Monday, 11 May 2020

Jharkhand current affairs MAY 2020

JHARKHAND CURRENT AFFAIRS MAY 2020 ( 1st May To 10th May)


झारखंड करंट अफेयर्स मई 2020 (1 मई से 10 मई तक)

JHARKHAND CURRENT AFFAIRS MAY 2020
झारखंड करंट अफेयर्स मई 2020




1. हाल ही में झारखंड के किस पूर्व मंत्री को "मनी लॉन्ड्रिंग" मामले में 7 साल जेल की सजा हुई है ?
a) एनोस एक्का
b) मधु कोड़ा
c) बाबूलाल मरांडी
d) लुइस हेंब्रम
a

#. 7 साल की सजा और साथ ही दो करोड़ का जुर्माना लगाया गया है |
#. इससे पूर्व हरिनारायण राय को 5 साल की सजा हुई थी money-laundering के मामले में

2. कोरोना लॉक डाउन के दौरान प्रवासी मजदूरों को अपने राज्य में लाने हेतु भारतीय रेलवे का इस्तेमाल करने वाली देश की पहली राज्य कौन सी है ?
a) झारखंड 
b) उत्तर प्रदेश
c) बिहार
d) पश्चिम बंगाल
a

3. झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड ने बिल जमा करने के लिए कौन सी ऐप लॉन्च की है ?
a) JBNL App
b) JBNL बिजली एप
c) JBNL ईजी बिल
d) JBNL ट्रांसफर
c

#. झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड ने लॉक डाउन की वजह से घर-घर मीटर रीडिंग का कार्य रुका हुआ है |
#. इसके लिए JBNL ने उपभोक्ताओं को खुद बिजली मीटर रीडिंग कर बिल भुगतान करने की व्यवस्था शुरू की है |

4. झारखंड के किस महिला को मिस इंडिया एलिगेंट 2020 का खिताब मिला है ?
a) एंजेला मरीना तिर्की
b) सायला सोमानी
c) रिंकू कुमारी
d) जोबा मरांडी
b

#. रांची की "सायला सोमानी" ने मिस इंडिया एलिगेंट 2020 का खिताब जीता है, इसमें राज्य भर के प्रतिभागी शामिल हुए थे |

5. मुख्यमंत्री राहत कोष में सेल ने कितनी राशि की योगदान दी है ?
a) एक करोड़ 
b) दो करोड़
c) तीन करोड़
d) चार करोड़
a

#. मुख्यमंत्री राहत कोष में कोरोनावायरस से लड़ने के लिए सेल ( स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड ) ने एक करोड़ की राशि का योगदान दिया है |

6. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य में रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 3 योजनाओं की शुरुआत की है, इनमें से कौन सा शामिल नहीं है ?
a) विरसा हरित ग्रामीण योजना
b) वीर शहीद पोटो हो खेल विकास योजना
c) नीलांबर-पितांबर जल समृद्धि योजना
d) बिरसा कृषि रोजगार योजना
d

#. इस योजना के माध्यम से गांव के बेरोजगार मजदूर गांव में ही रोजगार पा सकेंगे |

7. मैट्रिक, इंटर के परीक्षार्थियों को किस ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से विशेषज्ञों द्वारा जानकारी दी जा रही है ?
a) झारखंड एकेडमिक काउंसिल
b) झारखंड ऑनलाइन पोर्टल
c) झारखंड कैरियर पोर्टल
d) झारखंड ऑनलाइन करियर पोर्टल
c

#. झारखंड सरकार द्वारा शुरू किए गए झारखंड करियर पोर्टल से 5 लाख छात्र-छात्राएं जुड़े हैं |

8. हाल ही में जारी रिपोर्ट CMII के अनुसार झारखंड राज्य में बेरोजगारी दर कितनी है ?
a) 53.1
b) 27.1
c) 43.1
d) 47.1
d

