GK for army SSC GD and defence 6
Top-30 Gk, Gs, GA 2020
Set-6
ARMY, NAVY , AIR FORCE, SSC GD, BSF, CISF, CRPF, ITBP, All forces
1. जून 2020 से कहां पर सिर्फ स्वदेशी प्रोडक्ट बेचे जाएंगे ?
a) CRPF
b) CAPF
c) CISF
d) BSF
b
#. CAPF ( सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स ) 1 जून से अपने सभी कैंटीनो पर स्वदेशी सामान बेचने का फैसला लिया है |
#. इससे करीब 10 लाख आर्म्ड फोर्स को लाभ मिलेगा |
2. भारत में प्रथम इलेक्ट्रॉनिक कचरा क्लीनिक की स्थापना कहां की गई है?
a) भोपाल
b) सूरत
c) इंफाल
d) पटना
a
3. "मुरुगप्पा गोल्ड कप" कौन से खेल से जुड़ा हुआ है ?
a) क्रिकेट
b) तैराकी
c) हॉकी
d) आइस-स्केटिंग
c
#. हॉकी का पहला संगठन क्लब 1861 ईसवी में स्थापित "ब्लैकहित ए बी एंड क्लब" ( इंग्लैंड ) है
#. हॉकी का पहला विश्व कप 1971 ईस्वी में बर्सिलोना में आयोजित किया गया |
4. आधुनिक आवर्त सारणी में तत्वों को ..........
........... के अनुसार व्यवस्थित किया गया है ?
a) परमाणु संख्या में बढ़ते क्रम
b) परमाणु द्रव्यमान से बढ़ते क्रम
c) परमाणु द्रव्यमान में बढ़ते क्रम
d) परमाणु संख्या में घटते क्रम
a
#. आधुनिक आवर्त सारणी हेनरी मोसले द्वारा 1913 ईस्वी में तैयार किया गया |
#. हेनरी मोसले ब्रिटेन के रसायनशास्त्री थे |
#. मूसली ने परमाणु संख्या को तत्व का मौलिक गुण माना |
#. मोसले से पूर्व आवर्त सारणी "परमाणु द्रव्यमान" पर आधारित था |
5. समूह में असंगत शब्द का पता लगाएं ?
डीजल, बायोगैस, पैट्रोलियम, प्राकृतिक गैस
a) प्राकृतिक गैस
b) डीजल
c) बायोगैस
d) पैट्रोलियम
c
#. डीजल, पेट्रोलियम, प्राकृतिक गैस यह सभी धरती के अंदर पाए जाने वाले पदार्थ से बनती है जबकि बायोगैस कचरा, गोबर आदि से बनता है अतः बायोगैस इन सभी से भिन्न है |
6. स्वर्णरेखा नदी घाटी परियोजना की शुरुआत किस वर्ष में हुई ?
a) 1980-81
b) 1981-82
c) 1982-83
d) 1983-84
c
#. बैंक के आर्थिक सहायता से चलाई जा रही है |
7. वर्ष 1993 में बंगाल बिहार और उड़ीसा में ......................शुरू की गई थी |
a) रैयतवाड़ी प्रथा
b) महालवाड़ी बंदोबस्त
c) स्थाई बंदोबस्त
d) इजारेदारी प्रथा
c
#. 23 मार्च 1793 में स्थाई बंदोबस्त लोड करने वाली स्नेह लागू किया |
#. स्थाई बंदोबस्त का जनक सर जॉन शोर थे |
#. इस भू-प्रणाली में भूमि का मालिक जमीदार को बनाया गया |
8. भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) किस शहर में स्थित है ?
a) नई दिल्ली
b) चेन्नई
c) बेंगलुरु
d) मुंबई
d
#. सेबी गैर संवैधानिक संस्था है |
#. सेबी की स्थापना 12 अप्रैल 1988 ईस्वी में किया गया |
#. 30 जनवरी 1992 को सेबी को संवैधानिक दर्जा दिया गया |
#. सेबी की स्थापना 'दामोदर समिति' के संतुति पर किया गया |
9. भारत का प्रथम हेल्थ एटीएम कहां खोला गया है?
a) देहरादून
b) लखनऊ
c) मुंबई
d) धनबाद
b
10. कौन-सी फसल ब्रिटिश बागानों पर उगाए जाने वाली पहली फसल थी ?
a) चाय
b) नील
c) कॉफी
d) कपास
b
11. निम्नलिखित में से कौन-सी पावन गर्म धूल से लदी होती है तथा सहारा मरुस्थल से भूमध्यसागरीय क्षेत्र की ओर बहती है ?
