Gk for army SSC GD & Defence 8
GK for army SSC GD and defence 8
ARMY & Defence GK |
Top-30 Gk, Gs, GA 2020
Set - 8
ARMY, NAVY , AIR FORCE, SSC GD, BSF, CISF, CRPF, ITBP, All forces
1. भारत के झंडे में कितनी तिलिया है ?
a) 12
b) 24
c) 36
d) 14
b
#. इसकी अभिकल्पना पिंगली वैंकैया ने की थी।
#. भारत की स्वतंत्रता के कुछ ही दिन पूर्व 22 जुलाई, 1947 को आयोजित भारतीय संविधान-सभा की बैठक में अपनाया गया था।
#. इसमें तीन समान चौड़ाई की क्षैतिज पट्टियाँ हैं, जिनमें सबसे ऊपर केसरिया रंग की पट्टी जो देश की ताकत और साहस को दर्शाती है, बीच में श्वेत पट्टी धर्म चक्र के साथ शांति और सत्य का संकेत है ओर नीचे गहरे हरे रंग की पट्टी देश के शुभ, विकास और उर्वरता को दर्शाती है।
2. हाल ही में सेना कमांडरों का सम्मेलन कहां शुरू हुआ है ?
a) नई दिल्ली
b) विशाखापट्टनम
c) बेंगलुरु
d) जम्मू कश्मीर
a
#. इसका आयोजन 27 मई से 29 मई 2020 तक की गई थी |
#. कमांडरों का सम्मलेन वर्ष में दो बार आयोजित किया जाता है |
3. इनमें से कौन सी एक निष्क्रिय गैस है ?
a) हाइड्रोजन
b) फ्लोरीन
c) ऑक्सीजन
d) आर्गन
d
#. हाइड्रोजन सबसे हल्का गैस है ?
4. ओजोन ऑक्सीजन का एक ................ है |
a) अपरूप
b) समस्थानिक
c) समभारिक
d) समन्यूट्रिनिक्स
a
#. O3 ओजोन
#. ओजोन बहुत क्रियाशील होता है |
5. झूलती मीनारों वाली एक मस्जिद भारत के किस शहर में स्थित है ?
a) कानपुर
b) अहमदाबाद
c) जयपुर
d) रांची
b
#. इसे हाल ही में विश्व विरासत की सूची में शामिल किया गया है |
#. जयपुर में हवा महल है |
6. रेशम के कीड़े किन पर पलते हैं ?
a) तुलसी के पत्ते
b) करी के पत्ते
c) कोगुड़ के पत्ते
d) मलबरी के पत्ते
d
#. रेशम के कीड़े मलबरी ( शहतूत ) के पत्ते पर पलते हैं |
#. रेशम का जन्म भूमि चीन है |
#. सबसे अधिक रेशम का उत्पादन चीन में होता है, सबसे बड़ा निर्यातक भी है |
#. भारत में रेशम सबसे अधिक कर्नाटक में उत्पादित होता है |
#. इरी, मूंगा, तसर भी रेशम का किस्म है |
7. 'सोज-ए वतन' पुस्तक के लेखक कौन हैं ?
a) महादेवी वर्मा
b) प्रेमचंद्र
c) सुमित्रानंदन पंत
d) सूर्यकांत त्रिपाठी निराला
b
8. वायुमंडल की किस परत में ओजोन परत होती है ?
a) स्ट्रेटोस्फीयर
b) आइनोस्फीयर
c) जीनसफेयर
d) इनमें से कोई नहीं
a
#. ओजोन परत की साधारण ऊंचाई 20-25 किलोमीटर से 50-60 किलोमीटर तक होती है |
9. निम्नलिखित में से किसे आत्महत्या करने वाली कोशिकाओं का बैग कहा जाता है ?
a) लाइसोसोम
b) नाभिक
c) क्रोमोसोम
d) लाइकोसोम
a
#. लाइसोसोम सूक्ष्म गोल इकहरी से घिरी थैली बैग जैसी रचना होती है |
#. इसका मुख्य कार्य बाहरी पदार्थों का भक्षण एवं पाचन करना है |
इसमें 24 प्रकार के एंजाइम पाए जाते हैं
इसकी खोज डी दुबे ने किया
10. निम्नलिखित में से किस नगर को "अंपायर सिटी" कहा जाता है ?
a) रोम
b) एवरडीन
c) न्यूयॉर्क
d) वॉशिंगटन डीसी
c
#. न्यूयॉर्क गगनचुंबी इमारतों का नगर भी कहा जाता है |
#. रोम को पॉप का शहर, होली सिटी, सात पहाड़ियों का नगर और रक्त वर्ण महिला के नाम से जाना जाता है |
#. एवरडीन को ग्रेनाइट सिटी के नाम से जाना जाता है |
11. विटामिन E की विशेषता किसके लिए महत्वपूर्ण है ?
