Tuesday 7 January 2020

JHARKHAND SACHIVALAYA TOP 50 GK GS 15

झारखंड सचिवालय प्रैक्टिस सेट
JHARKHAND SACHIVALAYA PRACTICE SET


JSSC CGL GK PRACTICE SET



1. द्रवचालित मशीनें किस सिद्धांत पर काम करती हैं ?
a) न्यूटन का सिद्धांत   
b) जूल का सिद्धांत
c) पास्कल का सिद्धांत
d) प्लावन सिद्धांत
c

2. हाल ही में मांडू महोत्सव प्रथम बार किस राज्य में मनाया गया ?
a) राजस्थान  
b) मेघालय
c) हिमाचल प्रदेश
d) मध्य प्रदेश
d

3. ब्लैक बॉडी किसकी विकिरण को अवशोषित कर सकती है ?
a) केवल निम्न तरंगधैर्य  
b) केवल मध्यवर्ती तरंगधैर्य 
c) केवल उच्च तरंगधैर्य
d) सभी तरंग धैर्य
d

4. उसरी जलप्रपात किस जिले में है ?
a) गिरिडीह   
b) हजारीबाग
c) साहेबगंज
d) लातेहार
a

5. मध्यप्रदेश में अपना ब्रांड एंबेसडर किस अभिनेता को बनाया है ?
a) सलमान खान   
b) अमिताभ बच्चन
c) शाहरुख खान
d) गोविंदा
d

6. प्रकाश की किरण को पूर्ण आंतरिक परावर्तन के लिए किस से गुजरना होता है ?
a) कांच से जल 
b) जल से कांच
c) वायु से जल 
d) वायु से कांच
a

7. किस जनजाति के पंचायत को पंचोरा कहा जाता है ?
a) संथाल   
b) हो
c) उरांव
d) मुंडा
c

8. धरती की सतह के ऊपर ओजोन परत किस के विरुद्ध ढाल का काम करता है ?
a) एक्स किरणें   
b) अल्ट्रा-वायलेट किरणें
c) गामा किरणें
d) इंफ्रा-रेड गिरने
b

9.2011 की जनगणना के अनुसार सर्वाधिक पुरुष साक्षरता दर वाला जिला कौन सा है ?
a) धनबाद   
b) रांची
c) बोकारो
d) हजारीबाग
b

10. अवतल लेंस हमेशा किस प्रकार का प्रतिबिंब बनाते हैं ?
a) वास्तविक प्रतिबिंब 
b) आभासी प्रतिबिंब
c) वास्तु की विशेषता के अनुरूप प्रकार का प्रतिबिंब
d) लेंस की वक्रता के अनुरूप प्रकार का प्रतिबिंब
b

11. मध्य प्रदेश का राज्यपाल कौन है ?
a) जगदीश मुखी
b) प्रदीप धनकर
c) लालजी दास टंडन
d) आनंदीबेन पटेल
c

12. विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र कहां स्थित है ?
a) श्रीहरिकोटा में   
b) त्रिवेंद्रम में
c) ट्रांबे में
d) बेंगलुरु में
a

13. झारखंड किस गोलार्द्ध में स्थित है ?
a) उत्तरी गोलार्ध   
b) दक्षिणी गोलार्ध
c) पूर्वी गोलार्ध
d) पश्चिमी गोलार्ध
a


14. सल्फर डाइऑक्साइड किसके द्वारा रंजक पदार्थ को विरंजक कर देता है ?
a) तनुकरण   
b) निर्जलीकरण
c) अपघटन
d) ऑक्सीकरण
a

15. झारखंड की जलवायु किस प्रकार की है ?
a) उष्ण 
b) मानसूनी
c) कटिबंधीय
d) कोई नहीं
b

#. झारखंड की जलवायु उष्णकटिबंधीय मानसूनी प्रकार की है !

