झारखंड करंट अफेयर्स पूरे अप्रैल माह के महत्वपूर्ण 75 प्रश्न
TOP 75 CURRENT AFFAIRS OF JHARKHAND OF APRIL 2020
1. झारखंड में पहली बार किस विभाग में अधिकारी की नियुक्ति हुई है ?
a) कृषि विभाग
b) शिक्षा विभाग
c) मानव संसाधन एवं विकास
d) वाणिज्य विभाग
b
#. राज्य गठन के बाद पहली बार झारखंड में JPSC के माध्यम से शिक्षा सेवा में 36 अधिकारियों की नियुक्ति हुई है |
2. रांची रेल मंडल ने कितने आइसोलेशन कोच तैयार किए हैं ?
a) 2
b) 3
c) 4
d) 5
a
3. झारखंड के किस विश्वविद्यालय द्वारा ऑनलाइन युवा महोत्सव की शुरुआत की गई है ?
a) DSPMU
b) विनोबा भावे विश्वविद्यालय
c) रांची विश्वविद्यालय
d) केंद्रीय विश्वविद्यालय
a
#. DSPMU ( डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय ) के द्वारा इस महोत्सव की शुरुआत की गई |
#. DSPMU के छात्रों ने कोरोनावायरस से निपटने के लिए अपने-अपने घरों में अकेलेपन और नकारात्मकता का शिकार ना हो इसके लिए विश्वविद्यालय द्वारा ऑनलाइन युवा महोत्सव की शुरुआत की गई है |
4. झारखंड आपदा प्रबंधन विभाग ने कोरोना से लड़ने के लिए कितनी राशि आवंटित की है ?
a) 100 करोड़
b) 200 करोड़
c) 300 करोड़
d) 400 करोड़
b
5. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा लॉक डाउन में "खाद्यान्न उत्पादन" करने के उद्देश्य से कौन-सी ऐप लांच की गई है ?
a) झारखंड समिति ऐप
b) झारखंड फूड एप
c) झारखंड बाजार
d) झारखंड खाद्यान्न ऐप
c
#. लॉक डाउन में शहरी क्षेत्र के लोगों को खाद्यान्न वस्तुओं की होम डिलीवरी के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा झारखंड बाजार मोबाइल ऐप जारी किया गया है |
6. झारखंड सरकार ने दूसरे राज्यों के विभिन्न हिस्सों में फंसे मजदूरों की सहायता के लिए कौन सी 'ऐप' जारी की है ?
a) कोरोना वायरस ऐप
b) कोविड-19 ऐप
c) झारखंड कोरोना ऐप
d) झारखंड कोरोना सहायता मोबाइल ऐप
d
#. इस ऐप के माध्यम से फंसे मजदूरों को आर्थिक मदद दी जाएगी | यह राशि कम से कम 1000 रुपया एवं अधिकतम 2000 की सहायता दी जाएगी |
7. झारखंड के किस जिले में नोटों एवं रेल टिकटों को वीसंक्रमित ( वायरस के संक्रमण से मुक्त करने की ) मशीन बनाई गई है |
a) रांची
b) पूर्वी सिंहभूम
c) पश्चिमी सिंहभूम
d) धनबाद
c
#. पश्चिमी सिंहभूम के उप विकास आयुक्त आदित्य रंजन ने बैंक में नोटों, चेक और ड्राफ्ट को कोरोना वायरस से संक्रमण से मुक्त करने की मशीन बनाई है |
8. झारखंड डिप्लोमा शिक्षक संघ के संरक्षक कौन नियुक्त किए गए हैं ?
a) श्यामल ठाकुर
b) सिल्वानुस डुंगडुंग
c) चिराग पासवान
d) हेमंत तिर्की
b
#. पूर्व हॉकी ओलंपिक सिल्वानुस डुंगडुंग झारखंड डिप्लोमा प्रशिक्षण संघ के संरक्षक नियुक्त किए गए हैं |
#. पूर्व हॉकी ओलंपियन मनोहर टोपनो संघ के नए अध्यक्ष चुने गए हैं |
9. झारखंड में किसे नारी शक्ति पुरस्कार 2019 से सम्मानित किया गया है ?
