WEEKLY ONE-LINER CURRENT AFFAIRS JUNE 2020
JUNE 2020 WEEKLY CURRENT CURRENT AFFAIRS
JUNE 2020 1ST WEEK CURRENT AFFAIRS
• रेटिंग एजेंसी मूडीज़ इनवेस्टर्स सर्विस ने हाल ही में भारत की सावरेन (राष्ट्रीय) रेटिंग को Baa2 से घटाकर जितना कर दिया है- Baa3
• कुवैत में भारत का नया राजदूत हाल ही में जिसे नियुक्त किया गया- सिबि जॉर्ज
• हाल ही में जिस राज्य सरकार ने कांटेक्ट ट्रेसिंग की सुविधा हेतु सैलून और ब्यूटी पार्लरों जैसी सेवाओं के लिए आधार कार्ड को अनिवार्य कर दिया है- तमिलनाडु
• हाल ही में जिस राज्य ने कोविड19 के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए ‘मिशन फतेह’ अभियान शुरू किया है- पंजाब
• मशहूर फिल्म 'खिलाड़ी' में 'वादा रहा सनम' गीत लिखने वाले जाने-माने जिस गीतकार का हाल ही में निधन हो गया- अनवर सागर
• केंद्र सरकार ने हाल ही में जिस पोर्ट ट्रस्ट का नाम बदलकर श्यामा प्रसाद मुखर्जी न्यास करने को मंजूरी दे दी है- कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट
• फिनलैंड में भारत का नया राजदूत हाल ही में जिसे नियुक्त किया गया- रवीश कुमार
• हाल ही में जिस देश ने 16 जून से चार चाइनीज एयरलाइन्स पर रोक लगाने का फैसला किया है- अमेरिका
• भारतीय उद्योग परिसंघ (Confederation Of Indian Industry) का नया अध्यक्ष हाल ही में जिसे नियुक्त किया गया है- उदय कोटक
• अमेरिका में यूजर की सूचनाएं एकत्र करने के आरोप में गूगल पर जितने करोड़ रूपए का मुकदमा किया गया है-5 अरब डॉलर
• हाल ही में जिस राज्य सरकार द्वारा राज्य में देश के अन्य हिस्सों से लौटे कुशल श्रमिकों को रोज़गार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से ‘रोज़गार सेतु’ योजना की घोषणा की है- मध्य प्रदेश
• हाल ही में जिस राज्य के पहले मुख्यमंत्री अजीत प्रमोद कुमार जोगी का 74 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है- छत्तीसगढ़
• विश्व दुग्ध दिवस जिस दिन मनाया जाता है-1 जून
• केंद्र सरकार ने वर्ष 2020-21 के लिए छत्तीसगढ़ के लिए जल जीवन मिशन के तहत जितने करोड़ रुपये मंजूर किए-445 करोड़ रुपये
• भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने 2020 के राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार के लिए जिस सलामी बल्लेबाज को नामांकित किया है- रोहित शर्मा
• हिंदी पत्रकारिता दिवस जिस दिन मनाया जाता है-30 मई
• हाल ही में जिस राज्य के ‘बोडोलैंड विश्वविद्यालय’(Bodoland University) के शोधकर्त्ताओं द्वारा एक फफूंद पाउडर (Fungal Powder) तैयार किया है जो लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में मददगार साबित हो सकता है- असम
• हाल ही में न्यू डेवलपमेंट बैंक के नवीन अध्यक्ष जिसे चुना गया है- मार्कोस ट्रायजो
• हाल ही में 'एशियाई विकास बैंक' और भारत ने जिस राज्य में सड़कों के सुधार के लिये 177 मिलियन डॉलर के ऋण पर हस्ताक्षर किये- महाराष्ट्र
• हाल ही में जिस भाषा के मशहूर लेखक और व्यंग्यकार मुज्तबा हुसैन (Mujtaba Hussain) का हाल ही में 83 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है- उर्दू