a) दांतो के विकास के लिए
b) कार्बोहाइड्रेट उपचयन के लिए
c) लिंग ग्रंथियों की सामान्य क्रिया में
d) उपकला उत्तक के सामान्य स्वास्थ्य के लिए
c
#. विटामिन ई का रासायनिक नाम टोकोफेराल है
#. इस विटामिन की कमी से जन्म शक्ति का कम होना होता है |
12. ............. एक परजीवी पौधा है |
a) कस्कुट
b) टीक
c) आर्केड
d) लीच
a
#. परजीवी ऐसे जीव होते हैं जो दूसरे पर आश्रित रहते हैं तथा उसे हानि पहुंचाते है ।
#. परजीवी का उदाहरण है– कवक, जीवाणु, विषाणु
13. ............अम्ल में वृद्धि होने के कारण मांस पेशियों में ऐठन आ जाती है |
a) मौलिक
b) एसिटिक
c) फार्मिक
d) लैक्टिक
d
#. लंबे समय तक कठोर कार्य के पश्चात मांसपेशियों में थकान का अनुभव लैक्टिक अम्ल के संचय के कारण होता है |
14. 'दिलवाड़ा' का जैन मंदिर निम्न में से कहां स्थित है ?
a) श्रवणबेलगोला
b) पारसनाथ पर्वत
c) इंदौर
d) आबू पर्वत
d
#. दिलवाड़ा का जैन मंदिर 11वीं से 13वीं शताब्दी के दौरान चालुक्य राजाओं वास्तुपाल और तेजपाल नामक दो भाइयों द्वारा 1231 ईस्वी में बनाया गया था |
15. किसी वस्तु पर बल लगाने पर यदि वह गतिशील नहीं होती है, तो इसे कहा जा सकता है :
a) कोई कार्य नहीं हुआ है
b) कम शक्ति का प्रयोग हुआ है
c) कार्य हुआ है
d) अधिक शक्ति का प्रयोग हुआ है
a
#. किसी वस्तु पर बल लगाने पर यदि गतिशील नहीं होती है तो कोई कार्य नहीं हुआ है |
#. बल या विस्थापन किसी एक के शुन्य होने पर भी कार्य शुन्य होता है |
16. “विश्व रेडक्रॉस दिवस” किस दिन मनाया जाता है ?
a) 17 मई
b) 1 मई
c) 8 मई
d) 15 मई
c
#. 17 मई को "विश्व दूरसंचार दिवस" मनाया जाता है |
#. 1 मई को "अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस" मनाया जाता है |
#. 15 मई को "विश्व परिवार दिवस" मनाया जाता है |
17. नाबार्ड के नए अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया ?
a) वी. के. रामचंद्रन
b) हर्ष कुमार भनवाला
c) एम. राम कृष्ण अय्यर
d) गोविंदा राजुलू चिंटाला
d
#. NABARD ( national bank for agriculture and rural development ) स्थापना : 1982, मुख्यालय : मुंबई
18. उत्तर प्रदेश का एक प्रसिद्ध लोकगीत है—
a) मांग
b) कजरी
c) बोल
d) बोली
b
#. उत्तर प्रदेश का लोक नृत्य रासलीला, नौटंकी, झूला, कजरी, जद्दा, जैदा आदि है |
#. चौक पूरना उत्तर प्रदेश का लोक कला है |
19. पहला लोकपाल विधेयक भारत की संसद में कब पेश किया गया था ?
a) 1966
b) 1967
c) 1968
d) 1969
c
#. भारत प्रशासनिक सुधार आयोग की सिफारिश पर लोकपाल और लोकायुक्त की नियुक्ति की पहल की गई |
#. ओंबड्समैन सर्वप्रथम 1809 में स्वीडन में लाया गया था |
#. लोकपाल केंद्र में और लोकायुक्त राज्य में नियुक्त किया जाता है |
20. निम्न में से किस पदार्थ में ध्वनि का वेग सबसे कम होगा
a) कांच
b) इस्पात
c) जल
d) वायु
d
#. वायु में ध्वनि का वेग 0° C पर 332 m/s
#. जल में ध्वनि का वेग 0° C पर 1483 m/s
#. लोहा में ध्वनि का वेग 0° C पर 5130 m/s
#. कांच में ध्वनि का वेग 0° C पर 5640 m/s
#. ध्वनि माध्यम के समानांतर आगे पीछे गति करते हुए संपीड़न एवं विरलन के रूप में गमन करता है |
21. पौधों में उस उत्तक का नाम क्या है जो जड़ों से पौधों के अन्य हिस्सों में पानी और खनिज पहुंचाते हैं ?