a) रूनी यादव
b) अंशुता लकड़ा
c) चामी मुर्मू
d) अंजली मुंडा
c
#. अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं की सबल का प्रतीक चामी मुर्मू को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने नारी शक्ति पुरस्कार 2019 से सम्मानित किया |
10. झारखंड खेल प्राधिकरण द्वारा "ऑनलाइन तीरंदाजी क्लास" का उद्घाटन किसने किया ?
a) अर्जुन मुंडा
b) मुख्तार अब्बास नकवी
c) किरण रिजिजू
d) महेंद्र सिंह धोनी
a
#. तीरंदाजी क्लास का उद्घाटन केंद्रीय मंत्री स्व भारतीय तीरंदाजी संघ के अध्यक्ष अर्जुन मुंडा ने किया |
11. झारखंड राज्य से किसे केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय का "सचिव" अतिरिक्त प्रभार दिया गया है ?
a) आकाश कुमार
b) रवि सिंह
c) अमित खरे
d) राघव सोरेन
c
#. वर्तमान में मानव संसाधन विकास मंत्रालय के सचिव पद पर कार्यरत हैं |
12. बजट 2020 में राज्य के नागरिकों को कितना यूनिट मुफ्त बिजली देने की घोषणा सरकार ने की है ?
a) 50 यूनिट
b) 100 यूनिट
c) 200 यूनिट
d) 500 यूनिट
b
#. सरकार द्वारा 300 यूनिट से कम बिजली खपत करने वाले परिवारों को वित्तीय वर्ष बजट 2020 - 21 से 100 यूनिट तक मुफ्त बिजली उपलब्ध कराने की घोषणा की है |
13. राज्य के किस पहला "निजी अस्पताल" को कोविड-19 जांच की अनुमति ICMR से मिली है
a) अपोलो अस्पताल
b) मेडिका अस्पताल
c) टाटा मैन हॉस्पिटल
d) पाटलिपुत्र हॉस्पिटल
c
#. फिलहाल एमजीएम जमशेदपुर, रिम्स रांची एवं पीएमसीएच धनबाद में कोविड-19 की जांच की जा रही है |
14. हाल ही में विनीता टोप्पो का निधन हो गया है, उनका संबंध किस क्षेत्र से था ?
a) एथलीट
b) कलाकार
c) हॉकी खिलाड़ी
d) विज्ञानिक
a
#. विनीता टोप्पो 400 और 800 मीटर दौड़ की अच्छी धावक थी |
15. रोहित शर्मा और किसे संयुक्त रूप से IPL इतिहास का सर्वश्रेष्ठ कप्तान चुना गया है ?
a) विराट कोहली
b) महेंद्र सिंह धोनी
c) अजिंक्य रहाणे
d) जेम्स एंडरसन
b
16. झारखंड पुलिस ने राज्य में भूखे लोगों को भोजन पहुंचाने के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी की है यह नंबर है :
a) 112
b) 108
c) 111
d) 100
d
#. राज्य में अब तक किसी अपराध की सूचना देने के लिए ही डायल 100 का उपयोग किया जाता था, लेकिन झारखंड में अब कोई भी व्यक्ति जरूरतमंद भोजन के लिए 100 नंबर डायल कर भोजन प्राप्त कर सकते हैं |
17. बीमा कंपनियों को किसने 2 घंटे में कोरोनावायरस बीमा क्लेम करने के निर्देश दिए हैं ?
a) इरडा
b) नीति आयोग
c) सुप्रीम कोर्ट
d) दिल्ली हाई कोर्ट
a
18. राज्य के आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों को कितने माह का राशन दिए जाने की घोषणा की गई है ?
