Monday, 25 May 2020

JHARKHAND SACHIVALAYA TOP 50 GK GS 40

झारखंड सचिवालय प्रैक्टिस सेट
JHARKHAND SACHIVALAYA PRACTICE SET



1. 'झारखंड हाईकोर्ट' के इतिहास में पहली बार किस इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से याचिका दायर की गई है ?
a) टि्वटर   
b) फेसबुक
c) व्हाट्सएप
d) ईमेल
d

#. चीफ जस्टिस डॉ. रवि रंजन ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इस याचिका पर सुनवाई की |

2. संविधान के किस भाग में वित्त और संपत्ति की चर्चा की गई है ?
a) भाग-I
b) भाग-III
c) भाग-XII
d) भाग-IX
c

#. भारतीय संविधान को कुल 22 भागों में विभाजित किया गया है | जिसमें 395 अनुच्छेद और 12 अनुसूचियां है |

3. दो दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम तरंग 2020 का आयोजन कहां किया गया है ?
a) कला केंद्र भवन बोकारो   
b) कला केंद्र भवन जमशेदपुर
c) कला केंद्र भवन धनबाद
d) कला केंद्र भवन रांची
d

#. इस कार्यक्रम में चित्रकारी प्रदर्शन एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा 

4. शनि सूर्य से .......... ग्रह है |
a) चौथा   
b) तीसरा
c) छठा
d) पांचवा
c

#. सूर्य से दूरी के अनुसार बुध, शुक्र, पृथ्वी, मंगल, बृहस्पति, शनि, अरुण और वरुण आता है 
#. बुध, शुक्र, पृथ्वी एवं मंगल को आंतरिक ग्रह ( पार्थिव ) कहते हैं |
#. बृहस्पति शनि अरुण एवं वरुण को वृहस्पति ग्रह ( बहाएग्रह ) कहा जाता है |

5. पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत "दरवाजा खटखटाव" कार्यक्रम की शुरुआत किस जिले में की गई है ?
a) रांची   
b) पलामू
c) गुमला
d) हजारीबाग
d

#. इसमें आंगनबाड़ी महिलाओं के द्वारा घर-घर जाकर गर्भवती महिला और धात्री माता तथा किशोरियों की माता को प्रसव पूर्व जांच, पोषक आहार, स्तनपान, स्वास्थ्य, और मां और शिशु का आहार आदि के विषय के बारे में समझाया गया |

6. बुकर पुरस्कार जीतने वाली पहले भारतीय कौन हैं ?
a) झुंपा लाहिड़ी   
b) अरुंधति रॉय
c) सिद्धार्थ मुखर्जी
d) गोविंद बिहारी लाल
b

#. अरुंधति राय को बूकर पुरस्कार “द गॉड ऑफ स्मॉल थिंग” के लिए दिया गया ( 1997 ) ई. |
#. अरुंधति राय IAS से त्यागपत्र देकर लेखन एवं सामाजिक क्षेत्र में सक्रिय हुई |
#. मान बुकर पुरस्कार की स्थापना 1969 ई. में किया गया |

7. बिरसा मुंडा के सेना के सेनापति कौन थे ?
a) गया मुंडा   
b) सोना मुंडा
c) दोन्का मुंडा
d) सुगना मुंडा
a

8. निम्नलिखित में से कौन सी एक सदिश राशि नहीं है ?
a) कार्य    
b) बल
c) विस्थापन
d) वेग
a

#. सदिश राशि जिसमें परिणाम के साथ-साथ दिशा भी रहती है और योग के निश्चित नियमों के अनुसार जोड़ी जाती है — वेग, विस्थापन, बल, त्वरण आदि सदिश राशि है |
#. अदिश राशि में केवल परिणाम होते हैं दिशा नहीं
#. अदिश राशि में— विद्युत धारा, ताप, दाब, समय, ऊर्जा, कार्य आदि आते हैं |

9. "डॉक्टर कनक गोयल पुरस्कार" से किसे सम्मानित किया गया है ?
a) डॉ. सांत्वना शरण
b) डॉ. रागिनी सिंह
c) डॉ. राजीव दास
d) डॉ. लखन मांझी
a

#. झारखंड के रामगढ़ की बेटी डॉ. सांत्वना शरण को कोलकाता में आयोजित समारोह में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की केंद्रीय समिति ने डॉ. कनक गोयल पुरस्कार से सम्मानित किया |

