Sunday, 7 June 2020

संविधान के महत्वपूर्ण 5000 प्रश्नोत्तर/ important 5000 question answers of polity

संविधान के महत्वपूर्ण 5000 प्रश्न

संविधान के महत्वपूर्ण प्रश्न

Important questions of polity

संविधान से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न


5000 most important questions of polity


* भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में यह लिखा है कि भारत राज्यों का एक संघ  होगा-अनुच्छेद-1

* किस अनुच्छेद में नागरिकों को मौलिक अधिकार प्रदान किए गए हैं- अनुच्छेद 12 से अनुच्छेद 35 तक

* किस अनुच्छेद में नागरिकता संबंधी प्रावधान है- अनुच्छेद 5 से अनुच्छेद 11 तक

* नौकरियों तथा शैक्षणिक संस्थाओं में समाज के कमजोर वर्गों के लिए आरक्षण उपलब्ध कराने के लिए केंद्र सरकार को कौन-सा अनुच्छेद अधिकार प्रदान करता है-अनुच्छेद-16


* संविधान के किस अनुच्छेद में राज्य में नीति-निर्देशक तत्वों का उल्लेख है- अनुच्छेद 36 से अनुच्छेद 51 तक


* महान्यायवादी की नियुक्ति किस अनुच्छेद के अंतर्गत की जाती है- अनुच्छेद-76

* संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत राष्ट्रपति लोकसभा भंग कर सकता है-अनुच्छेद 85

* किस अनुच्छेद में संसद के संयुक्त अधिवेशन का प्रावधान है-अनुच्छेद-108

* संविधान के किस अनुच्छेद में धन विधेयक की परिभाषा दी गई है-अनुच्छेद-110

* संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत राष्ट्रपति अध्यादेश जारी करता है-अनुच्छेद- 123

* संविधान के किस अनुच्छेद में सर्वोच्च न्यायालय के न्यायधीश पर महाभियोग चलाया जा सकता है-अनुच्छेद-124

* राष्ट्रपति किस अनुच्छेद के अंतर्गत सर्वोच्च न्यायालय से परामर्श मांग सकता है अनुच्छेद-233

* किस अनुच्छेद के अंतर्गत केंद के पास अवशिष्ट शक्तियाँ है-अनुच्छेद-248

* किस अनुच्छेद में अंतर्राष्ट्रीय समझौते लागू करने के लिए शक्ति प्रदान की गई है अनुच्छेद-253

* किस अनुच्छेद के तहत राष्ट्रपति वित्त आयोग का गठन करता है- अनुच्छेद-280

* संपत्ति का अधिकार किस अनुच्छेद में है— अनुच्छेद-300 (क) 

* संविधान के किस अनुच्छेद में संघ और राज्यों के लिए लोकसेवा आयोग का प्रावधान है अनुच्छेद-315

* किस अनुच्छेद के अंतर्गत हिन्दी भाषा को राजकीय भाषा घोषित किया गया है अनुच्छेद-343 (1)

* संविधान के किस अनुच्छेद के तहत अनुसूचित जनजातियों के लिए एक राष्ट्रीय आयोग के गठन का प्रावधान है-अनुच्छेद-338 (A)

* संसद को संविधान संशोधन का अधिकार किस अनुच्छेद में है - अनुच्छेद-368

* संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत संविधान की प्रक्रिया का उल्लेख है- अनुच्छेद 356

* संविधान के किस अनुच्छेद में मंत्रिमंडल' शब्द का प्रयोग संविधान में एक बार हुआ है अनुच्छेद-352 

* जम्मू-कश्मीर को किस अनुच्छेद के अंतर्गत विशेष दर्जा प्राप्त था-अनुच्छेद-370




For PDF Click Below 👇👇👇👇

No comments:

Post a Comment

SSC GD HINDI TEST SET2

    FOR PDF CLICK BELOW👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