a) 1 महीने
b) 2 महीने
c) 3 महीने
d) 4 महीने
a
#. राज्य के 6 महीने से 3 साल के बच्चों, उनकी माताओं और गर्भवती महिलाओं को 1 महीने का राशन दिया जाएगा |
19. इरफान खान और ऋषि कपूर की मृत्यु हो गई है, उनका संबंध किस क्षेत्र से था ?
a) साहित्यकार
b) पत्रकार
c) अभिनेता
d) वैज्ञानिक
c
20. भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद नई दिल्ली द्वारा झारखंड के किस किसान को "न्यू इनीशिएटिव कृषक पुरस्कार" दिया गया है ?
a) रामानंद यादव
b) लखन मांझी
c) बैजनाथ महतो
d) वीरेंद्र सिंह
c
#. देशभर के 39 किसानों को इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया है जिसमें एकमात्र झारखंड के बैजनाथ महतो है |
#. यह पुरस्कार ऑफ सीजन खेती के लिए दिया गया है |
21. झारखंड में "आंगन बूटी" कार्यक्रम की शुरुआत किसके द्वारा की जाएगी |
a) कृषि विभाग
b) बिरसा कृषि विश्वविद्यालय
c) सिद्धू कान्हू विश्वविद्यालय
d) औषधि विश्वविद्यालय
b
#. इस कार्यक्रम के तहत घर की छत या बालकनी में औषधीय पौधे लगाने के लिए ट्रेनिंग दी जाएगी एवं पौधे की जानकारी दी जाएगी |
22. जेसिंथा केरकेट्टा की कौन सी पुस्तक का अनुवाद कर फ्रेंच में अनुवाद किया गया है ?
a) रघुकुल
b) नीम का पेड़
c) मोरनी
d) अंगोर
d
23. झारखंड के किस स्थान पर कोरोनावायरस संक्रमित व्यक्ति की मृत्यु होने पर अंतिम संस्कार किया जाएगा ?
a) इटकी
b) कांटा टोली
c) बुंडू
d) नगड़ी
c
24. भगवान बिरसा जैविक उद्यान में बाघिन अनुष्का ने कितने शावकों को जन्म दिया है ?
a) 1
b) 2
c) 3
d) 4
c
#. अब चिड़ियाघर में बाघों की संख्या बढ़कर 10 हो गई है |
25. झारखंड प्रशासनिक सेवा में आदिम जनजाति की पहली महिला अधिकारी कौन नियुक्त हुई है ?
a) अनु सिंह
b) चंचला कुमारी
c) रागिनी खन्ना
d) प्रिया दत्त
b
#. झारखंड की आदिम ( कोरबा जनजाति ) की पहली झारखंड प्रशासनिक अधिकारी सेवा में चंचला कुमारी का चयन हुआ है ?
26. झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद ने सभी शिक्षकों के लिए पढ़ाने और सीखने की कला को बेहतर करने के लिए कौन-सी ऐप लॉन्च की है ?
a) दीक्षा एप
b) शिक्षा ऐप
c) द टीचर एप
d) एजुकेशन ऐप
c
#. झारखंड में कोरोना महामारी की वजह से लगे लॉक डाउन और स्कूलों के बंद रहने पर शिक्षक 'द टीचर ऐप' के जरिए संवर्धन का पाठ पढ़ सकेंगे |
27. झारखंड राज्य की तीसरी हॉस्पिटल कौन-सी है जिसमें कोरोनावायरस की सुविधा उपलब्ध कराई गई है ?
a) एमजीएम अस्पताल जमशेदपुर
b) रिम्स अस्पताल रांची
c) पीएमसीएच अस्पताल धनबाद
d) सदर अस्पताल रांची
c
#. एमजीएम और रिम्स के बाद अब धनबाद के पीएमसीएच में भी कोरोना की जांच की सुविधा उपलब्ध कराई गई है |
28. झारखंड राज्य में 'आकस्मिक खाद्यान्न कोष' के तहत असहाय लोगों को कितनी मात्रा में निशुल्क चावल देने की घोषणा की गई है ?