a) कैंबियम
b) जाइलम
c) मेरिस्टमैटिक उत्तक
d) फ्लोएम
b
#. जाइलम को पराया कास्ठ (wood) भी कहते हैं |
#. जाइलम और फ्लोएम जटिल स्थाई उत्तक है |
22. उच्च न्यायालय को मौलिक अधिकारों को लागू करने के लिए लेख जारी करने का अधिकार है, यह अधिकार इसे किस अनुच्छेद द्वारा दिया गया है ?
a) 225
b) 226
c) 227
d) 228
b
23. “मोढेरा का सूर्य मंदिर” किस राज्य में स्थित है ?
a) बिहार
b) गुजरात
c) उड़ीसा
d) पश्चिम बंगाल
b
#. कोणार्क का सूर्य मंदिर उड़ीसा में है |
24. मेंडलीफ को ......... के रूप में जाना जाता है |
a) शरीर क्रिया शास्त्र के जनक
b) भू गर्भाशय के जनक
c) जेनेटिक्स के जनक
d) जीव शास्त्र के जनक
c
#. जीव शास्त्र के जनक अरस्तु को माना जाता है
#. जेनेटिक्स कोड का जनक हरगोविंद खुराना को माना जाता है |
25. विधानसभा का सत्र 5 वर्ष में कम से कम कितनी बार आहूत किया जाना चाहिए ?
a) 5 बार
b) 2 बार
c) 12 बार
d) 10 बार
b
#. 1 वर्ष में विधानसभा का सत्र दो बार बुलाया जाता है |
#. विधानसभा सदस्य बनने के लिए न्यूनतम उम्र 25 वर्ष होनी चाहिए |
26. निमोनिया मानव शरीर के निम्नलिखित में से किस अंग को प्रभावित करता है ?
a) गुर्दा
b) फेफड़ा
c) गला
d) यकृत
b
#. निमोनिया रोग डिप्लोकोक्कस निमोनी जीवाणु से फैलता है |
#. तेज बुखार, फेफड़ों में सूजन और मृत्यु का कारण बन सकता है निमोनिया रोग |
27. राष्ट्रीय पशु के रूप में बाघ को किस वर्ष अपनाया गया ?
a) 1973
b) 1968
c) 1982
d) 1970
a
#. गंगा को राष्ट्रीय नदी 2008 में घोषित किया गया |
#. राष्ट्रीय जलीय जीव गंगा डॉल्फिन को 2009 में घोषित किया गया |
28. बुलेट प्रूफ जैकेट बनाने के लिए ............. तंतुओं का प्रयोग किया जाता है |
a) नायलॉन-66
b) टेरिलीन
c) केवलर
d) लेक्शन
c
#. रेशेदार कांच का प्रयोग बुलेट प्रूफ जैकेट बनाने के लिए किया जाता है |
#. बैकलाइट का प्रयोग रेडियो, टेलीविजन आदि के केस, बाल्टी आदि बनाने में किया जाता है |
29. इंडिया गेट का डिजाइन किसने तैयार किया था ?
a) फ्रैंक लॉयड राइट
b) सर एडविन लुटियंस
c) एडवर्ड बेकर
d) उस्ताद ईसा
b
#. इंडिया गेट 1924 ईस्वी में बनाया गया |
#. इंडिया गेट भारतीय सेना का प्रथम विश्व युद्ध में शहीद होने के याद में बनाया गया |
#. गेटवे ऑफ इंडिया 1911 में राजा जॉर्ज पंचम और रानी मैरी के स्वागत में बनाया गया |
29. मैग्नेटाइट किसका एक अयस्क है ?
a) बेरिलियम
b) क्रोमियम
c) मैग्नीज
d) कॉपर
c
#. मैग्नेटाइट को शीलोमिलीन भी कहते हैं |
#. मैग्नीज का अयस्क पाइरोल्यूसाइट भी है |
30. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस किस दिन मनाया जाता है ?
a) 21 मार्च
b) 28 जून
c) 15 फरवरी
d) 21 जून
d
#. योग दर्शन के जनक पतंजलि हैं
#. UN ने 2015 में 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाया |
For PDF Click Below 👇👇👇👇👇
Very Nice रासलीला किस राज्य का प्रसिद्ध नृत्य है? Thank you.
ReplyDelete