10. “हाफ गर्लफ्रेंड” पुस्तक के लेखक कौन हैं ?
a) चेतन भगत   
b) अमीश त्रिपाठी
c) रविंद्र सिंह
d) सलमान रुश्दी
a

#. हाफ गर्लफ्रेंड काफी चर्चित और विवादित उपन्यास रहा |
#. सलमान रुश्दी को मिडनाइट चिल्ड्रन के लिए 1981 ईस्वी में मान बुकर पुरस्कार दिया गया [
#. सलमान रुश्दी भारतीय मूल के ब्रिटिश नागरिक हैं |
#. चेतन भगत और अरविंद अडिगा भारत के चर्चित उपन्यासकार हैं |

11. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आपातकाल कोरोना से निपटने के लिए कितनी राशि आवंटित की है ?
a) 100 करोड़
b) 200 करोड़
c) 300 करोड़
d) 400 करोड़
b

12. "प्रेमदास क्रिकेट ग्राउंड" किस देश में स्थित है ?
a) बांग्लादेश   
b) भारत
c) श्रीलंका
d) पाकिस्तान
c

#. प्रेमदास श्रीलंका के राष्ट्रपति थे |
#. इप्सम स्टेडियम स्कॉटलैंड में है |
#. फॉरेस्ट हिल स्टेडियम न्यूयॉर्क में है |
#. ब्लैक हीथ स्टेडियम लंदन में है |

13. निम्न में से किस प्रसिद्ध महिला स्वतंत्रता सेनानी ने पर्दा-प्रथा, बाल-विवाह आदि के उन्मूलन में सक्रिय भूमिका निभाई ?
a) रानी सर्वेश्वरी
b) फूलो
c) सरस्वती देवी
d) झानो
c

14. ऑल इंडिया रेडियो ( AIR ) की स्थापना किस वर्ष हुई थी ?
a) 1957
b) 1960
c) 1936
d) 1912
c

#. ऑल इंडिया रेडियो का नाम बदलकर 1957 में आकाशवाणी किया गया |
#. प्रसार भारती की स्थापना 1996 में किया गया |

15. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत "सेव द गर्ल चाइल्ड प्रोग्राम" झारखंड के किस जिले में मनाया गया है ?
a) खूंटी
b) जामताड़ा  
c) रांची
d) गुमला
b

#. इस कार्यक्रम की शुरुआत 12 मार्च से 26 मार्च तक की गई है |

16. नंदनकानन प्राणी उद्यान .............स्थित है |
a) बिहार   
b) उड़ीसा
c) मध्य प्रदेश
d) झारखंड
b

#. सिमलीपाल राष्ट्रीय उद्यान और भीतरकणिका राष्ट्रीय उद्यान उड़ीसा में है |
#. मावलींग राष्ट्रीय उद्यान अरुणाचल प्रदेश में है |
#. नोकरेक राष्ट्रीय उद्यान मेघालय में है |
#. दुधवा राष्ट्रीय उद्यान उत्तर प्रदेश में है |
#. कलेसर राष्ट्रीय उद्यान हरियाणा में है |

17. ठेवले उरांव के संबंध में कौन-सा कथन असत्य है ?
a) यह प्रसिद्ध सरना एवं आदिवासी नेता थे |
b) इन्होंने 1915 ई. में छोटानागपुर उन्नति समाज के गठन में अग्रणी भूमिका निभाई |
c) इन्होंने 1929 में किसान सभा का गठन किया 
d) इन्होंने राज्य में इसाईकरण को बढ़ावा दिया |
d

18. निम्नलिखित में से किस समूह में बाहरी कोस में एक इलेक्ट्रॉन होता है ?
a) H2, Li, Be
b) Li, Na, Mg
c) Li, Na, K
d) Li, Na, Ca
c

#.   Li, Na और K यह सभी क्षार धातुएं हैं, यह अत्यधिक क्रियाशील होते हैं |

19. झारखंड के नए डीजीपी के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?
a) एमबी राव
b) केएन चौबे
c) बीडी राम
d) अभिषेक चौहान
a

20. उदयगिरि और खंडगिरि गुफाएं ............ में स्थित रॉक कट गुफाएं हैं |
a) मध्य प्रदेश   
b) महाराष्ट्र
c) उड़ीसा
d) उत्तर प्रदेश
c

