झारखंड राज्य के पूरे मई माह के करंट अफेयर्स
COMPLETE MAY MONTH CURRENT AFFAIRS FOR JHARKHAND
1. झारखंड स्वास्थ्य विभाग ने निम्न में से किस खाद्य पदार्थ को राज्य में बिक्री पर प्रतिबंध लगाया है ?
a) शराब
b) पान मसाला
c) मिल्क पाउडर
d) मैगी
b
#. यह प्रतिबंध 11 ब्रांडो में मैग्नीशियम कार्बोनेट पाए जाने के बाद प्रतिबंधित किए गए हैं |
#. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव खाद्य संरक्षा आयुक्त : डॉ नितिन मदन कुलकर्णी है |
2. 'अर्पण कार्यक्रम' की शुरुआत किसके द्वारा की गई है ?
a) CCL
b) स्वास्थ्य विभाग झारखंड
c) नोवा
d) टाटा सोशल सर्विस
c
#. नेतरहाट पूर्ववर्ती छात्र संगठन नोवा द्वारा अर्पण कार्यक्रम की शुरुआत रांची में की गई है |
3. हाल ही में आयोजित “ऑनलाइन परिचय कोर्स” राज्य में किस नए खेल के बारे में जानकारी दी गई है ?
a) हैंडबॉल
b) द्रोनक
c) क्रोनम
d) रग्बी
c
#. क्रोनम एक टीम गेम है, जो फुटबॉल, हैंडबॉल, बास्केटबॉल और रग्बी का मिलाजुला स्वरूप है, इसकी शुरुआत 2008 में कई खेलों के खिलाड़ियों को एक साथ जोड़ने के इरादे से हुई थी |
#. क्रोनम एक गोलाकार क्षेत्र पर खेला जाता है जिसे चार भागों में विभाजित किया जाता है, फील्ड में चार गोल पोस्ट होते हैं, जिसमें गोलकर अंक अर्जित किया जाता है, इसमें एक टीम की ओर से 10 खिलाड़ियों खेलते हैं, यह खेल 20 मिनट के 3 सेटों में खेला जाता है |
4. झारखंड सरकार निम्न में से किसके साथ मिलकर कक्षा 1 से 12 तक के छात्रों की शिक्षा हेतु खास “कार्यक्रम दूरदर्शन” पर चला रही है ?
a) वर्ल्ड बैंक
b) यूनिसेफ
c) यूएनडीपी
d) एशियन डेवलपमेंट बैंक
b
#. कक्षा 1 से 12 तक के छात्रों के शिक्षा हेतु खास कार्यक्रम पठन-पाठन दूरदर्शन पर चला रही है |
5. बिरसा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के छात्रों के द्वारा मशरूम की कौन सी प्रजाति विकसित की गई है ?
a) पहाड़ी मशरूम
b) विरसा मशरूम
c) जंगली मशरूम
d) पिंक मशरूम
d
#. पहले यह पिंक मशरूम सिर्फ हिमाचल प्रदेश में होती थी | यह मशरूम अन्य मशरूम की तुलना में अधिक पौष्टिक तत्वों से भरपूर है और रोग प्रतिरोधक होता है |
6. दूसरे देशों से भारतीय नागरिकों को लाने के लिए भारत सरकार ने कौन-सी मिशन शुरू की है ?
a) प्रवासी भारतीय मिशन
b) भारत आगमन मिशन
c) वंदे भारत मिशन
d) स्वदेशी आगमन
c
#. इस मिशन की शुरुआत 7 मई से की गई है |
7. राज्य के सिविल कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मामले की सुनवाई के लिए किस एप का प्रयोग किया जाएगा ?
a) वीडियो ऐप
b) जीटीसी ऐप
c) सिस्को ऐप
d) यह सभी
d
#. राज्य के सिविल कोर्ट में लॉक डाउन की नियमों का पालन करते हुए सभी मामलों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग इन सभी ऐप के माध्यम से सुनवाई की जाएगी |
8. झारखंड के किस कला को राज्य का पहला GI टैग मिला है ?
a) सोहराई
b) कोहबर
c) अल्पना
d) a और b दोनों
d
#. झारखंड राज्य के हजारीबाग को बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है, यहां की सोहराय और कोहबर कला को जीआई टैग मिला है |
9. राज्य के किस जिले में रैपिड किट से कोरोना स्क्रीनिंग की शुरुआत की गई है ?
a) पलामू
b) गिरिडीह
c) साहिबगंज
d) a एवं b दोनों
d
#. दूसरे राज्यों से पहुंचने वाले प्रवासियों की त्वरित जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग ने 2 जिलों पलामू एवं गिरिडीह में रैपिड डायग्नोसिस किट के माध्यम से जांच स्क्रीनिंग की शुरुआत की है |
10. झारखंड में पहली राज्यपाल द्रौपदी मुरमू जिसने अपने 5 वर्ष का कार्यकाल पूरा किया है, इन्होंने कब से अपना पदभार संभाला था ?
a) 28 मई 2015
b) 8 मई 2015
c) 18 मई 2015
d) 12 मई 2015
c
#. द्रौपदी मुर्मू उड़ीसा के मयूरभंज की रहने वाली हैं |
#. यह भारतीय जनता पार्टी व बीजू जनता दल की गठबंधन सरकार में वाणिज्य व परिवहन के राज्यमंत्री तथा मत्स्य पालन और पशुपालन संसाधन विकास राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार रह चुकी हैं |
11. “विद्यायतन ऐप” किस कॉलेज के छात्रों के द्वारा विकसित की गई है ?
