूअर
a

5. औद्योगिक क्रांति के फलस्वरूप क्या हुआ ?
a) वनों का संरक्षण   
b) प्रदूषण में बढ़ोतरी
c) वनों का संरक्षण
d) परिस्थितिकी संतुलन
b

#. औद्योगिक क्रांति के फल स्वरुप प्रदूषण में बढ़ोतरी हुआ है क्योंकि विज्ञान प्रगति के बाद so2, nh3, CO2 आदि गैसों के वृद्धि के कारण वातावरण प्रदूषित हुआ है !

6. झारखंड का सबसे बड़ा शहर कौन सा है ?
a) धनबाद   
b) बोकारो
c) रांची
d) जमशेदपुर
d

7. 'चरक' किसके प्रसिद्ध दरबारी चिकित्सक थे ?
a) हर्ष   
b) चंद्रगुप्त मौर्य
c) अशोक
d) कनिष्क
d

8. जुबली पार्क झारखंड में कहां स्थित है ?
a) दुमका   
b) रांची
c) बोकारो
d) जमशेदपुर
d

9. एक दाब मापी को एक बेलजार में रखा गया है उस बेलजार से वायु को धीरे धीरे निकालने पर क्या होता है?
a) पारे का स्तर बढ़ने लगता है
b) पारे का स्तर घटने लगता है
c) पारे का स्तर अपरिवर्तित रहता है
d) बेलजार फट जाता है
a

10. झारखंड की हाइडल पावर प्रोजेक्ट कहां है ?
a) जमशेदपुर   
b) रांची
c) तिलैया
d) हजारीबाग
c

#. अय्यर बांध का निर्माण दामोदर नदी पर किया गया !

11. भारत में अंतरराष्ट्रीय सुनामी चेतावनी प्रणाली को कब अपनाया था ?
a) 2004   
b) 2005
c) 2006
d) 2007
b

12. जब हम भूमध्य रेखा से उत्तरी ध्रुव की ओर जाते हैं, 'g' ( गुरुत्वाकर्षण का त्वरण ) कैसा हो जाता है ?
a) बराबर रहता है
b) बढ़ता है  
c) घटता है
d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
b

#. g का मान भूमध्य रेखा पर न्यूनतम होता है |ध्रुव की ओर बढ़ने पर इस का मान अधिक होता जाता है |

13. गोस्सनर मिशन के वास्तविक संस्थापक कौन थे ?
a) डॉ. हेक्लीन
b) फादर लीवेंस
c) गोन वापईस्ट
d) कैंपबेल
a

14. विश्व शांति स्तूप कहां स्थित है ?
a) बोधगया   
b) पटना
c) वैशाली
d) राजगीर
d

#. राजगीर में स्थित जापानी मंदिर विश्व शांति स्तूप के नाम से विख्यात है यह बौद्ध धर्म के संबंधी जापानी मंदिर है इसे जापान सरकार ने बनवाया है !

15. ध्वनि का तारत्व किस पर निर्भर है ?
a) आवृत्ति   
b) तीव्रता
c) आयाम
d) वेग
a

16. झारखंड राज्य के किस स्थान पर नॉलेज सिटी की स्थापना की गई है ?
a) चतरा   
b) कोडरमा
c) खूंटी
d) गुमला
c

17. सूर्य पूर्व दिशा से उगता है और पश्चिम में डूबता है इसका कारण क्या है ?
a) पृथ्वी की आकृति
b) पृथ्वी का सूर्य के चारों ओर परिक्रमण
c) पृथ्वी का अपनी धुरी पर घूर्णन
d) सूर्य की गति
c

18. बासुकीनाथ धाम मंदिर का निर्माण किसने कराया था ?
a) वासुदेव राय
b) पूरणमल
c) शीतलनाथ जी
d)बासाकी तांती
d

19. भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान पकड़ा गया कौन सा क्रांतिकारी गोड्डा जेल में पुलिस की यातनाओं के कारण शहीद हो गया ?
a) बादलमल पहाड़ी
b) सुखबीर सिंह
c) नंदलाल पहाड़िया
d) सुरेंद्र लाल पहाड़िया
a

20. महात्मा गांधी किस वर्ष दक्षिण अफ्रीका से लौटे थे ?
a) 1912   
b) 1916
c) 1915
d) 1914
c

21. वर्तमान में भारतीय फुटबॉल टीम के कोच कौन है ?
a) प्रफुल पटेल
b) गैरी सिंगर
c) विक्रम राठौड़
d) इगोर स्टमक
d

22. शुद्ध जल विद्युत का कुचालक है क्योंकि यह -
a) स्वल्प आयनिक होता है
b) वाष्पसील नहीं होता है
c) अति उत्तम विलायक है
d) और ध्रुवीय विलायक है
a

23. निम्नलिखित में से किस जनजातीय त्यौहार को झारखंड के नव वर्ष के रूप में मनाया जाता है ?
a) चतरा मेला
b) सरहुल
c) वंदना 
d) लावालॉन्ग मेला
c

24. ग्रहण किस प्रकाशीय परिघटना के कारण लगते हैं ?
a) परावर्तन    
b) अपवर्तन
c) रिजु रेखीय संचरण
d) विवर्तन
d

25. सारंडा वन मुख्यतः झारखंड के किस जिले में स्थित है ?
a) गुमला   
b) सिमडेगा
c) गिरिडीह
d) पश्चिमी सिंहभूम
d

26. हाल ही में कौन T20 में 100 विकेट लेने वाले सबसे युवा गेंदबाज बने हैं
a) जसप्रीत बुमराह
b) रबाडा
c) चाहल
d) मुजीब उर रहमान
d

27. सूर्य का निकटतम ग्रह कौन सा है ?
a) शुक्र   
b) बृहस्पति
c) मंगल
d) बुध
d

28. झारखंड का भौगोलिक क्षेत्रफल लगभग कितना है ?
a) 97,455 वर्ग कि.मी.
b) 1,07,893 वर्ग कि.मी.
c) 79,714 वर्ग कि.मी.
d) 97,877 वर्ग कि.मी.
c

29. सफा-होर आंदोलन किस आदिवासी समुदाय से संबंधित है ?
a) मुंडा  
b) हो 
c) संथाल
d) खड़िया
c

30. विश्व भर से समाप्त कर दिया गया रोग कौन सा है ?
a) कुष्ठ रोग
b) पोलियोमाइलाइटिस
c) छोटी माता
d) चेचक
d

31. निम्नलिखित में से कौन आदिम जनजाति है ?
a) कवर
b) कोरा
c) करमाली 
d) कोरबा
a

32. झारखंड कौशल विकास मिशन द्वारा तैयार सर्विस पोर्टल एप का नाम क्या दिया गया है ?
a) हुनर 
b) स्किल 
c) मेरा हुनर 
d) माई टैलेंट
c

33. DPT वैक्सीन किन बीमारियों से बचाव के लिए दिया जाता है ?
a) डिप्थीरिया, काली खांसी, टिटनेस
b) डेंगू, काली खांसी, टाइफाइड
c) डेंगू, पोलियो, टिटनस 
d) डिप्थीरिया, काली खांसी, टाइफाइड
a

34. हाल ही में किस देश में दुनिया का सबसे बड़ा खिला हुआ फूल की खोज की गई है ?
a) इंडोनेशिया
b) अमेरिका
c) ब्राजील
d) भारत
a

35. झारखंड में वार्षिक वर्षा अंतराल है :
a) 60 से एक 100 सेंटीमीटर के मध्य
b) 100 से 200 सेंटीमीटर के मध्य
c) 200 से 300 सेंटीमीटर के मध्य
d) 300 सेंटीमीटर से अधिक
b

36. निम्नलिखित में से पृथ्वी से कौन-सा खगोलीय पिंड की दूरी सबसे अधिक है ?
a) शनि  
b) यूरेनस
c) नेप्चून
d) प्लूटो
d

37. झारखंड निवासी दीप सेनगुप्ता का नाम किस खेल से जुड़ा हुआ है ?
a) तीरंदाजी   
b) बास्केटबॉल
c) एथलेटिक्स
d) शतरंज
d