• इथियोपिया द्वारा जिस नदी पर एक ‘मेगा जल विद्युत परियोजना’ का निर्माण किया जा रहा है जिसने नदी के अनुप्रवाह में स्थित देशों यथा- मिस्र तथा इथियोपिया के मध्य ‘जल-युद्ध’ की संभावना को बढ़ा दिया है- नील नदी
• विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने हाल ही में जितने उम्मीदवारों के मानव परीक्षण में प्रवेश करने की घोषणा की है- आठ
• भारतीय सेना में अफसर और महिला शांतिदूत उत्तराखंड की जिस मेजर को संयुक्त राष्ट्र (यूएन) सैन्य जेंडर एडवोकेट ऑफ द ईयर के अवॉर्ड से सम्मानित करेगा- सुमन गवनी
• विश्व इस्पात संघ ने हाल ही में वर्ल्ड स्टील रिपोर्ट जारी की. इस रिपोर्ट के अनुसार, भारत में क्रूड स्टील में जितने प्रतिशत की गिरावट आई है-65 प्रतिशत
• अंतरराष्ट्रीय गुमशुदा बाल दिवस जिस दिन मनाया जाता है-25 मई
• विश्व थायराइड दिवस जिस दिन मनाया जाता है-25 मई
• हाल ही में जिस देश की टेनिस स्टार जेमी हैम्पटन ने प्रोफेशनल टेनिस से संन्यास की घोषणा की- अमेरिका
• केंद्र सरकार ने हाल ही में जिस राज्य में कोणार्क सूर्य मंदिर के पूर्ण सौरकरण के लिए एक योजना शुरू की है- ओडिशा
• फिक्की लेडीज ऑर्गेनाइजेशन (FLO) ने हाल ही में जिसे अपना नया राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्त किया है- जाह्नबी फूकन
• भारत और जिस देश ने 25 मई को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) तकनीक और बिग डेटा के माध्यम से संयुक्त अनुसंधान और विकास पर चर्चा की- इज़राइल
• हाल ही में जिस राज्य ने निवेश को आकर्षित कर खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए ‘खेल’ को उद्योग का दर्जा दिया है- मिजोरम
• वह देश जिसने हाल ही में अपने पहले मानवरहित ड्रोन हेलीकॉप्टर का परीक्षण किया है- चीन
• जिस राज्य सरकार ने केंद्रीय कृषि सुधार योजना के तहत अद्वितीय सौर बाड़ कृषि सुरक्षा कार्यक्रम को लागू करने के लिए प्रारंभिक कार्य शुरू कर दिया है- तमिलनाडु
• सुप्रीम कोर्ट के जिस पूर्व न्यायाधीश ने भारतीय विवाद समाधान केंद्र (आईडीआरसी) का उद्घाटन किया है, जो कागजरहित विवाद समाधान का माहौल मुहैया करता है- ए के सीकरी
• हाल ही में जिस राज्य ने 'सबको रोजगार मिलेगा' योजना का उद्घाटन किया- मध्य प्रदेश
• प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चक्रवात प्रभावित बंगाल के लिए जितने करोड़ रुपये के राहत पैकेज की घोषणा की है-1000 करोड़ रुपये
• वह राज्य जिसके पूर्व स्वास्थय मंत्री तथा वित्ते मंत्री राजेन्द्र प्रसाद सिंह का गुरूग्राम के एक अस्पएताल में निधन हो गया है- झारखंड
• विश्व कछुआ दिवस (World Turtle Day) जिस दिन मनाया जाता है-23 मई
• जिस देश की निजी इक्विटी कंपनी केकेआर ने रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) के जियो प्लेटफॉर्म्स में हाल ही में 11367 करोड रुपए निवेश करने का ऐलान किया- अमेरिका
• वह राज्य सरकार जिसने राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के कारण प्रभावित राज्य के MSMEs क्षेत्र को सहारा देने के लिये ‘रीस्टार्ट’ नाम से एक नया कार्यक्रम शुरू किया है- आंध्रप्रदेश
• प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में चक्रवात प्रभावित ओडिशा के लिए जितने करोड़ रुपये के राहत पैकेज की घोषणा की है- पांच सौ करोड़ रुपये