a) रांची विश्वविद्यालय
b) सेंट जेवियर्स कॉलेज
c) डीएसपीएमयू
d) केंद्रीय विश्वविद्यालय
b
#. लॉकडाउन की अवधि में छात्राएं ऑनलाइन शिक्षा पर निर्भर हैं ऐसे में सेंट जेवियर्स कॉलेज के छात्रों द्वारा विद्यायतन ऐप विकसित की गई है जिसमें प्राणी विज्ञान के विभिन्न विषयों पर ना सिर्फ शिक्षण सामग्री उपलब्ध कराया गया है बल्कि परीक्षा की तैयारी भी हो सकेगी |
12. हाल ही में झारखंड के किस मंदिर का निर्माण के 100 वर्ष पूरे हो गए हैं ?
a) दिगंबर जैन मंदिर
b) पहाड़ी मंदिर
c) टैगोर हिल
d) जगन्नाथ मंदिर
a
13. झारखंड स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने कितनी तक के कक्षाओं के बच्चों को किताबें मुफ्त में दी जाएगी ?
a) पांचवी
b) आठवीं
c) दसवीं
d) सातवीं
a
#. पांचवी तक के बच्चों के लिए अभिभावकों को घर में ही पुस्तकें दी जाएगी |
14. झारखंड के नए विकास सचिव किसे नियुक्त किया गया है ?
a) हिमानी पांडे
b) राजीव शुक्ला
c) केके खंडेलवाल
d) अनिल कुमार गुप्ता
c
15. लॉकडाउन के दौरान मौसम की मार से पीड़ित किसानों को मुआवजा देने के लिए राज्य सरकार हर जिले को कितनी राशि मुहैया कराएगी ?
a) 5 लाख
b) 10 लाख
c) 15 लाख
d) 25 लाख
d
#. राज्य के विभिन्न जिलों में ओलावृष्टि के कारण रवि फसल गेहूं, सरसों समेत सब्जियों को भारी नुकसान पहुंचा है | राज्य के आपदा प्रबंधन विभाग ने इसकी तैयारी की है |
16. राज्य के किस जिले में “खैरियत पोर्टल” की शुरुआत की गई है ?
a) रांची
b) पूर्वी सिंहभूम
c) पश्चिमी सिंहभूम
d) गढ़वा
d
#. दूसरे राज्यों में फंसे जिले के प्रवासी मजदूरों के लिए गढ़वा प्रशासन ने खैरियत पोर्टल लॉन्च किया है, इसके जरिए मजदूरों एवं श्रमिकों के आंकड़ा इकट्ठा करना एवं स्वास्थ्य से जुड़ी जानकारी साझा की जाएगी |
17. झारखंड में कोविड-19 को लेकर कितने साल की उम्र सीमा वाले पुलिसकर्मियों की तैनाती पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है ?
a) 40 वर्ष से अधिक
b) 50 वर्ष से अधिक
c) 60 वर्ष से अधिक
d) 65 वर्ष से अधिक
b
#. कोविड-19 बुजुर्गों पर ज्यादा प्रभावी होने के कारण यह फैसला लिया गया है |
18. हाल ही में झारखंड राज्य सरकार ने कौन सी योजना बंद करने का फैसला ली है ?
a) मुख्यमंत्री लाडली योजना
b) 1 रुपए महिला रजिस्ट्री योजना
c) दाल भात केंद्र योजना
d) मुख्यमंत्री सिंचाई योजना
b
#. कोरोना वायरस से लड़ने के लिए राज्य में ज्यादा से ज्यादा राजस्व एकत्रित करने के लिए 1 रुपए में रजिस्ट्री की व्यवस्था समाप्त करने का निर्णय लिया गया है |
#. इससे राज्य को राजस्व के खाते के लिए अधिक राशि प्राप्त होगी |
#. इस योजना की शुरुआत 19 जून 2017 को की गई थी, मुख्यमंत्री रघुवर दास के द्वारा |
#. 15 मई 2020 से इसे समाप्त कर दिया गया |
#. इस योजना के तहत 50 लाख तक की संपत्ति की रजिस्ट्री 1 रुपए में की जा सकती थी |
19. पान मसाला गुटखा आदि पर प्रतिबंध लगाने के मामले में झारखंड कितने नंबर का राज्य बन गया है ?
a) पहला
b) दूसरा
c) तीसरा
d) चौथा
c
#. हाल ही में झारखंड राज्य में पान मसाला गुटखा आदि पर प्रतिबंध लगाया गया है |
#. पान मसाला गुटखा आदि में मैग्नीशियम कार्बोनेट स्वास्थ्य हानिकारक पदार्थ पाए जाने के बाद इसे प्रतिबंध किया गया है |
20. हाल ही में लांच की गई किस योजना के तहत राज्य सरकार अगले 5 वर्षों तक कुल 1200 करोड़ रुपए खर्च करेगी ?
a) नीलांबर पितांबर जल समृद्धि योजना
b) बिरसा मुंडा जल समृद्धि योजना
c) जयपाल सिंह जल समृद्धि योजना
d) महात्मा गांधी जल समृद्धि योजना
a
21. हाल ही में “विश्व मधुमक्खी दिवस” किस दिन मनाया गया है ?