38. झारखंड का कौन सा थाना राज्य का पहला स्मार्ट थाना बना ?
a) हजारीबाग 
b) नगरी थाना 
c) कोतवाली थाना (रांची)
d) चास (बोकारो)
c

39. पौधों में पत्तों के पृष्ठ पर पाए जाने वाले लघु छिद्रों का नाम क्या है ?
a) गर्त
b) रंध्र
c) त्वचा रोम
d) जलरंध्र
b

40. दाल - भात योजना का नाम परिवर्तन कर क्या कर दिया गया है ?
a) विरसा भोजन योजना 
b) मुख्यमंत्री कैंटीन योजना 
c) मुख्यमंत्री व्यंगजल योजना 
d) तिलकामांझी भोजन योजना
b

41. निम्नलिखित में से मूल परजीवी के रूप में व्यवहार करने वाला पौधा कौन सा है ?
a) फाइकस
b) सेंटेलम
c) कसकुटा
d) यूफोब्रिया
c

42. मुख्यमंत्री कैंटीन योजना के अंतर्गत कितने रुपए में भोजन  मिलेगा ?
a) 5 
b) 10 
c) 15
d) 20
a

43. मोहन कुमारमंगलम स्टेडियम कहां अवस्थित है ?
a) जमशेदपुर   
b) सिमडेगा
c) बोकारो
d) धनबाद
c

44. येस्ट, महत्वपूर्ण स्रोत है
a) विटामिन B का
b) इनवर्टिस का
c) विटामिन C का
d) प्रोटीन का
a

45. राज्य में किस स्थान पर 165 एकड़ जमीन पर स्मृति पार्क बनाया जा रहा है ?
a) हेसल (रांची)
b) धनबाद
c) चास (बोकारो)
d) लालपुर (रांची)
a

46. झारखंड की पहली हॉकी खिलाड़ी जिसने ओलंपिक खेला ?
a) अंशिता अकड़ा
b) निक्की प्रधान
c) सावित्री पुती
d) समुराई टेटे
b

47. उच्चतर पौधों के बीजों के पोषक उत्तक को क्या कहते हैं ?
a) हाइपोकोटाइल
b) एंब्रियो
c) एंडोस्पर्म
d) न्यूसेलस
c

48. झारखंड के किस स्थान पर मेडिको सिटी की स्थापना की जाएगी ?
a) बोकारो 
b) धनबाद 
c) लोहरदगा
d) रांची
d

49. रदरफोर्ड के प्रकीर्णन परीक्षण ने किस की मौजूदगी को सिद्ध किया ?
a) सभी पदार्थों में परमाणु   
b) परमाणु में इलेक्ट्रॉन
c) परमाणु में न्यूट्रॉन
d) परमाणु में न्यूक्लियस
d

50. हाल ही में किस भारतीय क्रिकेटर ने संन्यास की घोषणा कर दी है ?
a) दिनेश मोंगिया
b) दिनेश कार्तिक
c) इरफान पठान
d) महेंद्र सिंह धोनी
c

For PDF Click Below 👇 👇👇 👇

JHARKHAND SACHIVALAYA TOP 50 GK GS 16

झारखंड सचिवालय प्रैक्टिस सेट
JHARKHAND SACHIVALAYA PRACTICE SET



JSSC CGL GK PRACTICE SET

1. झारखंड में सीमेंट उद्योग की स्थापना किस वर्ष की गई ?
a) 1919
b) 1920
c) 1921
d) 1924
c

#. झारखंड में प्रथम सीमेंट उद्योग की स्थापना 1921 में जपला में की गई !

2. वनस्पति जगत में निम्नलिखित में से किस को जलस्थलचर ( उभयचर ) कहते हैं ?
a) शैवाल
b) फंगस
c) ब्रायोफाइटा
d) टेरिडोफाइटा
c

3. देश का सबसे बड़ा अर्थ एंड डैम कौन सा है ?
a) तेनुघाट
b) तिलैया  
c) मैथन
d) पंचेत 
a

4. नौजवान भारत सभा किसने स्थापित की थी ?
a) बीसीपाल
b) जी सुब्रमण्यम अय्यर
c) सरदार भगत सिंह
d) रुकमणी लक्ष्मीपत
c

#. 1926

5. रॉकेट की गति पर निम्नलिखित में से कौन सा संरक्षण सिद्धांत लागू होता है ?
a) द्रव्यमान का संरक्षण
b) आवेश का संरक्षण
c) संवेग का संरक्षण 
d) ऊर्जा का संरक्षण
c

6. राज्य का जनजाति भाषा अकादमी कहां स्थित है ?
a) धनबाद   
b) पश्चिमी सिंहभूम
c) रांची
d) जमशेदपुर
c

7. निम्नलिखित में से किस वैज्ञानिक का संबंध वायरलेस टेलीग्राफी, रेडियो और वायरलेस संदेश से जुड़ा हुआ है?
a) जी मारकोनी
b) ए फर्मी
c) गैलीलियो
d) आइंस्टाइन
A

8. किस कॉलेज का नाम श्याम प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय किया गया है ?
a) रांची कॉलेज 
b) जी.एल.ए कॉलेज 
c) कोऑपरेटिव कॉलेज
d) बी.आई.टी  मेसारा
a

9. वर्णांधता व्यक्ति निम्नलिखित में से किन रंगों में अंतर नहीं कर सकते हैं ?
a) पीला और सफेद   
b) हरा और नीला
c) लाल और हरा
d) काला और पीला
c


10. किसकी 200 जयंती को चिन्हित करने के लिए, WHO ने वर्ष 2020 को नर्स और मिडवाइफ का वर्ष के रूप में नामित किया है ?
a) फैब्रिक कॉल
b) फ्लोरेंस नाइटेंगल
c) माइकल क्रैमर
d) मैडम क्यूरी
b

11. हाल ही में झारखंड सरकार ने किस उद्योग को कृषि का दर्जा दिया है ?
a) पीतल उद्योग 
b) बीड़ी उद्योग 
c) डेरी उद्योग 
d) हंडिया उद्योग
c

12. निम्नलिखित में से "दृष्टि भ्रम" कौन सा है ?
a) इंद्रधनुष
b) भू-दीप्ति
c) प्रभामंडल
d) मरीचिका
d

13. " जोहार झारखंड " की शुरुआत झारखंड में कब की गई ?
a) 15 नवंबर 2016 
b) 15 नवंबर 2017 
c) 15 नवंबर 2018 
d) 15 नवंबर 2015
b

14. नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंटरनेशनल एयरपोर्ट कहां है ?
a) कोलकाता   
b) मुंबई
c) नई दिल्ली
d) गुवाहाटी
a

15. सूर्य के प्रकाश में गुलाब लाल दिखाई देता है, हरे प्रकाश में वही गुलाब निम्नलिखित में से कैसा  दिखाई देगा ?
a) लाल   
b) काला
c) हरा
d) पीला
b

16. सरायकेला में आयोजित 23 वें राष्ट्रीय तीरंदाजी चैंपियनशिप में झारखंड ने कौन सा स्थान प्राप्त किया ?
a) पहला 
b) तीसरा
c) पांचवा 
d) चौथा
a

17. बॉक्साइट का सर्वाधिक भंडार किस राज्य में पाया जाता है ?
a) ओडिशा 
b) झारखंड 
c) आंध्र प्रदेश 
d) मध्य प्रदेश
a

18. हिमोग्लोबिन एक ऐसा श्वसन वर्णक है, जो निम्नलिखित में से लारवा के अलावा सभी रज्जूकी में पाई जाती है ?
a) लैंपरो
b) ऐसीडिआ
c) ईल मछली
d) टोडे
c

19. जोको विडोडो हाल ही में दूसरी बार किस देश के राष्ट्रपति चुने गए हैं ?
a) इंडोनेशिया
b) भूटान 
c) इराक 
d) फिनलैंड
a

