Tuesday, 7 January 2020

JHARKHAND SACHIVALAYA TOP 50 GK GS 16

झारखंड सचिवालय प्रैक्टिस सेट
JHARKHAND SACHIVALAYA PRACTICE SET



JSSC CGL GK PRACTICE SET

1. झारखंड में सीमेंट उद्योग की स्थापना किस वर्ष की गई ?
a) 1919
b) 1920
c) 1921
d) 1924
c

#. झारखंड में प्रथम सीमेंट उद्योग की स्थापना 1921 में जपला में की गई !

2. वनस्पति जगत में निम्नलिखित में से किस को जलस्थलचर ( उभयचर ) कहते हैं ?
a) शैवाल
b) फंगस
c) ब्रायोफाइटा
d) टेरिडोफाइटा
c

3. देश का सबसे बड़ा अर्थ एंड डैम कौन सा है ?
a) तेनुघाट
b) तिलैया  
c) मैथन
d) पंचेत 
a

4. नौजवान भारत सभा किसने स्थापित की थी ?
a) बीसीपाल
b) जी सुब्रमण्यम अय्यर
c) सरदार भगत सिंह
d) रुकमणी लक्ष्मीपत
c

#. 1926

5. रॉकेट की गति पर निम्नलिखित में से कौन सा संरक्षण सिद्धांत लागू होता है ?
a) द्रव्यमान का संरक्षण
b) आवेश का संरक्षण
c) संवेग का संरक्षण 
d) ऊर्जा का संरक्षण
c

6. राज्य का जनजाति भाषा अकादमी कहां स्थित है ?
a) धनबाद   
b) पश्चिमी सिंहभूम
c) रांची
d) जमशेदपुर
c

7. निम्नलिखित में से किस वैज्ञानिक का संबंध वायरलेस टेलीग्राफी, रेडियो और वायरलेस संदेश से जुड़ा हुआ है?
a) जी मारकोनी
b) ए फर्मी
c) गैलीलियो
d) आइंस्टाइन
A

8. किस कॉलेज का नाम श्याम प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय किया गया है ?
a) रांची कॉलेज 
b) जी.एल.ए कॉलेज 
c) कोऑपरेटिव कॉलेज
d) बी.आई.टी  मेसारा
a

9. वर्णांधता व्यक्ति निम्नलिखित में से किन रंगों में अंतर नहीं कर सकते हैं ?
a) पीला और सफेद   
b) हरा और नीला
c) लाल और हरा
d) काला और पीला
c


10. किसकी 200 जयंती को चिन्हित करने के लिए, WHO ने वर्ष 2020 को नर्स और मिडवाइफ का वर्ष के रूप में नामित किया है ?
a) फैब्रिक कॉल
b) फ्लोरेंस नाइटेंगल
c) माइकल क्रैमर
d) मैडम क्यूरी
b

11. हाल ही में झारखंड सरकार ने किस उद्योग को कृषि का दर्जा दिया है ?
a) पीतल उद्योग 
b) बीड़ी उद्योग 
c) डेरी उद्योग 
d) हंडिया उद्योग
c

12. निम्नलिखित में से "दृष्टि भ्रम" कौन सा है ?
a) इंद्रधनुष
b) भू-दीप्ति
c) प्रभामंडल
d) मरीचिका
d

13. " जोहार झारखंड " की शुरुआत झारखंड में कब की गई ?
a) 15 नवंबर 2016 
b) 15 नवंबर 2017 
c) 15 नवंबर 2018 
d) 15 नवंबर 2015
b

14. नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंटरनेशनल एयरपोर्ट कहां है ?
a) कोलकाता   
b) मुंबई
c) नई दिल्ली
d) गुवाहाटी
a

15. सूर्य के प्रकाश में गुलाब लाल दिखाई देता है, हरे प्रकाश में वही गुलाब निम्नलिखित में से कैसा  दिखाई देगा ?
a) लाल   
b) काला
c) हरा
d) पीला
b

16. सरायकेला में आयोजित 23 वें राष्ट्रीय तीरंदाजी चैंपियनशिप में झारखंड ने कौन सा स्थान प्राप्त किया ?
a) पहला 
b) तीसरा
c) पांचवा 
d) चौथा
a