a) 10 किलो
b) 15 किलो
c) 20 किलो
d) 25 किलो
a
#. कोरोना वायरस संक्रमण के संकट को देखते हुए जरूरतमंद और असहाय लोगों के लिए खाद्यान्न की आपातकालीन व्यवस्था की गई है |
29. पश्चिमी सिंहभूम के 'आदित्य कुमार' ने कोरोना लड़ाई में एक ऐसा रोबोट तैयार किया है जो संक्रमित मरीजों को दवा से लेकर खाना तक पहुंचाएगा उस रोबोट का नाम क्या रखा गया है ?
a) कोरोना डिवाइस
b) डिलीवरी रोबोट
c) कोबोट
d) आरोग्य रोबोट
c
#. इस रोबोट को चक्रधरपुर के हॉस्पिटल में लगाया गया है |
#. इस रोबोट को रिमोट से संचालित किया जा रहा है |
30. झारखंड में चालू 'शैक्षणिक सत्र' कितने माह का होगा ?
a) 12 माह
b) 11 माह
c) 10 माह
d) 09 माह
c
#. करोना संक्रमण की भयावहता की वजह से राज्य के सरकारी स्कूलों में शैक्षिक सत्र जून से शुरू होगा एवं 12 महीने की जगह 10 महीने का ही होगा |
31. राज्य के स्कूल में मिड डे मील में निम्नलिखित में से कौन-सा 'आहार' शामिल किया गया है ?
a) अंडा
b) मिल्क पाउडर
c) फल जूस
d) अंकुरित अनाज
b
#. कक्षा 1 से लेकर 8वीं तक के प्रत्येक बच्चों को पाउडर दूध दिया जाएगा, जिसे वे अपने घरों में पी सकेंगे |
32.क्रिकेटोर ऐप किसके द्वारा शुरू की गई है जो क्रिकेट कोचिंग ऐप है ?
a) महेंद्र सिंह धोनी
b) मिहिर दिवाकर
c) ए और बी दोनों
d) इनमें से कोई नहीं
c
#. कोरोना वायरस के कहर के कारण ठप खेल गतिविधियों के बीच क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी एवं उनके दोस्त मिहिर दिवाकर ने क्रिकेटोर नामक ऐप लॉन्च किया है |
33. कोरोना जांच के लिए राज्य के किस अस्पताल में स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा ?
a) एमजीएम अस्पताल जमशेदपुर
b) पीएमसीएच अस्पताल धनबाद
c) रिम्स अस्पताल रांची
d) एम्स अस्पताल देवघर
c
#. 5 सदस्य टीम को रिम्स में 3 दिन प्रशिक्षण दिया जाएगा केंद्र सरकार की अनुमति के बाद अस्पताल में होगी करो ना जान |
34. झारखंड में कोरोना से पहली मौत किस जिले में हुई है ?
a) धनबाद
b) रांची
c) देवघर
d) बोकारो
d
#. राज्य के बोकारो जिले के 'सलीम' 75 वर्षीय संक्रमित बुजुर्ग के राज्य में पहली मौत करो ना सही है |
35. झारखंड के कितने प्रखंडों को राज्य सरकार ने सूखाग्रस्त घोषित किया है ?
a) 58
b) 55
c) 45
d) 60
b
#. झारखंड कैबिनेट ने राज्य के 7 जिलों के 55 प्रखंडों को सूखाग्रस्त घोषित किया है |
#. वर्ष 2019 में मानसून के आगमन में देरी और प्रारंभ में कमजोर रहने के कारण यह घोषणा किया है |
36. 'हुनर हाट' का आयोजन किस शहर में किया गया है ?
