झारखंड करंट अफेयर्स 2019-2020
Jharkhand current affairs 2019-2020
1. झारखंड के नए विधानसभा अध्यक्ष कौन बने हैं ?
a) स्टीफन मरांडी
b) अनिरुद्ध बोस
c) रविंद्र महतो
d) अजय ठाकुर
c
2. स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में रांची को कौनसा स्थान प्राप्त हुआ है ?
a) 10वां
b) 25वां
c) 35वां
d) 45वां
c
#. पिछले वर्ष यह 46 में स्थान पर रही थी |
3. राज्य के स्कूलों में किस एप के माध्यम से बायोमेट्रिक हाजिरी बनाना अनिवार्य कर दिया गया है ?
a) इ अटेंडेंस ऐप
b) इ शिक्षा ऐप
c) इ फिंगर ऐप
d) इ विद्यावाहिनी ऐप
d
4. साइंस कार्यक्रम के तहत झारखंड राज्य के बच्चे किस देश में भाग लेंगे ?
a) जापान
b) भूटान
c) अमेरिका
d) नेपाल
a
#. झारखंड के बच्चे एशिया यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम इन साइंस कार्यक्रम में भाग लेने जाएंगे, इस कार्यक्रम का आयोजन जून और नवंबर में होगा |
5. झारखंड में हस्तशिल्प व्यापार मेले का शुभारंभ कहां किया गया है ?
a) दुमका
b) रांची
c) हजारीबाग
d) बोकारो
b
#. इसकी शुभारंभ रांची के मोराबादी ग्राउंड में की गई है |
#. इस मेले में 22 राज्यों से आए 200 से अधिक व्यापारियों ने स्टॉल लगाया है |
6. झारखंड राज्य के कितने स्कूलों में डिजिटल लाइब्रेरी की शुरुआत की गई है ?
a) 25 स्कूल
b) 50 स्कूल
c) 75 स्कूल
d) 100 स्कूल
d
#. इसमें पहली कक्षा से लेकर आठवीं कक्षा तक किताबें मौजूद हैं |
#. इसमें 200 से ज्यादा भाषाओं में 15,000 किताबें हैं |
7. कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में झारखंड के कौन से नागपुरी फिल्म की प्रदर्शन की गई ?
a) तोर बिना
b) कोयलांचल
c) धूमकुरिया
d) मोर गांव मोर देश
c
8. वर्ष 2017 19 के अनुसार झारखंड के किस जिले में सर्वाधिक वन क्षेत्र बड़ा है ?
a) लोहरदगा
b) धनबाद
c) सिमडेगा
d) चतरा
d
#. चतरा में कुल 1777.35 वर्ग कि.मी. वन है |
#. चतरा जिले का कुल क्षेत्रफल 3718 वर्ग कि.मी. है |
9. झारखंड स्वास्थ्य विभाग द्वारा जेनेरिक दवा की निजी दुकान 'दवाई दोस्त' कहां खोली जाएगी ?
a) रिम्स
b) सदर अस्पताल
c) अटल क्लीनिक
d) जिला अस्पताल केंद्र
b
#. यह दवाखाना राज्य के जितने भी सदर अस्पताल है सभी जगह पर खोला जाएगा |
10. झारखंड को स्वास्थ्य विकास सूचकांक में कौन सा स्थान प्राप्त हुआ है ?
a) 28वां
b) 20वां
c) 26वां
d) 12वां
c
#. इसमें केरल पहले स्थान पर हिमाचल प्रदेश दूसरे स्थान पर आंध्र प्रदेश तीसरे स्थान पर एवं बिहार आखरी में था |
11. स्वच्छता सर्वेक्षण रैंकिंग में झारखंड के कितने शहर 1 से 10 लाख आबादी वर्ग में देश के शीर्ष 50 शहरों में शामिल है ?