• विश्व बैंक ने जिस भारतीय अर्थशास्त्री को दक्षिण एशिया में जलवायु परिवर्तन और आपदा प्रबंधन के महत्वपूर्ण पद पर नियुक्त किया है- अभास झा
• भारत के लीजेंड हॉकी खिलाड़ी और जितने बार के ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता बलबीर सिंह सीनियर का लंबी बीमारी के बाद 25 मई 2020 को निधन हो गया- तीन
• सार्वजनिक क्षेत्र के जिस बैंक ने कोरोना वायरस (कोविड-19) से प्रभावित अपने सभी लेनदारों को ऋण सहायता उपलब्ध कराने की घोषणा की है- केनरा बैंक
• हाल ही में वह देश जो दो महीने के कम समय के अंदर पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट (पीपीई) का दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा उत्पादक बन गया है- भारत
• हाल ही में जिस राज्य सरकार ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण सभी निजी अस्पतालों को अपने अधिकार में ले लिया है- महाराष्ट्र
• भारतीय बहु-उद्योग कंपनी ITC ने सनराइज़ फूड्स प्राइवेट लिमिटेड की जितने प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने पर सहमति व्यक्त की है-100 प्रतिशत
• वह राज्य सरकार जिसने हाल ही में लाख की खेती (Lac Farming) को कृषि गतिविधि घोषित करने के वन विभाग के प्रस्ताव को मंज़ूरी दे दी है- छत्तीसगढ़
• केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने हाल ही में वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जिस राज्य में चंबा सुरंग का उद्घाटन किया- उत्तराखंड
• भारतीय भारोत्तोलन महासंघ ने खेलरत्न पुरस्कार प्राप्त जिस पूर्व विश्व चैम्पियन का नाम अर्जुन पुरस्कार के लिए भेजा है- मीराबाई चानू
• हरियाणा सरकार ने सार्वजनिक स्थलों पर मास्क ना पहनने व थूकने वालों पर जितने रूपये जुर्माना लगाने का प्रावधान किया है-500 रूपये
• यूरोपीय संघ की प्रमुख उर्सुला फॉन डेय लाएन ने कोरोना वायरस के असर से निपटने के लिए हाल ही में जितने अरब डॉलर की योजना का प्रस्ताव रखा है-750 अरब डॉलर
• केंद्र सरकार ने हाल ही में जिसे नाइजर गणराज्य में भारत का नया राजदूत नियुक्त करने की घोषणा की है- पीके नायर
• हाल ही में जिस देश में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण को 1100 साल पुराना शिवलिंग मिला है- वियतनाम
• हाल ही में फ़ोर्ब्स मैगजीन के मुताबिक जो दुनिया की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली एथलीट बन गयीं हैं- नाओमी ओसाका (जापान)
• भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने वित्तीय परिणामों का समय पर खुलासा नहीं करने के लिए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) पर जितने लाख रुपये का जुर्माना लगाया है- सात लाख रुपये
• सरकारी कंपनी एचआईएल लिमिटेड टिड्डियों को नियंत्रित करने के लिये हाल ही में जिस देश को 25 टन कीटनाशकों की आपूर्ति करेगी- ईरान
• जिस देश ने हाल ही में अपने पर्सपेक्टिव एविएशन कॉम्प्लेक्स फॉर लॉन्ग रेंज एविएशन (PAKDA) प्रोग्राम के तहत अपना पहला स्टेल्थ बॉम्बर विमान बनाया है- रूस
• विश्व भूख दिवस (World Hunger Day) जिस दिन मनाया जाता है-28 मई
• रेलवे ने हाल ही में एडवांस आरक्षण की अवधि 30 दिनों से बढ़ाकर जितने दिन कर दिया है-120 दिन