20. झारखंड में कुल अभ्रक के उत्पादन का कितना भाग निर्यात कर दिया जाता है ?
a) 80%   
b) 90%
c) 70% 
d) इनमें से कोई नहीं
b

21. जब किसी पिंड को द्रव्य में डुबोया जाता है, तो उस पर कौन-सा बल कार्यरत हो जाता है ?
a) उत्प्रेक्षा
b) धार
c) द्रव्यमान
d) (a) तथा (b) दोनों
d

22. झारखंड के किस ग्राम को जल संरक्षण की दृष्टि से आदर्श गांव का सम्मान प्राप्त हुआ ?
a) बाघमारा
b) सोनुआ बेड़ा
c) कपूरिया
d) उलीहातू
b

23. झारखंड सरकार ने केवल विधवाओं के लिए एक अनोखा हाउसिंग योजना की शुरुआत की है, योजना का नाम क्या है ?
a) भीमराव अंबेडकर आवास योजना
b) बिरसा मुंडा आवास योजना
c) राजीव आवास योजना
d) तिलकामांझी आवास योजना
a

24. किस न्यूक्लियर कण  में कोई द्रव्यमान और कोई आवेश नहीं होता, किंतु परचक्रण होता है ?
a) प्रोटॉन   
b) न्यूट्रॉन
c) पॉजिट्रोंस
d) इलेक्ट्रॉन
b

25. रजरप्पा बांध का निर्माण किस नदी पर किया गया है ?
a) दामोदर एवं भेड़ा के संगम पर
b) अजय नदी  
c) बढ़ाकर नदी
d) शंख नदी
a

26. रामायण का अनुवाद फारसी में किसने किया था ?
a) अबुल फजल
b) बदायूनी
c) अब्दुल लतीफ
d) ईश्वरदास
b

27. नवनिर्मित नगर पंचायत ( डोमचांच ) किस जिले में स्थित है ?
a) पलामू 
b) रामगढ़ 
c) गिरिडीह 
d) कोडरमा
d

28. किस दिन पृथ्वी सूर्य से सर्वाधिक दूरी पर होता है ?
a) 21 जून   
b) 3 जनवरी
c) 4 जुलाई
d) 23 सितंबर
c

#. 3 जनवरी को पृथ्वी सूर्य से सबसे नजदीक होता है !

29. किस वर्ष आदिवासी नामक पत्रिका का प्रकाशन शुरू किया गया था ?
a) 1910
b) 1912
c) 1915
d) 1917
c


30. बिजली के पंखे की गति बदलने के लिए प्रयुक्त साधन कौन-सा है ?
a) एंपलीफायर   
b) रेगुलेटर
c) स्विच
d) रेक्टिफायर
b

31. 2011 के जनगणना के अनुसार झारखंड राज्य का जनसंख्या घनत्व कितना है ?
a) 338 प्रति वर्ग किमी
b) 414 प्रति वर्ग किमी
c) 444 प्रति वर्ग किमी
d) 480 प्रति वर्ग किमी
b

32. राज्य के किस विद्यालय में योग में स्नातकोत्तर पढ़ाई शुरू की गई है ?
a) कोल्हान विश्वविद्यालय 
b) सिद्धू कान्हू विश्वविद्यालय
c) रांची विश्वविद्यालय 
d) विनोबा भावे विश्वविद्यालय
c

33. झारखंड राज्य के कितने जिले पश्चिम बंगाल की सीमाओं को स्पर्श करती हैं ?
a) 4 जिला
b) 6 जिला
c) 8 जिला
d) 10 जिला


34. पदमा का किला झारखंड के किस जिले में स्थित है ?
a) रामगढ़   
b) हजारीबाग
c) रांची
d) साहिबगंज
b

35. निम्नलिखित में से किस वैज्ञानिक ने इलेक्ट्रॉन की खोज की थी?
a) गैलीलियो
b) आइंस्टाइन
c) J.J थॉमसन
d) सी आर टी विल्सन
C

36. झारखंड राज्य का नवा नगर निगम कौन सा है ?
a) मांगो 
b) गिरिडीह 
c) मेदनीनगर 
d) आदित्यपुर
b

37. किस राष्ट्रीय राजमार्ग को शेरशाह सूरी मार्ग कहा जाता है ?
a) राष्ट्रीय राजमार्ग 3
b) राष्ट्रीय राजमार्ग 8  
c) राष्ट्रीय राजमार्ग 7
d) राष्ट्रीय राजमार्ग 1
a

38. "राइडर कप" किस खेल के खिलाड़ियों को दिया जाता है ?
a) बेसबॉल  
b) बास्केटबॉल
c) ताश
d) गोल्फ
d

39. शहीद ग्राम विकास योजना की शुरुआत राज्य सरकार ने किस गांव से की है ?
a) भोगनाडी 
b) उलीहातू
c) चिंगरी 
d) जरी
b

40. निम्न में से भौतिकी में कौन सा उल्लेखनीय योगदान वैज्ञानिक न्यूटन द्वारा किया गया था?
a) वैश्विक गुरुत्वाकर्षण नियम
b) गति का नियम
c) केलकुलस की खोज
d) उपरोक्त सभी
D

41. मोजाम्बिक की राजधानी क्या है ?
a) ब्राजविले
b) कीगाली
c) बमाको
d) मपूतो
d

42. राज्य में किस जलप्रपात को सर्वश्रेष्ठ जलप्रपात का पुरस्कार दिया गया है ?
a) लोधा - घाग
b) मिर्चिया 
c) हुंडरू 
d) इनमें से कोई नहीं
c

43. नेताजी सुभाष चंद्र बोस दिवस कब मनाया जाता है ?
a) 22 जनवरी
b) 22 अप्रैल
c) 23 अप्रैल
d) 23 जनवरी
d


44. ब्राह्मणों पर भी जजिया कर लगाने वाला दिल्ली सुल्तान कौन था ?
a) अलाउद्दीन खिलजी   
b) फिरोजशाह तुगलक
c) मोहम्मद तुगलक
d) बलबन
b

45. निम्न में से किस भाषा और झारखंड के स्कूली कोर्स में शामिल किया गया है ?
a) तुलु
b) मगही 
c) अंगिका
d) कोंकणी
d

46. नाभिकीय रिएक्टर में इनमें से एक इंधन का काम करता है-
a) कोयला   
b) यूरेनियम
c) रेडियम
d) डीजल
b

47. वर्तमान में विश्व बैंक के अध्यक्ष कौन हैं ?
a) एंटोनियो गुटेरेस
b) किम जोंग
c) डेविड मालपास
d) इनमें से कोई नहीं
d

48. मुद्रास्फीति की अवधि में सबसे अधिक फायदा किसका होता है ?
a) कॉरपोरेट कर्मचारी
b) लेनदार
c) उधमी
d) देनदार
b

49. झारखंड के किस व्यक्ति को फ्रांस में ( आयरन मैन ) की उपाधि से नवाजा गया है ?
a) कृष्णा प्रकाश 
b) कृष्णा तीरथ
c) कृष्णा चंदर 
d) रजत सेठ
a

50. 'लाई हरोबा' किस राज्य का प्रसिद्ध त्योहार है ?
a) अरुणाचल प्रदेश   
b) मणिपुर
c) झारखंड
d) त्रिपुरा
d


For PDF Click Below 👇 👇👇 👇

JHARKHAND SACHIVALAYA TOP 50 GK GS 15

झारखंड सचिवालय प्रैक्टिस सेट
JHARKHAND SACHIVALAYA PRACTICE SET


JSSC CGL GK PRACTICE SET



1. द्रवचालित मशीनें किस सिद्धांत पर काम करती हैं ?
a) न्यूटन का सिद्धांत   
b) जूल का सिद्धांत
c) पास्कल का सिद्धांत
d) प्लावन सिद्धांत
c

2. हाल ही में मांडू महोत्सव प्रथम बार किस राज्य में मनाया गया ?
a) राजस्थान  
b) मेघालय
c) हिमाचल प्रदेश
d) मध्य प्रदेश
d