a) 2
b) 4
c) 6
d) 8
b
#. जमशेदपुर, धनबाद, रांची और गिरिडीह शामिल है |
12. झारखंड के किस छात्रा को जर्मन एंबेसी द्वारा सम्मानित किया गया है ?
a) श्रेष्ठा सृजनी
b) आशा कुमारी
c) बसंती कुमारी
d) राखी लकड़ी
d
13. 126वें संविधान संशोधन विधेयक से झारखंड के किन समुदाय को विधानसभा सदस्य से हटा दिया गया है ?
a) एंग्लो इंडिया
b) संथाली
c) मुंडा
d) पहाड़ियां
a
#. झारखंड सहित देश के 13 राज्यों के विधानसभा में अब एंग्लो इंडियन समुदाय को 126 वें संविधान संशोधन विधेयक के पास होने से हटा दिया गया है |
14. दो दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम तरंग 2020 का आयोजन कहां किया गया है ?
a) कला केंद्र भवन बोकारो
b) कला केंद्र भवन जमशेदपुर
c) कला केंद्र भवन धनबाद
d) कला केंद्र भवन रांची
d
#. इस कार्यक्रम में चित्रकारी प्रदर्शन एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा |
15. हाल ही में 'शिवराज जैन' का निधन हो गया उनका संबंध किस क्षेत्र से था ?
a) लेखक
b) राजनीतिक
c) निदेशक
d) अभिनेता
c
#. यह सेल के पूर्व अध्यक्ष थे, इनका निधन 85 वर्ष की उम्र में हो गई ।
#. यह कॉल इंडिया और HEC के भी CMD रह चुके हैं |
#. सेल की स्थापना 19 जनवरी 1954 को हुई थी |
#. इसका मुख्यालय नई दिल्ली में है |
16. 3 जनवरी को जयपाल सिंह मुंडा की कौन सी जयंती मनाई गई है
a) 98वीं
b) 116वीं
c) 112वीं
d) 107वीं
b
#. इनका जन्म खूंटी जिले के टकरा गांव में हुआ था |
#. इनके कप्तानी में ओलंपिक में भारत ने पहली बार 1928 में स्वर्ण पदक जीता था |
#. इन्हें मरांग गोमके के नाम से भी जाना जाता है |
17. किस भारतीय महिला हॉकी खिलाड़ी ने हाल ही में संन्यास ली है ?
a) सुनीता लकरा
b) निक्की प्रधान
c) अंशुता अकड़ा
d) रोशनी मुंडा
a
#. यह उड़ीसा की रहने वाली है |
#. यह कुल 139 मैच खेल चुकी है |
18. दुनिया में सबसे अधिक समलैंगिक कर्मचारी किस कंपनी में काम करते हैं ?
a) CCL
b) टाटा स्टील
c) आदित्य बिरला ग्रुप
d) कोल इंडिया लिमिटेड
b
#. टाटा स्टील की स्थापना 1907 में जमशेदपुर में हुई थी |
#. इसके संस्थापक जेआरडी टाटा थे |
19. हाल ही में रिम्स में शव वाहन की शुरुआत की गई है, इस वाहन का नाम क्या है ?
a) शव वाहन
b) मंगल वाहन
c) पिंड वाहन
d) मोक्ष वाहन
d
#. इसके लिए हेल्पलाइन नंबर 7870422257 जारी की गई है |
#. वर्तमान में रिम्स के अध्यक्ष विवेक कश्यप हैं |
#. रिम्स की स्थापना 1960 में हुई थी |
#. रिम्स ( राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस ) |
20. केंद्र सरकार ने झारखंड के किस गांव को 2020 में आदर्श गांव बनाने की घोषणा की है ?
a) टकरा गांव
b) चंदनक्यारी गांव
c) उलीहातू गांव
d) बाघमारा
a
#. जयपाल सिंह मुंडा के जन्मदिन के अवसर पर आदिवासी मामलों के केंद्र मंत्री अर्जुन मुंडा ने यह घोषणा की है |
21. राज्य भर में टीवी के मरीजों की पहचान के लिए कौनसी अभियान चलाई जा रही है ?