a) 12 मई
b) 20 मई
c) 22 मई
d) 23 मई
b
#. 12 मई को अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस मनाया जाता है |
#. 22 मई को अंतरराष्ट्रीय जैव विविधता दिवस मनाया जाता है |
#. 23 मई को प्रत्येक वर्ष विश्व कछुआ दिवस मनाया जाता है |
22. राज्य के किसानों के दूध को बर्बाद होने से बचाने के लिए “ऑन व्हील योजना” की शुरुआत किस डेयरी द्वारा की गई है ?
a) अमूल डेयरी
b) ताजा डेयरी
c) सुधा डेयरी
d) मेधा डेयरी
d
#. लॉकडाउन की किल्लत और लोगों की परेशानी को देखते हुए मेधा डेयरी की ओर से मिल्क ऑन व्हील योजना की शुरुआत की गई है
#. इस योजना का उद्देश्य रांची के हर शहर क्षेत्र में दूध की जरूरतों को पूरा करना और किसानों के सारे दूध को बर्बाद होने से भी बचाना है |
23. “CM किचन” की शुरुआत किस शहर में की गई है ?
a) जमशेदपुर
b) धनबाद
c) दुमका
d) इनमें से कोई नहीं
d
#. सीएम किचन की शुरुआत रांची के मोराबादी मैदान में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा शुरुआत की गई है |
#. यह किचन रांची जिला प्रशासन और राउंड टेबल इंडिया की ओर से खोला गया है |
#. इस किचन के माध्यम से 5264 के आसपास गरीब और असहाय लोगों को भोजन उपलब्ध कराया जाएगा |
24. झारखंड के किस “किसान महिला” की कहानी देश के किसानों को प्रेरित करने के लिए दर्शाई जाएगी ?
a) रीमा देवी
b) किरण खलखो
c) प्रियंका मुंडा
d) पूनीता तिर्की
b
#. रांची प्रखंड की चित्र कोटा गांव की महिला किसान किरण खलखो की कहानी अब देशभर के किसानों को प्रेरित करने के लिए दर्शाई जाएगी
#. किरण खलखो डेढ़ एकड़ खेत में 40 टन तरबूज की खेती का उत्पादन की है |
#. कृषि मंत्रालय की सोसाइटी लघु कृषक कृषि व्यापार संघ ने इनकी कामयाबी पर कहानी के साथ वीडियो बनाने का निर्णय लिया है |
25. झारखंड में गर्भवती महिलाओं में “कोरोना संक्रमण” का पता लगाने के लिए किस मशीन का प्रयोग किया जा रहा है ?
a) रैपिड नेट मशीन
b) रैपिड पिंक किट
c) ट्रूनट
d) बिग नेट
c
#. वर्तमान समय में सदर अस्पताल रांची में इस मशीन को लगाया गया है |
26. “दसवीं जूनियर राष्ट्रीय महिला हॉकी प्रतियोगिता 2020” का आयोजन झारखंड के किस शहर में किया जाएगा ?
a) सिमडेगा
b) जमशेदपुर
c) रांची
d) बोकारो
a
#. पहले यह प्रतियोगिता रांची में अप्रैल माह में होना था | लेकिन कोरोना वायरस के चलते प्रतियोगिता स्थगित कर दी गई थी | यह प्रतियोगिता नवंबर दिसंबर में आयोजित की जाएगी |
27. “विश्व रेडक्रॉस दिवस” किस दिन मनाया जाता है ?
a) 17 मई
b) 1 मई
c) 8 मई
d) 15 मई
c
#. 17 मई को "विश्व दूरसंचार दिवस" मनाया जाता है |
#. 1 मई को "अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस" मनाया जाता है |
#. 15 मई को "विश्व परिवार दिवस" मनाया जाता है |
28. झारखंड सरकार ने शराब वैट को 50% से बढ़ाकर कितना प्रतिशत कर दिया है ?
a) 75
b) 85
c) 95
d) 60
a
#. इस वजह से वैट में बढ़ोतरी के बाद शराब 22% से 25% तक महंगी हो जाएगी |
29. अर्जुन पुरस्कार के लिए झारखंड की एकमात्र महिला ओलंपियन कौन चयनित की गई हैं ?
a) संगीता कुमारी
b) दीपिका कुमारी
c) निक्की प्रधान
d) पंकज कुमार
c
#. हॉकी झारखंड ने रियो ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली व टोक्यो ओलंपिक की तैयारी कैंप में शामिल झारखंड की एकमात्र महिला ओलंपिक हॉकी खिलाड़ी निक्की प्रधान का नाम अर्जुन पुरस्कार के लिए हॉकी इंडिया के पास भेजा गया है |
#. निक्की प्रधान 110 से अधिक अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुकी है, निक्की प्रधान खूंटी जिले की निवासी है |
30. भारतीय प्रशासनिक सेवा के किस अधिकारी को “खाद्य आपूर्ति विभाग के संयुक्त सचिव” नियुक्त किया गया है ?
a) राजीव शुक्ला
b) सतीश चंद्र चौधरी
c) दीपक पांडे
d) रमेश मुंडा
b
#. सतीश चंद्र चौधरी फिलहाल झारखंड राज्य विकास परिषद के संयुक्त निदेशक भी हैं |
31. प्रत्येक वर्ष पूरे विश्व में 18 मई को अंतर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस मनाया जाता है, झारखंड में “भगवान बिरसा मुंडा संग्रहालय” कहां स्थापित किया जा रहा है ?