3. ब्लैक बॉडी किसकी विकिरण को अवशोषित कर सकती है ?
a) केवल निम्न तरंगधैर्य  
b) केवल मध्यवर्ती तरंगधैर्य 
c) केवल उच्च तरंगधैर्य
d) सभी तरंग धैर्य
d

4. उसरी जलप्रपात किस जिले में है ?
a) गिरिडीह   
b) हजारीबाग
c) साहेबगंज
d) लातेहार
a

5. मध्यप्रदेश में अपना ब्रांड एंबेसडर किस अभिनेता को बनाया है ?
a) सलमान खान   
b) अमिताभ बच्चन
c) शाहरुख खान
d) गोविंदा
d

6. प्रकाश की किरण को पूर्ण आंतरिक परावर्तन के लिए किस से गुजरना होता है ?
a) कांच से जल 
b) जल से कांच
c) वायु से जल 
d) वायु से कांच
a

7. किस जनजाति के पंचायत को पंचोरा कहा जाता है ?
a) संथाल   
b) हो
c) उरांव
d) मुंडा
c

8. धरती की सतह के ऊपर ओजोन परत किस के विरुद्ध ढाल का काम करता है ?
a) एक्स किरणें   
b) अल्ट्रा-वायलेट किरणें
c) गामा किरणें
d) इंफ्रा-रेड गिरने
b

9.2011 की जनगणना के अनुसार सर्वाधिक पुरुष साक्षरता दर वाला जिला कौन सा है ?
a) धनबाद   
b) रांची
c) बोकारो
d) हजारीबाग
b

10. अवतल लेंस हमेशा किस प्रकार का प्रतिबिंब बनाते हैं ?
a) वास्तविक प्रतिबिंब 
b) आभासी प्रतिबिंब
c) वास्तु की विशेषता के अनुरूप प्रकार का प्रतिबिंब
d) लेंस की वक्रता के अनुरूप प्रकार का प्रतिबिंब
b

11. मध्य प्रदेश का राज्यपाल कौन है ?
a) जगदीश मुखी
b) प्रदीप धनकर
c) लालजी दास टंडन
d) आनंदीबेन पटेल
c

12. विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र कहां स्थित है ?
a) श्रीहरिकोटा में   
b) त्रिवेंद्रम में
c) ट्रांबे में
d) बेंगलुरु में
a

13. झारखंड किस गोलार्द्ध में स्थित है ?
a) उत्तरी गोलार्ध   
b) दक्षिणी गोलार्ध
c) पूर्वी गोलार्ध
d) पश्चिमी गोलार्ध
a


14. सल्फर डाइऑक्साइड किसके द्वारा रंजक पदार्थ को विरंजक कर देता है ?
a) तनुकरण   
b) निर्जलीकरण
c) अपघटन
d) ऑक्सीकरण
a

15. झारखंड की जलवायु किस प्रकार की है ?
a) उष्ण 
b) मानसूनी
c) कटिबंधीय
d) कोई नहीं
b

#. झारखंड की जलवायु उष्णकटिबंधीय मानसूनी प्रकार की है !

16. अल्फा-कण किसके परमाणु का नाभिक होता है ?
a) लिथियम   
b) हाइड्रोजन
c) हिलियम
d) ऑक्सीजन
c

17. झारखंड की राजकीय पुष्प का वैज्ञानिक नाम क्या है ?
a) Dicot Monosperma
b) Butea Frondosa 
c) Lyco Llomosperma
d) इनमें से कोई नहीं
b


18. भारत का प्रथम हाथी अस्पताल कहां खोला गया है?
a) गांधीनगर
b) राउरकेला
c) भोपाल
b) मथुरा
d

19. पृथ्वी निम्नलिखित में से क्या है ?
a) ऊष्मा का अच्छा परावर्तक
b) ऊष्मा का गैर अवशोषण
c) ऊष्मा का अच्छा अवशोषक और अच्छा विकिरक
d) ऊष्मा का खराब अवशोषक और खराब विकिरक
c


20. निम्न में कौन सा ग्लेशियर सबसे बड़ा है ?
a) सियाचिन 
b) बाल्टोरा 
c) चोंगो लुंगमा 
d) बियाफो
a

21. झानू हंसदा किस खेल से संबंधित हैं ?
a) क्रिकेट   
b) तीरंदाजी
c) फुटबॉल
d) हॉकी
b

22. भारत के सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री कौन हैं?
a) राम विलास पासवान
b) रामदास अठावले
c) थावर चंद गहलोत
d) राजीव प्रताप रूडी
C

23. चरक खुद गर्म जल कुंड किस जिले में अवस्थित है ?
a) गिरिडीह 
b) धनबाद 
c) जामताड़ा 
d) बोकारो
b

24. बिरसा मुंडा के सेना के सेनापति कौन थे ?
a) गया मुंडा 
b) सोमा मुंडा 
c) इक्का मुंडा 
d) इनमें से कोई नहीं
a

#. बिरसा मुंडा को पकड़ आने वाले के लिए ₹500 इनाम भी रखा गया था !
#. छोटानागपुर काश्तकारी अधिनियम 11 नवंबर 1908 को लागू की गई थी !

25. भारत का प्रथम डायनासोर पार्क किस राज्य में खोला गया है ?
a) गुजरात
b) पश्चिम बंगाल
c) आंध्र प्रदेश
d) बिहार
a

26. अरावली एवं विंध्य श्रृंखलाओं के मध्य कौन सा पठार स्थित है ?
a) मालवा का पठार 
b) दक्कन का पठार
c) छोटा नागपुर का पठार 
d) प्रायद्वीप का पठार
a

27. कावा गर्म जल कुंड किस जिले में अवस्थित है ?
a) हजारीबाग
b) पश्चिमी सिंहभूम
c) रामगढ़ 
d) गुड्डा
a

28. सेशेल्स द्वीप कहां स्थित है?
a) प्रशांत महासागर
b) आर्कटिक महासागर
c) हिंद महासागर
d) अटलांटिक महासागर
C

29. 'ग्रेशम का नियम' निम्नलिखित में से किससे संबंधित है ?
a. उपभोग एवं मांग 
b. पूर्ति एवं मांग
c. मुद्रा के प्रचलन 
d. घाटे की अर्थव्यवस्था
c

29. पंचायत चुनाव के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा कितनी होनी चाहिए ?
a. 18 वर्ष 
b. 20 वर्ष 
c. 21 वर्ष 
d. 30 वर्ष
c

30. झारखंड में सर्वाधिक मात्रा में कौन सी मिट्टी पाई जाती है ?
a) लाल मिट्टी 
b) दोमट मिट्टी 
c) काली मिट्टी 
d) लेटराइट मिट्टी
a

#. झारखंड का लाल मिट्टी प्रधानता वाला भाग छोटा नागपुर क्षेत्र है !
#. झारखंड में अभ्रक मूल की लाल मिट्टी हजारीबाग एवं कोडरमा क्षेत्र से पाई जाती है !

31. संसद के कितने सत्र होते हैं ?
a. बजट सत्र 
b. मानसून सत्र 
c. शीतकालीन सत्र 
d. उपर्युक्त सभी
d

32. झारखंड में चलाई जा रही एंबुलेंस सेवा के लिए सरकार ने कौन सा नंबर जारी किया है ?
a) 104 
b) 106 
c) 110 
d) 108
d

33. जहांगीर ने नागवंशी राजा दुर्जन साल को कौन सी उपाधि प्रदान की थी ?
a) कर्ण
b) सिंह
c) राय साहब
d) शाह
d

34. भारत में राष्ट्रीय पोषण माह के रूप में किस महीने की घोषणा की गई?
a) जुलाई 2019
b) अगस्त 2019
c) सितंबर 2019
d) अक्टूबर 2019
c

35. बिरसा मुंडा का निधन निम्न में से किस तिथि को हुआ था ?
a) 1 जून 1900
b) 9 जून 1900 
c) 2 जनवरी 1900
d) 1 फरवरी 1900
b

#. बिरसा मुंडा की मृत्यु रांची के जेल में हुई थी !
#. इनकी मृत्यु हैजा बीमारी के कारण हुई थी !