a) टीवी मुक्त भारत
b) एक्टिव केस फाइंडिंग
c) टीवी पहचान अभियान
d) टीवी का अंत अभियान
b
22. झारखंड राज्य के किस अस्पताल में कंबल बैंक की शुरुआत की गई है ?
a) सदर अस्पताल रांची
b) टाटा हॉस्पिटल
c) रिम्स
d) PMCH
C
#. राज्य की सबसे बड़ी अस्पताल रिम्स में इसकी शुरुआत की गई है | इसके लिए ₹200 का सिक्योरिटी शुल्क जमा करना होगा |
23. झारखंड में रेलवे के विकास के लिए एक संगठन बनाया गया है जिसका नाम क्या गया है ?
a) झारखंड रेल विकास
b) झारखंड रेल संगठन
c) रांची मंडल विकास संगठन
d) झारखंड रेल डेवलपमेंट कंसोर्सियम
d
24. झारखंड राज्य को किस फसल की बेहतर उत्पादन के लिए कृषि कर्मण पुरस्कार दिया गया है ?
a) चना
b) धान
c) तिलहन
d) दलहन
b
25. CCL ने वर्ष 2020-21 में कितने टन कोयला उत्पादन का लक्ष्य रखा है ?
a) 25 मिलीयन टन
b) 50 मिलियन टन
c) 75 मिलियन टन
d) 100 मिलियन टन
c
#. CCL ( central coalfield limited )
#. इसकी स्थापना 1 नवंबर 1975 को की गई थी |
#. इसका मुख्यालय रांची में है |
#. इसके CMD गोपाल सिंह है |
#. पिछले वित्तीय वर्ष में 68.5 मिलियन टन कोयले की उत्पादन की थी |
For PDF Click Below 👇 👇👇 👇
Jharkhand current affairs 2019-2020
1. झारखंड के नए विधानसभा अध्यक्ष कौन बने हैं ?
a) स्टीफन मरांडी
b) अनिरुद्ध बोस
c) रविंद्र महतो
d) अजय ठाकुर
c
2. स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में रांची को कौनसा स्थान प्राप्त हुआ है ?
a) 10वां
b) 25वां
c) 35वां
d) 45वां
c
#. पिछले वर्ष यह 46 में स्थान पर रही थी |
3. राज्य के स्कूलों में किस एप के माध्यम से बायोमेट्रिक हाजिरी बनाना अनिवार्य कर दिया गया है ?
a) इ अटेंडेंस ऐप
b) इ शिक्षा ऐप
c) इ फिंगर ऐप
d) इ विद्यावाहिनी ऐप
d
4. साइंस कार्यक्रम के तहत झारखंड राज्य के बच्चे किस देश में भाग लेंगे ?
a) जापान
b) भूटान
c) अमेरिका
d) नेपाल
a
#. झारखंड के बच्चे एशिया यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम इन साइंस कार्यक्रम में भाग लेने जाएंगे, इस कार्यक्रम का आयोजन जून और नवंबर में होगा |
5. झारखंड में हस्तशिल्प व्यापार मेले का शुभारंभ कहां किया गया है ?
a) दुमका
b) रांची
c) हजारीबाग
d) बोकारो
b
#. इसकी शुभारंभ रांची के मोराबादी ग्राउंड में की गई है |
#. इस मेले में 22 राज्यों से आए 200 से अधिक व्यापारियों ने स्टॉल लगाया है |
6. झारखंड राज्य के कितने स्कूलों में डिजिटल लाइब्रेरी की शुरुआत की गई है ?