• हाल ही में जिस राज्य सरकार ने आठ सौ किलोमीटर सड़क को हर्बल सड़क के रूप में विकसित करेगी- उत्तर प्रदेश
• वह राज्य सरकार जिसने हाल ही में कहा कि वह जल्द ही ‘राज्य स्वास्थ्य पंजी’ के माध्यम से अपने सभी नागरिकों के स्वास्थ्य डेटाबेस को बनाए रखने के लिए एक परियोजना शुरू करेगी- कर्नाटक
• एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने महाराष्ट्र में 450 किलोमीटर के राज्य राजमार्गों और प्रमुख जिला सड़कों को बेहतर बनाने के लिये जितने करोड़ डॉलर के ऋण को मंजूरी दे दी है-17.7 करोड़ डॉलर
• एसएंडपी (S&P) ग्लोबल रेटिंग्स ने वित्तीय वर्ष 2021 में जिस देश की जीडीपी विकास दर 5 प्रतिशत तक घटने का अनुमान लगाया है- भारत
• भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) के जिस अध्यक्ष को ओलंपिक चैनल आयोग का सदस्य नियुक्त किया गया है- नरिंदर बत्रा
• हाल ही में जिस देश ने कहा कि वह कोरोना वायरस वैश्विक महामारी से निपटने के लिए पाकिस्तान के प्रयासों में मदद के लिए उसे 60 लाख डॉलर देगा- अमेरिका
• हाल ही में जिस देश के राष्ट्रपति ने 'ओपन स्काई संधि' से अलग होने की चेतावनी दी है- अमेरिका
• विश्व मौसम विज्ञान दिवस (World Metrology Day) जिस दिन मनाया जाता है-20 मई
• हाल ही में जिस देश के प्रधानमंत्री ने कोरोना के कारण देश में लगे आपातकाल को समाप्त करने का निर्देश दिया है- जापान
• हाल ही में जिस देश के तेज गेंदबाज शेहान मदुशनका को ड्रग्स रखने के आरोप में हिरासत में लिया गया है- श्रीलंका
For PDF Click Below 👇👇👇
JUNE 2020 WEEKLY CURRENT CURRENT AFFAIRS
JUNE 2020 1ST WEEK CURRENT AFFAIRS
• रेटिंग एजेंसी मूडीज़ इनवेस्टर्स सर्विस ने हाल ही में भारत की सावरेन (राष्ट्रीय) रेटिंग को Baa2 से घटाकर जितना कर दिया है- Baa3
• कुवैत में भारत का नया राजदूत हाल ही में जिसे नियुक्त किया गया- सिबि जॉर्ज
• हाल ही में जिस राज्य सरकार ने कांटेक्ट ट्रेसिंग की सुविधा हेतु सैलून और ब्यूटी पार्लरों जैसी सेवाओं के लिए आधार कार्ड को अनिवार्य कर दिया है- तमिलनाडु
• हाल ही में जिस राज्य ने कोविड19 के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए ‘मिशन फतेह’ अभियान शुरू किया है- पंजाब
• मशहूर फिल्म 'खिलाड़ी' में 'वादा रहा सनम' गीत लिखने वाले जाने-माने जिस गीतकार का हाल ही में निधन हो गया- अनवर सागर
• केंद्र सरकार ने हाल ही में जिस पोर्ट ट्रस्ट का नाम बदलकर श्यामा प्रसाद मुखर्जी न्यास करने को मंजूरी दे दी है- कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट
• फिनलैंड में भारत का नया राजदूत हाल ही में जिसे नियुक्त किया गया- रवीश कुमार
• हाल ही में जिस देश ने 16 जून से चार चाइनीज एयरलाइन्स पर रोक लगाने का फैसला किया है- अमेरिका
• भारतीय उद्योग परिसंघ (Confederation Of Indian Industry) का नया अध्यक्ष हाल ही में जिसे नियुक्त किया गया है- उदय कोटक
• अमेरिका में यूजर की सूचनाएं एकत्र करने के आरोप में गूगल पर जितने करोड़ रूपए का मुकदमा किया गया है-5 अरब डॉलर