#. उदयगिरि और खंडगिरि गुफा उड़ीसा की राजधानी भुवनेश्वर के नजदीक है |
#. यह पहाड़िया भारत के समृद्ध अतीत के ऐतिहासिक अवशेष के रूप में स्थित है |
#. कैमूर की पहाड़ियां बिहार में स्थित है |

21. शिबू सोरेन पहली बार झारखंड के मुख्यमंत्री कब बने ?
a) 15 नवंबर, 2000   
b) 5 अगस्त, 2003
c) 2 मार्च, 2005
d) 13 अक्टूबर, 2006
c

22. निम्नलिखित में से किस जोड़ी की दिशा हमेशा एक समान होती है ?
a) बल, वेग   
b) बल, त्वरण
c) बल, विस्थापन
d) बल, संवेग
b

#. बल की परिभाषा न्यूटन के प्रथम गति नियम किस से प्राप्त होता है |
#. बल सदिश राशि है |
#. बल का मात्रक न्यूटन है |
#. किसी वस्तु के वेग में परिवर्तन की दर को उस वस्तु का त्वरण कहते हैं |

23.  'झारखंड हाईकोर्ट' में इतिहास में पहली बार किस इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से पहली बार याचिका दायर की गई है ?
a) टि्वटर   
b) फेसबुक
c) व्हाट्सएप
d) ईमेल
d

#. चीफ जस्टिस डॉ. रवि रंजन ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इस याचिका पर सुनवाई की |

24. भारतीय दूरसंचार निगम प्राधिकरण (TRAI) का मुख्यालय किस शहर में स्थित है ?
a) कोलकाता   
b) नई दिल्ली
c) हैदराबाद
d) मुंबई
b

#. केंद्रीय जूट प्रौद्योगिकी अनुसंधान संस्थान कोलकाता में स्थित है |
#. सेंटर फॉर डी. एन. ए. फिंगरप्रिंट एवं डायग्नोस्टिक्स  हैदराबाद में स्थित है |
#. भारतीय भू चुंबकीय संस्थान मुंबई में स्थित है 
#. भारतीय मौसम वेधशाला पुणे में स्थित है |
#. भारतीय मौसम विज्ञान संस्थान नई दिल्ली में स्थित है |

25. सोहराय त्योहार दीपावली के दूसरे दिन झारखंड में किस के महिमा में मनाई जाती है ?
a) खेती धन   
b) जंगल धन
c) खनन धन
d) जानवर धन
d

26. निम्नलिखित में से कौन सा जीव मत्स्य वर्ग से संबंधित है ?
a) जेली फिश   
b) डॉग फिश
c) सिल्वर फिश
d) स्टार फिश
b

#. मछलियां लवणीय एवं मृदु जल में पाई जाती है |
#. यह अनियततापी जीव हैं |
#. इनमें स्वसन क्लोम द्वारा होता है |
#. इनका ह्रदय दिव्वेश्मी होता है |
#. यह जल में अंडे देने वाले वर्टेब्रेट है |
#. मत्स्य वर्ग के प्राणी का शरीर धारा रेखित एवं कंकाल शल्फो के रूप में होता है |

27. देश का पहला फोन बूथ कोविड-19 सैंपल कलेक्शन सेंटर की शुरुआत झारखंड के किस जिले में की गई है ?
a) रांची   
b) जमशेदपुर
c) चाईबासा
d) बोकारो
c

#. कोरोना की जांच के लिए फोनबूथ कोविड-19 सैंपल कलेक्शन सेंटर की शुरुआत चाईबासा के सदर अस्पताल में की गई है |

28. किसने ग्रैंड ट्रंक रोड का पुनर्निर्माण करवाया था ?
a) लॉर्ड हेनरी   
b) लॉर्ड कार्नवालिस
c) लॉर्ड ऑकलैंड
d) लॉर्ड क्लाइव
c

#. लॉर्ड ऑकलैंड ने कोलकाता से दिल्ली तक रोड का पुनर्निर्माण करवाया था |
#. जी.टी. रोड के निर्माण का श्रेय शेरशाह को जाता है |
#. अर्थशास्त्र में सोना गांव से तक्षशिला तक जाने वाले मार्ग का उल्लेख मिलता है |

29. रांची में रोलेट एक्ट और जलियांवाला बाग हत्याकांड के आंदोलन का नेतृत्व किसने किया ?
a) विंदेश्वरी पाठक   
b) भगवत पांडे
c) गुलाब तिवारी
d) ओमप्रकाश पांडे
c