#. CMII (Centre for Monitoring in Economy ) द्वारा हाल ही में आंकड़ा जारी किया गया है इसमें देशभर में झारखंड बेरोजगारी दर में 47.1% के साथ दूसरे नंबर पर है |
#. इसमें तमिलनाडु पहले स्थान पर 49.8% के साथ एवं बिहार तीसरे स्थान पर 46.6 प्रतिशत पर है |

9. हाल ही में रिलीज हुई झारखंड में निर्मित फिल्म "फुलमनिया" किस भाषा में रिलीज की गई है ?
a) संथाली 
b) मुंडारी
c) हो
d) नागपुरी
d

#. इस फिल्म में कु-प्रथा के खिलाफ दर्शाया गया है |
#. इस फिल्म के निर्देशक लाल विजय सहदेव है |

10. झारखंड के किस शहर में "सैनिटाइजर रथ" की शुरुआत की गई है ?
a) नामकुम
b) रांची
c) मांगो
d) धनबाद
a

#. यह रथ अगले 15 दिनों तक खिजड़ी विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों में घूमकर सैनिटाइजेशन का काम करेगा और कोरोनावायरस से बचाव के बारे में लोगों को जागरूक करेगा |

11. हाल ही में जारी रिपोर्ट के अनुसार ज्ञान सेतु परियोजना में झारखंड का कौन-सा जिला पहले पायदान पर रहा है ?
a) रांची 
b) पूर्वी सिंहभूम
c) पश्चिमी सिंहभूम
d) धनबाद
b

#. फरवरी महीने में जारी रिपोर्ट के अनुसार ज्ञान सेतु परियोजना में पूर्वी सिंहभूम जिला झारखंड में 95.01 अंकों के साथ पहले पायदान पर है, दूसरे पायदान पर रामगढ़ तथा तीसरे पायदान पर लोहरदगा जिला है |
#. इस परियोजना का उद्देश्य बच्चों में सतत और व्यापक सीखने की क्षमता बढ़ाने से है |

12. झारखंड में मनरेगा की मजदूरी में प्रतिदिन कितने रुपए की बढ़ोतरी की गई है ?
a) 23
b) 50
c) 35
d) 15
a

#. झारखंड में मनरेगा की मजदूरी पहले ₹171 प्रतिदिन थी, अब ₹23 का इजाफा कर दिया गया है, जो कुल ₹194 प्रतिदिन हो गई है, यह नियम 1 अप्रैल 2020 से लागू हो चुकी है |

13. झारखंड सरकार वित्तीय वर्ष 2020-21 में प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुकों को कितनी अतिरिक्त राशि प्रदान करेगी ?
a) 10 हजार
b) 40 हजार
c) 25 हजार
d) 50 हजार
d

14. हाल ही में किस कंपनी ने भारतीय इस्पात संघ की सदस्यता छोड़ दी है ?
a) HEC
b) सेल
c) टाटा स्टील
d) बोकारो स्टील प्लांट
c

#. वर्तमान में टाटा स्टील के चेयरमैन नटराजन चंद्रशेखरन है |

15. झारखंड कैडर के भारतीय प्रशासनिक सेवा के किस वरिष्ठ अधिकारी को "केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय का सचिव नियुक्त" किया गया है ?
a) अमित कुमार
b) नागेंद्र नाथ सिंह
c) रविंद्र कुमार ओझा
d) इंद्र शेखर चतुर्वेदी
b

#. नागेंद्र नाथ सिन्हा को केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय का सचिव नियुक्त किया गया है इससे पूर्व वाह केंद्रीय गृह मंत्रालय में सीमा प्रबंधन विभाग के सचिव थे |
#. 'इंदु शेखर चतुर्वेदी' को राज्य का नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय का सचिव नियुक्त किया गया है |

16. हाल ही में झारखंड के किस अभ्यारण में "शिकार पर्व" मनाया गया है ?
a) दलमा अभयारण्य
b) महुआटांड़ अभयारण्य
c) पलामू टाइगर रिजर्व
d) पारसनाथ अभयारण्य
a