• हाल ही में जिस राज्य सरकार द्वारा राज्य में देश के अन्य हिस्सों से लौटे कुशल श्रमिकों को रोज़गार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से ‘रोज़गार सेतु’ योजना की घोषणा की है- मध्य प्रदेश
• हाल ही में जिस राज्य के पहले मुख्यमंत्री अजीत प्रमोद कुमार जोगी का 74 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है- छत्तीसगढ़
• विश्व दुग्ध दिवस जिस दिन मनाया जाता है-1 जून
• केंद्र सरकार ने वर्ष 2020-21 के लिए छत्तीसगढ़ के लिए जल जीवन मिशन के तहत जितने करोड़ रुपये मंजूर किए-445 करोड़ रुपये
• भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने 2020 के राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार के लिए जिस सलामी बल्लेबाज को नामांकित किया है- रोहित शर्मा
• हिंदी पत्रकारिता दिवस जिस दिन मनाया जाता है-30 मई
• हाल ही में जिस राज्य के ‘बोडोलैंड विश्वविद्यालय’(Bodoland University) के शोधकर्त्ताओं द्वारा एक फफूंद पाउडर (Fungal Powder) तैयार किया है जो लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में मददगार साबित हो सकता है- असम
• हाल ही में न्यू डेवलपमेंट बैंक के नवीन अध्यक्ष जिसे चुना गया है- मार्कोस ट्रायजो
• हाल ही में 'एशियाई विकास बैंक' और भारत ने जिस राज्य में सड़कों के सुधार के लिये 177 मिलियन डॉलर के ऋण पर हस्ताक्षर किये- महाराष्ट्र
• हाल ही में जिस भाषा के मशहूर लेखक और व्यंग्यकार मुज्तबा हुसैन (Mujtaba Hussain) का हाल ही में 83 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है- उर्दू
• इथियोपिया द्वारा जिस नदी पर एक ‘मेगा जल विद्युत परियोजना’ का निर्माण किया जा रहा है जिसने नदी के अनुप्रवाह में स्थित देशों यथा- मिस्र तथा इथियोपिया के मध्य ‘जल-युद्ध’ की संभावना को बढ़ा दिया है- नील नदी
• विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने हाल ही में जितने उम्मीदवारों के मानव परीक्षण में प्रवेश करने की घोषणा की है- आठ
• भारतीय सेना में अफसर और महिला शांतिदूत उत्तराखंड की जिस मेजर को संयुक्त राष्ट्र (यूएन) सैन्य जेंडर एडवोकेट ऑफ द ईयर के अवॉर्ड से सम्मानित करेगा- सुमन गवनी
• विश्व इस्पात संघ ने हाल ही में वर्ल्ड स्टील रिपोर्ट जारी की. इस रिपोर्ट के अनुसार, भारत में क्रूड स्टील में जितने प्रतिशत की गिरावट आई है-65 प्रतिशत
• अंतरराष्ट्रीय गुमशुदा बाल दिवस जिस दिन मनाया जाता है-25 मई
• विश्व थायराइड दिवस जिस दिन मनाया जाता है-25 मई
• हाल ही में जिस देश की टेनिस स्टार जेमी हैम्पटन ने प्रोफेशनल टेनिस से संन्यास की घोषणा की- अमेरिका
• केंद्र सरकार ने हाल ही में जिस राज्य में कोणार्क सूर्य मंदिर के पूर्ण सौरकरण के लिए एक योजना शुरू की है- ओडिशा
• फिक्की लेडीज ऑर्गेनाइजेशन (FLO) ने हाल ही में जिसे अपना नया राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्त किया है- जाह्नबी फूकन
• भारत और जिस देश ने 25 मई को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) तकनीक और बिग डेटा के माध्यम से संयुक्त अनुसंधान और विकास पर चर्चा की- इज़राइल
• हाल ही में जिस राज्य ने निवेश को आकर्षित कर खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए ‘खेल’ को उद्योग का दर्जा दिया है- मिजोरम