a) सिरोको
b) लू
c) फोन
d) मिस्टल
a
#. लू उत्तर भारत में गर्मी के माह में चलने वाली गर्म हवा है |
#. मिस्टल, स्पेन एवं फ्रांस में चलने वाले शीतल हवाएं हैं |
#. फोन हवा अल्पस पर्वत के उत्तरी डाल से नीचे उतरने वाली गर्म एवं शुष्क हवा है |
12. निम्न में से कौन सा जापान का राष्ट्रीय खेल है ?
a) बेसबॉल
b) सूमो
c) बास्केटबॉल
d) कराटे
b
#. सुमो को ही जापान में जूडो कहा जाता है |
#. बेसबॉल – यूएसए का राष्ट्रीय खेल है |
#. रग्बी फुटबॉल – स्कॉटलैंड का राष्ट्रीय खेल है |
#. तीरंदाजी – भूटान का राष्ट्रीय खेल है |
#. टेबल टेनिस – चीन का राष्ट्रीय खेल है |
#. बैडमिंटन – इंडोनेशिया का राष्ट्रीय खेल है |
13. निम्नलिखित में से कौन सी मानव शरीर की सबसे बड़ी कोशिकाएं हैं ?
a) अग्नाशय कोशिकाएं
b) उपकला कोशिकाएं
c) तंत्रिका कोशिकाएं
d) अधिचर्मिक कोशिकाएं
c
#. मानव शरीर की सबसे बड़ी ग्रंथि यकृत है |
#. मानव शरीर की सबसे बड़ी हड्डी बीमार है |
#. मानव शरीर की सबसे बड़ी धमनी एब्डोमिनल है |
14. निम्नलिखित में से कौन मानव त्वचा को रंग प्रदान करने के लिए उत्तरदाई है ?
a) लूसीफेरिन
b) हिमोग्लोबिन
c) फ्लावोनाइट्स
d) मेलेनिन
d
#. मेलेनिन यदि त्वचा में अधिक मात्रा में होता है तो रंग काला होता है और कम होने पर रंग श्वेत होता है |
#. सबसे पतली त्वचा कंजेक्टिवा का है |
15. हाल ही में इजरायल के पांचवे बार प्रधानमंत्री कौन बने हैं ?
a) साना मारेन
b) अशरफ गनी
c) बेंजामिन नेतनयाहू
d) एंटोनियो कोस्टा
c
#. सना मरीन : फिनलैंड की नई प्रधानमंत्री बनी है |
#. एंटोनियो कोस्टा : पुर्तगाल के दोबारा प्रधानमंत्री चुने गए |
#. अशरफ गनी : अफगानिस्तान के राष्ट्रपति |
16. 'पाटलिपुत्र' शहर की नींव किसने रखी थी ?
a) उदायीन
b) अशोक
c) बिंबिसार
d) महापद्मा नंद
a
17. हाल ही में किस राज्य ने “राजीव गांधी किसान न्याय” योजना की शुरुआत की है ?
a) मध्य प्रदेश
b) छत्तीसगढ़
c) उड़ीसा
d) झारखंड
b
#. फसल उत्पादन में बढ़ोतरी करने के लिए यह योजना की शुरुआत की गई है |
#. 21 मई 2020 से इसे शुरू किया जाएगा |
#. 21 मई को राजीव गांधी की पुण्यतिथि मनाई जाती है |
18. वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार जनसंख्या के आधार पर निम्नलिखित राज्यों को बढ़ते क्रम में व्यवस्थित करें –
1. गोवा 2. नागालैंड 3. सिक्किम 4. मिजोरम
a) 3, 4, 1 और 2
b) 3, 4, 2 और 1
c) 3, 1, 2 और 4
d) 4, 1, 2 और 3
a
19. निम्नलिखित में से कौन-सी पत्रिका का उसके संपादक से सही मिलान नहीं हुआ है ?
a) वंदे मातरम : अरबिंदो घोष
b) न्यू इंडिया : बिपिन चंद्र पाल
c) युगांतर : भूपेंद्र नाथ दत्त
d) संध्या : वरिंद्र घोष
d
#. संध्या समाचार पत्र ब्रह्म बांधव उपाध्याय द्वारा निकाला गया था |
#. वंदे मातरम समाचार पत्र अरविंद घोष द्वारा निकाला गया था |
20. बंगाल के प्रथम गवर्नर जनरल कौन थे ?