36. भारत के मानव संसाधन विकास मंत्री कौन हैं?
a) उपेंद्र कुशवाहा
b) राजीव प्रताप रूडी
c) प्रकाश जावड़ेकर
d) रमेश पोखरियाल
D

37. भारत में पहली बार एयर प्यूरीफायर सिस्टम कहां लगाया गया है?
a) दिल्ली
b) पुणे
c) बेंगलुरु
d) तिरुअनंतपुरम
c

38. झारखंड में काली मिट्टी कहां पाई जाती है ?
a) राजमहल ट्रैप 
b) कोडरमा 
c) हजारीबाग
d) दुमका
a

39. निम्नलिखित में से कौन उत्तरी प्रशांत महासागर में ज्वालामुखीय द्वीपों की एक श्रृंखला है?
a) हवाई द्वीप
b) वैंकूवर द्वीप
c) गैलापागोस द्वीपसमूह
d) वानुआ लेवु द्वीप
A

40. 'बिंदुधाम मेला' किस स्थान पर लगता है ?
a) चतरा
b) साहिबगंज
c) फुसरो
d) गोविंदपुर
b

#. बिंदु धाम यह एक शक्तिपीठ है !
#. प्रिया मेला चैत्र महीने के शुक्ल पक्ष की नवमी से लेकर पूर्णिमा तक लगा रहता है !

41. सामान्यतः प्रतिवर्ष संसद के कितने 
सत्र या अधिवेशन होते हैं ?
a) 1
b) 2
c) 3
d) 4
C

42. झारखंड राज्य के किस जिले में " गिफ्ट मिल्क कार्यक्रम " की शुरुआत की गई ?
a) रांची 
b) गढ़वा 
c) पलामू 
d) लातेहार
d

43. शून्यकाल (Zero Hour) कितने बजे 
शुरू होता है?
a) एक बजे
b) दस बजे
c) बारह बजे
d) दो बजे
C

44. गिफ्ट मिल कार्यक्रम के तहत स्कूली बच्चों को कितना दूध दिया जाता है ?
a) 100 ml
b) 150 ml 
c) 200 ml
d) 250 ml
c

45. VINBAX 2019 किन देशों के बीच होने 
वाला संयुक्त सैन्य अभ्यास है?
a) भारत और वियतनाम
b) उत्तरी कोरिया और जापान
c) भारत और बांग्लादेश
d) पाकिस्तान और चीन
A

46. वर्तमान समय में झारखंड राज्य की कृषि सचिव कौन है ?
a) पूजा सिंघल 
b) अमित खरे 
c) निधि खरे
d) राजबाला वर्मा
a

47. निम्नलिखित में से किस द्वीप समूह को 'सैंडविच द्वीप' कहा जाता है?
a) हवाई द्वीप
b) फ़ॉकलैंड द्वीप समूह
c) ग्रीनलैंड
d) तुवालु
A

48. 20 वे एशियाई खेल 2026 का आयोजन कहां किया जाएगा ?
a) a) हांगझू ( चीन )
b) बीजिंग ( चीन )
c) टोक्यो ( जापान )
d) नागोया ( जापान )
d

49. प्रथम राष्ट्रीय युद्ध स्मारक कहां बनाया गया है?
a) नई दिल्ली
b) मुंबई
c) चंडीगढ़
d) सूरत
a

50. 'नवमी डोल मेला' झारखंड के किस स्थान पर लगता है ?
a) टाटीसिल्वे ( रांची )
b) सूर्य कुंड ( हजारीबाग )
c) फुसरो ( बोकारो )
d) जगन्नाथपुर ( रांची )
a

#. यह मेला चैत्र महीने की कृष्ण पक्ष की नवमी को लगता है !

For PDF Click Below 👇 👇👇 👇

JHARKHAND SACHIVALAYA TOP 50 GK GS 14

झारखंड सचिवालय प्रैक्टिस सेट
JHARKHAND SACHIVALAYA PRACTICE SET


JSSC CGL GK PRACTICE SET


1. `बैट्री` में किस तरह का उर्जा परिवर्तन होता है ?
a) सौर उर्जा से विधुत उर्जा
b) रासायनिक उर्जा से विधुत उर्जा
c) विधुत उर्जा से सौर उर्जा
d) विधुत उर्जा से रासायनिक उर्जा
B

2. पालकोट का राजमहल किस जिले में स्थित है ?
a) धनबाद   
b) बोकारो
c) रांची
d) हजारीबाग

#. नागवंशी शासक यदुनाथ शाह ने इसे दोइसा में 1715 से 24 के बीच में बनवाया था !

3. इनमें से कौन सा तत्व मानव शारीर के विकाश के लिए अत्यंत आवशयक है?
a) वसा
b) कार्बोहाईड्रेट्स
c) विटामिन
d) प्रोटीन
C

4. दामोदर नदी की कुल लंबाई कितनी है ?
a) 470 किमी   
b) 524 किमी
c) 600 किमी
d) 560 किमी
b

5. निम्न राष्ट्रपतियों में से किनका चयन निर्विरोध हुआ था?
a) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
b) डॉ. संजीव रेड्डी
c) व्ही.व्ही. गिरि
d) डॉ. राधाकृष्णन
B

6. किस काल को भारतीय इतिहास का स्वर्ण युग कहा जाता है ?
a) मौर्य काल  
b) कुषाण काल
c) गुप्त काल
d) मुगल काल
c

7. मुस्लिम विवाह की प्रमुख समाजशास्त्रीय समस्या क्या है?
a) मेहर
b) पर्दा प्रथा
c) बहुपत्नी विवाह
d) तलाक
D

8. भारत में एक सर्वोच्च न्यायालय होगा किस अनुच्छेद में है ?
a) 123
b) 124
c) 224
d) 135
b


9. "कटोंग बाबा कटोंग, साहेब कटोंग कटोंग' रारी कटोंग कटोंग ....... " यह गीत किस आंदोलन के दौरान प्रचलित हुआ ?
a) मुंडा आंदोलन
b) संथाल आंदोलन
c) हो आंदोलन
d) चेरो आंदोलन
a

#. इस गीत का मतलब है : काटो बाबा काटो !यूरोपियों को काटो, काटो दूसरी जनजातियों को काटो काटो !


10. इनमें से कौन सी मिश्रित धातु `चुम्बक` बनाने के लिए प्रयोग में लाइ जाती है ?
a) ब्रांज (कांसा)
b) अलिनको
c) सोल्डर
d) इनमें से कोई नहीं
B

11. कैनरी हिल झारखंड राज्य के किस जिले में स्थित है ?
a) रांची   
b) हजारीबाग
c) पलामू
d) गुमला
b

12. इनमें से कौन सा `जैविक रूप` से नष्ट नहीं होता है ?
a) चमड़ा
b) साबुन
c) गोबर
d) शीशा (ग्लास)
D

13. सूडान की राजधानी क्या है ?
a) किंशासा
b) अदीस अबाबा
c) जुबा
d) खार्तूम
d

#. मुद्रा पाउंड


14. छोटानागपुर टेनेंसी एक्ट कब पारित हुआ ?
a) 1908
b) 1912
c) 1930
d) 1895
a

15. संगठन` का उच्चतम स्तर कौन सा ह ै?
a) सैल (कौशिका)
b) जैव तंत्र (ईको सिस्टम)
c) प्रदुषण (पोल्यूशन)
d) बायोस्फीयर
D

16. उरांव जनजाति में कितने गोत्र होते हैं  
a) 12
b) 16
c) 14
d) 22
c

17. अन्तर्राष्ट्रीय तिथि रेखा क्या है?
a) वह रेखा जिसके द्वारा संसार के समस्त देशों की तिथि निर्धारित की जाती है।
b) वह रेखा जिसका समय ग्रीनविच समय से 24 घंटे पीछे होता है।
c) वह रेखा जिसका समय ग्रीनविच समय से 24 घंटे आगे होता है।
d) वह रेखा जिसके दोनों ओर के समय में 24 घंटे का अन्तर होता है।
d

