Friday 10 January 2020

Jharkhand current affairs 2020/ झारखंड करंट अफेयर्स 2020

झारखंड करंट अफेयर्स 2019-2020
Jharkhand current affairs 2019-2020



1. झारखंड के प्रोटेम स्पीकर किसे नियुक्त किया गया है ?
a)  सत्यानंद भोक्ता
b) रामेश्वरम
c) स्टीफन मरांडी
d) आलमगीर  आलम
c

#. यह पद मुख्यमंत्री एवं अन्य सदस्यों की शपथ ग्रहण करना कराने के लिए रखी जाती है |
#. प्रोटेम स्पीकर को सपथ राज्यपाल दिलाते हैं |

2. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 2019-20 के लिए "द्वितीय अनुपूरक बजट" कितना राशि पेश किया है ?
a) 3210 करोड़ 
b) 3200 करोड़
c) 4210 करोड़
d) 5210 करोड़
c

#. इसमें सबसे अधिक राशि ग्रामीण विकास विभाग के लिए रखी गई है |

3. झारखंड के कुल वन क्षेत्र 2019 में कितनी वृद्धि दर्ज की गई है ?
a) 38 वर्ग किमी 
b) 58 वर्ग किमी
c) 68 वर्ग किमी
d) 48 वर्ग किमी
b

#. यह रिपोर्ट प्रत्येक वर्ष वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय द्वारा जारी किया जाता है |
#. अब झारखंड का कुल क्षेत्रफल 29 पॉइंट 62% हो गया है इसमें 0.25 प्रतिशत की वृद्धि हुई है |


4. नीति आयोग की रिपोर्ट के अनुसार झारखंड स्वास्थ्य विकास सूचकांक में कौन से स्थान पर रहा है ?
a) 12 
b) 28
c) 26
d) 18
c

#. इसमें पहले स्थान पर केरल एवं दूसरे स्थान पर हिमाचल प्रदेश रहा और अंतिम स्थान पर बिहार रहा यानी कि 28 स्थान |

5. झारखंड का कौन सा शहर स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में पहले पायदान पर रहा ?
a) रांची 
b) लोहरदगा
c) धनबाद
d) जमशेदपुर
d

6. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का स्वागत सचिवालय में किस पुस्तक से किया गया है ?
a) द फर्स्ट सेशन ऑफ इंडिया
b) भगवान बिरसा मुंडा
c) गांधी जीवन और दर्शन
d) इनमें से कोई नहीं
c

#. यह पुस्तक आचार्य कृपलानी द्वारा लिखा गया है |

7.150 मेगा वाट का तैरता हुआ सोलर प्लांट कहां स्थापित किया जाएगा ?
a) धुर्वा डैम रांची
b) गेटलसूद डैम रांची
c) कांके डैम रांची
d) बड़ा तालाब रांची
b

8. मैट्रिक व इंटर की परीक्षा के प्रवेश पत्र में QR कोड होगा इसे कौन से बोर्ड ने मंजूरी दी है ?
a) CBSE
b) JAC
c) ICSE
d) दिल्ली बोर्ड
b

# झारखंड ने पहली बार QR -code (  quick response code ) का प्रयोग किया है |

9. ऑल इंडिया उर्दू कन्वेंशन का आयोजन 15 मार्च 2020 को कहां किया जाएगा ?
a) धनबाद 
b) जमशेदपुर
c) रांची
d) कोडरमा
c

10. BCCI अवार्ड के लिए झारखंड के किन दो खिलाड़ियों का चयन किया गया है ?
a) आर्यन हुड्डा
b) अभिषेक कुमार
c) राजीव कुमार
d) a और b दोनों
d

#. झारखंड अंडर-19 क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने के लिए आर्यन हुड्डा को एवं अभिषेक कुमार को सबसे अधिक विकेट लेने के लिए चुना गया है |

11. हाल ही में लॉन्चिंग पैड का फील्डिंग प्लेटफार्म परीक्षण सफलतापूर्वक परीक्षण कहां किया गया है ?
a) इसरो
b) सेल
c) HEC
d) मेकॉन
c

#. यह इसरो के द्वारा HEC में लॉन्चिंग पैड का फोल्डिंग प्लेटफार्म परीक्षण सफलतापूर्वक कर दिया गया है |

12. वर्ष 2019 के लिए बेस्ट स्टोरी राइटर का पुरस्कार किसे दिया गया है ?
a) राशि मुर्मू 
b) होलीका मरांडी
c) एकता कुमारी
d) प्रीति मुखर्जी
b

#. यह जमशेदपुर की रहने वाली है |
#. यह पुरस्कार ऑल इंडिया संथाली राइटर एसोसिएशन ने दिया है |

13. लिटरेचर फेस्टिवल का आयोजन झारखंड में कहां किया गया है ?
a) बोकारो
b) रांची
c) दुमका
d) मेदिनीनगर
b

#. अशोका साहित्य अकादमी की ओर से यह लिटरेचर फेस्टिवल का आयोजन रांची के सच्चिदानंद ज्ञान भारती स्कूल में किया गया है |

14. नीति आयोग ने झारखंड के किस जिले के स्कूल को स्वच्छता में बेहतर कार्य करने के लिए सराहा है ?
a) खूंटी
b) पलामू
c) गुमला
d) रांची
b