a) रांची
b) हजारीबाग
c) दुमका
d) जमशेदपुर
a
#. इसका शिलान्यास 11 अक्टूबर 2018 को किया गया है, इस संग्रहालय में राज्य के स्वतंत्रता सेनानी एवं झारखंड के वीर योद्धाओं के मूर्ति भी स्थापित किए जाएंगे |
32. झारखंड राज्य में कुल कितने “प्रधानमंत्री आवास” का निर्माण किया जाएगा ?
a) 50 हजार
b) 1.28 लाख
c) 2.30 लाख
d) 1.5 लाख
b
33. झारखंड राज्य का पहला “सहकारिता प्रशिक्षण केंद्र” कहां स्थापित किया जा रहा है ?
a) रांची
b) रामगढ़
c) हजारीबाग
d) खूंटी
d
#. इस केंद्र की शुरुआत अक्टूबर 2020 तक की जाएगी |
#. यहां प्रशिक्षको को आधुनिक तकनीक से प्रशिक्षण दिया जाएगा इसके लिए डिजिटल क्लासरूम बनाया जा रहा है |
34. झारखंड विधानसभा की कमेटियों में “लोक लेखा समिति का सभापति” किसे नियुक्त किया गया है
a) नीलकंठ सिंह मुंडा
b) सरयू राय
c) वैजनाथ राम
d) अर्पणा सेन गुप्ता
a
#. विधानसभा स्पीकर रविंद्र नाथ महतो ने 23 कमेटियों का गठन किया है, भाजपा विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा को लोक लेखा समिति का सभापति बनाया गया है |
35. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहां पर हर 20 किलोमीटर पर “सामुदायिक किचन” खोलने की घोषणा की है ?
a) राजकीय राजमार्ग पर
b) ग्रामीण सड़कों पर
c) राष्ट्रीय राजमार्गों पर
d) शहरी सड़कों पर
c
#. नेशनल हाईवे पर पैदल चल रहे मजदूरों की सहूलियत के लिए सरकार ने यह फैसला लिया है, गर्मी के इस मौसम में भूख और प्यास से परेशान इन प्रवासी मजदूरों की सहायता के लिए सामुदायिक किचन खोला जाएगा |
36. “राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड” ने राज्य में संचालित अस्पतालों और कोरंटीन सेंटरों की कचरे के निष्पादन के लिए किस “रंग के डब्बे” के इस्तेमाल करने का आदेश जारी की है ?
a) लाल
b) पीला
c) हरा
d) नीला
b
#. इसका मुख्य कारण है लोग सतर्क रहें एवं इसका निष्पादन विशेष तरीके से किया जा सके |
37. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा लोकडाउन में “खाद्यान्न उपलब्ध” कराने के उद्देश्य से कौन-सी ऐप लॉन्च किया गया है ?
a) झारखंड बाजार
b) कोविड-19 फूड
c) झारखंड फूड
d) झारखंड कोविड-19
a
38. “पानी रोको-पौधा रोपो योजना” की शुरुआत राज्य में कब से की जाएगी
a) 1 जून
b) 5 जून
c) 12 जून
d) 30 जून
a
#. यह अभियान राज्य सरकार द्वारा हाल ही में शुरू की गई 3 योजनाओं में से एक का हिस्सा है | इस योजना के तहत हर दिन 10 लाख मजदूरों को काम देने का लक्ष्य रखा गया है |
#. इस योजना के तहत 5 करोड़ पौधे लगाए जाएंगे |
39. केंद्रीय नगर विकास मंत्रालय द्वारा कचरा मुक्त star-rating जारी की गई इस रेटिंग के अनुसार 3 स्टार रेटिंग में झारखंड का कौन सा शहर अव्वल रहा ?
a) धनबाद
b) बोकारो
c) हजारीबाग
d) जमशेदपुर
d
#. झारखंड बिहार राज्य में सिर्फ जमशेदपुर ही लिस्ट में जगह पा सका है | देश के अन्य 64 शहरों को भी 3 स्टार रेटिंग दी गई है |
#. यह रेटिंग ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के मूल्यांकन के लिए किए गए सर्वे के आधार पर की गई है |
40. हाल ही में रिलीज हुई झारखंड में निर्मित फिल्म “फुल मनिया” किस भाषा में रिलीज की गई है ?
a) संथाली
b) नागपुरी
c) मुंडारी
d) हिंदी
b
#. इस फिल्म को रिलीज कर दी गई है, यह फिल्म नागपुरी भाषा में है, इस फिल्म में कुप्रथा के खिलाफ दर्शाया गया है, इस फिल्म के निर्देशक है लाल विजय सहदेव |
41. होम्योपैथी मेडिकल एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा कोरोना संक्रमण को लेकर होम्योपैथी प्रीवेंटिव मेडिसिन के तहत कौन सी दवा लोगों के घर-घर मुफ्त वितरण करेगी ?