18. विश्व तपेदिक दिवस कब मनाया जाता है ?
a) 24 फरवरी
b) 24 अप्रैल  
c) 24 मार्च
d) 24 अगस्त
c

#. इस बार का थीम था It's Time


19. पलामू में भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान गिरफ्तार किए गए भारत मल, नारायण साव व रामेश्वर तिवारी को कितने दिनों की सजा हुई थी ?
a) 3 महीने   
b) 6 महीने
c) 1 साल
d) 2 साल
b

20. निम्न में से कौन सी नदी बंगाल की खाड़ी में गिरती है ?
a) नर्मदा
b) ताप्ती
c) सिंधु
d) गोदावरी
d

21. भारत के कानून और न्याय मंत्री कौन हैं?
a) रविशंकर प्रसाद
b) श्रीपाद येसो नाइक
c) अशोक गजपति राजू पुष्पति
d) धर्मेंद्र प्रधान
A

22. दशम जलप्रपात किस नदी पर स्थित है ?
a) शंख नदी   
b) सोन नदी
c) कांची नदी
d) अजय नदी
c

#. दशम जलप्रपात रांची से 26 किलोमीटर दूर कांची नदी पर स्थित है ! यह जलप्रपात 130 फीट ऊंचा है, यहां 10 धाराएं हैं, इसलिए इसका नाम दशम जलप्रपात है !

23. भारत के उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री कौन हैं ?
a) एस.के. गंगवार
b) राम विलास पासवान
c) निर्मला सीतारमण
d) रामदास अठावले
B


24. हाल ही में झारखंड पर्यटन विभाग द्वारा किस पहाड़ को अपने जिम में लिया है ?
a) कलेश्वरी पहाड़
b) सर्वत पहाड़
c) छियांकी पहाड़
d) गोंडा पहाड़
a

25. कौन अब तक का सबसे युवा लोकसभा सांसद बन गया है ?
a) राजेश्वरी टूडू
b) चंद्र प्रकाश दुबे
c) चंद्रानी मुरमू
d) हेमंत सोरेन
c

26. वरुण युद्ध अभ्यास किस किस देश के बीच में होता है ?
a) भारत - अमेरिका
b) भारत - चीन
c) भारत - इंडोनेशिया
d) भारत - फ्रांस
d

27. बिरसा मुंडा के बचपन का नाम क्या था ?
a) भैरव मुंडा
b) वैभव मुंडा 
c) दाऊद मुंडा
d) देव मुंडा
c

28. किसान दिवस कब मनाया जाता है ?
a) 24 दिसंबर
b) 25 दिसंबर
c) 23 दिसंबर
d) 20 दिसंबर
c

#. चौधरी चरण सिंह के जन्मदिन पर प्रत्येक वर्ष 23 दिसंबर को मनाया जाता है !


29. बेनीसागर का शिव मंदिर का निर्माण किस शासक के द्वारा कराया गया था ?
a) ठाकुर भोला नाथ सिंह
b) शशांक
c) राजा पूरणमल
d) में से कोई नहीं
b

30. एप्पल कंपनी के सीईओ कौन है ?
a) जैफ बेजॉस
b) टीम कुक
c) रिचर्ड एलिस्टो
d) माइकल जॉनसन
b


31. झारखंड का 2018 - 19 का बजट निम्न में से किस महापुरुष के जन्मदिन के अवसर पर प्रस्तुत किया गया ?
a) सुभाष चंद्र बोस 
b) बिरसा मुंडा 
c) तिलका मांझी
d) सिंह बंगा
a

32. निम्नलिखित में से कौन सा तत्व रेडियोधर्मी नहीं है ?
a) रेडियम    
b) प्लूटोनियम
c) जर्कोनियम
d) यूरेनियम
c

33. झारखंड राज्य में आपदा विभाग का गठन किस वर्ष किया गया ?
a) 2001
b) 2002
c) 2003
d) 2004
d

#. इस विभाग का प्राथमिक कार्य आपदा ग्रसित व्यक्तियों को तुरंत राहत प्रदान करना है !


34. न्यूटन के पहले नियम को भी कहते हैं :
a) आघूर्ण का नियम   
b) जड़त्व का नियम
c) ऊर्जा का नियम
d)  संवेग का नियम
b

35. राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार 2019 Best Actress एक्ट्रेस का अवार्ड किसने जीता ?
a) आलिया भट्ट
b) दीपिका पादुकोण 
c) कृति सुरेश
d) कृति सेनन
c

36.निम्न में से किसे संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार 2019 से सम्मानित किया गया है ?
a) सतीश कुमार 
b) विकास मुंडा 
c) गोपाल दुबे 
d) मुकुंद नायक
d

37. 2019 में इनमें से किसे अर्थशास्त्र में नोबेल नहीं मिला ?
a) रिचर्ड थेलर
b) एस्थर डुपले
c) माइकल क्रेमर
d) अभिजीत बनर्जी
a


38. झारखंड राज्य में दूरदर्शन का प्रथम केंद्र किस पंचवर्षीय योजना में रांची में स्थापित किया गया  ?
a) पांचवी   
b) बरहमी
c) छठी
d) सातवीं
c

39. हिमालय में 3600 मीटर से ऊपर एक विशिष्ट प्राकृतिक वनस्पति है इसका क्या नाम है ?
a) अल्पाइन घास स्थल  
b) अल्पाइन वन
c) शंकुवृक्ष वन
d) उपोष्ण चीड़ के वन
a


40. 2019 के भारत रत्न पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया है ?
a) भूपेन हजारीका
b) प्रणब मुखर्जी
c) नानाजी देशमुख
d) इनमें से सभी
d

41. निम्नलिखित में से कौन इंटरनेशनल चैंबर ऑफ कॉमर्स (ICC) इंडिया का नया अध्यक्ष है?
a) नारायणस्वामी श्रीनिवासन
b) जहीर अब्बास
c) विक्रमजीत साहनी
d) श्रीनिवासन
c

42. सविनय अवज्ञा आंदोलन के दौरान सरकारी सेवा के एवज में किसे राय बहादुर की उपाधि प्रदान की गई ?
a) अवधेश सिन्हा
b) प्रेमनाथ सिन्हा
c) ठाकुर भोलानाथ सिंह
d) जंगबहादुर सिन्हा
d

43.लाइंथेनाइड्स किस ब्लॉक से संबंधित हैं?
a) S – Block
b) p – Block
c) d - Block
d) f – Block
d

44. झारखंड का सबसे बड़ा ताप विद्युत संयंत्र कौन सा है ?
a) पतरातू थर्मल
b) एन.टी.पी.सी
c) गोलूडी थर्मल
d) बोकारो थर्मल
a

45. आधुनिक आवर्त सारणी में गैर-धातुओं की कुल संख्या
a) 18
b) 19
c) 20
d) 21
c

46. झारखंड का सबसे बड़ा विद्युत केंद्र किस पर आधारित है ?
a) ताप 
b) यूरेनियम
c) पानी
d) पवन 
a

47. पांचवे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2019
का मुख्य आयोजन झारखंड के किस स्थान पर किया गया ? 
a) धनबाद 
b) बोकारो 
c) रांची
d) पलामू
c

48. सुरभि क्या है ?
a) गैर-लाभकारी संस्था
b) एक मूक-बधिर
c) सरकार की योजना
d) सामुदायिक रेडियो
a

#. सुरभि एक गैर लाभकारी संस्था है, जो जनजातियों के उत्थान के लिए कार्य करती है ?