15. 19वीं राज्य जूनियर ताइक्वांडो प्रतियोगिता में कौन सी टीम चैंपियन बनी है ?
a) पूर्वी सिंहभूम 
b) रांची
c) सिमडेगा
d) धनबाद
a

#. दूसरे स्थान पर रांची और तीसरे स्थान पर धनबाद रही है |

16. झारखंड में किस रसोई गैस कंपनी के व्हाट्सएप से बुकिंग सेवा शुरू किया जा रहा है ?
a) इंडेन
b) HP
c) भारत गैस
d) इनमें से कोई नहीं
a

#. व्हाट्सएप नंबर 7588888824 पर Refill लिखकर बुकिंग की जा सकती है | यह तमिलनाडु और पंजाब में शुरू की जा चुकी है |

17. डॉ. एस. विश्वेश्वरैया पुरस्कार 2019 से किसे पुरस्कृत किया गया है |
a) डॉ. ए. के. डेल्टा 
b) डॉक्टर जयप्रकाश खरे
c) स्मृति सिंह
d) सुभर् धारा
d

#. ICDSIS सेल रांची के सीनियर मैनेजर को विश्वेशरैया पुरस्कार 2019 से सम्मानित किया गया है | यह हैदराबाद में आयोजित किया गया था |

18. हाल ही में 'शहीद जीतराम बेदिया' की कौन सी जयंती मनाई गई है ?
a) 102वी
b) 235वी
c) 166वी
d) 217वी
d

#. श्री बेदिया देश की आजादी की लड़ाई के साथ झारखंड की आदिवासी मूलवासी दलित अल्पसंख्यक को झारखंड वासियों की बेहतरीन खुशहाली के लिए लड़े थे |

19. झारखंड राज्य goju-ryu कराटे चैंपियनशिप में कौन सी टीम चैंपियन बनी है
a) पूर्वी सिंहभूम 
b) खूंटी
c) रांची
d) सिमडेगा
c

#. इस प्रतियोगिता का आयोजन जेआरडी टाटा खेल परिसर में किया गया |

20. हाल ही में रिलीज हुई फिल्म कंपनसेशन के निर्देशक कौन हैं ?
a) लाल विजय सहदेव
b) कोमल सिंह
c) बुल्लू कुमार
d) राममेहर झांगड़ा
a

#. इस फिल्म में अभिनेत्री कोमल सिंह और अभिनेता बुल्लू कुमार है |

21. स्वर्णरेखा महोत्सव 2020 रानीचूआं में कब आयोजित किया जाएगा ?
a) 2 जनवरी 2020 
b) 12 जनवरी 2020
c) 10 जनवरी 2020
d) 6 जनवरी  2020
b

#. स्वर्णरेखा के उद्गम स्थल को रानीचूआं कहते हैं यह नगरी से निकलती है |
#. स्वर्णरेखा नदी की कुल लंबाई 474 किलोमीटर है इसमें हुंडरू जलप्रपात स्थित है और यह नदी बंगाल की खाड़ी में जाकर मिलती है |

22. टाटा स्टील टूर गोल्फ चैंपियनशिप खिताब मैं किसने जीता दर्ज की है ?
a) उदयन माने 
b) चिराग कुमार
c) सुमन मिश्रा
d) नवाज आलम
a

#. इंडियन माने पुणे महाराष्ट्र के रहने वाले हैं |

23. छत्तीसगढ़ में आयोजित अंतरराष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव में रांची की टीम ने कौन से स्थान प्राप्त किए हैं ?
a) पहला 
b) तीसरा
c) चौथा
d) दूसरा
d

#. रांची की 13 सदस्यों की टीम कुंजवन की टीम को दूसरा स्थान मिला है | पुरस्कार के तौर पर टीम को 3  लाख रुपए का चेक दिया गया है |

24. भुवनेश्वर में आयोजित अंतर विवि तिरन प्रतियोगिता में कौन सी टीम कंपाउंड स्पर्धा में चैंपियन बनी है ?
a) कीट विश्वविद्यालय
b) रांची विश्वविद्यालय
c) विनोबा भावे विश्वविद्यालय
d) डीएसपीएमयू रांची
b

#. इसका आयोजन 26 से 30 दिसंबर तक भुवनेश्वर में आयोजित किया गया था |

25. "त्रिवेणी कांत ठाकुर" साहित्य 2019 का पुरस्कार किसे दिया गया है ?
a) सियाराम झा सरस 
b) अमल सेनगुप्ता
c) शंभू बादल
d) इनमें से सभी
d

#. सियाराम झा मैथिली के कवि हैं |
#. अमल सेनगुप्ता बांग्ला के कवि हैं |
#. शंभू बादल हिंदी के कवि हैं |


For PDF Click Below 👇 👇👇 👇


1 comment:

  1. Shankar IAS Academy has a website www.iasparliament.com to Update Current Affairs and General Knowledge Updates to our Aspirants. We Provide Yojana Magazine PDF for UPSC and IAS Preparation Aspirants.

    ReplyDelete

SSC GD HINDI TEST SET2

    FOR PDF CLICK BELOW👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