• वह देश जिसने हाल ही में अपने पहले मानवरहित ड्रोन हेलीकॉप्टर का परीक्षण किया है- चीन
• जिस राज्य सरकार ने केंद्रीय कृषि सुधार योजना के तहत अद्वितीय सौर बाड़ कृषि सुरक्षा कार्यक्रम को लागू करने के लिए प्रारंभिक कार्य शुरू कर दिया है- तमिलनाडु
• सुप्रीम कोर्ट के जिस पूर्व न्यायाधीश ने भारतीय विवाद समाधान केंद्र (आईडीआरसी) का उद्घाटन किया है, जो कागजरहित विवाद समाधान का माहौल मुहैया करता है- ए के सीकरी
• हाल ही में जिस राज्य ने 'सबको रोजगार मिलेगा' योजना का उद्घाटन किया- मध्य प्रदेश
• प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चक्रवात प्रभावित बंगाल के लिए जितने करोड़ रुपये के राहत पैकेज की घोषणा की है-1000 करोड़ रुपये
• वह राज्य जिसके पूर्व स्वास्थय मंत्री तथा वित्ते मंत्री राजेन्द्र प्रसाद सिंह का गुरूग्राम के एक अस्पएताल में निधन हो गया है- झारखंड
• विश्व कछुआ दिवस (World Turtle Day) जिस दिन मनाया जाता है-23 मई
• जिस देश की निजी इक्विटी कंपनी केकेआर ने रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) के जियो प्लेटफॉर्म्स में हाल ही में 11367 करोड रुपए निवेश करने का ऐलान किया- अमेरिका
• वह राज्य सरकार जिसने राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के कारण प्रभावित राज्य के MSMEs क्षेत्र को सहारा देने के लिये ‘रीस्टार्ट’ नाम से एक नया कार्यक्रम शुरू किया है- आंध्रप्रदेश
• प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में चक्रवात प्रभावित ओडिशा के लिए जितने करोड़ रुपये के राहत पैकेज की घोषणा की है- पांच सौ करोड़ रुपये
• विश्व बैंक ने जिस भारतीय अर्थशास्त्री को दक्षिण एशिया में जलवायु परिवर्तन और आपदा प्रबंधन के महत्वपूर्ण पद पर नियुक्त किया है- अभास झा
• भारत के लीजेंड हॉकी खिलाड़ी और जितने बार के ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता बलबीर सिंह सीनियर का लंबी बीमारी के बाद 25 मई 2020 को निधन हो गया- तीन
• सार्वजनिक क्षेत्र के जिस बैंक ने कोरोना वायरस (कोविड-19) से प्रभावित अपने सभी लेनदारों को ऋण सहायता उपलब्ध कराने की घोषणा की है- केनरा बैंक
• हाल ही में वह देश जो दो महीने के कम समय के अंदर पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट (पीपीई) का दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा उत्पादक बन गया है- भारत
• हाल ही में जिस राज्य सरकार ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण सभी निजी अस्पतालों को अपने अधिकार में ले लिया है- महाराष्ट्र
• भारतीय बहु-उद्योग कंपनी ITC ने सनराइज़ फूड्स प्राइवेट लिमिटेड की जितने प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने पर सहमति व्यक्त की है-100 प्रतिशत
• वह राज्य सरकार जिसने हाल ही में लाख की खेती (Lac Farming) को कृषि गतिविधि घोषित करने के वन विभाग के प्रस्ताव को मंज़ूरी दे दी है- छत्तीसगढ़
• केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने हाल ही में वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जिस राज्य में चंबा सुरंग का उद्घाटन किया- उत्तराखंड
• भारतीय भारोत्तोलन महासंघ ने खेलरत्न पुरस्कार प्राप्त जिस पूर्व विश्व चैम्पियन का नाम अर्जुन पुरस्कार के लिए भेजा है- मीराबाई चानू