#. जमशेदपुर पूर्वी सिंहभूम स्थित दलमा अभयारण्य में शिकार पर्व मनाया गया है, शिकार पर्व की शुरुआत 1976 में हुई थी |
#. दलमा अभयारण्य तेंदुआ और हिरण के लिए प्रसिद्ध है |

17. झारखंड के राशन कार्ड धारियों को पीएम गरीब कल्याण योजना के तहत कितने माह का निशुल्क अनाज दिया जाएगा ?
a) 1 माह 
b) 2 माह
c) 3 माह
d) 4 माह
b

#. लव डाउन के तीसरे चरण को देखते हुए खाद्य आपूर्ति विभाग की ओर से 2 माह का अतिरिक्त अनाज मुफ्त दिया जाएगा |
#. यह अनाज केंद्र सरकार की ओर से प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत दिया जाएगा |

18. झारखंड राज्य के किस जिले में स्कूल के बच्चों को केबल टीवी के माध्यम से कक्षा संचालित हो रही है ?
a) रांची 
b) देवघर
c) पश्चिमी सिंहभूम
d) हजारीबाग
c

19. राज्य के सभी सदर अस्पताल में किस मशीन से कोरोना की जांच की जाएगी ?
a) कोविड-19 नेट मशीन
b) ट्रू नेट मशीन
c) कोरोना नेट मशीन
d) कोरोना फास्टट्रैक मशीन
b

#. टीबी की जांच में इस्तेमाल होने वाली ट्रू नेट मशीन को कोरोना के जांच के लिए ICMR ने मंजूरी दे दी है |

20. "राजस्व निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग" के नए सचिव कौन नियुक्त किए गए हैं ?
a) डीके तिवारी
b) अजय कुमार दुबे
c) केके सोन
d) विजय शंकर कुमार
c

21. झारखंड "स्वास्थ्य विभाग" के प्रधान सचिव कौन हैं ?
a) डॉ रविकांत ओझा
b) डॉ सत्यम त्रिवेदी
c) डॉ नीतीन मदन कुलकर्णी
d) डॉ केशव चंद्र बोस
c

22. "पथ निर्माण विभाग" के सचिव किसे नियुक्त किया गया है ?
a) के के सॉन
b) अमित खरे
c) राजीव कुमार गुप्ता
d) सुनील कुमार बरनवाल
d

23. झारखंड राज्य में चल रही को रोना सैंपल जांच की गति बढ़ाने के लिए कौन-सी टेस्टिंग की जाएगी ?
a) कोविड-19 टेस्टिंग जांच
b) कोरोना टेस्टिंग
c) प्लाजमा थेरेपी
d) पुल टेस्टिंग
d

#. राज्य सरकार के चारों जांच केंद्रों में रांची के रिम्स जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल धनबाद के पीएमसीएच और ईटकी स्थिति छमा आरोग्यशाला में फुल टेस्टिंग सिस्टम को अनिवार्य कर दिया गया है |
#.  ICMR द्वारा सैंपल जांच की गति बढ़ाने के लिए |

24. झारखंड राज्य के नए "मुख्य सचिव" कौन नियुक्त किए गए हैं ?
a) सुनील वर्णवाल
b) सुखदेव सिंह
c) भगत सिंह
d) राजीव कुमार
b

#. वरीय आईएएस अधिकारी सुखदेव सिंह झारखंड के "नए मुख्य सचिव" नियुक्त किए गए हैं
#. सुखदेव सिंह 1 अप्रैल से पदभार ग्रहण किए हैं |

25. रेलवे ने बाहर फंसे मजदूरों और छात्रों को अपने राज्य पहुंचाने हेतु कौन सी रेल सेवा शुरू की है ?
a) जनता स्पेशल ट्रेन
b) मजदूर स्पेशल ट्रेन
c) श्रमिक स्पेशल ट्रेन
d) इनमें से सभी
c

FOR PDF Click Below 👇👇👇

JHARKHAND CURRENT AFFAIRS MAY 2020





No comments:

Post a Comment

SSC GD HINDI TEST SET2

    FOR PDF CLICK BELOW👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