a) लॉर्ड विलियम बैटिंग
b) वारेन हेस्टिंग्स
c) लॉर्ड क्लाइव
d) लॉर्ड कर्जन
b
#. वारेन हेस्टिंग्स ( 1772 - 84 ) ई. भारत का गवर्नर जनरल बना |
#. रेगुलेटिंग एक्ट 1773 ईस्वी में वारेन हेस्टिंग के समय लगाया गया |
#. वारेन हेस्टिंग्स 1772 में बंगाल में द्वैध शासन को समाप्त किया |
21. बाबर का जन्म किस वर्ष में हुआ था ?
a) 1483
b) 1482
c) 1442
d) 1492
a
#. बाबर फरगना राज्य में उमर शेख मिर्जा के पुत्र थे |
#. बाबर 1494 इसी में अपने पिता की मृत्यु के बाद शासक बना |
#. बाबर 1526 में पानीपत की प्रथम युद्ध में इब्राहिम लोदी को पराजित कर मुगल वंश की स्थापना किया |
22. हाल ही में अंतरराष्ट्रीय संग्रहालय दिवस कब मनाया गया है ?
a) 17 मई
b) 14 मई
c) 18 मई
d) 9 मई
c
#. 2020 की Theme : Museum for Equality Diversity and Inclusion
#. विश्व दूरसंचार दिवस 17 मई को मनाया जाता है |
23. स्थितिज ऊर्जा और गतिज ऊर्जा किसके प्रकार हैं ?
a) यांत्रिक ऊर्जा
b) परमाणु ऊर्जा
c) विद्युत ऊर्जा
d) रासायनिक ऊर्जा
a
#. गतिज ऊर्जा (K.E) = 1/2mv² एवं स्थितिज ऊर्जा (P.E) = mgh होता है |
#. ऊर्जा एक अदिश राशि है |
24. राजीव गांधी क्रिकेट ग्राउंड किस शहर में स्थित है ?
a) हैदराबाद
b) कोच्चि
c) चेन्नई
d) बेंगलुरु
a
#. चेपक स्टेडियम क्रिकेट से संबंधित है यह चेन्नई में है |
#. ग्रीन पार्क स्टेडियम कानपुर में क्रिकेट से संबंधित है |
25. "कुड" किस राज्य का लोक नृत्य है ?
a) केरल
b) आंध्र प्रदेश
c) जम्मू-कश्मीर
d) महाराष्ट्र
c
#. कूद / कुड के अतिरिक्त दमाली, राउसी, हालात, मंदजास, डंडीनाच भी जम्मू कश्मीर का लोक नृत्य है |
26. द्रविड़ पद्धति के मंदिर के वास्तुशास्त्र का प्रतिनिधित्व किसके द्वारा होता है ?
a) विमान
b) शिखर
c) मंडप
d) गोपुरम
a
#. पल्लव काल में द्रविड़ शैली की शुरुआत हुई |
#. गोपुरम दक्षिण भारत के मंदिर के प्रवेश द्वार को कहा जाता है |
27. पुस्तक 'पोस्ट ऑफिस' के लेखक कौन हैं ?
a) शोभा डे
b) बंकिम चंद्र चटर्जी
c) रविंद्र नाथ टैगोर
d) मुल्क राज आनंद
c
#. पोस्ट ऑफिस, चित्रांगदा, गीतांजलि, विसर्जन, गार्डन हंगरी स्टॉप, गोरा, चंडलीका, आदि पुस्तक रविंद्र नाथ टैगोर के द्वारा लिखा गया है |
28. "शानदार दूरियों का शहर" के उपनाम से जाना जाता है –
a) न्यूयॉर्क
b) वॉशिंगटन d.c.
c) लंदन
d) स्टॉकहोम
b
#. वाशिंगटन डीसी में विश्व बैंक एवं आईएमएफ का मुख्यालय है |
#. 'गगनचुंबी इमारतों का नगर' न्यूयॉर्क को कहा जाता है |
#. 'वेनिस ऑफ दी वर्ल्ड' स्टॉकहोम को कहा जाता है |
29. निम्नलिखित रोगों में से कौन सा एक अनुवांशिक विकार है ?
a) एनेमिया
b) कैंसर
c) थैलेसीमिया
d) रतौंधी
c
#. वर्णांधता रोग को डालटेनिज्म रोग भी कहते हैं
#. डाउन सिंड्रोम को मंगोलिज्म भी कहते हैं |
#. विटामिन ए की कमी से रतौंधी रोग होता है |
#. कैंसर रोग अनियंत्रित कोशिकाओं की वृद्धि से होता है |
30. सारस कहां का राज्य पक्षी है ?
a) राजस्थान
b) मध्य प्रदेश
c) पश्चिम बंगाल
d) उत्तर प्रदेश
d
#. उत्तर प्रदेश का राजकीय पुष्प पलाश का फूल है |
For PDF Click Below 👇👇👇
No comments:
Post a Comment