a) क्लोरोमाइसीन
b) हाइड्रोक्लोरो क्वीन
c) आर्सैनिक अल्बा 30
d) होम्योपैथ अल्बा 30
c
#. यह दवा केंद्रीय आयुष मंत्रालय द्वारा प्रमाणित है एवं राज्य सरकार के आयुष विभाग द्वारा भी अनुशंसित है
#. बताया गया है कि यह दवा घर-घर जाकर लोगों के बीच निशुल्क दी जाएगी | यह दवा इम्यून सिस्टम को बढ़ाती है | मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने हरी झंडी दिखाकर वाहनों को रवाना किया |
42. झारखंड सरकार निम्नलिखित में से किस “शुल्क” को दोबारा लगाने जा रही है
a) कृषि बाजार शुल्क
b) सीमा शुल्क
c) उत्पाद शुल्क
d) परिवहन शुल्क
a
#. झारखंड में कृषि बाजार शुल्क वर्ष 2015 में सरकार के स्तर से हटाया गया था |
#. राज्य में राजस्व की कमी के कारण इसे फिर से लागू करने जा रही है |
#. कृषि बाजार अभियान के तहत यह शुल्क लगाए जाने का प्रावधान है |
43. झारखंड के किस पंचायत को “नानाजी देशमुख राष्ट्रीय गौरव ग्राम सभा पुरस्कार” से नवाजा गया है ?
a) बुंडू पंचायत
b) बरजोरा पंचायत
c) कपिलो पंचायत
d) अन्नगढ़ा पंचायत
c
#. 24 अप्रैल को पंचायती राज दिवस के अवसर पर गिरिडीह जिले के बिरनी प्रखंड के कपिलो पंचायत को नानाजी देशमुख राष्ट्रीय गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया है |
#. यह सम्मान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ऑनलाइन कपिला पंचायत की मुखिया इंदु देवी को विकास के मामले में उल्लेखनीय योगदान के लिए दिया गया है |
44. हाल ही में झारखंड से किसका चयन “मिसेज इंडिया वर्ल्ड वाइड 2020” के लिए हुआ है ?
a) रवीना तिर्की
b) पारुल अग्रवाल
c) निशा चौधरी
d) कुसुम कुमारी
b
#. राजधानी रांची की पारुल अग्रवाल का चयन मिसेज इंडिया वर्ल्ड वाइड 2020 के लिए हुआ है #. मशहूर एक्ट्रेस हेमा मालिनी जज होंगी तथा मिसेज इंडिया 2020 का चयन करेगी |
#. कोरोना के कारण इस प्रतियोगिता का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वर्चुअल ऑडिशन हुआ था जिसमें प्रतिभागियों भाग लिया था |
45. राज्य के कितने नक्सल प्रभावित जिलों में युवाओं के कौशल विकास के लिए एक-एक ITI कॉलेज खोलने की स्वीकृति दी गई है ?
a) 4
b) 6
c) 8
d) 10
b
#. राज्य के छह नक्सल प्रभावित जिले रांची खूंटी रामगढ़ सिमडेगा दुमका और गिरिडीह में ITI कॉलेज के निर्माण के लिए राज्य कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है |
46. झारखंड सरकार द्वारा पैदल श्रमिकों की थकान यात्रा को आसान बनाने के लिए किस कार्यक्रम की शुरुआत की गई है ?
a) सहायता वाहन
b) मजदूर वाहन
c) तत्पर
d) राहगीर वाहन
c
#. इस कार्यक्रम के तहत अधिकारी राष्ट्रीय राजमार्ग या किसी अन्य सड़क पर चलने वाले मजदूरों या श्रमिकों की जानकारी इकट्ठा करते हैं ताकि उन्हें परिवहन मुहैया कराया जा सके |
47. राज्य के किस जिले में मानव संसाधन विकास मंत्रालय केंद्र सरकार द्वारा “केंद्रीय विद्यालय” खोला जाएगा | जिसके लिए भूमि की स्वीकृति राज्य सरकार ने दी है |
a) लातेहार
b) गढ़वा
c) गुमला
d) पलामू
d
#. केंद्रीय विद्यालय के लिए झारखंड सरकार ने अपनी नीति के तहत 10 एकड़ भूमि निशुल्क देने का फैसला लिया है |
#. यह भूमि वन विभाग के अंतर्गत आता है |
48. झारखंड राज्य सहकारिता बैंक की कमान राज्य सरकार किसे सौंपेगी ?
a) RBI
b) वित्त मंत्रालय
c) टाटा स्टील
d) अदानी ग्रुप
a
#. RBI के हाथों में सौंपने का मुख्य कारण है सहकारिता बैंकों में हो रहे घोटाले को रोकना
राज्य के सहकारिता मंत्री ने इसकी जानकारी दी है |
#. अभी तक बैंकों में 50 करोड़ से अधिक का घोटाला हो चुका है |
49. हाल ही में राज्य में कोरोना जांच के लिए किस ऐप पर पंजीकरण आवश्यक कर दिया गया है ?
a) कोविड-19 ऐप
b) RTPCR ऐप
c) आरोग्य सेतु एप
d) CVNP ऐप
b
#. RTPCR एप्प में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के बाद अब करो ना की जांच के लिए संदिग्धों के सैंपल लिए जा सकेंगे |
#. NIC दिल्ली द्वारा तैयार की गई मोबाइल ऐप के माध्यम से सैंपल देने वाले का डाटा इस ऐप में स्टोर होगा | राज्य में अभी तक सैंपल का डाटा रजिस्ट्रेशन ऑफलाइन किया जा रहा था |
50. हाल ही में जारी “जर्नल लैसेंट की रिपोर्ट” के अनुसार झारखंड के कितने प्रतिशत बच्चे 5 वर्ष से कम उम्र में मृत्यु हो जाती है ?