17. बॉक्साइट का सर्वाधिक भंडार किस राज्य में पाया जाता है ?
a) ओडिशा 
b) झारखंड 
c) आंध्र प्रदेश 
d) मध्य प्रदेश
a

18. हिमोग्लोबिन एक ऐसा श्वसन वर्णक है, जो निम्नलिखित में से लारवा के अलावा सभी रज्जूकी में पाई जाती है ?
a) लैंपरो
b) ऐसीडिआ
c) ईल मछली
d) टोडे
c

19. जोको विडोडो हाल ही में दूसरी बार किस देश के राष्ट्रपति चुने गए हैं ?
a) इंडोनेशिया
b) भूटान 
c) इराक 
d) फिनलैंड
a

20. झारखंड में कुल अभ्रक के उत्पादन का कितना भाग निर्यात कर दिया जाता है ?
a) 80%   
b) 90%
c) 70% 
d) इनमें से कोई नहीं
b

21. जब किसी पिंड को द्रव्य में डुबोया जाता है, तो उस पर कौन-सा बल कार्यरत हो जाता है ?
a) उत्प्रेक्षा
b) धार
c) द्रव्यमान
d) (a) तथा (b) दोनों
d

22. झारखंड के किस ग्राम को जल संरक्षण की दृष्टि से आदर्श गांव का सम्मान प्राप्त हुआ ?
a) बाघमारा
b) सोनुआ बेड़ा
c) कपूरिया
d) उलीहातू
b

23. झारखंड सरकार ने केवल विधवाओं के लिए एक अनोखा हाउसिंग योजना की शुरुआत की है, योजना का नाम क्या है ?
a) भीमराव अंबेडकर आवास योजना
b) बिरसा मुंडा आवास योजना
c) राजीव आवास योजना
d) तिलकामांझी आवास योजना
a

24. किस न्यूक्लियर कण  में कोई द्रव्यमान और कोई आवेश नहीं होता, किंतु परचक्रण होता है ?
a) प्रोटॉन   
b) न्यूट्रॉन
c) पॉजिट्रोंस
d) इलेक्ट्रॉन
b

25. रजरप्पा बांध का निर्माण किस नदी पर किया गया है ?
a) दामोदर एवं भेड़ा के संगम पर
b) अजय नदी  
c) बढ़ाकर नदी
d) शंख नदी
a

26. रामायण का अनुवाद फारसी में किसने किया था ?
a) अबुल फजल
b) बदायूनी
c) अब्दुल लतीफ
d) ईश्वरदास
b

27. नवनिर्मित नगर पंचायत ( डोमचांच ) किस जिले में स्थित है ?
a) पलामू 
b) रामगढ़ 
c) गिरिडीह 
d) कोडरमा
d

28. किस दिन पृथ्वी सूर्य से सर्वाधिक दूरी पर होता है ?
a) 21 जून   
b) 3 जनवरी
c) 4 जुलाई
d) 23 सितंबर
c

#. 3 जनवरी को पृथ्वी सूर्य से सबसे नजदीक होता है !

29. किस वर्ष आदिवासी नामक पत्रिका का प्रकाशन शुरू किया गया था ?
a) 1910
b) 1912
c) 1915
d) 1917
c


30. बिजली के पंखे की गति बदलने के लिए प्रयुक्त साधन कौन-सा है ?
a) एंपलीफायर   
b) रेगुलेटर
c) स्विच
d) रेक्टिफायर
b

31. 2011 के जनगणना के अनुसार झारखंड राज्य का जनसंख्या घनत्व कितना है ?
a) 338 प्रति वर्ग किमी
b) 414 प्रति वर्ग किमी
c) 444 प्रति वर्ग किमी
d) 480 प्रति वर्ग किमी
b

32. राज्य के किस विद्यालय में योग में स्नातकोत्तर पढ़ाई शुरू की गई है ?
a) कोल्हान विश्वविद्यालय 
b) सिद्धू कान्हू विश्वविद्यालय
c) रांची विश्वविद्यालय 
d) विनोबा भावे विश्वविद्यालय
c