16. अल्फा-कण किसके परमाणु का नाभिक होता है ?
a) लिथियम   
b) हाइड्रोजन
c) हिलियम
d) ऑक्सीजन
c

17. झारखंड की राजकीय पुष्प का वैज्ञानिक नाम क्या है ?
a) Dicot Monosperma
b) Butea Frondosa 
c) Lyco Llomosperma
d) इनमें से कोई नहीं
b


18. भारत का प्रथम हाथी अस्पताल कहां खोला गया है?
a) गांधीनगर
b) राउरकेला
c) भोपाल
b) मथुरा
d

19. पृथ्वी निम्नलिखित में से क्या है ?
a) ऊष्मा का अच्छा परावर्तक
b) ऊष्मा का गैर अवशोषण
c) ऊष्मा का अच्छा अवशोषक और अच्छा विकिरक
d) ऊष्मा का खराब अवशोषक और खराब विकिरक
c


20. निम्न में कौन सा ग्लेशियर सबसे बड़ा है ?
a) सियाचिन 
b) बाल्टोरा 
c) चोंगो लुंगमा 
d) बियाफो
a

21. झानू हंसदा किस खेल से संबंधित हैं ?
a) क्रिकेट   
b) तीरंदाजी
c) फुटबॉल
d) हॉकी
b

22. भारत के सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री कौन हैं?
a) राम विलास पासवान
b) रामदास अठावले
c) थावर चंद गहलोत
d) राजीव प्रताप रूडी
C

23. चरक खुद गर्म जल कुंड किस जिले में अवस्थित है ?
a) गिरिडीह 
b) धनबाद 
c) जामताड़ा 
d) बोकारो
b

24. बिरसा मुंडा के सेना के सेनापति कौन थे ?
a) गया मुंडा 
b) सोमा मुंडा 
c) इक्का मुंडा 
d) इनमें से कोई नहीं
a

#. बिरसा मुंडा को पकड़ आने वाले के लिए ₹500 इनाम भी रखा गया था !
#. छोटानागपुर काश्तकारी अधिनियम 11 नवंबर 1908 को लागू की गई थी !

25. भारत का प्रथम डायनासोर पार्क किस राज्य में खोला गया है ?
a) गुजरात
b) पश्चिम बंगाल
c) आंध्र प्रदेश
d) बिहार
a

26. अरावली एवं विंध्य श्रृंखलाओं के मध्य कौन सा पठार स्थित है ?
a) मालवा का पठार 
b) दक्कन का पठार
c) छोटा नागपुर का पठार 
d) प्रायद्वीप का पठार
a

27. कावा गर्म जल कुंड किस जिले में अवस्थित है ?
a) हजारीबाग
b) पश्चिमी सिंहभूम
c) रामगढ़ 
d) गुड्डा
a

28. सेशेल्स द्वीप कहां स्थित है?
a) प्रशांत महासागर
b) आर्कटिक महासागर
c) हिंद महासागर
d) अटलांटिक महासागर
C

29. 'ग्रेशम का नियम' निम्नलिखित में से किससे संबंधित है ?
a. उपभोग एवं मांग 
b. पूर्ति एवं मांग
c. मुद्रा के प्रचलन 
d. घाटे की अर्थव्यवस्था
c

29. पंचायत चुनाव के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा कितनी होनी चाहिए ?
a. 18 वर्ष 
b. 20 वर्ष 
c. 21 वर्ष 
d. 30 वर्ष
c

30. झारखंड में सर्वाधिक मात्रा में कौन सी मिट्टी पाई जाती है ?
a) लाल मिट्टी 
b) दोमट मिट्टी 
c) काली मिट्टी 
d) लेटराइट मिट्टी
a

#. झारखंड का लाल मिट्टी प्रधानता वाला भाग छोटा नागपुर क्षेत्र है !
#. झारखंड में अभ्रक मूल की लाल मिट्टी हजारीबाग एवं कोडरमा क्षेत्र से पाई जाती है !

31. संसद के कितने सत्र होते हैं ?
a. बजट सत्र 
b. मानसून सत्र 
c. शीतकालीन सत्र 
d. उपर्युक्त सभी
d

32. झारखंड में चलाई जा रही एंबुलेंस सेवा के लिए सरकार ने कौन सा नंबर जारी किया है ?
a) 104 
b) 106 
c) 110 
d) 108
d

33. जहांगीर ने नागवंशी राजा दुर्जन साल को कौन सी उपाधि प्रदान की थी ?
a) कर्ण
b) सिंह
c) राय साहब
d) शाह
d

34. भारत में राष्ट्रीय पोषण माह के रूप में किस महीने की घोषणा की गई?
a) जुलाई 2019
b) अगस्त 2019
c) सितंबर 2019
d) अक्टूबर 2019
c

35. बिरसा मुंडा का निधन निम्न में से किस तिथि को हुआ था ?
a) 1 जून 1900
b) 9 जून 1900 
c) 2 जनवरी 1900
d) 1 फरवरी 1900
b

#. बिरसा मुंडा की मृत्यु रांची के जेल में हुई थी !
#. इनकी मृत्यु हैजा बीमारी के कारण हुई थी !