a) 35.9%
b) 43.9%
c) 29.9%
d) 22.9%
b
#. झारखंड में हर साल पौने दो लाख मासूमों की मृत्यु हो जाती है | 5 वर्ष से कम उम्र के 1000 बच्चों में से 43.9% प्रतिवर्ष बच्चों की मौत हो जाती है |
#. बच्चों की मौत की वजह का मुख्य कारण मां का कुपोषण, खनन वाले इलाकों में वायु प्रदूषण, सुरक्षित वातावरण ना मिलना, बच्चों को कम वजन पीलिया रोग विभिन्न प्रकार के संक्रमण बच्चों को पौष्टिक आहार नहीं मिल पाना |
51. राज्य के कुल कितने प्रखंडों में “महिला शक्ति केंद्र” की स्थापना की जाएगी ?
a) 120
b) 260
c) 150
d) 200
a
#. राज्य के 15 जिलों में कुल 120 प्रखंडों में महिला शक्ति केंद्र की स्थापना की जाएगी इन केंद्रों पर महिलाओं को कौशल विकास, रोजगार, डिजिटल साक्षरता, स्वास्थ्य एवं पोषण संबंधी जानकारी दी जाएगी |
#. इस योजना का मुख्य उद्देश्य महिलाओं का देखभाल, संरक्षण और विकास में वृद्धि करना है, बच्चों के लिंगानुपात में सुधार, नवजात शिशु का पोषण, लड़कियों की शिक्षा तथा अन्य तरह के पहल से सशक्त करना है |
52. राज्य में “कोरंटाइन लाइब्रेरी” की शुरुआत किसके द्वारा की गई है ?
a) CSR
b) टाटा स्टील
c) जिंदल ग्रुप
d) BCCL
a
#. कोरंटाइन लाइब्रेरी के माध्यम से सीसीएल की सीएसआर टीम बच्चों तक लॉकडाउन में किताबें उपलब्ध करा रही है | लोग डाउन में बच्चों को बाहर न निकलना पड़े इसके लिए पाठ्य सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है |
53. गोवा में होने वाले “राष्ट्रीय खेल” के लिए झारखंड तीरंदाजी टीम की “प्रशिक्षण शिविर” किन शहरों में लगाई जाएगी ?
a) जमशेदपुर
b) सरायकेला खरसावां
c) सिल्ली
d) इनमें से सभी
d
#. गोवा में 20 अक्टूबर से होने वाले राष्ट्रीय खेलों के लिए झारखंड तीरंदाजी टीम का प्रशिक्षण शिविर सरायकेला खरसावां जमशेदपुर और सिल्ली में लगाया जाएगा |
#. यह फैसला भारतीय तीरंदाजी संघ के अध्यक्ष केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने ली है |
54. देश की “पहली आदिवासी महिला वाइस चांसलर झारखंड” से कौन बनी है ?
a) सोना जहरिया मींज
b) रानी केरकेट्टा
c) सीमा मुर्मू
d) नेहा मुंडा
a
#. सोना जहरिया मींज को सिद्धू कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय का नया कुलपति नियुक्त किया गया है | अब तक जेएनयू में कंप्यूटर साइंस विभाग की डीन थी |
#. वह जेएनयू शिक्षक संघ के अध्यक्ष भी रह चुकी है, प्रोफेसर सोना जहरिया मींज झारखंड आंदोलन के मशहूर नेता निर्मल मिंज की बेटी है |
55. देश का पहला राज्य कौन है जो “हवाई जहाज" से प्रवासी श्रमिक मजदूरों को अपने गंतव्य राज्य में पहुंचाया है ?
a) छत्तीसगढ़
b) तेलंगाना
c) महाराष्ट्र
d) इनमें से कोई नहीं
d
#. मुंबई में फंसे झारखंड के 174 श्रमिक विमान से रांची पहुंचे है | यह देश में पहला मौका है, जब प्रवासी हवाई यात्रा घर घर पहुंचे हो |
56. झारखंड से किसे “शीतकालीन ओलंपिक” का सदस्य मनोनीत किया गया है ?
a) अर्जुन मुंडा
b) भोला नाथ सिंह
c) दीप बनर्जी
d) मनोज कुशवाहा
b
#. झारखंड कुश्ती एसोसिएशन तथा हो कि झारखंड के अध्यक्ष भोलानाथ सिंह को भारतीय ओलंपिक एसोसिएशन ने अपने एक और कमेटी में सदस्य मनोनीत किया है |
57. हाल ही में किस राज्य ने “लाह की खेती” को कृषि का दर्जा दिया है ?
a) उड़ीसा
b) छत्तीसगढ़
c) झारखंड
d) पश्चिम बंगाल
b
#. पूरे भारत में सिर्फ झारखंड से 60% लाह की खेती होती है |
#. मगर छत्तीसगढ़ राज्य ने लाह की खेती को कृषि का दर्जा दिया है |
58. हाल ही में झारखंड के किस पूर्व मंत्री को "मनी लॉन्ड्रिंग" मामले में 7 साल जेल की सजा हुई है ?
a) एनोस एक्का
b) मधु कोड़ा
c) बाबूलाल मरांडी
d) लुइस हेंब्रम
a
#. 7 साल की सजा और साथ ही दो करोड़ का जुर्माना लगाया गया है |
#. इससे पूर्व हरिनारायण राय को 5 साल की सजा हुई थी money-laundering के मामले में
59. कोरोना लॉक डाउन के दौरान प्रवासी मजदूरों को अपने राज्य में लाने हेतु भारतीय रेलवे का इस्तेमाल करने वाली देश की पहली राज्य कौन सी है ?
