Wednesday, 3 June 2020

4th June 2020 current affairs/ current affairs in Hindi

4th June 2020 current affairs

4 जून 2020 के करंट अफेयर्स


4th JUNE CURRENT AFFAIRS 


उष्णकटिबंधीय तूफ़ान अमांडा से कौन से हिस्से प्रभावित हुए हैं--- मध्य अमेरिका

 किस राज्य/केन्द्रशासित प्रदेश ने COVID-19 रोगियो के लिए अस्पताल के बेड, वेंटिलेटर को ट्रैक करने के लिए एप्प लॉन्च किए--- दिल्ली ( एप्प- दिल्ली कोरोना) 

किसे यूनाइटेड किंगडम में भारत का उच्चायुक्त नियुक्त किया गया--- गायत्री कुमार

किसने दिल्ली भाजपा प्रमुख के रूप में मनोज तिवारी का स्थान लिया---आदेश कुमार गुप्ता

जयंतीलाल ननोमा का निधन हो गया वह किस खेल से सम्बंधित थे--- तीरंदाजी 

राजस्थान के कोटा में सुपोषित माँ अभियान किसने शुरू किया -- ओम बिरला

 तूफान निसर्ग का नाम किस देश द्वारा सुझाया गया है---- बांग्लादेश 

2020 की स्टार्टअप इकोसिस्टम रैंकिंग रिपोर्ट में भारत का स्थान कितना है---23rd


केंद्र सरकार द्वारा 10 राज्यों के विश्लेषण किये गए COVID-19 प्रबन्धन सूचकांक में शीर्ष स्थान किसने प्राप्त किया---- राजस्थान

 विश्व साइकिल दिवस कब मनाया जाता है--- 3 जून को

किस विश्वविद्यालय ने ओक्सिजेनो नामक श्वसन यंत्र बनाया---- लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी



किसने "शून्य सम्पर्क साइड" लॉन्च की
उबर कंपनी ने


For PDF Click Below 👇👇👇👇

4th June current affairs2020 current affairs in Hindi


No comments:

Post a Comment

SSC GD HINDI TEST SET2

    FOR PDF CLICK BELOW👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