49. जनवरी 2019 में निम्नलिखित में से किसने ICC के क्रिकेटर, टेस्ट और एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी का पुरस्कार जीता था?
a) एम एस धोनी
b) भुवनेश्वर कुमार
c) चेतेश्वर पुजारा
d) विराट कोहली
d

50. किसी बत्ती में तेल बढ़ने/चढ़ने का कारण है :
a) तेल का घनत्व   
b) तेल की श्यानता
c) तेल का पृष्ठ तनाव
d) तेल का दाब

For PDF Click Below 👇 👇👇 👇


Tribes of Jharkhand / झारखंड की जनजातियां 2

Tribes of Jharkhand
झारखंड की जनजातियां
Jharkhand ki janjatiyan


झारखंड की जनजातियां भाग 2


 झारखंड की जनजातियां भाग 2

संथाल, उरांव और मुण्डा जनजाति के महत्वपूर्ण तथ्य। 

1. संथाल


० झारखंड की प्रमुख जनजाति है। झारखंड की जनजातियों में सबसे अधिक संख्या संथालों की है।


० प्रजातीय दृष्टि से संथाल को *प्रोटो-ऑस्ट्रोलॉयड* श्रेणी में रखा गया है।

० प्रजातीय और भाषिक दृष्टि से संथाल जनजाति *ऑस्ट्रिक* जनजाति के बहुत नजदीक हैं।

० इनकी बहुलता के कारण ही राज्य का *उत्तर पूर्वी* भाग *संथाल परगना* कहलाता है।

० राजमहल पहाड़ियों में इनके निवास स्थल को *दामिन-ए-कोह* कहा जाता है।

० झारखंड में संस्थानों का मुख्य निवास स्थल *संथाल परगना* ही है।

०  यह जनजाति संथाल परगना के अतिरिक्त हजारीबाग, बोकारो, गिरिडीह, चतरा, रांची, सिंहभूम, धनबाद, लातेहार तथा पलामू में भी पाई जाती है।

० संभालो में कुल 12 गोत्र पाए जाते हैं। यह है -- हांसदा, मुर्मू, हेंब्रम, किस्कू, मरांडी, सोरेन, बास्की, टुडु, पौड़िया, बेसरा, चोंडे और बेदिया।


० संथाली के त्योहारों का प्रारंभ आषाढ़ महीने से होता है। इनके प्रमुख त्यौहार बाहा/बार, ऐरोक, सरहुल, करम, बंधना, हरियाड, जापाड, सोहराई, सकरात, माघसिम और हरिहारसिम है।

० संथाल ओं का उत्सव प्रिय त्योहार *सोहराई* फसल कटने के समय मनाया जाता है।

० संथालों के सबसे बड़े देवता को *सिंगबोंगा* या *ठाकुर* कहा जाता है।

० संथाल समाज में *ठाकुरजी* को *विश्व का विधाता* माना जाता है।

० संथालों का दूसरा प्रमुख देवता *मरांग बुरु* है।

० संथालों के मुख्य ग्रामदेवता *जाहेर एरा* है जिसका निवास स्थान साल वृक्षों से घिरा *जाहेर थान* होता है।

० नायके संथाल गांव का धार्मिक प्रधान होता है।

० संथाल गांवों की पंचायतें मांझीथिन में बैठती हैं।

० मांझी संथाल गांव का प्रधान होता है।

० बिटलाह संथाल समाज में सबसे कठोर सजा है। यह एक तरह का सामाजिक बहिष्कार है।

० संथाल जनजाति के लोग संथाली भाषा बोलते हैं। इनकी लिपि ओलचिकी है।

० सौंवे(100) संविधान संशोधन के द्वारा संथाली भाषा को संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल कर लिया गया है।

० संथाल परिवार का कर्ताधर्ता व प्रधान पिता होता है।

० संथाल समाज 4 'हडो' (वर्ग/वर्ण) -- किस्कू हड (राजा), मुर्मू हड (पुजारी), सोरेन हड (सिपाही) और मरुडी हड (किसान) में विभक्त है।


० संथाल जनजाति एक अंतर्विवाही जनजाति है, जिनके बीच समगोत्रीय विवाह वर्जित है।

० पराया संथाल में एक विवाह की प्रथा है, किंतु विशेष परिस्थिति में दूसरी पत्नी रखने की छूट है।

० संथाल समाज में बाल विवाह की प्रथा नहीं है।

० इनमें विवाह समारोह को बापला कहा जाता है। 

० संथालों में आठ प्रकार के विवाह प्रचलित हैं:- किरिंग बापला, किरिंग जबाई, टुनकी दीपिल बापला, घर की जवांई, निर्बोलोक, इतुत, सांगा और सेवा विवाह।


० किरिंग बापला सर्वाधिक प्रचलित विवाह है। यह विवाह माता-पिता द्वारा अगुआ के माध्यम से तय किया जाता है।

० संथालों में वर पक्ष की ओर से कन्या पक्ष को दिया जाने वाला वधू मूल्य *पोन* कहलाता है।

० संथालों में शव को जलाने और दफनाने दोनों की प्रथाएं हैं।

० संथालों का मुख्य पेशा कृषि है।

________________________________

Click Below 👇 👇 For



2. उरांव:-

० यह झारखंड की दूसरी प्रमुख जनजाति है।

० इनकी परंपरा से मिले संकेतों के अनुसार इनका मूल निवास स्थान *दक्कन* रहा है जिसे कुछ ने *कोंकण* बताया है।


० यह भाषा एवं प्रजाति दोनों दृष्टि से द्रविड़ जाति के हैं।

० दक्षिणी छोटानागपुर और पलामू प्रमंडल इन का गढ़ है। इन दोनों प्रमंडलों में ही लगभग 90% उरांव निवास करते हैं। जबकि शेष 10% उत्तरी छोटानागपुर, संथाल परगना एवं कोल्हान प्रमंडल में निवास करते हैं।


० यह जनजाति करीब 14 प्रमुख गोत्रों में विभाजित है। ये हैं-- लकड़ा, रुंडा, गारी, तिर्की, किस्पोट्टा, टोप्पो, एक्का, लिंडा, मिंज, कुजूर, बांडी, बेक, खलखो और केरकेट्टा।

० उरांव जनजाति के लोग कुडुख भाषा बोलते हैं जो द्रविड़ भाषा परिवार की ही है।

० यह लोग स्वयं को अपनी भाषा में कुडुख कहते हैं जिसका अर्थ मनुष्य होता है।

० सरना इनका पूजा स्थल होता है।

० इनके कबीले में ग्राम पंचायत का बहुत अधिक महत्व है, जिसके निर्णय को गांव का प्रत्येक व्यक्ति मानता है।

० इस जनजाति के पंचायत को पंचोरा कहा जाता है।

० *पाहन* इनका धार्मिक प्रधान या पुजारी होता है और *महतो* गांव का मुखिया जो गांव का सामाजिक - प्रशासनिक प्रबंधन करता है इसीलिए इनके गांव में यह कहावत प्रचलित है कि "पाहन गांव बनाता है, महतो गांव चलाता है।"


० इनका परिवार पितृसत्तात्मक एवं पितृ वंशीय होता है। पिता ही घर का मालिक होता है।

० यह लोग गोत्र को *किली* कहते हैं।

० धुमकुड़िया (युवा गृह) इनके जनजाति के युवकों एवं युवतियों की एक महत्वपूर्ण शिक्षण प्रशिक्षण संस्था है।

० युवक और युवतियों के लिए अलग-अलग धुमकुड़िया का प्रबंध होता है। युवकों के धुमकुड़िया को *जोंख  - एरेपा* और युवतियों के सुतना-घर को *पेल - एरेपा* कहा जाता है।


० जोंख का अर्थ कुंवारा होता है। जोंख एरेपा को *धांगर - कुड़िया* भी कहा जाता है।

० जोंख एरेपा के मुखिया को *महतो या धांगर* कहा जाता है, जबकि पेल एरेपा की देखभाल करने वाली महिला *बड़की धांगरिन* कहलाती है।

०धुमकुड़िया में प्रवेश 3 वर्ष में एक बार दिया जाता है प्रवेश प्रायः सरहुल के समय होता है।

० धूम कुरिया में प्रवेश प्राय: 10-11 वर्ष की उम्र में हो जाता है और विवाह के पूर्व तक वह इसके सदस्य रहते हैं।

० उरांवएक विवाहित होते हैं, किंतु कुछ विशेष स्थिति में दूसरी पत्नी रखने की भी मान्यता है।