36. भारत के मानव संसाधन विकास मंत्री कौन हैं?
a) उपेंद्र कुशवाहा
b) राजीव प्रताप रूडी
c) प्रकाश जावड़ेकर
d) रमेश पोखरियाल
D

37. भारत में पहली बार एयर प्यूरीफायर सिस्टम कहां लगाया गया है?
a) दिल्ली
b) पुणे
c) बेंगलुरु
d) तिरुअनंतपुरम
c

38. झारखंड में काली मिट्टी कहां पाई जाती है ?
a) राजमहल ट्रैप 
b) कोडरमा 
c) हजारीबाग
d) दुमका
a

39. निम्नलिखित में से कौन उत्तरी प्रशांत महासागर में ज्वालामुखीय द्वीपों की एक श्रृंखला है?
a) हवाई द्वीप
b) वैंकूवर द्वीप
c) गैलापागोस द्वीपसमूह
d) वानुआ लेवु द्वीप
A

40. 'बिंदुधाम मेला' किस स्थान पर लगता है ?
a) चतरा
b) साहिबगंज
c) फुसरो
d) गोविंदपुर
b

#. बिंदु धाम यह एक शक्तिपीठ है !
#. प्रिया मेला चैत्र महीने के शुक्ल पक्ष की नवमी से लेकर पूर्णिमा तक लगा रहता है !

41. सामान्यतः प्रतिवर्ष संसद के कितने 
सत्र या अधिवेशन होते हैं ?
a) 1
b) 2
c) 3
d) 4
C

42. झारखंड राज्य के किस जिले में " गिफ्ट मिल्क कार्यक्रम " की शुरुआत की गई ?
a) रांची 
b) गढ़वा 
c) पलामू 
d) लातेहार
d

43. शून्यकाल (Zero Hour) कितने बजे 
शुरू होता है?
a) एक बजे
b) दस बजे
c) बारह बजे
d) दो बजे
C

44. गिफ्ट मिल कार्यक्रम के तहत स्कूली बच्चों को कितना दूध दिया जाता है ?
a) 100 ml
b) 150 ml 
c) 200 ml
d) 250 ml
c

45. VINBAX 2019 किन देशों के बीच होने 
वाला संयुक्त सैन्य अभ्यास है?
a) भारत और वियतनाम
b) उत्तरी कोरिया और जापान
c) भारत और बांग्लादेश
d) पाकिस्तान और चीन
A

46. वर्तमान समय में झारखंड राज्य की कृषि सचिव कौन है ?
a) पूजा सिंघल 
b) अमित खरे 
c) निधि खरे
d) राजबाला वर्मा
a

47. निम्नलिखित में से किस द्वीप समूह को 'सैंडविच द्वीप' कहा जाता है?
a) हवाई द्वीप
b) फ़ॉकलैंड द्वीप समूह
c) ग्रीनलैंड
d) तुवालु
A

48. 20 वे एशियाई खेल 2026 का आयोजन कहां किया जाएगा ?
a) a) हांगझू ( चीन )
b) बीजिंग ( चीन )
c) टोक्यो ( जापान )
d) नागोया ( जापान )
d

49. प्रथम राष्ट्रीय युद्ध स्मारक कहां बनाया गया है?
a) नई दिल्ली
b) मुंबई
c) चंडीगढ़
d) सूरत
a

50. 'नवमी डोल मेला' झारखंड के किस स्थान पर लगता है ?
a) टाटीसिल्वे ( रांची )
b) सूर्य कुंड ( हजारीबाग )
c) फुसरो ( बोकारो )
d) जगन्नाथपुर ( रांची )
a

#. यह मेला चैत्र महीने की कृष्ण पक्ष की नवमी को लगता है !

For PDF Click Below 👇 👇👇 👇

No comments:

Post a Comment

SSC GD HINDI TEST SET2

    FOR PDF CLICK BELOW👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