a) रांची
b) सिमडेगा
c) जमशेदपुर
d) लातेहार
a
#. इसका उद्देश्य लुप्त हो रही शिल्पकार ई व दस्तकारी को बाजार मिल रहा है |
#. इस मेले में 22 राज्यों के शिल्पकार भाग ले रहे हैं |
37. राज्य सरकार को राज्य में प्रभावी ढंग से कोरोना से लड़ने में मदद के लिए किसने कोरोना पर ऑनलाइन सर्वेक्षण की शुरुआत की है ?
a) सदर अस्पताल रांची
b) रिम्स रांची
c) पीएमसीएच अस्पताल धनबाद
d) अपोलो अस्पताल रांची
b
#. इस सर्वेक्षण के माध्यम से राज्य सरकार को राज्य में प्रभावी ढंग से को रोना शेर लड़ने में मदद मिलेगी |
38. हाल ही में 'श्रवण कुमार गोस्वामी' का निधन हो गया है वह किस क्षेत्र से जुड़े हुए थे ?
a) लेखक
b) साहित्यकार
c) प्रोफेसर
d) कलाकार
b
#. यह हिंदी के वरिष्ठ साहित्यकार थे |
#. रांची विश्वविद्यालय के बतौर प्रोफेसर सेवानिवृत्ति हुए थे |
#. झारखंड के नागपुरी भाषा में पहली पीएचडी की डिग्री इन्होंने ही हासिल किया था |
39. प्रति व्यक्ति आय में देश के 28 प्रमुख राज्यों में की गई रैंकिंग में झारखंड कितने स्थान पर है ?
a) 15
b) 28
c) 25
d) 9
c
#. इसमें सबसे खराब हालत में बिहार, मणिपुर और उत्तर प्रदेश झारखंड से नीचे है |
40. झारखंड सरकार किस संस्था के साथ मिलकर राज्य के स्थानीय लोगों को स्थानीय भाषा में कोरोना संबंधी जानकारी दे रही है ?
a) यूनिसेफ
b) रिलायंस
c) टी. सी. एस
d) डब्ल्यू. एच. ओ
a
#. जनजातीय भाषाओं में तैयार ऑडियो, वीडियो संदेश व्हाट्सएप द्वारा टिप्स दिया जा रहा है |
41. हाल ही में किस मंत्रालय ने "सहयोग मोबाइल एप्लीकेशन" जारी किया है ?
a) सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय
b) स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय
c) विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय
d) कारपोरेट मामलों के मंत्रालय
c
#. विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय डॉक्टर हर्षवर्धन ने इस एप्प को लॉन्च किया है, इसमें कोरोना वायरस से निपटने के लिए बेहतर सुविधाएं उपलब्ध है |
42. 'बैंक आपके द्वार योजना' किस विभाग द्वारा चलाई जा रही है ?
a) पेटीएम
b) झारखंड बैंक संघ
c) डाक विभाग
d) बिजली विभाग
c
#. लोकडाउन में डाक विभाग की "बैंक आपके द्वार योजना" द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को बैंक की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है |
43. हॉकी इंडिया ने झारखंड के किस अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी के नाम पर "सालाना पुरस्कार" की शुरुआत की है ?
a) इंद्राणी राय
b) जयपाल सिंह मुंडा
c) अंशुता लकड़ा
d) रघु मुंडा
c
#. रांची की पूर्व अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी व भारतीय सीनियर महिला हॉकी टीम के कप्तान अनशुता लकड़ा के नाम पर हॉकी इंडिया ने सालाना पुरस्कार की शुरुआत की है |
44. 'अखिल भारतीय किसान सभा' का कौन-सा स्थापना दिवस मनाया गया है ?
a) 65वां
b) 85वां
c) 95वां
d) 66वां
b
#. अखिल भारतीय किसान सभा का गठन 11 अप्रैल 1936 में किया गया था |
45. हाल ही में कौन-सा ऐप्प 5 करोड़ डाउनलोड तक पहुंचने वाला दुनिया का सबसे तेज ऐप बन गया है ?