० इनमें समान गोत्र में विवाह वर्जित है इनमें विवाह मुख्यतः बहिर्गोत्र के आधार पर होता है।

० इनमें विवाह का सर्वाधिक प्रचलित रूप आयोजित विवाह है इसमें विवाह का प्रस्ताव लड़का पक्ष के सामने रखा जाता है लड़का पक्ष को वधू मूल्य देना पड़ता है।

० इनमें विधवा विवाह भी खूब प्रचलित है।

० इनका सबसे बड़ा देवता धर्मेश है, जिसकी तुलना यह सूर्य से करते हैं।

० इनके अन्य प्रमुख देवी देवता ठाकुर देव (ग्राम देवता), मरांग बुरु (पहाड़ देवता), डीहवार (सीमांत देवता), पूर्वजात्मा (कुलदेवता) आदि हैं।


० इनके पूर्वजों की आत्मा *सासन* में निवास करती है। इसका महत्व भी उनके बीच पूजा स्थल के समान ही है।

० करमा एवं सरहुल इस जनजाति के महत्वपूर्ण त्यौहार है।

० यह लोग प्रतिवर्ष वैशाख में *विसू सेंदरा* फागुन में *फागुन सेंदरा* और वर्षा ऋतु के आरंभ में *जेठ शिकार* करते हैं।

० इस जनजाति में त्योहारों के अवसर पर पुरुषों द्वारा पहने जाने वाले वस्त्र को *केरया* तथा महिलाओं द्वारा पहने जाने वाले वस्त्र को *खनरिया* कहा जाता है।

० इस जनजाति के लोग नाच के मैदान को अखड़ा कहते हैं।

० इनका प्रमुख भोजन चावल, जंगली पक्षी, फल इत्यादि हैं।

० हड़िया इनका प्रिय पेय है।

० यह लोग बंदर का मांस नहीं खाते हैं। यह पूरे उरांव समाज के लिए निषेध है।

० इनमें गोदना की प्रथा प्रचलित है। गोदना को इनकी महिलाएं बहुत महत्व देती हैं।

० इनके वर्ष का आरंभ धान कटनी के बाद (नवंबर दिसंबर) से होता है।

० धान कटनी के समय से फागू पर्व (मार्च) तक का समय सर्वाधिक आनंद का समय माना जाता है।

० इनमें सबका प्रायः दाह संस्कार होता है।

० ईसाई उरांव का सब अनिवार्यता दफनाया जाता है और सभी क्रिया कर्म ईसाई धर्म के अनुसार ही होता है।

० इनका मुख्य पेशा कृषि है।


________________________________


3. मुंडा:-

० यह झारखंड की तीसरी सबसे बड़ी जनजाति है।

० प्रजातीय दृष्टि से मुंडा को प्रोटो-ऑस्ट्रोलाॅयड ग्रुप में रखा गया है।

० रांची जिला इस जनजाति का मुख्य निवास स्थान है।

० रांची के अतिरिक्त गुमला, सिमडेगा, पश्चिमी सिंहभूम एवं saraikela-kharsawan जिले में भी इनकी अच्छी खासी संख्या है।

० मुंडा जनजातियां *कोल* के नाम से भी जानी जाती है।

० तमाड़ क्षेत्र में रहने वाले मुंडा *तमाडिया मुंडा* या *पातर मुंडा* के नाम से जाने जाते हैं।

० यह स्वयं को *होड़ोको* कहते हैं।

० यह अपने गोत्र को किली कहते हैं।

० मुंडा लोग *मुंडारी भाषा* बोलते हैं। यह भाषा *ऑस्ट्रो-एशियाटिक* भाषा परिवार के अंतर्गत आती है।

० मुंडा लोग अपनी भाषा को *होड़ो जगर* कहते हैं।

० इनके युवागृह को गितिओड़ा कहा जाता है।

० गितिओड़ा एक प्रशिक्षण केंद्र गुरुकुल की तरह है जो मुंडा जनजाति के युवक-युवतियों को शिक्षित प्रशिक्षित करता है।

० मुंडा जाति में एकल एवं संयुक्त दोनों तरह के परिवार मिलते हैं अधिकांशतः एकल परिवार ही पाया जाता है।

० इनमें वंशकुल की परंपरा काफी महत्वपूर्ण है जिसे यह *खूंट* कहते हैं।

० मुंडा परिवार पितृसत्तात्मक एवं पितृ वंशीय होता है। पिता ही परिवार का मालिक होता है संतानों में भी पिता का ही गोत्र चलता है।

० रिज लेने मुंडा जनजाति के 340 गोत्रों का जिक्र किया है। *सोमा सिंह मुंडा* ने अपने संक्षिप्त मोनोग्राफ *मुंडा* में मुंडा जनजाति की 13 उपशाखाओं की चर्चा की है, लेकिन मुख्य रूप से दो शाखाओं को माना है---
१. महली मुंडा २. कंपाट मुंडा

० मुंडा लोगों में समान गोत्र में विवाह वर्जित है।

० इनका मुख्य देवता सिंगबोंगा है।

० सिंगबोंगा पर सफेद फूल, सफेद भोग पदार्थ एवं सफेद मुर्गा की बलि चढ़ाई जाती है।

० इनके अन्य प्रमुख देवी देवता हातुबोंगा (ग्राम देवता), ओड़ाबोंगा (कुलदेवता), देशाउली (गांव की सबसे बड़ी देवी), सुरू बोंगा (पहाड़ देवता), इकिरबोंगा (जल देवता) आदि हैं।।

० प्रत्येक मुंडा गांव में दो तरह के मुखिया होते हैं। एक धार्मिक मुखिया जिसे *पाहन* कहा जाता है, दूसरा प्रशासकीय मुखिया जिसे *मुंडा* कहा जाता है।

० पाहन का सहायक *पुजार या पनभरा* कहलाता है।

० इस जनजाति में *डेहरी* ग्रामीण पुजारी होते हैं।

० *देवड़ा* झाड़-फूंक का कार्य करते हैं।

० मुंडाओं की प्रसिद्ध लोक कथा सोसोबोंगा इनकी परंपराओं एवं विकास की अवस्थाओं पर प्रकाश डालती है।

० इस जनजाति के मुख्य पर्व सरहुल, करमा, सोहराय, बुरु पर्व, मागे पर्व, फागु पर्व, बतौली, दसाई, सोसोबोंगा, जतरा आदि हैं।

० मुंडा गांव में तीन प्रमुख स्थल होते हैं-- सरना, अखड़ा और ससान

० इस जनजाति में पूजा स्थल को सरना एवं पंचायत स्थल को अखड़ा कहा जाता है।

० अखड़ा गांव के बीच का खुला स्थल होता है जहां पंचायत की बैठक होती है और रात्रि में युवक-युवतियां एकत्र होकर नाचते गाते हैं।

० जिस स्थान पर इनके पूर्वजों की हड्डियां दबी होती हैं उसे ससान कहा जाता है।

० ससान (समाधि स्थल) में मृतकों की पुण्य स्मृति में पत्थर के शिलाखंड रखे जाते हैं जिसे ससानदिरि कहा जाता है इसे हड़गड़ी भी कहते हैं।

० मुंडा समाज में गांव के झगड़ों का निपटारा ग्राम पंचायत करता है। इसका प्रधान मुंडा होता है वह गांव का मालिक होता है जिसे *हातु मुंडा* भी कहते हैं।

० मुंडा समाज में शव को जलाने और गाड़ने की दोनों प्रथाएं पाई जाती हैं। हालांकि दफनाने की प्रथा अधिक प्रचलित है।


० इस जनजाति में पुरुष जो कपड़ा पहनते हैं वह *बटोई या करेया* एवं महिलाएं जो कपड़ा पहनती हैं वह *पारेया* कहलाता है।


० मुंडा जाति का मुख्य पेशा कृषि है।

_____________________

झारखंड की जनजातियों के बारे में हम आगे पढ़ेंगे।

For PDF Click Below 👇 👇👇 👇

SSC GD HINDI TEST SET2

    FOR PDF CLICK BELOW👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