a) झारखंड
b) उत्तर प्रदेश
c) बिहार
d) पश्चिम बंगाल
a
60. झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड ने बिल जमा करने के लिए कौन सी ऐप लॉन्च की है ?
a) JBNL App
b) JBNL बिजली एप
c) JBNL ईजी बिल
d) JBNL ट्रांसफर
c
#. झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड ने लॉक डाउन की वजह से घर-घर मीटर रीडिंग का कार्य रुका हुआ है |
#. इसके लिए JBNL ने उपभोक्ताओं को खुद बिजली मीटर रीडिंग कर बिल भुगतान करने की व्यवस्था शुरू की है |
61. झारखंड के किस महिला को मिस इंडिया एलिगेंट 2020 का खिताब मिला है ?
a) एंजेला मरीना तिर्की
b) सायला सोमानी
c) रिंकू कुमारी
d) जोबा मरांडी
b
#. रांची की "सायला सोमानी" ने मिस इंडिया एलिगेंट 2020 का खिताब जीता है, इसमें राज्य भर के प्रतिभागी शामिल हुए थे |
62. मुख्यमंत्री राहत कोष में सेल ने कितनी राशि की योगदान दी है ?
a) एक करोड़
b) दो करोड़
c) तीन करोड़
d) चार करोड़
a
#. मुख्यमंत्री राहत कोष में कोरोनावायरस से लड़ने के लिए सेल ( स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड ) ने एक करोड़ की राशि का योगदान दिया है |
63. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य में रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 3 योजनाओं की शुरुआत की है, इनमें से कौन सा शामिल नहीं है ?
a) विरसा हरित ग्रामीण योजना
b) वीर शहीद पोटो हो खेल विकास योजना
c) नीलांबर-पितांबर जल समृद्धि योजना
d) बिरसा कृषि रोजगार योजना
d
#. इस योजना के माध्यम से गांव के बेरोजगार मजदूर गांव में ही रोजगार पा सकेंगे |
64. मैट्रिक, इंटर के परीक्षार्थियों को किस ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से विशेषज्ञों द्वारा जानकारी दी जा रही है ?
a) झारखंड एकेडमिक काउंसिल
b) झारखंड ऑनलाइन पोर्टल
c) झारखंड कैरियर पोर्टल
d) झारखंड ऑनलाइन करियर पोर्टल
c
#. झारखंड सरकार द्वारा शुरू किए गए झारखंड करियर पोर्टल से 5 लाख छात्र-छात्राएं जुड़े हैं |
65. हाल ही में जारी रिपोर्ट CMII के अनुसार झारखंड राज्य में बेरोजगारी दर कितनी है ?
a) 53.1
b) 27.1
c) 43.1
d) 47.1
d
#. CMII (Centre for Monitoring in Economy ) द्वारा हाल ही में आंकड़ा जारी किया गया है इसमें देशभर में झारखंड बेरोजगारी दर में 47.1% के साथ दूसरे नंबर पर है |
#. इसमें तमिलनाडु पहले स्थान पर 49.8% के साथ एवं बिहार तीसरे स्थान पर 46.6 प्रतिशत पर है |
66. हाल ही में रिलीज हुई झारखंड में निर्मित फिल्म "फुलमनिया" किस भाषा में रिलीज की गई है ?
a) संथाली
b) मुंडारी
c) हो
d) नागपुरी
d
#. इस फिल्म में कु-प्रथा के खिलाफ दर्शाया गया है |
#. इस फिल्म के निर्देशक लाल विजय सहदेव है |
67. झारखंड के किस शहर में "सैनिटाइजर रथ" की शुरुआत की गई है ?
a) नामकुम
b) रांची
c) मांगो
d) धनबाद
a
#. यह रथ अगले 15 दिनों तक खिजड़ी विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों में घूमकर सैनिटाइजेशन का काम करेगा और कोरोनावायरस से बचाव के बारे में लोगों को जागरूक करेगा |
68. हाल ही में जारी रिपोर्ट के अनुसार ज्ञान सेतु परियोजना में झारखंड का कौन-सा जिला पहले पायदान पर रहा है ?
a) रांची
b) पूर्वी सिंहभूम
c) पश्चिमी सिंहभूम
d) धनबाद
b
#. फरवरी महीने में जारी रिपोर्ट के अनुसार ज्ञान सेतु परियोजना में पूर्वी सिंहभूम जिला झारखंड में 95.01 अंकों के साथ पहले पायदान पर है, दूसरे पायदान पर रामगढ़ तथा तीसरे पायदान पर लोहरदगा जिला है |
#. इस परियोजना का उद्देश्य बच्चों में सतत और व्यापक सीखने की क्षमता बढ़ाने से है |
69. झारखंड में मनरेगा की मजदूरी में प्रतिदिन कितने रुपए की बढ़ोतरी की गई है ?
a) 23
b) 50
c) 35
d) 15
a
#. झारखंड में मनरेगा की मजदूरी पहले ₹171 प्रतिदिन थी, अब ₹23 का इजाफा कर दिया गया है, जो कुल ₹194 प्रतिदिन हो गई है, यह नियम 1 अप्रैल 2020 से लागू हो चुकी है |
70. झारखंड सरकार वित्तीय वर्ष 2020-21 में प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुकों को कितनी अतिरिक्त राशि प्रदान करेगी ?