• हरियाणा सरकार ने सार्वजनिक स्थलों पर मास्क ना पहनने व थूकने वालों पर जितने रूपये जुर्माना लगाने का प्रावधान किया है-500 रूपये
• यूरोपीय संघ की प्रमुख उर्सुला फॉन डेय लाएन ने कोरोना वायरस के असर से निपटने के लिए हाल ही में जितने अरब डॉलर की योजना का प्रस्ताव रखा है-750 अरब डॉलर
• केंद्र सरकार ने हाल ही में जिसे नाइजर गणराज्य में भारत का नया राजदूत नियुक्त करने की घोषणा की है- पीके नायर
• हाल ही में जिस देश में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण को 1100 साल पुराना शिवलिंग मिला है- वियतनाम
• हाल ही में फ़ोर्ब्स मैगजीन के मुताबिक जो दुनिया की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली एथलीट बन गयीं हैं- नाओमी ओसाका (जापान)
• भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने वित्तीय परिणामों का समय पर खुलासा नहीं करने के लिए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) पर जितने लाख रुपये का जुर्माना लगाया है- सात लाख रुपये
• सरकारी कंपनी एचआईएल लिमिटेड टिड्डियों को नियंत्रित करने के लिये हाल ही में जिस देश को 25 टन कीटनाशकों की आपूर्ति करेगी- ईरान
• जिस देश ने हाल ही में अपने पर्सपेक्टिव एविएशन कॉम्प्लेक्स फॉर लॉन्ग रेंज एविएशन (PAKDA) प्रोग्राम के तहत अपना पहला स्टेल्थ बॉम्बर विमान बनाया है- रूस
• विश्व भूख दिवस (World Hunger Day) जिस दिन मनाया जाता है-28 मई
• रेलवे ने हाल ही में एडवांस आरक्षण की अवधि 30 दिनों से बढ़ाकर जितने दिन कर दिया है-120 दिन
• हाल ही में जिस राज्य सरकार ने आठ सौ किलोमीटर सड़क को हर्बल सड़क के रूप में विकसित करेगी- उत्तर प्रदेश
• वह राज्य सरकार जिसने हाल ही में कहा कि वह जल्द ही ‘राज्य स्वास्थ्य पंजी’ के माध्यम से अपने सभी नागरिकों के स्वास्थ्य डेटाबेस को बनाए रखने के लिए एक परियोजना शुरू करेगी- कर्नाटक
• एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने महाराष्ट्र में 450 किलोमीटर के राज्य राजमार्गों और प्रमुख जिला सड़कों को बेहतर बनाने के लिये जितने करोड़ डॉलर के ऋण को मंजूरी दे दी है-17.7 करोड़ डॉलर
• एसएंडपी (S&P) ग्लोबल रेटिंग्स ने वित्तीय वर्ष 2021 में जिस देश की जीडीपी विकास दर 5 प्रतिशत तक घटने का अनुमान लगाया है- भारत
• भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) के जिस अध्यक्ष को ओलंपिक चैनल आयोग का सदस्य नियुक्त किया गया है- नरिंदर बत्रा
• हाल ही में जिस देश ने कहा कि वह कोरोना वायरस वैश्विक महामारी से निपटने के लिए पाकिस्तान के प्रयासों में मदद के लिए उसे 60 लाख डॉलर देगा- अमेरिका
• हाल ही में जिस देश के राष्ट्रपति ने 'ओपन स्काई संधि' से अलग होने की चेतावनी दी है- अमेरिका
• विश्व मौसम विज्ञान दिवस (World Metrology Day) जिस दिन मनाया जाता है-20 मई
• हाल ही में जिस देश के प्रधानमंत्री ने कोरोना के कारण देश में लगे आपातकाल को समाप्त करने का निर्देश दिया है- जापान
• हाल ही में जिस देश के तेज गेंदबाज शेहान मदुशनका को ड्रग्स रखने के आरोप में हिरासत में लिया गया है- श्रीलंका
For PDF Click Below 👇👇👇
No comments:
Post a Comment