a) 25 स्कूल
b) 50 स्कूल
c) 75 स्कूल
d) 100 स्कूल
d
#. इसमें पहली कक्षा से लेकर आठवीं कक्षा तक किताबें मौजूद हैं |
#. इसमें 200 से ज्यादा भाषाओं में 15,000 किताबें हैं |
7. कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में झारखंड के कौन से नागपुरी फिल्म की प्रदर्शन की गई ?
a) तोर बिना
b) कोयलांचल
c) धूमकुरिया
d) मोर गांव मोर देश
c
8. वर्ष 2017 19 के अनुसार झारखंड के किस जिले में सर्वाधिक वन क्षेत्र बड़ा है ?
a) लोहरदगा
b) धनबाद
c) सिमडेगा
d) चतरा
d
#. चतरा में कुल 1777.35 वर्ग कि.मी. वन है |
#. चतरा जिले का कुल क्षेत्रफल 3718 वर्ग कि.मी. है |
9. झारखंड स्वास्थ्य विभाग द्वारा जेनेरिक दवा की निजी दुकान 'दवाई दोस्त' कहां खोली जाएगी ?
a) रिम्स
b) सदर अस्पताल
c) अटल क्लीनिक
d) जिला अस्पताल केंद्र
b
#. यह दवाखाना राज्य के जितने भी सदर अस्पताल है सभी जगह पर खोला जाएगा |
10. झारखंड को स्वास्थ्य विकास सूचकांक में कौन सा स्थान प्राप्त हुआ है ?
a) 28वां
b) 20वां
c) 26वां
d) 12वां
c
#. इसमें केरल पहले स्थान पर हिमाचल प्रदेश दूसरे स्थान पर आंध्र प्रदेश तीसरे स्थान पर एवं बिहार आखरी में था |
11. स्वच्छता सर्वेक्षण रैंकिंग में झारखंड के कितने शहर 1 से 10 लाख आबादी वर्ग में देश के शीर्ष 50 शहरों में शामिल है ?
a) 2
b) 4
c) 6
d) 8
b
#. जमशेदपुर, धनबाद, रांची और गिरिडीह शामिल है |
12. झारखंड के किस छात्रा को जर्मन एंबेसी द्वारा सम्मानित किया गया है ?
a) श्रेष्ठा सृजनी
b) आशा कुमारी
c) बसंती कुमारी
d) राखी लकड़ी
d
13. 126वें संविधान संशोधन विधेयक से झारखंड के किन समुदाय को विधानसभा सदस्य से हटा दिया गया है ?
a) एंग्लो इंडिया
b) संथाली
c) मुंडा
d) पहाड़ियां
a
#. झारखंड सहित देश के 13 राज्यों के विधानसभा में अब एंग्लो इंडियन समुदाय को 126 वें संविधान संशोधन विधेयक के पास होने से हटा दिया गया है |
14. दो दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम तरंग 2020 का आयोजन कहां किया गया है ?
a) कला केंद्र भवन बोकारो
b) कला केंद्र भवन जमशेदपुर
c) कला केंद्र भवन धनबाद
d) कला केंद्र भवन रांची
d
#. इस कार्यक्रम में चित्रकारी प्रदर्शन एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा |
15. हाल ही में 'शिवराज जैन' का निधन हो गया उनका संबंध किस क्षेत्र से था ?
a) लेखक
b) राजनीतिक
c) निदेशक
d) अभिनेता
c
#. यह सेल के पूर्व अध्यक्ष थे, इनका निधन 85 वर्ष की उम्र में हो गई ।
#. यह कॉल इंडिया और HEC के भी CMD रह चुके हैं |
#. सेल की स्थापना 19 जनवरी 1954 को हुई थी |
#. इसका मुख्यालय नई दिल्ली में है |
16. 3 जनवरी को जयपाल सिंह मुंडा की कौन सी जयंती मनाई गई है
a) 98वीं
b) 116वीं
c) 112वीं
d) 107वीं
b
#. इनका जन्म खूंटी जिले के टकरा गांव में हुआ था |
#. इनके कप्तानी में ओलंपिक में भारत ने पहली बार 1928 में स्वर्ण पदक जीता था |
#. इन्हें मरांग गोमके के नाम से भी जाना जाता है |
17. किस भारतीय महिला हॉकी खिलाड़ी ने हाल ही में संन्यास ली है ?
