Wednesday, 24 June 2020

24th June 2020 current affairs / current Affairs in Hindi

24th June 2020 Current Affairs

1.हाल ही में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अंतरिम सीईओ के रूप में किसे नियुक्त किया गया है--- निकी हॉकले

2.हरिभाऊ जावळे जो पूर्व सांसद थे जिनका 67 वर्ष की में आयु निधन हो गया वह किस राजनीतिक दल सम्बन्धित थे--- भाजपा

3.किस राज्य के छात्रो के पास अपने स्कूल में प्रवेश करने के लिए कीटाणुरहीत के लिए निर्मित 'आयुर्वेदिक सैनिटाइजर सुरंग' है-- पश्चिम बंगाल

4.Payu के मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?---- शांतनु प्रीतम

5.विधवाओं के लिए अंतरराष्ट्रीय दिवस कब मनाया जाता है--- 23 जून

6.किस संस्थान ने NAVIC, GPS उपग्रहों के लिए भारतीय रिसीवर चिप "ध्रुव" विकसित किया--- IIT Bombay

7.भारत सरकार ने 50,000 मेक इन इंडिया वेंटिलेटर बनाने के लिए कितने रुपये आबंटित किये---- 2000 करोड़

8.कौन सा राज्य "इंदिरा रसोई योजना" लॉन्च करेगा---- राजस्थान

9.दो बार के विश्व रैली चैंपियन किसे खेलों के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए "प्रिंसेस ऑ आस्तुरियास' पुरस्कार से सम्मानित किया---- कार्लोस सेंज

10. कौन सा देश 36वे ASEAN शिखर सम्मेलन का मेजबानी करेगा---- वियतनाम

FOR PDF CLICK BELOW 👇👇👇👇👇👇👇







    

No comments:

Post a Comment

SSC GD HINDI TEST SET2

    FOR PDF CLICK BELOW👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