ONE LINER CURRENT AFFAIRS IN HINDI
21 जून 2020 के करंट अफेयर्स
21st June 2020 Current Affairs
1.फीफा के द्वारा जून के लिए जारी फुटबॉल वर्ल्ड रैंकिंग में जिस फुटबॉल टीम को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है- बेल्जियम
2.भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा बैंकों के पूर्णकालिक निदेशकों और मुख्य कार्यकारी अधिकारियों के लिए प्रस्तावित ऊपरी आयु सीमा यह है-70 वर्ष
3.हाल ही में जिस राज्य सरकार ने एथलीट हिमा दास का नाम खेल रत्न के लिए खेल मंत्रालय को भेजा है- असम
4.भारत जिस देश में कोविड-19 महामारी से निपटने के विभिन्न पहलुओं से संबंधित चार पेशेवर पाठ्यक्रम शुरू करेगा- बांग्लादेश
5.इंटैक के मुताबिक ओडिशा की महानदी में जितने वर्ष पुराना 60 फ़ीट का डूबा हुआ मंदिर मिला है-500 साल
6.ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड ने हाल ही में जिस बैटिंग कोच को उनके पद से हटा दिया है- ग्रीम हिक
7.वार्षिक विश्व प्रतिस्पर्धात्मकता सूचकांक (डब्ल्यूसीआई) रैंकिंग में जिस देश को शीर्ष स्थान प्राप्त हुआ है- सिंगापुर
8.किस भारतीय राज्य ने 18 जून को 19 वां महीना जून विद्रोह कन्या---- मणिपुर
9.किस राज्य/केंद्रशासित प्रदेश ने कोविड-19 मरीजो के लिए 5 दिवसीय संविधान संगरोध अनिवार्य बनाया--- दिल्ली
10. भारत कब संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का अध्यक्ष होगा--अगस्त 2021
For PDF Click Below 👇👇👇
No comments:
Post a Comment