30. प्रकाश संश्लेषण के लिए क्या आवश्यक नहीं है ?
a) ऑक्सीजन   
b) सूर्य का प्रकाश
c) क्लोरोफिल
d) कार्बन डाइऑक्साइड
a

#. प्रकाश संश्लेषण की क्रिया द्वारा ऑक्सीजन गैस मुक्त होता है
#. प्रकाश संश्लेषण के लिए आवश्यक है कार्बन डाइऑक्साइड, पानी, क्लोरोफिल और सूर्य का प्रकाश |
#. क्लोरोफिल पत्तियों में हरे रंग का वर्णक है |
#. क्लोरोफिल में चार घटक पाए जाते हैं : क्लोरोफिल A, क्लोरोफिल B, कैरोटीन तथा जैंथोफिल |
#. क्लोरोफिल प्रकाश में बैंगनी, नीला तथा लाल रंग को ग्रहण करता है |

31. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत "सेव द गर्ल चाइल्ड प्रोग्राम" झारखंड के किस जिले में मनाया गया है ?
a) खूंटी
b) जामताड़ा  
c) रांची
d) गुमला
b

#. इस कार्यक्रम की शुरुआत 12 मार्च से 26 मार्च तक की गई है |

32. ...................... बहु-विखंडन द्वारा प्रजनन करता है |
a) प्लैनेरिया
b) यीस्ट  
c) हाइड्रा
d) प्लाज्मोडियम
d

#. हाइड्रा में प्रजनन मुकुलन द्वारा होता है |
#. लैंगिक जनन नर तथा मादा युग्मको के
 समागम से होता है |

33. "बोकारो जलप्रपात" किस जिले में स्थित है ?
a) रामगढ़   
b) रांची
c) खूंटी
d) हजारीबाग
d

34. 2020 में भारत और अमेरिका के मध्य आयोजित होने वाले संयुक्त सैन्य अभ्यास "वज्र प्रहार" का कौन सा संस्करण था |
a) 10वां 
b) 11वां
c) 12वां
d) 13वां
b

35. 'झारखंड कर्मचारी चयन आयोग' के नए अध्यक्ष कौन नियुक्त हुए हैं ?
a) राकेश कुमार
b) अभिनव सिंह
c) प्रशांत कुमार
d) निखिल मुखर्जी
c

36. 'अर्बोरियल एटेलिस' किसका वैज्ञानिक नाम है ?
a) गिलहरी   
b) गौरैया
c) छिपकली
d) मकड़ी बंदर
d

#. अर्बोरियल एटेलिस मकड़ी, बंदर का वैज्ञानिक नाम है |
#. कैरोलस लीनियस वर्गिकी का जन्मदाता है |इन्होंने द्विनाम पद्धति नामकरण दिया |
#. प्रथम शब्द वंश का दूसरा शब्द जाति से संबंध होता है |
#. गाजर का वैज्ञानिक नाम डॉकस कैरोटा है |

37. काबा गर्म जल कुंड किस जिले में स्थित है ?
a) हजारीबाग   
b) पश्चिमी सिंहभूम
c) रामगढ़
d) गोड्डा
a

#. "चरक खुर्द" गर्म जल कुंड धनबाद जिले में स्थित है |
#. झारखंड का सर्वाधिक गर्म जलकुंड सूर्यकुंड है, जो कि हजारीबाग जिले में स्थित है |

38. किस दर पर भारतीय रिजर्व बैंक वाणिज्य बैंकों से धन उधार लेता है ?
a) बैंक दर   
b) रेपो दर
c) रिवर्स रेपो दर
d) संवैधानिक तरलता दर
c

#. अल्पकालिक अवधि के लिए रिजर्व बैंक द्वारा कमर्शियल बैंकों से जिस ब्याज दर पर नकदी प्राप्त की जाती है, रिजर्व रेपो दर कहलाती है |
#. जिस सामान्य दर पर रिजर्व बैंक द्वारा वाणिज्यिक बैंकों को धन उधार दिया जाता है, बैंक दर कहलाती है |

39. केंद्र सरकार ने मनरेगा मजदूरों के भुगतान के लिए झारखंड राज्य को कितनी राशि प्रदान की है ?
a) 602 करोड़
b) 502 करोड़
c) 402 करोड़
d) 302 करोड़
a

#. झारखंड सरकार ने अभी तक 160 करोड़ रुपये राज्य के किसानों को DBT के माध्यम से उनके खातों में दे दी गई है |