33. झारखंड राज्य के कितने जिले पश्चिम बंगाल की सीमाओं को स्पर्श करती हैं ?
a) 4 जिला
b) 6 जिला
c) 8 जिला
d) 10 जिला


34. पदमा का किला झारखंड के किस जिले में स्थित है ?
a) रामगढ़   
b) हजारीबाग
c) रांची
d) साहिबगंज
b

35. निम्नलिखित में से किस वैज्ञानिक ने इलेक्ट्रॉन की खोज की थी?
a) गैलीलियो
b) आइंस्टाइन
c) J.J थॉमसन
d) सी आर टी विल्सन
C

36. झारखंड राज्य का नवा नगर निगम कौन सा है ?
a) मांगो 
b) गिरिडीह 
c) मेदनीनगर 
d) आदित्यपुर
b

37. किस राष्ट्रीय राजमार्ग को शेरशाह सूरी मार्ग कहा जाता है ?
a) राष्ट्रीय राजमार्ग 3
b) राष्ट्रीय राजमार्ग 8  
c) राष्ट्रीय राजमार्ग 7
d) राष्ट्रीय राजमार्ग 1
a

38. "राइडर कप" किस खेल के खिलाड़ियों को दिया जाता है ?
a) बेसबॉल  
b) बास्केटबॉल
c) ताश
d) गोल्फ
d

39. शहीद ग्राम विकास योजना की शुरुआत राज्य सरकार ने किस गांव से की है ?
a) भोगनाडी 
b) उलीहातू
c) चिंगरी 
d) जरी
b

40. निम्न में से भौतिकी में कौन सा उल्लेखनीय योगदान वैज्ञानिक न्यूटन द्वारा किया गया था?
a) वैश्विक गुरुत्वाकर्षण नियम
b) गति का नियम
c) केलकुलस की खोज
d) उपरोक्त सभी
D

41. मोजाम्बिक की राजधानी क्या है ?
a) ब्राजविले
b) कीगाली
c) बमाको
d) मपूतो
d

42. राज्य में किस जलप्रपात को सर्वश्रेष्ठ जलप्रपात का पुरस्कार दिया गया है ?
a) लोधा - घाग
b) मिर्चिया 
c) हुंडरू 
d) इनमें से कोई नहीं
c

43. नेताजी सुभाष चंद्र बोस दिवस कब मनाया जाता है ?
a) 22 जनवरी
b) 22 अप्रैल
c) 23 अप्रैल
d) 23 जनवरी
d


44. ब्राह्मणों पर भी जजिया कर लगाने वाला दिल्ली सुल्तान कौन था ?
a) अलाउद्दीन खिलजी   
b) फिरोजशाह तुगलक
c) मोहम्मद तुगलक
d) बलबन
b

45. निम्न में से किस भाषा और झारखंड के स्कूली कोर्स में शामिल किया गया है ?
a) तुलु
b) मगही 
c) अंगिका
d) कोंकणी
d

46. नाभिकीय रिएक्टर में इनमें से एक इंधन का काम करता है-
a) कोयला   
b) यूरेनियम
c) रेडियम
d) डीजल
b

47. वर्तमान में विश्व बैंक के अध्यक्ष कौन हैं ?
a) एंटोनियो गुटेरेस
b) किम जोंग
c) डेविड मालपास
d) इनमें से कोई नहीं
d

48. मुद्रास्फीति की अवधि में सबसे अधिक फायदा किसका होता है ?
a) कॉरपोरेट कर्मचारी
b) लेनदार
c) उधमी
d) देनदार
b

49. झारखंड के किस व्यक्ति को फ्रांस में ( आयरन मैन ) की उपाधि से नवाजा गया है ?
a) कृष्णा प्रकाश 
b) कृष्णा तीरथ
c) कृष्णा चंदर 
d) रजत सेठ
a

50. 'लाई हरोबा' किस राज्य का प्रसिद्ध त्योहार है ?
a) अरुणाचल प्रदेश   
b) मणिपुर
c) झारखंड
d) त्रिपुरा
d


For PDF Click Below 👇 👇👇 👇

No comments:

Post a Comment

SSC GD HINDI TEST SET2

    FOR PDF CLICK BELOW👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