Wednesday, 27 May 2020

28th May 2020 Current Affairs/ Daily Current Affairs in Hindi

28th May 2020 Current Affairs
28 मई 2020 के करंट अफेयर्स


28 मई 2020 करेंट अफेयर्स


 ० गगनयान मिशन के लिए चुने गए चार अंतरिक्ष यात्रियों ने अपना परीक्षण फिर से कहां शुरू किया ----- रूस में

० म्यानमार ने कोविड-19 में खर्च के लिए अपनी रैपिड क्रेडिट सुविधा और रैपिड फाइनेंसिंग इंस्ट्रूमेंट के तहत आई०एम०एफ से कितनी राशि ले रहा है--- 700 मिलियन डॉलर


० किस देश ने अपने देशव्यापी आपातकाल को पूरी तरह से हटा लिया है---- जापान


० विलंबित सेना कमांडरों के सम्मेलन का पहला चरण कहां आयोजित किया जा रहा है---- नई दिल्ली


० किसने केचअप नाम से कॉलिंग एप्लीकेशन लॉन्च किया है--- फेसबुक


० किस ने हाल ही में संशोधित प्रधानमंत्री वय वंदना योजना शुरू की है---- भारतीय जीवन बीमा निगम

० किस राज्य या केंद्र शासित राज्य ने अपना वार्षिक भवानी खीर मेला रद्द कर दिया है---- जम्मू कश्मीर

० श्यामला भावे का निधन हो गया है वह किस क्षेत्र से संबंधित थी--- शास्त्रीय संगीतज्ञ


० नाइजर में भारत का राजदूत किसे नियुक्त किया गया है--- प्रेम के नायर



० चीन ने अपने पहले मानवरहित ड्रोन हेलीकॉप्टर का परीक्षण किया है उसका नाम क्या है--- AR 500 C


० चंबा में चार धाम के तहत निर्मित की गई सुरंग का उद्घाटन किसने किया--- नितिन गडकरी


० विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोनावायरस ऊपर किस बीमारी के दवाइयों के परीक्षण पर रोक लगा दी--- मलेरिया


For PDF Click Below 👇👇👇👇

No comments:

Post a Comment

SSC GD HINDI TEST SET2

    FOR PDF CLICK BELOW👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