a) फेसबुक
b) टिकटोक
c) आरोग्य सेतु
d) गूगल
c
#. इस ऐप को अभी तक 13 दिनों में 5 करोड़ लोगों ने डाउनलोड किया है |
46. राज्य के बेरोजगार मजदूरों को राज्य सरकार कितनी सहायता राशि देगी ?
a) ₹5,000
b) ₹1,000
c) ₹2,000
d) ₹500
b
#. राज्य के बेरोजगार हुए मजदूरों को ₹1000 प्रति परिवार दी जाएगी एवं राज्य के दूसरे राज्यों में फंसे मजदूरों के परिवारों को ₹2000 दिए जाएंगे |
47. वर्ल्ड वाइड फंड (WWF) इंडिया ने पर्यावरण शिक्षा कार्यक्रम का ब्रांड एंबेसडर किसे बनाया ?
a) सुनील शेट्टी
b) करीना कपूर
c) अमिताभ बच्चन
d) विश्वनाथन आनंद
d
#. WWF ( world wide fund ) इसकी स्थापना 29 अप्रैल 1961 में हुई थी |
#. मुख्यालय ग्लेंड स्विट्ज़रलैंड |
#. सुनील शेट्टी को "NADA" का ब्रांड अंबेसडर बनाया गया है |
#. करीना कपूर को "PUMA" का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया |
#. अमिताभ बच्चन को "IDFC first bank" के पहले ब्रांड एंबेसडर बनाए गए |
48. 'बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जयंती' कब मनाया जाता है ?
a) 14 अप्रैल
b) 15 अप्रैल
c) 26 अप्रैल
d) 22 अप्रैल
a
#. इस बार इनकी यह 129वी जयंती मनाई गई |
#. इनका जन्म 14 अप्रैल, 1891 में मऊ मध्य प्रदेश में हुआ था |
49. झारखंड के किस स्थान में "दुनिया का सबसे बड़ा बौद्ध स्तूप" का निर्माण किया जाएगा ?
a) मधुबन
b) इटकी
c) इटखोरी
d) झरिया
c
#. इटखोरी चतरा जिला में स्थित है |
50. वित्तीय वर्ष 2020 - 21 के लिए कुल कितनी राशि का वार्षिक बजट प्रस्तुत किया गया है ?
a) 99,865 करोड़
b) 76,900 करोड़
c) 59,680 करोड़
d) 86,370 करोड़
d
#. झारखंड राज्य के वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव द्वारा वित्तीय वर्ष 2020 - 21 के लिए 86,370 करोड़ का बजट पेश किया गया है |
51. झारखंड के नए 'मुख्य सचिव' किसे नियुक्त किया गया है ?
a) राजीव तिवारी
b) अनिल सिंह
c) सुखदेव सिंह
d) अर्जुन पंडित
c
#. सुखदेव सिंह 1 अप्रैल को अपना पद ग्रहण किए हैं, यह हरियाणा राज्य के रहने वाले हैं |
#. इससे पूर्व मुख्य सचिव डीके तिवारी का कार्यकाल 31 मार्च को समाप्त हो चुका है |
52. राज्य में सामुदायिक किचन की शुरुआत किस विभाग में की जा रही है ?
a) रेलवे स्टेशन
b) पुलिस स्टेशन
c) डाकघर
d) आंगनबाड़ी केंद्र
b
#. इस किचन की शुरुआत राज्य के सभी जिलों के सभी पुलिस स्टेशन पर की गई है |
#. इस योजना का मकसद भूखे लोगों को भोजन कराना है |
53. राज्य के जरूरतमंद वकीलों को लॉक डाउन की अवधि तक कितनी राशि देने की घोषणा की गई है ?
a) 1,000
b) 2,500
c) 5,000
d) 1,500
b
#. यह सहायता झारखंड राज्य बार काउंसिल के द्वारा किया गया है |
54. राज्य के कितने किसानों को "प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना" के तहत इस माह ₹2000 दिए जाएंगे ?