40. अमोनिया का रासायनिक सूत्र क्या है ?
a) NH
b) NH1
c) NH2
d) NH3
d

#. अमोनिया हैबर विधि से बनाया जाता है
#. हैबर विधि से अमोनिया तैयार करने में लोहा चूर्ण उत्प्रेरक का कार्य करता है |

41. काली मिट्टी कैसे सैलो से बनती है
a) आर्कियन   
b) बेसाल्ट
c) कुडप्पा
d) अवसादी
b

#. झारखंड में राजमहल की पहाड़ियों में काली मिट्टी की प्रधानता है |

42. विश्व भर में किस दिन गरीबी उन्मूलन दिवस मनाया जाता है ?
a) 16 अक्टूबर   
b) 17 अक्टूबर
c) 18 अक्टूबर
d) 19 अक्टूबर
b

43. CM किचन की शुरुआत झारखंड में किस शहर में की गई है ?
a) रांची   
b) जमशेदपुर
c) दुमका
d) धनबाद
a

#. इस योजना की शुरुआत रांची के मोराबादी मैदान में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा शुरुआत की गई है |
#. इस किचन के माध्यम से 5000 के आसपास गरीब और असहाय लोगों को भोजन उपलब्ध कराया जाएगा |

44. फुलरीन ( कार्बन का एक अपरूप ) की खोज किसने की थी ?
a) के. शीले
b) रिचर्ड स्मैली
c) फैराडे 
d) हाइजनबर्ग
b

#. कार्बन एक सार्वभौमिक तत्व है
#. कार्बन के विभिन्न रूपों को देख जिनके रासायनिक गुणों में समानता किंतु भौतिक गुणों में अंतर रहता है कार्बन के अपरूप कहलाते हैं |
#. कार्बन रवेदार और बेरवेदार दोनों ही रूपों में पाए जाते हैं |

45. झारखंड में मैगनीज किस किस्म की चट्टानों से प्राप्त होता है ?
a) धारवाड़  
b) कुडप्पा
c) आर्कियन
d) गोंडवाना
a

46. निम्नलिखित में से किस देश ने हाल ही में भारत के साथ डाक सेवा बंद कर दी है ?
a) नेपाल   
b) चीन
c) पाकिस्तान
d) रूस
c

47. सूचना एवं जनसंपर्क विभाग का सचिव किसे नियुक्त किया गया है ?
a) आशीष देशवाल
b) अरुण तिर्की
c) राजीव अरुण एक्का
d) रघुनाथ मुरमू
c

#. यह झारखंड बिजली वितरण निगम के प्रबंधन निदेशक के भी अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे |

48. किस प्रकार का रोगाणु जल जनित बीमारी "सालमोनेलोसिस" का कारण है ?
a) सैवालीय   
b) परजीवी
c) बैक्टीरियल
d) वायरल
c

#. अशुद्ध जल के प्रयोग से अनेक जल जनित बीमारी फैलते हैं |
#. हैजा विब्रीयो कोलेरा नामक जीवाणु के कारण होता है और मक्खियों द्वारा फैलता है |
#. रोगी के शरीर में जल की कमी हो जाती है और रक्तचाप धीमी हो जाती है |

49. झारखंड के स्कूलों में लड़कियों के पंजीकरण को बढ़ाने हेतु कौन-सी योजना प्रारंभ की गई है ?
a) चलो बेटियां स्कूल की ओर
b) लाड़ली लक्ष्मी योजना
c) पहले पढ़ाई बाद में विदाई
d) सुकन्या समृद्धि योजना
c

50. इसमें से कौन-सी एक हैलोन गैस नहीं है ?
a) मिथेन   
b) कार्बन टेट्राक्लोराइड
c) आयोडोमिथेन
d) ब्रोमोमीथेन
a

#. हैलोजन के अंतर्गत क्लोरीन, ब्रोमीन, क्लोरीन, आयोडीन और एस्टेटिन आते हैं |
#. हैलोजन ग्रीक भाषा का शब्द है जिसका अर्थ लवण उत्पादन है |
#. हैलोजन को आवर्त सारणी के वर्ग 17 में रखा गया है |
#. सभी हैलोजन रंगीन होते हैं |

For PDF Click Below 👇👇👇👇

Jharkhand GK PDF


No comments:

Post a Comment

SSC GD HINDI TEST SET2

    FOR PDF CLICK BELOW👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