a) 10 हजार
b) 40 हजार
c) 25 हजार
d) 50 हजार
d
71. हाल ही में किस कंपनी ने भारतीय इस्पात संघ की सदस्यता छोड़ दी है ?
a) HEC
b) सेल
c) टाटा स्टील
d) बोकारो स्टील प्लांट
c
#. वर्तमान में टाटा स्टील के चेयरमैन नटराजन चंद्रशेखरन है |
72. झारखंड कैडर के भारतीय प्रशासनिक सेवा के किस वरिष्ठ अधिकारी को "केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय का सचिव नियुक्त" किया गया है ?
a) अमित कुमार
b) नागेंद्र नाथ सिंह
c) रविंद्र कुमार ओझा
d) इंद्र शेखर चतुर्वेदी
b
#. नागेंद्र नाथ सिन्हा को केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय का सचिव नियुक्त किया गया है इससे पूर्व वाह केंद्रीय गृह मंत्रालय में सीमा प्रबंधन विभाग के सचिव थे |
#. 'इंदु शेखर चतुर्वेदी' को राज्य का नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय का सचिव नियुक्त किया गया है |
73. हाल ही में झारखंड के किस अभ्यारण में "शिकार पर्व" मनाया गया है ?
a) दलमा अभयारण्य
b) महुआटांड़ अभयारण्य
c) पलामू टाइगर रिजर्व
d) पारसनाथ अभयारण्य
a
#. जमशेदपुर पूर्वी सिंहभूम स्थित दलमा अभयारण्य में शिकार पर्व मनाया गया है, शिकार पर्व की शुरुआत 1976 में हुई थी |
#. दलमा अभयारण्य तेंदुआ और हिरण के लिए प्रसिद्ध है |
74. झारखंड के राशन कार्ड धारियों को पीएम गरीब कल्याण योजना के तहत कितने माह का निशुल्क अनाज दिया जाएगा ?
a) 1 माह
b) 2 माह
c) 3 माह
d) 4 माह
b
#. लव डाउन के तीसरे चरण को देखते हुए खाद्य आपूर्ति विभाग की ओर से 2 माह का अतिरिक्त अनाज मुफ्त दिया जाएगा |
#. यह अनाज केंद्र सरकार की ओर से प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत दिया जाएगा |
75. झारखंड राज्य के किस जिले में स्कूल के बच्चों को केबल टीवी के माध्यम से कक्षा संचालित हो रही है ?
a) रांची
b) देवघर
c) पश्चिमी सिंहभूम
d) हजारीबाग
c
76. राज्य के सभी सदर अस्पताल में किस मशीन से कोरोना की जांच की जाएगी ?
a) कोविड-19 नेट मशीन
b) ट्रू नेट मशीन
c) कोरोना नेट मशीन
d) कोरोना फास्टट्रैक मशीन
b
#. टीबी की जांच में इस्तेमाल होने वाली ट्रू नेट मशीन को कोरोना के जांच के लिए ICMR ने मंजूरी दे दी है |
77. "राजस्व निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग" के नए सचिव कौन नियुक्त किए गए हैं ?
a) डीके तिवारी
b) अजय कुमार दुबे
c) केके सोन
d) विजय शंकर कुमार
c
78. झारखंड "स्वास्थ्य विभाग" के प्रधान सचिव कौन हैं ?
a) डॉ रविकांत ओझा
b) डॉ सत्यम त्रिवेदी
c) डॉ नीतीन मदन कुलकर्णी
d) डॉ केशव चंद्र बोस
c
78. "पथ निर्माण विभाग" के सचिव किसे नियुक्त किया गया है ?
a) के के सॉन
b) अमित खरे
c) राजीव कुमार गुप्ता
d) सुनील कुमार बरनवाल
d
80. झारखंड राज्य में चल रही को रोना सैंपल जांच की गति बढ़ाने के लिए कौन-सी टेस्टिंग की जाएगी ?
a) कोविड-19 टेस्टिंग जांच
b) कोरोना टेस्टिंग
c) प्लाजमा थेरेपी
d) पुल टेस्टिंग
d
#. राज्य सरकार के चारों जांच केंद्रों में रांची के रिम्स जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल धनबाद के पीएमसीएच और ईटकी स्थिति छमा आरोग्यशाला में फुल टेस्टिंग सिस्टम को अनिवार्य कर दिया गया है |
#. ICMR द्वारा सैंपल जांच की गति बढ़ाने के लिए |
81. झारखंड राज्य के नए "मुख्य सचिव" कौन नियुक्त किए गए हैं ?
a) सुनील वर्णवाल
b) सुखदेव सिंह
c) भगत सिंह
d) राजीव कुमार
b
#. वरीय आईएएस अधिकारी सुखदेव सिंह झारखंड के "नए मुख्य सचिव" नियुक्त किए गए हैं
#. सुखदेव सिंह 1 अप्रैल से पदभार ग्रहण किए हैं |
82. रेलवे ने बाहर फंसे मजदूरों और छात्रों को अपने राज्य पहुंचाने हेतु कौन सी रेल सेवा शुरू की है ?
a) जनता स्पेशल ट्रेन
b) मजदूर स्पेशल ट्रेन
c) श्रमिक स्पेशल ट्रेन
d) इनमें से सभी
c
For PDF Click Below 👇👇👇👇
Jharkhand current affairs MAY MONTH |
No comments:
Post a Comment