a) 11.50 लाख
b) 16.50 लाख
c) 18.25 लाख
d) 15.50 लाख
d
55. "मीट अल्टरनेटिव मार्केट" पुस्तक के लिए किसे प्रसिद्ध विश्वस्तरीय गोरमंड अवार्ड के लिए नामित किया गया |
a) अमीषा कुमारी
b) अनुषा ठाकुर
c) अनुष्का यादव
d) आदिति गोस्वामी
c
#. यह धनबाद की रहने वाली है |
56. राज्य में कितने नए दाल भात केंद्र खोले गए हैं ?
a) 50
b) 100
c) 200
d) 500
b
#. इस योजना की शुरुआत झारखंड में मजदूरों के लिए लॉक डाउन के समय के भोजन उपलब्ध कराना है |
57. स्वास्थ्य कर्मचारियों को कितने माह का अतिरिक्त वेतन राज्य सरकार देने की घोषणा की है ?
a) 1 माह
b) 2 माह
c) 3 माह
d) 4 माह
a
#. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने करोना से संबंधित डॉक्टर कर्मचारियों को 1 माह का अतिरिक्त वेतन देने की घोषणा की है |
58. झारखंड में किसे साहित्य भूषण सम्मान से सम्मानित किया गया है ?
a) डॉक्टर संजय करोल
b) डॉक्टर अभिजीत कुमार
c) डॉक्टर यशोधरा राठौर
d) डॉ अरविंद कुमार
c
#. डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय में हिंदी विभाग के सहायक प्राध्यापक व साहित्यकार डॉक्टर यशोदा राठौर को दिल्ली में आयोजित अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में साहित्य भूषण सम्मान से सम्मानित किया गया |
59. हाल ही में बिरसा जैविक उद्यान में हाथी बच्चा लाया गया है, इसका नाम क्या रखा गया है ?
a) मोहन
b) प्रकाश
c) लखन
d) आनंद
d
60. किस भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी ने रांची में 'रिवॉल्यूशन स्पोर्ट्स' अकैडमी की शुरुआत की है ?
a) जेसीनता लाकड़ा
b) आरती सिंह
c) रोहित शर्मा
d) महेंद्र सिंह धोनी
c
#. भारतीय क्रिकेटर रोहित शर्मा राजधानी रांची में अप्रैल माह में क्रिकेट एकेडमी खोलने की घोषणा किए थे मगर lockdown के चलते इसमें समय लग सकता है |
61. राज्य सरकार द्वारा पंचायत के प्रत्येक मुखिया को असहयोग को राशन सामग्री बांटने के लिए कितनी राशि प्रदान की गई है ?
a) 20,000
b) 10,000
c) 50,000
d) 1,000,00
b
62. राज्य सरकार लोगों को दाल भात केंद्र में कितने रुपए में भोजन उपलब्ध कराएगी ?
a) ₹5
b) ₹10
c) ₹1
d) मुफ्त में
d
#. झारखंड के सभी दाल भात केंद्रों में 31 मार्च से ब्लॉक डाउन की अवधि तक मुफ्त भोजन दी जाएगी | अब तक यह भोजन ₹5 में पेट भर कराया जाता था |
63. हाल ही में खिलाड़ी "सुरेंद्र सन्यास" का निधन हो गया है, वह किस खेल से संबंधित है ?
a) फुटबॉल
b) तीरंदाजी
c) हॉकी
d) क्रिकेट
d
#. रांची के जाने-माने पूर्व क्रिकेटर सुरेंद्र नाथ सान्याल का निधन 83 वर्ष की उम्र में कोलकाता में हो गया |
64. राज्य के कितनी उम्र की सभी विधवा महिलाओं को पेंशन दी जाएगी ?
a) 21
b) 18
c) 40
d) 30
b
#. इसकी घोषणा महिला एवं बाल विकास सुरक्षा मंत्री जोबा मांझी ने विधानसभा में घोषणा की है |
65. झारखंड राज्य में 10 अप्रैल तक कुल कितने कोरोना संक्रमित पाए गए हैं ?