a) सुनीता लकरा
b) निक्की प्रधान
c) अंशुता अकड़ा
d) रोशनी मुंडा
a
#. यह उड़ीसा की रहने वाली है |
#. यह कुल 139 मैच खेल चुकी है |
18. दुनिया में सबसे अधिक समलैंगिक कर्मचारी किस कंपनी में काम करते हैं ?
a) CCL
b) टाटा स्टील
c) आदित्य बिरला ग्रुप
d) कोल इंडिया लिमिटेड
b
#. टाटा स्टील की स्थापना 1907 में जमशेदपुर में हुई थी |
#. इसके संस्थापक जेआरडी टाटा थे |
19. हाल ही में रिम्स में शव वाहन की शुरुआत की गई है, इस वाहन का नाम क्या है ?
a) शव वाहन
b) मंगल वाहन
c) पिंड वाहन
d) मोक्ष वाहन
d
#. इसके लिए हेल्पलाइन नंबर 7870422257 जारी की गई है |
#. वर्तमान में रिम्स के अध्यक्ष विवेक कश्यप हैं |
#. रिम्स की स्थापना 1960 में हुई थी |
#. रिम्स ( राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस ) |
20. केंद्र सरकार ने झारखंड के किस गांव को 2020 में आदर्श गांव बनाने की घोषणा की है ?
a) टकरा गांव
b) चंदनक्यारी गांव
c) उलीहातू गांव
d) बाघमारा
a
#. जयपाल सिंह मुंडा के जन्मदिन के अवसर पर आदिवासी मामलों के केंद्र मंत्री अर्जुन मुंडा ने यह घोषणा की है |
21. राज्य भर में टीवी के मरीजों की पहचान के लिए कौनसी अभियान चलाई जा रही है ?
a) टीवी मुक्त भारत
b) एक्टिव केस फाइंडिंग
c) टीवी पहचान अभियान
d) टीवी का अंत अभियान
b
22. झारखंड राज्य के किस अस्पताल में कंबल बैंक की शुरुआत की गई है ?
a) सदर अस्पताल रांची
b) टाटा हॉस्पिटल
c) रिम्स
d) PMCH
C
#. राज्य की सबसे बड़ी अस्पताल रिम्स में इसकी शुरुआत की गई है | इसके लिए ₹200 का सिक्योरिटी शुल्क जमा करना होगा |
23. झारखंड में रेलवे के विकास के लिए एक संगठन बनाया गया है जिसका नाम क्या गया है ?
a) झारखंड रेल विकास
b) झारखंड रेल संगठन
c) रांची मंडल विकास संगठन
d) झारखंड रेल डेवलपमेंट कंसोर्सियम
d
24. झारखंड राज्य को किस फसल की बेहतर उत्पादन के लिए कृषि कर्मण पुरस्कार दिया गया है ?
a) चना
b) धान
c) तिलहन
d) दलहन
b
25. CCL ने वर्ष 2020-21 में कितने टन कोयला उत्पादन का लक्ष्य रखा है ?
a) 25 मिलीयन टन
b) 50 मिलियन टन
c) 75 मिलियन टन
d) 100 मिलियन टन
c
#. CCL ( central coalfield limited )
#. इसकी स्थापना 1 नवंबर 1975 को की गई थी |
#. इसका मुख्यालय रांची में है |
#. इसके CMD गोपाल सिंह है |
#. पिछले वित्तीय वर्ष में 68.5 मिलियन टन कोयले की उत्पादन की थी |
For PDF Click Below 👇 👇👇 👇
JHARKHAND CURRENT AFFAIRS 2020 |
No comments:
Post a Comment