a) 6
b) 4
c) 8
d) 7
b
#. पहली महिला झारखंड में 31 मार्च को संक्रमित पाई गई थी, यह मलेशिया की रहने वाली है |
66. कॉफी टेबल बुक "ट्राईबल एंड फोक पेंटिंग ऑफ इंडिया" का विमोचन किसके द्वारा किया गया है ?
a) हेमंत सोरेन
b) डॉ. डीके तिवारी
c) द्रौपदी मुरमू
d) जोबा मांझी
b
67. झारखंड राज्य में कुल कितनी उप राजधानियां होंगी ?
a) 1
b) 2
c) 3
d) 4
d
#. झारखंड देश का पहला ऐसा राज्य बनने जा रहा है जहां एक राजधानी और चार उपराजधानी होगी |
#. दुमका पहले से है, मेदनीनगर, चाईबासा, गिरिडीह को उपराजधानी बनाने का प्रस्ताव तैयार किया गया है |
68. CM किचन की शुरुआत झारखंड में किस शहर में की गई है ?
a) रांची
b) जमशेदपुर
c) दुमका
d) धनबाद
a
#. इस योजना की शुरुआत रांची के मोराबादी मैदान में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा शुरुआत की गई है |
#. इस किचन के माध्यम से 5000 के आसपास गरीब और असहाय लोगों को भोजन उपलब्ध कराया जाएगा |
69. सूचना एवं जनसंपर्क विभाग का सचिव किसे नियुक्त किया गया है ?
a) आशीष देशवाल
b) अरुण तिर्की
c) राजीव अरुण एक्का
d) रघुनाथ मुरमू
c
#. या झारखंड बिजली वितरण निगम के प्रबंधन निदेशक के भी अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे |
70. झारखंड के नए डीजीपी के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?
a) एमबी राव
b) केएन चौबे
c) बीडी राम
d) अभिषेक चौहान
a
71. 'झारखंड हाईकोर्ट' में इतिहास में पहली बार किस इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से पहली बार याचिका दायर की गई है ?
a) टि्वटर
b) फेसबुक
c) व्हाट्सएप
d) ईमेल
d
#. चीफ जस्टिस डॉ. रवि रंजन ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इस याचिका पर सुनवाई की |
72. देश का पहला फोन बहुत कोविड-19 सैंपल कलेक्शन सेंटर की शुरुआत झारखंड के किस जिले में की गई है ?
a) रांची
b) जमशेदपुर
c) चाईबासा
d) बोकारो
c
#. कोरोना की जांच के लिए फोनबूथ कोविड-19 सैंपल कलेक्शन सेंटर की शुरुआत चाईबासा के सदर अस्पताल में की गई है |
73. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत "सेव द गर्ल चाइल्ड प्रोग्राम" झारखंड के किस जिले में मनाया गया है ?
a) खूंटी
b) जामताड़ा
c) रांची
d) गुमला
b
#. इस कार्यक्रम की शुरुआत 12 मार्च से 26 मार्च तक की गई है |
74. 'झारखंड कर्मचारी चयन आयोग' के नए अध्यक्ष कौन नियुक्त हुए हैं ?
a) राकेश कुमार
b) अभिनव सिंह
c) प्रशांत कुमार
d) निखिल मुखर्जी
c
75. केंद्र सरकार ने मनरेगा मजदूरों के भुगतान के लिए झारखंड राज्य को कितनी राशि प्रदान की है ?
a) 602 करोड़
b) 502 करोड़
c) 402 करोड़
d) 302 करोड़
a
#. झारखंड सरकार ने अभी तक 160 करोड़ रुपये राज्य के किसानों को DBT के माध्यम से उनके खातों में दे दी गई है |
For PDF Click Below 👇👇👇
JHARKHAND CURRENT AFFAIRS APRIL 2020 PDF IN HINDI |
Pdf download nahi ho rha
ReplyDeleteSir pdf download nhi ho rha h.....
ReplyDelete